छपरा: छात्रों की समस्याओं को लेकर आरएसए के छात्र नेताओं ने जेपी विवि के कुलपति से मुलाकात की. कुलपति से छात्रों से नामांकन फार्म के नाम पर महाविद्यालयों में हो रही अवैध वसूली सहित छात्र हित की सुविधाओं को लेकर एक स्मार पत्र भी सौंपा.

संगठन के विश्वजीत चंदेल ने बताया कि छात्रहित की समस्याओं को लेकर विवि कुलपति से वार्ता की गई. वार्ता में प्रॉक्टर प्रो० उमाशंकर यादव, डॉ के.जे. वर्मा, डॉ राकेश प्रसाद शामिल थे. जबकि संगठन के तरफ से संयोजक धीरज कुमार सिंह, कुणाल सिंह, सोनू यादव शामिल थे.

कुलपति ने कहा कि अगले पीजीआरसी में छात्रहित के मुदा को रखा जाएगा. वर्क कोर्स के अगले बैच में सारे प्री-पीएचडी पास छात्र नामांकन करेंगे. साथ पीएन कालेज परसा एवं कमला राय कॉलेज गोपालगंज मे प्राचार्य द्वारा नामांकन फार्म के मुद्दों पर छात्रों द्वारा चलाए जा रहा आंदोलन की चर्चा की गयी. प्राचार्य द्वारा अवैध वसूली मामले पर कुलपति ने आवेदन प्राप्ति पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन सिंह दिया.

0Shares

छपरा: अगर आप नौकरी के लिए इच्छुक है, तो आपके लिए है सुनहरा मौका. शहर के राजेंद्र कॉलेज के प्रांगण में दो जुलाई को जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा.

इस नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवारों को बिहार के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है.

0Shares

छपरा: विगत 4 वर्ष पहले सारण जिले के शिक्षण संस्थानों को तत्कालीन सांसद लालू यादव के सांसद निधि से कुल 48 बस उपलब्ध कराए गए थे. किंतु तब से लेकर अब तक बस का परिचालन संभव नहीं हो सका है.

शिक्षण संस्थानों में पड़े-पड़े ख़राब हो रहे इन बसों के परिचालन हेतु शिक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है.

विदित हो की लालू यादव ने अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान सारण को कुल 48 बस उपलब्ध कराए थे किन्तु विभिन्न कारणों का हवाला देकर शिक्षण संस्थानों द्वारा अब तक इसका परिचालन शुरू नहीं कराया गया है.

परिचालन को लेकर क्या है परेशानी

  • बस के परिचालन हेतु रजिस्ट्रेशन का उपलब्ध ना होना
  • शिक्षण संस्थानों के पास चालक की अनुपलब्धता
  • बस मेंटेनेंस हेतु अतिरिक्त फंड का आभाव
  • डीजल उपलब्ध नहीं होना

विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस सन्दर्भ में जल्द ही सभी शिक्षण संस्थानों से बात कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट के आधार पर ही परिचालन सम्बंधित समस्याओं को दूर कर जल्द ही बस का परिचालन प्रारम्भ कराया जाएगा.

FILE PHOTO

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 2 जुलाई से शुरू होगी.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा.अनिल कुमार सिंह ने छपरा टुडे से बताया कि B. Tech फर्स्ट व थर्ड ईयर की परीक्षा आगामी 2 जुलाई से होगी. जबकि पार्ट सेकेंड और फोर्थ ईयर की परीक्षा 4 जुलाई से होगी. परीक्षा के लिए केन्द्र विवि परिसर को बनाया गया है.

यहाँ देखे परीक्षा का शेड्यूल 

jpu

jpu1 jpu2 jpu3

0Shares

छपरा: सुनने में आपको यह भले ही आश्चर्य लगे लेकिन यह बात सत्य है. शनिवार को आयोजित होने वाली ODL की परीक्षा में परीक्षार्थी बिना जूता पहने परीक्षा देगें.

कदाचार रोकने को लेकर गर्ल्स हाई स्कूल में शुक्रवार को आयोजित परीक्षा के पांचवे दिन सभी परीक्षार्थियों को शनिवार की परीक्षा में शामिल होने के लिये उन्हें बिना जूता के आने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने वाले शिक्षक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. केन्द्राधीक्षक द्वारा विशेष रूप से इस निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है कि शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थी सिर्फ चप्पल पहनकर आएगे.

0Shares

छपरा: प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा की तैयारी की समीक्षा गुरुवार को वीडियो कांफ्रेन्सिग के माध्यम से अध्यक्ष, बिहार कर्मचारी चयन आयोग सुधीर कुमार एवं प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन, आमीर सुबहानी द्वारा की गयी.

वीडियो कांफ्रेन्सिग में सभी जिलो के जिला पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस क्रम में जिलावार परीक्षा केन्द्रों की संख्या एवं उनकी आवासन क्षमता की समीक्षा की गयी
वीडियो कान्फ्रेसिंग के बाद जिला पदाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि सारण जिला में प्रथम इंटर स्तरीय कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सारण जिला अन्तर्गत कुल 39 परीक्षा केन्द्रों यथा सदर छपरा अनुमंडल में 33 एवं सोनपुर अनुमंडल में 6 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें 19,900 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
जिलाधिकारी ने बताया कि उतर बिहार के सभी जिलो के नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों की बैठक दिनांक 02 जुलाई 2016 को आयोजित किया गया है. जिसमे सभी चयनित परीक्षा केन्द्रों का एनओसी बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम इंटर स्तरीय कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा में राजेश कुमार अपर समाहर्ता, सारण को नोडल पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता मो0 उमैर एवं आईटी मैनेजर विवेक कुमार सहायक नोडल पदाधिकारी नामित किए गए है.

0Shares

छपरा: अंतरर्राष्ट्रीय  योग दिवस के अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने योग किया. विद्यालय के प्रांगन में दिल्ली से आये आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक प्रदीप प्रवास और पूनम प्रसाद के देख-रेख और विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने योग किया. ssvm
इस अवसर पर विद्यालय के प्रथम कक्षा से दशम कक्षा के 1039 छात्र-छात्राओं, 35 आचार्य बंधू और 15 कर्मचारियों के द्वारा सामूहिक योग शिविर में भाग लिया गया.  ssvm 2
प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने छपरा टुडे से बताया कि योग मनुष्य को निरोग रखने की प्राचीनतम विधि है. योग आज अंतर्राष्ट्रीय हो गया है. विश्व के सभी देश आज योग कर रहे है. svm yoga
हमें अपने आने वाली पीढ़ी को इसके फायदों से अवगत करने की जरूरत है जिसे लेकर विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया.  
0Shares

पटना : शिक्षा विभाग जल्द ही राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के 30 हजार से ज्यादा नियोजित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा लेगी. इसके लिए सरकार ने 19 जुलाई का समय रखा है. जो शिक्षक पहले दो बार की दक्षता परीक्षा में फेल हो गये थे उनके लिए यह आखरी मौका होगा. इस बार की दक्षता परीक्षा में ऐसे 2,885 शिक्षक है अगर इस दक्षता परीक्षा में भी वे पास नहीं कर पाते हैं तो उनकी नौकरी चली जायेगी.

0Shares

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर, चांदमारी रोड, छपरा के सभागार में दसवीं, ग्यारहवीं तथा बारहवीं वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतिभा संवारने के लिए प्रतिमा उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मुख्य वक्ता गोरेया कोठी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु स्वाध्याय पर बल देते हुए शैक्षणिक वातावरण को अच्छा बनाने की महत्वता पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों को प्रतिभा संपन्न बनाने हेतु. नियमित विद्यालयीय पढाई पर बल देते हुए विद्यालय में प्रतियोगिता पूर्ण माहौल बनाने का आग्रह किया साथ ही विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के क्षेत्र में अव्वल आने के लिए विद्यालय को नारायणा इंस्टीट्यूट, दिल्ली से जोड़ने का विचार रखा.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने डॉ प्रमेन्द्र रंजन के विचारों का समर्थन करते हुए विद्यालय तथा विद्यार्थियों के हित के लिए हर प्रकार का योगदान देने की स्वीकृति प्रदान की चाहे इस हेतु जो भी कठनाई झेलनी पड़े. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अशोक मिश्रा, अनूप कुमार, राजीव रंजन, विकास कुमार, आदि ने भी विद्यार्थियों के उज्जल भविष्य का संकल्प लिया.

0Shares

छपरा: जिले के चार केंद्रों पर होने वाली  ODL की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. सोमवार से होने वाली यह परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा चुका है. वही सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र के बाहर 500 गज की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू की गयी हैं. कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है. उधर एससीईआरटी द्वारा भी सभी परीक्षार्थियों से स्वच्छ और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन में सहयोग का अह्वान किया गया है.

परीक्षा केंद्र

1 .  जिला स्कूल
2. जिला गर्ल्स हाई स्कूल
3. बी सेमिनरी

4. राजेन्द्र कालेजिएट

0Shares

सरकारी नौकरी ढूंढने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें एक ही वेबसाइट के माध्यम से सभी सरकारी JOBS की जानकारी मिल सकेगी.

अब सभी सरकारी नौकरियों की सुचना नेशनल कैरियर सर्विस के पोर्टल पर मिल सकेगी. कार्मिक विभाग द्वारा जारी निर्देश में सभी मंत्रालयों और विभागों को सरकारी JOBS की सूचना www.ncs.gov.in पर देना अनिवार्य होगा. इस पोर्टल पर केवल UPSC और SSC की भर्तियों की सूचना नहीं मिल सकेगी.

सरकारी JOBS की जानकारी अबतक रोजगार समाचार के माध्यम से दी जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर इस पोर्टल को सरकारी नौकरी के लिए सबसे लोकप्रिय और उपयोगी वेबसाइट के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस पोर्टल से सरकारी JOBS ढूढ़ने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा.

0Shares

छपरा: ओडीएल तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आगामी 20 जून से शहर के चार केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर तैयारिया पूरी कर ली गयी है.

20 जून से 25 जून तक शहर के राजेंद्र कालेजिएट, जिला स्कूल, गर्ल्स स्कूल तथा ब्राह्मण हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन होगा. सभी केन्द्रों पर केद्रधीक्षक की नियुक्ति करने के साथ साथ दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. चार केन्द्रों पर जिले के 20 प्रखंड के शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे.

परीक्षा में प्रवेश को लेकर परीक्षा प्रवेश पत्र जिले के सभी ओडीएल प्रशिक्षण केंद्र पर 17 जून से वितरित की जायेंगे. 16 जून को प्रवेश पत्र के लिए जिले के सभी प्रशिक्षण केन्द्र के केन्द्राधीक्षक को डायट सोनपुर में बुलाया गया है जहाँ प्रवेश पत्र दिया जायेगा.

0Shares