छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. प्रैक्टिकल परीक्षा आगामी 1 से 10 जून तक संबंधित विभागों में होगी.

वही स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फार्म आगामी 25 मई से संबंधित विभागों मे भरा जाएगा,

0Shares

गरखा: प्रखंड के रामपुर बीरभान के जनता हाई स्कूल के शिक्षक मो ताहिर की मंगलवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी.

विद्यालय के शिक्षक उत्तम कुमार ने बताया कि जनता उच्च विद्यालय रामपुर के शिक्षक मो ताहीर प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को भी विधालय पहुंचे थे कि अचानक करीब  8:00 बजे उन्हें बेचैनी होने लगी. देखते ही देखते उनकी सासे थम गयी. मो ताहीर अगले वर्ष दिसंबर माह में सेवा निवृत्त होने वाले थे.  इनकी  मृत्यु उपरांत विधालय के शिक्षक अमरकात, उत्तम कुमार, राजीव कुमार सिंह, शिव नाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, ऊतम कुमार, संजय कुमार दास, रीता कुमारी, शशी प्रकाश राम, रंजन साहनी ने शोक जताया हैं.

0Shares

छपरा: महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के  तहत टोला सेवक तथा तालिमी मरकज़ स्वयं सेवकों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।

स्थानीय पार्टी पैलेस में मंगलवार से प्रारंभ प्रशिक्षण में जिले के 20 प्रखंड से आए प्रतिभागियों को रिमेडियल कोचिंग में बच्चों की सहभागिता तथा पढाने की सुलभ विधि को बताया गया। प्रतिभागियों के पूर्व अनुभव को साझा करते हुए सभी ने बच्चों को पढाने के तरीके को बताया। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को साक्षरता के उद्देश्य, सरकार की योजना को बताया गया। प्

रशिक्षक के रूप में जिले के सभी के आरपी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा: शहर के रामजयपाल कॉलेज में ‘भारतीय इतिहास में धर्म एवं पर्यावरण’ विषयक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो.अतुल कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रो.अतुल कुमार वर्मा ने भारतीय इतिहास में पर्यावरण और धर्म के योगदान पर विशेष चर्चा की.इस अवसर पर कीनोट स्पीकर प्रो.सी.पी सिन्हा ने युवा वर्ग को आगे आकर पर्यावरण को विकसित एवं समृद्ध बनाने पर जोर दिया.

तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को विभिन्न अनुभवी वक्ताओं के माध्यम से सम्बंधित विषय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा.

कार्यक्रम को मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सिद्धार्थ शंकर,पूर्व मंत्री उदित राय,प्रो.सीपी सिन्हा,डॉ.राजीव रंजन जैसे प्रमुख वक्ताओं ने संबोधित किया.

0Shares

सीवान(नवीन सिंह परमार): शहर के शिखर प्वाइंट के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर परचम लहराया है. शिखर पॉइंट के पहले बैच ने इस बार JEE-MAIN, BCECE और इंटर साइंस की परीक्षा सफलता हासिल की है.

इस बार JEE-MAIN में संस्थान के 11 में से 07 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की वही BCECE की परीक्षा में 11 में 09 परीक्षार्थियों ने सफलता के झंडे गाङ दिए है.  

शिखर प्वाइंट व उनके निदेशक विपिन कुमार का कारंवा यही नहीं रूका बल्कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित इंटर साइंस के परीक्षा में इस बार इस संस्थान के कुल 31 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें 28 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी व 03 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होकर एक शानदार रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. शिखर प्वाइंट की छात्रा शिल्पी कुमारी ने इंटर साइंस में 79.6 % अंक लाकर सीवान जिले की टॉपर बन गई है .

{साभार: DNMS, सीवान}

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव विभाष कुमार यादव ने शनिवार को राजेन्द्र काँलेज स्थित पीजी बिल्डिग का निरीक्षण किया.

कुलसचिव के निरीक्षण के दौरान राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक सह पीजी शिक्षक संघ के सचिव डॉ रणजीत कुमार ने पीजी बिल्डिंग में पानी, बिजली, शौचालय और अन्य मूलभूत समस्या से अवगत कराया. कुलसचिव ने सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निपटारा करने का अश्वासन दिया.

कुलसचिव के निरीक्षण के दौरान आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय के डीन, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष और शिक्षक गण मौजूद थे.

0Shares

छपरा: इंटर साइंस परीक्षा के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर गुरुवार शहर के जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित छात्राओं ने महाविद्यालय के सामने नगरपालिका चौक से बस स्टैंड जाने वाली सड़क को जाम कर दिया.

छात्राएं लगभग आधे घंटे तक सड़क पर जमी रही. इस दौरान शिक्षा मंत्री व बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. छात्राएं कॉपी जांच में बड़े पैमान पर गड़बड़ी की बात कह रही थी.उनका कहना था कि हड़बड़ी में रिजल्ट निकालने के कारण कॉपी की जांच जैसे-तैसे  की गयी है.

मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित छात्राओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तब जाकर सड़क पर लगा जाम हटा.

0Shares

दाउदपुर: RSA के द्वारा नन्दलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर में गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन को किया गया. ‘बिहार के रेंगते उच्च शिक्षा में छात्रों की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ने किया.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा बर्बाद हो गयी है. इसे सही करने की कोशिश की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत कर उच्च शिक्षा को गति दी जा सकती है. RSA (2)

वही कार्यक्रम के उद्घाटनकर्त्ता सह कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ने कहा कि जिस दिन से छात्र महाविद्यालय में पढाई करने आने लगेंगे उच्च शिक्षा पटरी पर आ जाएगी.  संगोष्ठी को डॉ कमल, राम सागर यादव, डॉ रामफेर आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सौकड़ो छात्र उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन भूषण सिंह तथा मंच संचालन मनीष पांडे ने किया.

0Shares

छपरा/लहलादपुर: सारण के लाल ने एक बार फिर अपना परचम लहरा कर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से सफलता की सभी सीढीयों को चढा जा  सकता है. जिसपर चलने की वह सिर्फ कल्पना करता हैं. जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव निवासी मो. मुश्ताक ने सिविल सर्विस परीक्षा 2015-16 में 608 वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. मुश्ताक की सफलता की खबर जैसे ही क्षेत्र में आयी लोग खुशी से झूम उठे. मुश्ताक फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा में हैदराबाद जोन में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं.

जहरूदीन अंसारी और तजमुल निशा के पुत्र मुश्ताक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र में ही पूरी की है. ढोढ़नाथ उच्च विद्यालय जनता बाजार से 2003 में मैट्रिक और 2005 में लोक महाविद्यालय हाफिजपुर, बनियापुर से

इंटर की पढ़ाई पूरी की. पटना यूनिवर्सिटी से मुश्ताक ने स्नातक किया. सिविल सर्विस परीक्षा के अपने चौथे प्रयास में 722 रैंक हासिल की और भारतीय राजस्व सेवा के हैदराबाद जोन में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर योगदान कर लिया.

परिजन बताते हैं कि उनका लगाव पढ़ाई से कम नहीं हुआ और लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते रहे. अपने सातवें प्रयास में 2015 में आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा में एक बार सफलता पाई और 608 वीं रैंक हासिल की है. मुश्ताक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरूजनों और अपने शुभचिंतको को दिया है. 

0Shares

नई दिल्ली: संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2015 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें दिल्ली की लड़की ने पहले नंबर पर बाजी के हाथ लगी है.

दिल्ली की रहने वालीं टीना दाबी  टॉपर हुई है. ने कश्मीर के रहने वाले अतहर आमिर उल शफी खान  दूसरे नंबर पर रहे. बता दें, फाइनल मैरिट लिस्ट दिसंबर 2015 में हुई लिखित परीक्षा और मार्च-मई 2016 में हुए इंटरव्यू के आधार पर बनाई गई है. पास हुए परीक्षार्थियों में से 1078 को आईएएस के तौर पर नियुक्ति किया जाएगा. इनकी नियुक्ति भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ में की जाएंगी.

0Shares

नई दिल्ली: ICSE के 10वीं और ISC के 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

10वीं परीक्षा का आयोजन 29 फरवरी से 31 मार्च के बीच किया गया था. इस परीक्षा में 88,209 छात्र और 70,624 छात्राओं ने हिस्सा लिया था.

यहाँ देखे देखें अपना रिजल्ट:
careers.cisce.org पर लॉग इन करें

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है. आगामी 28 मई विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित की जाएगी. दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

दीक्षांत समारोह में महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल राजनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. कुलाधिपति अपने कर कमलों द्वारा विभिन्न विषयों के टॉपर विद्यार्थियों को मेडल व डिग्री प्रदान करेंगे. कुलाधिपति इसके अलावा पीएचडी धारकों को भी डिग्री प्रदान करेंगे.

दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय ने 60 लाख का अनुमानित बनाया है.

0Shares