सरकारी नौकरी ढूंढने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें एक ही वेबसाइट के माध्यम से सभी सरकारी JOBS की जानकारी मिल सकेगी.
अब सभी सरकारी नौकरियों की सुचना नेशनल कैरियर सर्विस के पोर्टल पर मिल सकेगी. कार्मिक विभाग द्वारा जारी निर्देश में सभी मंत्रालयों और विभागों को सरकारी JOBS की सूचना www.ncs.gov.in पर देना अनिवार्य होगा. इस पोर्टल पर केवल UPSC और SSC की भर्तियों की सूचना नहीं मिल सकेगी.
सरकारी JOBS की जानकारी अबतक रोजगार समाचार के माध्यम से दी जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर इस पोर्टल को सरकारी नौकरी के लिए सबसे लोकप्रिय और उपयोगी वेबसाइट के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस पोर्टल से सरकारी JOBS ढूढ़ने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा.