Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर, छपरा में वर्तमान कक्षा दशम के भैया /बहन के अगुवाई में पूर्व कक्षा दशम (21-22 ) का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का प्रारंभ हमारे प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास  एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक महेश जी के द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। इस समारोह में पूर्व दशम कक्षा के बहन कंगना अग्रवाल, रिद्धि गोपाल , प्रियांशु कुमारी, श्रेया,  सचिन, प्रियांशु राज, शुभम सिंह एवं अन्य भैया बहनों ने अपने अनुभव के दौरान कहा कि यह एक ऐसा विद्यालय हैं, जहां पर संस्कार के साथ साथ पढ़ाई की व्यवस्था होती है ।यह विद्यालय हमारे करोना काल की विषम परिस्थितियों में भी पर्वतों की तरह अडिग होकर हमारे पढ़ाई को जारी रखा । जिससे हमारी पढ़ाई और संस्कार में कहीं कमी नहीं दिखा। इस परिस्थितियों में भी गुरु जी एवं दीदी जी ने अभिभावक की तरह हमारे उत्साहवर्धक करते रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री महेश जी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के हृदय में प्रकाश रूपी ज्ञान को फैलाते हैं ।

अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुधांशु कुमार शर्मा जी ने अपने उद् बोधन में शिक्षक और गुरु के संबंध के महत्व को बताया ।इस समारोह के धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास  ने भैया बहनों को एक अभिभावक के रूप में उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर किया। कार्यक्रम का समापन वर्तमान दशम कक्षा के भैया बहनों के द्वारा पूर्व दशम कक्षा के भैया बहनों को उपहार से सम्मानित कर एवं अल्पाहार कराकर किया गया।

0Shares

Chhapra: शहर के गंगा सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को 59वां स्थापना दिवस सह अंबेडकर जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया.

समारोह के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली थे. सर्वप्रथम उन्होंने महाविद्यालय के कुलदेवता गंगा सिंह और कपिल देव सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका, गंगा पत्रिका का विमोचन किया.

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे देश के एक महान व्यक्तित्व और नायक के रूप में जाने जाते हैं. वे लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है. वही गंगा सिंह कॉलेज में पूर्व में चल रहे लॉ कॉलेज को पुनः शुरू करने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉ कॉलेज की स्थापना को लेकर उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इसमें कुछ तकनीकी अड़चन है. जिसे दूर करने की कार्रवाई चल रही है.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा, मो अंजर आलम, डॉ सूर्यदेव कुमार आदि उपस्थित थें. संचालन डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया.

0Shares

धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

Chhapra: शहर के सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल, महाविद्यालय में सहित दलित, महादलित बस्तियों के साथ अंबेडकर छात्रावास, अंबेडकर भवन में संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाई गई.

इस अवसर पर सभी विद्यालयों में बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया, साथ ही साथ छात्र छात्राओं को बाबा साहब के जीवनी से अवगत कराते हुए संविधान के निर्माण में उनकी महती भूमिका को बताया गया. उधर अंबेडकर छात्रावास, मलखाना चौक स्थित अंबेडकर भवन मढौरा के अंबेडकर स्मारक, चनचौडा के अंबेडकर स्मारक सहित कई महादलित बस्तियों में संविधान शिल्पी की स्थापित प्रतिमा एवं तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जयंती मनाई गई.

साथ ही उनके आदर्शों एवं पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. समाज में ऊंच-नीच भेदभाव को समाप्त करते हुए समरस समाज की स्थापना करने का भी संकल्प लिया गया.

इस अवसर पर एक शोभयात्रा भी निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी.

0Shares

AND पब्लिक स्कूल में निकली शिक्षकों की वेकैंसी, ऐसे करें आवेदन

Chhapra: शहर के आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल, खलपुरा में शिक्षकों के लिए वेकैंसी निकली है. यह विद्यालय 2002 से सीबीएसई से संबद्ध है.

विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में अंग्रेजी, गणित, सोसल साइंस, हिंदी, संस्कृत विषय के लिए शिक्षकों आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि सैलरी 18 से 23 हज़ार प्रतिमाह होगी. इसके लिए 16 और 18 अप्रैल 2022 को साक्षात्कार का आयोजन होगा.

0Shares

विधायक से बेंच की उपलब्धता की मांग को लेकर मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

जलालपुर: मांझी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए बेंच की उपलब्धता को लेकर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक डॉ सत्येंद्र यादव से मिला. शिक्षकों ने विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर, मांझी तथा बनियापुर के 3 पंचायतों में स्थित सरकारी विद्यालयों में बेंच की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि विधायक द्वारा मांझी प्रखंड के विद्यालयों में बीच की उपलब्धता निधि कोष से की है. जिसके उपरांत जलालपुर, बनियापुर एवं माझी के शिक्षकों ने भी अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु बेंच की उपलब्धता को लेकर एक मांग पत्र विधायक को सौंपा.

जिस पर विधायक डॉ यादव ने अपनी सहमति जताते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है.

विधायक डॉ यादव ने कहा कि पहले वित्तीय वर्ष में माझी के सरकारी विद्यालयों में बेंच को उपलब्ध कराया गया है. जिससे कि छात्र छात्राएं बेहतर और अच्छे वातावरण में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर सके.

उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में आवश्यकतानुसार बैठने के लिए बेंच को उपलब्ध कराया जाएगा. इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनको बधाई दी. साथ ही इस कार्य को अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी विधायक से प्रयोग में लाने का आह्वान किया है. जिससे कि सरकारी विद्यालयों की दशा और दिशा बदले.

विधायक से मिलने वालों मे राजकीयकृत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश यादव, जितेंद्र मिश्र, अखिलेश्वर पांडेय, उमेश यादव, अमित गिरी, अशोक कुमार, कुंती कुमारी, प्रवीण कुमार सिंह, अखिलेश कुमार शर्मा, उमेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार यादव, बरेजा के रामजी राम, ओम प्रकाश प्रसाद सहित कई शिक्षक शामिल थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी व शिक्षक अखिलेश्वर पांडेय की माता स्व राजपति देवी के प्रथम स्मृति दिवस पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में दर्जनों प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

सम्मानित किए जाने वाले युवाओं में मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2022 में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया के वार्षिक मूल्यांकन 2022 के सभी वर्गों के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी के विद्यार्थी तथा योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित क्विज कॉन्टेस्ट के तीन दर्जन से अधिक युवा प्रतिभागी शामिल हैं.

प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि प्रसिद्ध समाजसेविका के सम्मान में युवा प्रतिभागियों को सम्मानित करना एक प्रेरक कार्यक्रम है. समाज में ऐसे लोगों की याद में युवाओ को प्रोत्साहित करना, उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना, उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना.

माता राजपति देवी को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से उनके पुत्र अखिलेश्वर पांडेय पिछले 22 वर्षों से लगातार निशुल्क क्विज चला रहे हैं. आज इसके बदौलत 200 से अधिक युवा विभिन्न नौकरियों में अपनी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. उन्होने कहा कि माता के प्रेरणा से पुत्र आगे बढ़ता है. पुत्र यदि उनके यश को बढ़ाता है तो यह सभी के लिए प्रेरणादाई है.

वहीं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि समाज में मां का स्थान सर्वोपरि है और एक माता के सम्मान में इस तरह से कार्यक्रम आयोजित करना नई पीढ़ी को एक संदेश देना है. उन्होंने उनके प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि माता राजपति देवी एक प्रसिद्ध व कुशल समाजसेविका थी. वे सब बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करती रही हैं.

कार्यक्रम मे बोलते हुए शिक्षक नेता राजेश तिवारी ने कहा कि समाज में मां हमेशा आदरणीय रही हैं. मां का सम्मान करना हमारी प्राचीन परंपरा रही है और उनके दिवंगत होने पर उनके सम्मान मे युवाओ को सम्मानित करना है यह गौरवशाली है. ऐसे कार्यक्रम से समाज मे सुंदर संदेश जाता है.

कार्यक्रम में शिक्षक नेता मनीष कुमार, शैलेंद्र साधु, राधेश्याम गुप्ता, ब्रजेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह मनोज तिवारी, विजय कुमार साह ने भी अपने विचार रखे. संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया.

इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. कार्यक्रम में पांच दर्जन से अधिक प्रतिभागियों को अंग वस्त्र, ईयर बुक प्रतियोगी पुस्तकें व धार्मिक पुस्तकों से सम्मानित किया गया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने मंगलवार को राजेंद्र महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया.

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ हरिश्चन्द्र ने बताया कि कुलपति के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य और कई शिक्षक 10: 45 बजे तक महाविद्यालय में नही पहुंचे थें.

उन्होंने बताया कि डॉ राजीव कुमार मिश्रा 10.40 बजे आये.जबकि प्रो अशोक कुमार सिन्हा, अजय कुमार, डॉ आलोक वर्मा, डॉ पूनम, कन्हैया, इकबाल इमाम ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नही बनाया था. डॉ नेहा दूबे ने 10.45 मे उपस्थिति बनाया. वैसे उन्होने बताया कि 8.00 बजे से वे मनोविज्ञान विभाग मे रिपेयरिंग का कार्य करवा रही थीं. रश्मि जोकि असिस्टेंट के पद पर हैं वे 10.46 में महाविद्यालय मे आयीं. शिक्षकेतर कर्मचारी ओम प्रकाश अनुपस्थित थे. राम बाबू और अजीत राय अनुपस्थित थे. डॉ ज्योत्स्ना वनस्पति विभाग सी एल पर थीं.

कुलपति ने कहा कि राजेन्द्र महाविद्यालय में कुल 46 शिक्षक स्थाई हैं. जिसमे से 19 शिक्षकों ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नहीं बनाया था. वही कुल गेस्ट टीचर की संख्या 26 है, जिसमे 21 ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नही बनाया था. कुल शिक्षकेतर कर्मचारियो की संख्या 25 है, कुल 5 लोगों ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नहीं बनाया था.

कुलपति के साथ इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह साथ थे. कुलपति ने जो छत टूटी हुई हो उसकी शीघ्र मरम्मत का काम प्रारंभ करने की बातें कहीं.

हालाकि अनुपस्थित शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की गयी है उसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.   

0Shares

मशरक उच्च विद्यालय में कक्षा नवम का वार्षिक परीक्षाफल हुआ घोषित

मशरक: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना द्वारा आयोजित कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया गया.

परीक्षाफल घोषित करने के पूर्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्णवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आप अभी से आगामी वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा-2023 की तैयारी हेतु लग जाएं और परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रौशन करें. वहीं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार सिंह ने परीक्षाफल घोषित किया.

कक्षा नवम के वार्षिक परीक्षाफल में विद्यालय में वन्दना कुमारी को प्रथम, मीना कुमारी को द्वितीय और खुशी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रभात चन्द्र भूषण, विजय कृष्ण त्रिपाठी, शत्रुघ्न कुमार, महेश कुमार पोद्दार, अभय कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, रामप्रवेश पंडित सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

0Shares

सोमवार 4 अप्रैल से मॉर्निंग सत्र में संचालित होंगे विद्यालय डीईओ ने जारी किया आदेश

Chhapra: भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी 4 अप्रैल सोमवार से जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय प्रातः कालीन सत्र में संचालित किए जाएंगे. विद्यालय के संचालन को लेकर पत्र जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव द्वारा आदेश निर्गत किया गया है. जिसके अनुसार भीषण गर्मी एवं लू से बचने संबंधित कार्रवाई की जा रही है. उक्त आदेश के कंडिका 4 शिक्षा विभाग से संबंधित है. निर्गत आदेश में स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए विद्यालय को सुबह की पाली में संचालित करने का आदेश प्राप्त है. जिस पर जिला पदाधिकारी ने भी सहमति जताई है.

आदेश के अनुपालन में जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों का संचालन 4 अप्रैल से प्रातः कालीन सत्र 6:30 से 11:30 तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है. वैसे विद्यालय जिसमें प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मध्यान भोजन संचालित हैं 11:00 बजे से मध्यान भोजन कराया जाएगा.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं विद्यालय के साथ-साथ रसोईघर की भी साफ-सफाई प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे.

प्रतिदिन प्रातः कालीन क्षेत्र में बच्चों को चमकी बुखार के लक्षण तथा इस मौसम में क्या करना है, क्या नहीं करना है एवं सावधानियों पर विशेष चर्चा की जाएगी.

साथ ही साथ चमकी बुखार पर आधारित वीडियो क्लिप भी ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से सुनाई जाएगी. इसके अतिरिक्त विद्यालय में छात्र अभिभावक गोष्ठी, विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक करते हुए प्रभारी AES पर के रोकथाम के संबंध में आमजन को जागृत करने की कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

0Shares

जय प्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ रस्साकस्सी का मैच

chhapra: विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के पूर्व जय प्रकाश विश्व विद्यालय में कुलपति डॉ. फारूक अली के नेतृत्व में जय प्रकाश विश्व विद्यालय में रस्साकस्सी का मैच ऑफिसर और कर्मचारियों के बीच आयोजित हुआ.

इस आकर्षक और दोस्ताना मैच में कर्मचारियों की टीम की अधिकारियों से 3 -1 विजेता बनी. ततपश्चात अधिकारियों की टीम के कप्तान सह कुलपति डॉ. फारुख अली ने विजेता टीम को बधाई दी साथ ही उन्होंने इसे प्रारम्भ होने वाले अन्य गतिविधियों का आगाज बताया.

मुख्य अतिथि कुलपति पत्नी सह पूर्व प्राचार्य भागलपुर सबीहा फैज ने विजेता टीम के सभी कर्मचारियों और आयोजन को सफल बनाने वाले रेफरी तथा आयोजक मंडल को पुरस्कृत किया.

0Shares

मैट्रिक परीक्षा 2022 में 457 अंक लाकर साक्षी कुमारी बनी टॉपर

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक परीक्षा 2022 में छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा है. किशनपुर पंचायत के गम्हरिया गांव निवासी अनूप सिंह की पुत्री साक्षी कुमारी, शंकरदयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर से 457 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी है. वहीं मिश्रवलिया के प्रेमप्रकाश मिश्र की पुत्री जिया कुमारी ने 433 अंक लाकर सब को गौरवान्वित किया है.

वहीं रामपुर नूरनगर के जयप्रकाश शाह की पुत्री रोशनी कुमारी ने बाल विकास विद्यालय से 416 अंकों के साथ शानदार उपलब्धि पाई है. अनवल के गाड़ी मैकेनिक विजय कुमार गोंड की पुत्री अनन्या कुमारी ने 406 अंकों के साथ सफलता पाई है. छात्रों में जलालपुर हाई स्कूल के छात्र आर्यन राज सिंह ने 451 अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वही गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा से कोपा बाजार निवासी मुकेश कुमार के पुत्र अर्जुन कुमार ने 447 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. सभी छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैं. सभी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है.

0Shares

सेवानिवृत हुए प्रधानाध्यापक का सम्मान समारोह आयोजित

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण साह का गुरूवार को अवकाश ग्रहण करने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को आदर्श बताया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाध्यापक केदार शर्मा ने कहा कि सत्यनारायण जी 28 वर्षों का सेवाकाल बेदाग रहा है.वे समय निष्ट रहे हैं. उनकी कर्तव्य परायणता नए शिक्षकों के लिए प्रेरणादाई है. कार्यक्रम में बोलते हुए मध्य विद्यालय कोपा के प्रधानाध्यापक अम्बदत गुंजन ने कहा कि शिक्षक रिटायर जरुर होते हैं. लेकिन जीवन पर्यन्त शिक्षक बने रहते हैं. उनकी भूमिका बदल जाती है वे समाज के लिए जीते है वे दर्पण की तरह होते हैं. समाज निर्माण में उनकी भूमिका बढ़ जाती है. इसके पहले सभी शिक्षको ने उन्हे अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तके देकर सम्मानित किया तथा उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की.

मौके पर उमाशंकर साह, अखिलेश्वर पांडेय,उत्तम साह रामजीनिस पंडित, रामजी तिवारी बसन्त प्रसाद, मुकेश यादव हरिदयाल यादव, प्रशांत दूबे, शिक्षक नेता मनीष कुमार, मणीन्द्र पांडेय शैलेन्द्र सिंह ,मिंटू प्रसाद मंसूर अहमद, शशिकांत सिंह, सुरेश सिंह धनंजय मिश्र, प्रधानाध्यापक शिव कुमार पंडित, तारकेश्वर प्रसाद ,संतोष कुमार यादव, संजू प्रसाद, संजू सिंह, हरिचरण राम, मो अलाउद्दीन, शत्रुघ्न कुमार साह, सुभाष राम सहित कई अन्य भी थे.

0Shares