छपरा: साक्षर भारत मिशन के तहत रविवार को नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया. जिले के सभी पंचायतो में स्थापित लोक शिक्षा केन्द्रों पर आयोजित महापरीक्षा में नवसाक्षरों ने भाग लिया.
रविवार की आयोजित परीक्षा में करीब 25000 नवसाक्षर ने भाग लिया. हालाँकि नदी के जलस्तर में अचानक हुयी वृद्धि के कारण दिघवारा, छपरा सदर, रिविलगंज, मांझी और जलालपुर के कई पंचायतो में महापरीक्षा प्रभावित दिखी. जिसके कारण कई हजार नवसाक्षर इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो गये.
इसुआपुर के 13 नोडल परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित महापरीक्षा में भाग लिया. सभी पंचायतों के प्रेरक द्वारा विद्यालय प्राचार्य के नेतृत्व में नवसाक्षरों की परीक्षा ली गयी. परीक्षा के विशेष रूप से जिला कार्यालय द्वारा निरीक्षण टीम का गठन किया गया था.
दोपहर में जिला कार्यक्रम समन्वयक अश्विनी कुमार द्वारा नगरा और इसुआपुर के कई परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया.इसके अलावे मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह और राकेश कुमार मिश्रा द्वारा विभिन्न प्रखंडों के कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण.