बनियापुर: विगत 28 माह से वेतन की बाट जोह रहे प्रखंड के शिक्षकों को राहत मिली है. बुधवार को बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह की पहल के प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार ने 24 घंटे का समय लेते हुए जल्द से जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन दिया है.

बुधवार की दोपहर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रखंड के दर्जनों शिक्षक वेतन की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार ने शिक्षकों की बातों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें वेतन भुगतान का आश्वासन दिया है.

विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत 18 स्नातक शिक्षकों का वेतन योगदान के समय से ही लंबित है. बार बार बीईओ से आग्रह के बावजूद भी शिक्षकों का वेतन भुगतान नही हो रहा था. जिसके कारण अन्ततः शिक्षक संघ को हस्तक्षेप करना पड़ा.

कार्यालय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में स्नातक शिक्षक के पद पर चयनित 18 शिक्षकों का नियोजन विषयांतर पर हुआ है. जिसके कारण शिक्षकों के वेतन का भुगतान नही हो रहा है.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना के जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस का आयोजन किया जायेगा.

इस बात की जानकारी देते हुए NSS के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ० विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना एवं नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर भाषण, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. साथ ही स्वयंसेवकों के द्वारा रैली भी निकाली जाएगी.

0Shares

छपरा: मद्य निषेध दिवस को लेकर स्थानीय जिला स्कूल में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के सभी उच्च विद्यालयों से करीब 100 छात्रों ने भाग लिया.

सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक चित्रकला का प्रदर्शन कर आकृति उकेरी. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को आगामी 26 नवम्बर को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता भी दिया गया. हालांकि इस अवसर पर उपस्थित कई शिक्षकों का कहना है कि प्रतियोगिता को लेकर विभाग द्वारा प्रचार प्रसार नही किया गया. जिससे की प्रतिभागियों की संख्या कम थी.

प्रतियोगिता में बी सेमिनरी, जिला स्कूल, आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी,  एल एन बी उच्च विद्यालय, जनक यादव बालिका विद्यालय, राजेंद्र कॉलेजिएट, प्रभुनाथ उच्च विद्यालय देवरिया, सारण एकेडमी के छात्र छात्राये शामिल थे.

0Shares

छपरा/धनबाद: पुरे देश में सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर के नाम से हजारों विद्यालय संचालित करने वाली संस्थान ‘विद्या भारती’ के द्वारा झारखंड के धनबाद में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता ‘संस्कृति ज्ञान आचार्य पत्र- वाचन’ प्रतिस्पर्धा में दर्शन नगर  छपरा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य केशव कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

छपरा के आचार्य की इस उपलब्धि पर छपरा के विद्यालय परिवार के सदस्यों में काफी उल्लास है. वही विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य व वर्तमान में विद्या भारती, बिहार के क्षेत्रीय अधिकारी रामदयाल शर्मा ने आचार्य केशव कुमार को बधाई देते कहा कि उनकी इस उपलब्धि से पुरे देश में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा का मान बढ़ा है.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातकोतर विशेष परीक्षा प्रपत्र भरने को लेकर तिथि की घोषणा कर दी गयी है. जिसके अनुसार 28 नवम्बर से परीक्षा प्रपत्र भरने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए जेपी विवि के परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्नातकोतर अंतिम वर्ष पुराना कोर्स विशेष परीक्षा 2013 का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि की घोषणा की गयी है.

परीक्षार्थी महाविद्यालयों और विभाग में आगामी 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2016 तक परीक्षा प्रपत्र भर सकते है. इसके आलावे 5 दिसम्बर से 8 दिसम्बर 2016 तक परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र जमा कर सकते है.

परीक्षार्थियों से प्राप्त प्रपत्र को महाविद्यालय बिना विलम्ब शुल्क 5 दिसम्बर और विलम्ब शुल्क के साथ 9 दिसम्बर तक विवि में जमा कर सकते है. उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रपत्र भरने का 540 रुपया निर्धारित है. परीक्षार्थी अपने साथ पुराना अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन, प्रमाण पत्रों की छायाप्रति लाना अनिवार्य है.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 14 दिसम्बर से स्नातक प्रथम खंड (2014-2015) की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इस आशय की जानकारी देते हुए जेपी विवि के परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2014-2015 की परीक्षा को लेकर विवि के कुलपति से अनुमति मिल गयी है.

उन्होंने बताया कि परीक्षा की तिथि निर्धारण की सूचना सभी प्राचार्य को दे दी गयी है. विवि द्वारा भी परीक्षा को लेकर तयारी शुरू कर दी गयी है.

0Shares

छपरा: NSS एवं अल्टीमेट द स्कूल ऑफ Physics के संयुक्त तत्वाधान ने फिजिक्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे सारण के विभिन्न स्कूल के बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सारण एकेडमी में किया गया.

क्विज प्रतियोगिता के संयोजक नागेंद्र राय ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु पूर्णभ्यास कराना है.

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाने में मंटू कुमार यादव, नवीन कुमार, डॉ. रवि कुमार, डॉ उस्मान गनी, जशवंत कुमार, मुकेश, दीप्ती कुमारी, देवता, कल्पना कुमारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सारण की बेटी प्रीति कुमारी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया.

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा एनएसएस कैडेट प्रीति कुमारी राष्ट्रपति ने पुरस्कार स्वरुप मेडल, प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रूपये देकर सम्मानित किया.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के लिए यह पांचवा मौका था जब इस क्षेत्र में सारण के छात्रों को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला. पिछले चार वर्षों से लगातार इस पुरस्कार पर सारण के छात्रों का दबदबा कायम है. इसके पूर्व एनएसएस के जहांगीर, प्रवीण कुमार, रितुराज और मंटू कुमार यादव ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया है.

वीडियो (साभार राष्ट्रपति भवन)

 

इसे भी पढ़े: प्रीति को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

एनएसएस के विवि समन्वयक प्रो विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने छपरा टुडे डॉट कॉम को बताया कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि लगातार चार वर्षों से इस विवि के छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर रहे है जो गौरव की बात है.

0Shares

छपरा: सारणवासियों को एक बार फिर गौरवान्वित होने का मौका मिलने जा रहा है. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों ने लगातार चौथे वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार पर अपना दबदबा कायम रखते हुए एक बार फिर इसे अपने नाम कर लिया है.

शनिवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सारण की बेटी जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा एनएसएस कैडेट प्रीति कुमारी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2016 से सम्मानित करेंगे. प्रीति को पुरस्कार के रूप में मेडल, प्रशस्ति पत्र के साथ 50 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा.

वैसे तो यह पांचवा मौका होगा जब इस क्षेत्र में सारण के छात्रों को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा. पिछले चार वर्षों से लगातार इस पुरस्कार पर सारण के छात्रों का दबदबा कायम है.

इसके पूर्व एनएसएस के जहांगीर, प्रवीण कुमार, रितुराज और मंटू कुमार यादव ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया है.

एनएसएस के विवि समन्वयक प्रो विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने छपरा टुडे डॉट कॉम को बताया कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण होगा. लगातार चार वर्षों से इस विवि के छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर रहे है. उन्होंने प्रीति को बधाई दी है.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के आखरी दिन रंगारंग समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

समापन समारोह का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ लोकेश चंद्र प्रसाद ने किया. कुलपति ने NSS के कार्यक्रम की सराहना करते हुए इंदिरा गांधी पुरस्कार हेतु चयनित प्रीति कुमारी को आशीर्वाद दिया.

स्वच्छता पखवाड़ा में आयोजित पेंटिंग, क्विज, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कुलपति द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.

पेंटिंग प्रतियोगिता में पवन कुमार, फौजिया परवीन एवं आशा कुमारी, क्विज प्रतियोगिता में मोहित कुमार, प्रिंस कुमार एवं मुकेशर कुमार, भाषण प्रतियोगिता में आकाश कुमार, रोहित कुमार एवं मोहम्मद इरफान, निबंध प्रतियोगिता का रोहित रंजन, आदित्य कुमार शर्मा एवं आकाश कुमार को सम्मानित किया गया.

स्वच्छता पखवाड़ा में विशेष रूप से सक्रीय भूमिका निभाने हेतु मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी और अलोक कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया.

0Shares

छपरा: सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर अवधेश बिहारी बने रहेगे. निदेशक प्रशासन सुशील कुमार ने सभी पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी सूचना दे दी है.

निदेशक द्वारा भेजे गए पत्र में डीपीओ अवधेश बिहारी को वरीय मानते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है.

इस पत्र के जारी होते ही विगत कई दिनों से चली आ रही डीपीओ अजीत सिंह और डीपीओ अवधेश बिहारी के बीच चल रही कुर्सी की टक्कर समाप्त ही गयी है. साथ ही कार्यालय और शिक्षकों ने राहत की सांस ली है.

हालांकि अवधेश बिहारी इसी माह की अंतिम तिथि को सेवा निवृत्त हो रहे है जिसके कारण वह अगले 20 दिनों तक ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रभारी रहेंगे.

0Shares

पटना: अप्रशिक्षित शिक्षकों को एससीईआरटी द्वारा ODL डी.एल.एड कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है. सत्र 2013-2015 (बी) के तृतीय सत्र का रिजल्ट 6 नवम्बर को प्रकाशित कर दिया गया है. तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट प्रकाशन के साथ ही चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षा सञ्चालन को लेकर विभाग ने पत्र जारी कर दिया है.

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् पटना द्वारा जारी पत्र संख्या 302 दिनांक 8.11.16 में आगामी 19 और 20 नवम्बर से सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर शानिवार और रविवार को कक्षा संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है.

प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 15 से

प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 15 से 17 और 17 से 19 नवम्बर तक दो समूहों में आवसीय आयोजित किया जा रहा है.

इन केंद्रों पर शनिवार को आयोजित होगी कक्षा

डायट, पीटीइसी और सीटीई में चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षा सिर्फ शनिवार को आयोजित की जायेगी.

Back प्रशिक्षणार्थी नही हो सकेंगे शामिल

19 नवम्बर से संचालित होने वाली ODL चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षण कक्षा में Back प्रशिक्षणार्थी शामिल नही होंगे. विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार वैसे प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने पूर्ण रूप से सेमेस्टर 01,02 और सेमेस्टर 03 के सभी विषय पत्र को उतीर्ण नही किया है वह चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षा में शामिल नही होंगे.

0Shares