छपरा: प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन को स्थगित कर दिया गया है. मेला 30 अगस्त को जगदम कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया जाना था.

जिलाधिकारी के आदेश से जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जगदम काॅलेज के मैदान में अचानक बाढ़ के पानी आ जाने के कारण नियोजन सह मार्गदर्शन मेला अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नात्तक द्वितीय खंड परीक्षा (2014-15) को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अप्रत्याशित बाढ़ के कारण परीक्षा को अगले आदेश  तक स्थगित कर दिया है.

ज्ञात हो कि परीक्षा 19 अगस्त से शुरू हुई थी. जिसे बाढ़ के कारण स्थगित किया गया था और 29 अगस्त से पुनः परीक्षा आयोजित की जानी थी जिसे अब अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.


Surabhit Dutt

0Shares

छपरा: RSA के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगरपालिका चौक पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया.

संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा की कुलपति छात्रों के साथ मजाक कर रहे हैं. छात्र नेता ने स्नातोकोत्तर नामांकन ऑनलाइन आवेदन के नाम पर अवैध रूप से 100 रूपये वसूलने का आरोप लगाया. जबकि आवेदन का प्रिंट आउट को खुद से भर कर जमा करना था है तो पैसा किस बात के लिए उन्होंने कहा कि पहले फॉर्म 25 रूपये में ही मिल जाता था पर अब अधिक दाम वसूला जा रहा है. जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश नही करेगा और अगर इसपर जल्द से जल्द रोक नही लगे गई तो संगठन द्वारा आन्दोलन चलाया जायेगा.

पुतला दहन करने वालों में प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज, बबलू कुमार समेत कई छात्र उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के चिल्ड्रेन डिलाइट स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की.

स्कूल की छात्रा वर्तिका श्री ने राधा और प्रिंस कुमार ने कृष्ण की भूमिका निभाई. वहीं छात्राओं ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका वीणा शरण, समस्त शिक्षक एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: साक्षर भारत मिशन के तहत रविवार को नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया. जिले के सभी पंचायतो में स्थापित लोक शिक्षा केन्द्रों पर आयोजित महापरीक्षा में नवसाक्षरों ने भाग लिया.

रविवार की आयोजित परीक्षा में करीब 25000 नवसाक्षर ने भाग लिया. हालाँकि नदी के जलस्तर में अचानक हुयी वृद्धि के कारण दिघवारा, छपरा सदर, रिविलगंज, मांझी और जलालपुर के कई पंचायतो में महापरीक्षा प्रभावित दिखी. जिसके कारण कई हजार नवसाक्षर इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो गये.

इसुआपुर के 13 नोडल परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित महापरीक्षा में भाग लिया. सभी पंचायतों के प्रेरक द्वारा विद्यालय प्राचार्य के नेतृत्व में नवसाक्षरों की परीक्षा ली गयी. परीक्षा के विशेष रूप से जिला कार्यालय द्वारा निरीक्षण टीम का गठन किया गया था.

दोपहर में जिला कार्यक्रम समन्वयक अश्विनी कुमार द्वारा नगरा और इसुआपुर के कई परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया.इसके अलावे मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह और राकेश कुमार मिश्रा द्वारा विभिन्न प्रखंडों के कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण.

0Shares

छपरा: बाढ़ की भयावहता को देखते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्नातक पार्ट- 2 की परीक्षा स्थगित करते हुए नई तिथि की घोषणा की है. 

बाढ़ के पानी के लगातार बढ़ने से कई कॉलेजों में शनिवार को आयोजित हुई परीक्षा बाधित हुई थी. जिसे देखते हुए परीक्षा को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. वही नई तिथि जारी कर दी गयी है.  

यहाँ देखे संशोधित शेड्यूल 

jpu part 2 1

jpu part 2 2 jpu part 2

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी उमाशंकर यादव ने इस सन्दर्भ में बताया कि 19 अगस्त से जेपीयू के 11 अंगीभूत कॉलेजों समेत कुल 17 परीक्षा केंद्रों स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा प्रारम्भ की गई थी पर शुक्रवार की शाम से ही नदी का जलस्तर बढ़ने से शनिवार को कई कॉलेजों में बाढ़ का पानी घुस गया जिस वजह से परीक्षार्थियों को काफी समस्या हुई. बाढ़ की भयावहता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगले एक सप्ताह तक परीक्षा को स्थगित करते हुए नई तारीखों की घोषणा कर दी है. 

0Shares

छपरा: शहर के 19 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा आयोजित की गई. जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में ग्रुप ए के तृतीय पत्र ( वनस्पति शास्त्र, इंडस्ट्रियल फिश एवं फिसरी) की परीक्षा एवं द्वितीय पाली में ग्रुप बी के तृतीय पत्र (गणित एवं अर्थ शास्त्र) की परीक्षा आयोजित की गई.

सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति सुबह से ही दिख रही थी. परीक्षा के पहले दिन परीक्षा के लिए गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा रामजयपाल महाविद्यालय, जगदम महाविद्यालय सहित कई केन्द्रो का निरीक्षण किया गया. केंद्रों पर प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर द्वारा भी परीक्षा अवधी में निरीक्षण किया जा रहा था. हालाँकि पहले दिन एक भी परीक्षार्थी कदाचार करते हुए नहीं मिले.

0Shares

छपरा: सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा शहर में सांप्रदायिक सद्भावना रैली निकाली गई. स्कूली बच्चों ने विभिन्न सम्प्रदायों के पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार रखते हुए आपस में भाईचारा कायम रखने का सन्देश दिया.

सद्भावना रैली का नेतृत्व कर रहे विद्यालय के निदेशक यू. एन. सिंह ने बताया कि आपसी सदभाव को कायम रखने के लिए बच्चों द्वारा एक सराहनीय पहल किया गया है. बच्चों ने रैली के दौरान ‘ हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई, आपस में हम भाई-भाई जैसे नारे लगाए. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण मौजूद रहे.

0Shares

छपरा: लम्बे अर्से से वेतन की बाट जोह रहे प्रारंभिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. शिक्षा विभाग ने सूबे के सभी प्रारंभिक कक्षा के शिक्षकों के लिए तीन माह का वेतन जिला कार्यालय को हस्तांतरित कर दिया है.

जिसके बाद से शिक्षको के लंबित वेतन भुगतान के आसार दिख रहे है. लेकिन इस ख़ुशी के बाद भी सारण के शिक्षको के चेहरे पर मायूसी छाई है. हालाँकि जिले के शिक्षकों के लिए यह खुशखबरी आंशिक तौर पर ही सही लेकिन इस खबर ने उन्हें राहत जरुर दे दी है.

 वेतन भुगतान की बाट जोह रहे सारण जिले के शिक्षकों  को आवंटन मिलने के बाद भी वेतन भुगतान के आसार नही दिख रहे है. शिक्षा विभाग द्वारा 16 अगस्त को सभी जिलो के शिक्षकों के लिए मई 16 से लेकर जुलाई 16  तक के वेतन की राशि हस्तांतरित की गयी है. जिसके आलोक में सारण जिले के शिक्षकों  के लिए 604122000.00 की राशि डीपीओ के खाते में भेजी गई है. विगत माह जिले के 20 में से 5 प्रखंड को छोडकर 15 प्रखंड के शिक्षको को मई 16 तक के वेतन का भुगतान कर दिया गया है. लेकिन पैसे के आभाव में 5 प्रखंड के शिक्षकों को सिर्फ अप्रैल 16 माह तक के वेतन का भुगतान हो पाया है. प्राप्त राशि के अनुरूप शिक्षकों को अगस्त 16 तक के वेतन का भुगतान किया जा सकता है. जिससे शिक्षकों को आर्थिक रूप से काफी राहत मिल सकती है. लेकिन ऐसा नही होने वाला है.

सूत्रों की माने तो विभाग द्वारा वित्तीय अभिलेख यानि उपयोगिता नही मिलने के कारण डीपीओ के खाते (वेतन सम्बन्धी) को लॉक कर दिया गया है. जिसके कारण वेतन का भुगतान नही हो सकता है.

उधर डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने इस सन्दर्भ में कहा है कि विभाग को प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेज दिया गया है. जल्द ही खाते को अनलॉक किया जायेगा. 

0Shares

छपरा: भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षा-बंधन के अवसर पर शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं ने स्कूल में लगे पेड़ को राखी बांध कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया है.  

देखे वीडियो

विद्या मंदिर की छात्राओं ने इस अवसर पर छपरा टुडे से बात करते हुए बताया कि जिस प्रकार हम रक्षा-बंधन के दिन भाइयों की रक्षा के लिए उनकी कलाइयों पर धागा बांधते है उसी प्रकार पर्यावरण की रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है. स्कूल की छात्रा अदिति शर्मा ने बताया कि पेड़ हमारी रक्षा करते हैं. पेड़ हमे प्राण वायु देते हैं. इनसे हमारा अटूट रिश्ता है. rakhi vidya mandir 1

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि पिछले सात वर्षों से विद्यालय में यह परंपरा चली आ रही है. विद्या मंदिर, छपरा से ही प्रेरणा लेकर विद्या निकेतन ने देश के सभी स्कूलों में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया है.

0Shares

छपरा: जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय इन दिनों एक ही विभाग में दो-दो शिक्षा पदाधिकारियों की दावेदारी को लेकर विभाग के कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए चर्चा का केंद्र बना है. डीईओ अवधेश बिहारी और चंद्रशेखर यादव के बीच इन दिनों विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कभी प्रभार को लेकर तो कभी झंडोत्तोलन को लेकर आज-कल दोनों पदाधिकारियों में शीत-युद्ध चल रहा है.

अवधेश बिहारी सारण के शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार में है जबकि हाल ही में हुए निलंबन से मुक्ति के बाद पटना हाई कोर्ट से मिले क्लीनचिट के आधार पर चंद्रशेखर यादव डीईओ के रूप में योगदान दे चुके हैं.
प्रभारी डीईओ अवधेश बिहारी का कहना है कि उन्हें विभाग द्वारा प्रभार छोड़ने हेतु कोई लिखित सूचना नहीं मिली है जबकि चन्द्रशेखर यादव प्रभारी डीईओ के द्वारा हाई-कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाने का आरोप लगा रहे हैं.

झंडोत्तोलन को लेकर भी हुआ था विवाद

दोनों डीईओ के बीच स्वतंत्रता दिवस के दिन कार्यालय में आयोजित झंडोत्तोलन को लेकर भी विवाद हुआ था. प्रभारी डीईओ अवधेश बिहारी का कहना है कि 15 अगस्त के दिन 7 बजकर 50 मिनट पर झंडोत्तोलन का समय निर्धारित था जबकि चंद्रशेखर यादव ने जबरदस्ती 7 बजकर 38 मिनट में ही झंडा फहरा दिया गया.

इन सब के बीच कर्मचारियों और शिक्षकों में दो-दो डीईओ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग भले ही जिले में  शिक्षा की प्रगति को लेकर तमाम योजना चला रहा हो पर अपने ही विभाग के दो पदाधिकारियों के बीच चल रहे इस द्वन्द को लेकर विभाग की चुप्पी सबको हैरान कर रही है.

0Shares

छपरा: अपने विभिन्न मांगो को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का अनिश्चिकालीन धरना आगामी 19 अगस्त से प्रारम्भ होने जा रहा है.

माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश ने बताया कि सभी माध्यमिक शिक्षक सामान कार्य सामान वेतन, सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना एवं अन्य लंबित मांगो को लेकर 19 अगस्त से छपरा के नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालीन धरना देने जा रहे हैं.

शिक्षक नेताओं द्वारा प्रखंड के शिक्षकों को इस धरने को सफल बनाने की अपील की जा रही है. साथ ही सभी शिक्षकों को पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण का विरोध करने के की बात कही गई है.

0Shares