छपरा: जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर वरीय डीपीओं राज किशोर सिंह ने योगदान कर लिया है. गुरुवार को कार्यालय कक्ष में राज किशोर सिंह ने योगदान किया.

इस अवसर पर सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश, विजय सिंह, राजीव कुमार सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर डीईओ राज किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षकों का कार्य ससमय पूरा किया जाएगा वही विभागीय कार्य भी सक्रियता से निष्पादित किये जाएगा.

उन्होंने कहा कि जल्द ही विभागीय लंबित कार्यो को समझकर उन्हें निष्पादित किया जाएगा.

0Shares

छपरा: सारण के प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत सिंह को निदेशक प्रशासन ने निलंबित कर दिया हैं. इस आशय से संबंधित पत्र निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुशील कुमार ने बुधवार को जारी कर दिया है.

निदेशक सुशील कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बार बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत सिंह द्वारा वरीय पदाधिकारी के निर्देश की अवहेलना की जाती रही है. सरकारी कार्यो में लापरवाही बरती गयी है. डीपीओ अजीत सिंह द्वारा नियम के प्रतिकूल कार्य किया जाता है. पत्र में निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर निर्धारित किया गया है. वही वरीय डीपीओ राज किशोर सिंह को समस्त प्रभार सौपने का आदेश दिया गया है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

विदित हो कि कई माह पूर्व निदेशक प्रशासन सुशील कुमार द्वारा सारण में शिक्षा विभाग के कार्यो में शिथिलता को लेकर डीईओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान श्री कुमार ने कार्यो में सक्रियता दिखाने का निर्देश डीपीओ सह डीईओ अजीत सिंह को दिया था.

उधर जन शिक्षा निदेशालय पटना के निदेशक द्वारा भी अनुदेशकों के समायोजन मामले में सक्रियता के साथ कार्य सम्पादन समय सीमा के अंदर करने अन्यथा विभागीय कार्यवाई का निर्देश जारी किया गया था.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह ने जगदम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ विनय कुमार सिंह को विश्वविद्यालय का विधि पदाधिकारी नियुक्त किया है.

कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए है. जानकारी पीआरओ डॉ केदारनाथ ने दी.

0Shares

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल (CPS) के छात्रों ने JEE Main परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना परचम लहराया है.

CPS के 6 छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इन छात्रों ने न सिर्फ अपने स्कूल का नाम रौशन किया है बल्कि अपने जिले को भी गौरवान्वित किया है.

JEE Main परीक्षा में विद्यालय के छात्र पीयूष कुमार, अमन कुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार पाण्डेय, आनंद कुमार सिंह, सौरभ कुमार और विवेक कुमार ने सफलता प्राप्त की है.

इन छात्रों को CPS के निर्देशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह तथा प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी है.

0Shares

नई दिल्ली: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2017 का रिजल्ट घोषित हो गया है. राजस्थान के उदयपुर के कल्पित विरवाल ने देशभर में टॉप किया है. कल्पित ने 360 में से पूरे 360 अंक प्राप्त किए हैं.

यहाँ देखे रिजल्ट
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट http://cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.

जेईई मेन के रिजल्ट के बाद अब शुक्रवार से जेईई एडवांस के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे. बता दें कि पेन-पेपर बेस्ड जेईई मेन एग्जाम 2 अप्रैल 2017 को, जबकि कंप्यूटर बेस्ड जेईई मेन एग्जाम 8 और 9 अप्रैल 2017 को आयोजित किया गया था.

जेईई मेन परीक्षा में देश भर से 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा के जरिए देश भर के एनआईटी, आईआईटी और अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में B.Tech./BE/ B.Arch कोर्सेज में एडमिशन मिलता है.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्विद्यालय के सिनेट हाल में ‘कैंसर के रोकथाम में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका’ विषयक परिचर्चा का गुरुवार को आयोजन किया गया.

परिचर्चा का उद्घाटन एवं अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह ने कहा कि रोगों से बचाव के लिए पौराणिक मंत्रो एवं वैज्ञानिक शोध का प्रयोग किया जा सकता है.

वही मुख्य वक्ता ख्याति प्राप्त कैंसर चिकित्सक पद्मश्री डॉ जेके सिंह ने बताया कि विश्व में 60 लाख एवं भारत में 10 लाख कैंसर पीड़ित हैं. इसके रोकथाम के लिए तम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
मंच सञ्चालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूनम सिंह ने किया. जानकारी विश्विद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी डॉ केदारनाथ ने दी.

0Shares

छपरा: मंगलवार को कुलपति द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं संबंध महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र लिखकर कहा है कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू कुंवर सिंह जी का शहादत दिवस 26 अप्रैल को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उत्साहपूर्वक आयोजित करें.

26 अप्रैल को 12:00 बजे से 1:00 बजे तक शहादत दिवस का आयोजन सुनिश्चित कर वीर योद्धा को श्रद्धा सुमन अर्पित करें. सभी स्नाकोत्तर विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारी तथा विश्वविद्यालय कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण सीनेट हॉल में अपराहन 12:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हो.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने BCA का परिणाम घोषित कर दिया हैं. BCA शैक्षणिक सत्र 2015 – 18 के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों के चेहरें खिल उठे.

सोमवार को विवि द्वारा परिणाम घोषित किया गया. परीक्षा के परिणाम जानने को लेकर छात्र बेचैन दिखे.

उधर कुलपति ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए विलंब से परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए खेद व्यक्त किया है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के एशोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. सैयद रजा को विवि का नया कुलसचिव बनाया गया है. डॉ. रजा शुक्रवार को विवि में पदभार ग्रहण किया. वर्तमान कुलसचिव प्रो. विभाष यादव को हाजीपुर स्थानांतरित कर दिया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: सीबीएसई ने एक एडवाइज़री जारी की है जिसमें सीबीएसई मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को चेताया गया है कि स्कूल बच्चों को स्कूल से ही किताबें और यूनिफार्म लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकते. ऐसा करने पर स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है.

पिछले कई दिनों से स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ अभिभावक सड़कों पर उतरे हुए हैं. अब सीबीएससी ने भी मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को चेताया है कि अगर स्कूलों ने बच्चों को स्कूल से ही किताबें और यूनिफार्म लेने के लिए बाध्य किया तो यह नियमों का उल्लंघन होगा. ऐसे में स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं नवदान्या की संस्थापक, वैकल्पिक नोवेल अवार्ड (Right Livelihood Award,1993) से सम्मानित डॉ वंदना शिवा ने कहा कि जेपी यूनिवर्सिटी देश का पहला ग्रीन यूनिवर्सिटी बनेगा. आज़ादी का जब हम शताब्दी वर्ष 2047 में मनाएंगे तब मेरा भारत जैविक भारत बन पाए इसके लिए यूनिवर्सिटी और नवदान्या एक साथ आये है. जिससे बच्चों को बताया जा सके की जंक फ़ूड से बच्चों को क्या हानि है और देश को क्या हानि है.

जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही कृषि की पढाई विश्वविद्यालय में शुरू होगी. इस अवसर पर रिटायर्ड आईएस अधिकारी एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आई एस कुमार के साथ-साथ नवदान्या के सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares

पटना : सर, इस प्रश्न के उत्तर में हमें क्या लिखना है, यह पता नहीं चल रहा है. ऊपर में बस वस्तुनिष्ठ प्रश्न लिख कर दिया गया है. इन प्रश्नों का हमें क्या उत्तर देना है, यह पूछा ही नहीं गया है. ऐसे में हम इन वाक्यों का क्या करें. यह प्रश्न किसी क्लास रूम में नहीं पूछा गया है, बल्कि इंटरमीडिएट का मूल्यांकन कर रहे परीक्षक को उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थियों की ओर से लिखा हुआ प्राप्त हो रहा है. अब परीक्षक परेशान हैं कि इस प्रश्न पर अंक कैसे दिये जाये. अब समिति ने अपनी गलती मानते हुए यह कहा है कि इस प्रश्न के पूरे अंक सभी परीक्षार्थियों को दिये जायेंगे. जिन उत्तर पुस्तिका  की जांच हो चुकी है, उस पर बोर्ड द्वारा अंक दिया जायेगा.

यह समस्या 50 अंकों के हिंदी विषय में आया है. मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों के अनुसार पांच अंक के इस प्रश्न में एक, दो, तीन, चार और पांच करके पांच वाक्य पूछे गये हैं. इसके ऊपर वस्तुनिष्ठ प्रश्न लिखा हुआ है. अब इस प्रश्न का क्या करना है, इस पर कोई गाइड लाइन नहीं है. ऐसे में छात्र यह समझ नहीं पाये कि इस वाक्य के माध्यम से उन्हें उत्तर क्या देना है. परीक्षक शिवाजी शर्मा ने बताया कि इस प्रश्न का उत्तर छात्र नहीं दे पाये हैं. सभी ने खुद ही सवाल लिख कर डाल दिया है.
इतना ही नहीं 50 अंकों वाले हिंदी का मॉडल की भी अधूरा है. प्रश्न संख्या दो में पर्यायवाची शब्द लिखने काे कहा गया है. इसमें गेहूं का पर्यायवाची शब्द लिखना है. लेकिन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जो मॉडल की तैयार किया है. उसमें गेहूं का पर्यायवाची नहीं लिखा गया है. इससे मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को खासा परेशानी हो रही है. कई शिक्षक तो इंटरनेट की मदद से गेहूं का पर्यायवाची शब्द निकाल कर मूल्यांकन कर रहे हैं.
समिति की गलती की वजह यह प्रश्न अधूरा था. इससे परीक्षार्थी उत्तर नहीं दे पाये. इस कारण बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस प्रश्न के पूरे अंक सभी परीक्षार्थियों को दिये जायेंगे. जिन उत्तर पुस्तिका की जांच हो चुकी है, उस पर बोर्ड द्वारा अंक दिया जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
0Shares