छपरा: अपने विभिन्न मांगो को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का अनिश्चिकालीन धरना आगामी 19 अगस्त से प्रारम्भ होने जा रहा है.
माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश ने बताया कि सभी माध्यमिक शिक्षक सामान कार्य सामान वेतन, सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना एवं अन्य लंबित मांगो को लेकर 19 अगस्त से छपरा के नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालीन धरना देने जा रहे हैं.
शिक्षक नेताओं द्वारा प्रखंड के शिक्षकों को इस धरने को सफल बनाने की अपील की जा रही है. साथ ही सभी शिक्षकों को पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण का विरोध करने के की बात कही गई है.