छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): शिक्षा के महत्व को वही जान सकता है जो उसके प्रति समर्पण का भाव रखता है. इसी समर्पण के कारण अमनौर की रूबी ने रात में शादी की और सुबह सभी रस्मों और विधि विधानों को ससुराल जाकर पूरा किया और चली आई परीक्षा देने.

पढ़ाई को पूरा करने के संकल्प में रूबी का ससुराल वालों ने भरपूर साथ दिया और उसके शिक्षा के प्रति समर्पण को बनाये रखा.

एच आर कॉलेज अमनौर की बीए पार्ट वन की छात्रा और अमनौर नवरंगा निवासी रविन्द्र राय की बेटी रूबी इन दिनों जेपी विवि द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट वन की परीक्षार्थी है.जो विगत दिनों आयोजित सभी परीक्षाओं में शामिल हुई.

विगत माह उसकी शादी 30 जून को निर्धारित थी. लेकिन यह संयोग ही है कि इसी बीच तीन वर्षों से लंबित स्नातक की परीक्षा भी इस बीच होने वाली थी. शादी के अगले ही दिन सब्सिडयरी विषय के राजनीति विज्ञान की परीक्षा की घोषित हो गयी. रूबी ने पहले ही मन बना लिया था कि वह परीक्षा में अनुपस्थित नही होगी. उसने प्रयास किया और घर वालो को इसकी जानकारी दी जिसपर घर वालों ने रूबी को प्रोत्साहित किया और वर पक्ष से इस बाबत बात की.

रूबी का यह प्रयास कारगर साबित हुआ और 30 जून को रात में रूबी की शादी हुई. अहले सुबह विदाई की प्रक्रिया शुरू हुई रूबी अपने ससुराल गयी और वहाँ दुल्हन के आने की रस्मो को पूरा किया गया पुनः रूबी अपने ससुराल वालो के सहयोग से पी एन कॉलेज परसा पहुंची और अपनी परीक्षा दी. रूबी के इस साहसी कार्य को सभी ने प्रोत्सहित किया.

महाविद्यालय के प्राचार्य पुष्पराज गौतम ने भी रूबी के इस कार्य की सराहना की.

0Shares

छपरा: शिक्षा विभाग में इस बार बड़ी संख्या में उलट फेर की प्रक्रिया हुई है. वर्षो से एक ही जिले में पदस्थापित डीपीओं और पीओ को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है.

विभाग द्वारा लगभग सभी पीओ को प्रमोशन देते हुए डीपीओं बनाया गया है.

पदाधिकारियों के प्रमोशन और स्थानांतरण को लेकर शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा निदेशक प्रशासन सुशील कुमार द्वारा अधिसूचना जारी की गई.
जारी अधिसूचना के अनुसार पीओ सह प्रभारी डीपीओं स्थापना दिलीप कुमार सिंह का प्रमोशन सारण में ही डीपीओं स्थापना में किया गया है.

वही पीओ सह प्रभारी डीपीओं RMSA राजेन्द्र सिंह को डीपीओं वैशाली, पीओ सह प्रभारी डीपीओं SSA धनंजय पासवान को डीपीओं गोपालगंज और पीओ अनिल कुमार द्रिवेदी को डीपीओं गोपालगंज के पद पर प्रोन्नति दी गयी है.

इनके स्थान पर सारण में सुरेश कुमार सिंह और मीना कुमारी को डीपीओं बनाया गया है.

0Shares

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): छपरा में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन होगा जहां बच्चों को ना सिर्फ पढ़ने में सुविधा होगी बल्कि उनमें गुणात्मक विकास के सभी आयाम भी विकसित होंगे.

छपरा जंकशन से सटे उत्तर दिशा में बनने वाले नए केंद्रीय विद्यालय की भूमि अवलोकन के लिए बुधवार को पटना से टीम पहुंची.

जिला प्रशासन की तरफ से अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार के अलावे छपरा केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य और सदर प्रखंड अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह मौजूद थे.

पटना से आई केंद्रीय विद्यालय की दो सदस्यीय टीम ने भी जिला निबंधन और परामर्श केंद्र के बगल में बनने वाले नए केंद्रीय विद्यालय के भवन की भूमि को देखा.

टीम ने आसपास के क्षेत्र की भी जानकारी ली. साथ ही वहाँ के सुरक्षा व्यवस्था पर भी बातचीत की.

6 एकड़ में बनने वाले इस केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों के लिए शिक्षा के साथ साथ शारीरिक विकास के सभी साधन मौजूद रहेंगे.विद्यालय का अपना प्ले ग्राउंड, ऑडिटोरियम, पार्किंग और कैंटीन भी बनेगा.

भूमि को लेकर सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही विद्यालय के लिए 6 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया था. लेकिन जलजमाव और सुरक्षा कारणों से विद्यालय की ओर से यह कार्य लंबित था.

अब डीआरसीसी भवन के बनने के साथ साथ इस क्षेत्र में सरकार की कई योजनाओं से संबंधित भवन निर्माण हो जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जल्द ही इस भूमि पर केंद्रीय विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.सूत्रों की माने तो कुछ कागजी कार्यो के बाद मिट्टी भरने का कार्य सितंबर से प्रारंभ होने वाला है.

0Shares

नगरा: प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गाँव के सामाजिक परिवेश की जानकारी हेतु कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली, रोजगार आदि विभिन्न समस्या की जानकारी लें रहे हैं.

उसी क्रम में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं द्वारा नगरा प्रखंड के धोबवल गाँव में अाधार शिविर बनाकर विभिन्न गाँवों का अध्ययन किया जा रहा है. मंगलवार को धुपनगर, दलित बस्ती, रामपुर, बाड़ी धोबवल, धोबवल अादी विभिन्न गाँवों में सामाजिक अनुभूति किया गया. जिसमें प्रमुख रूप से मूलभूत सुविधाएँ के बारे में जानकारी लिया गया.

इन गाँवों में शौचालय, पानी सड़क, रोजगार आदि प्रमुख समस्या बनी हुई है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दुबे, प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डां० कुमार मोती, प्रदेश सह मंत्री लक्ष्मी कुमारी, वि.वि. संगठन मंत्री विवेक कुमार, प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अनुप कुमार, आशुतोष कुमार, बंशीधर कुमार, रवि पाण्डेय, अंकित कुमार, अभिषेक शर्मा, अभिनंदन यादव, विश्वजीत भारद्वाज अादी गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

0Shares

नगरा: तुजारपुर पंचायत के तुजारपुर गांव के सुधीर कुमार सिंह के पुत्र उत्सव कुमार ने नीट के परीक्षा में ऑल इंडिया 6312वां स्थान के साथ 573 वां रैंक लाकर प्रखण्ड का नाम रौशन किया है.

वह शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होनहार हैं. रिजल्ट आने के बाद परिवार में व आसपास के लोगो को खुशी का माहौल हैं.

पिता सुधीर सिंह ने कहा कि खेती में काम कर अपने बच्चों को पढ़ाया और बेटे ने कड़ी मेहनत और गुरु के मार्गदर्शन की वजह से यह मुकाम हासिल किया. वही छात्र ने कहा कि लक्ष्य डॉक्टर बनना हैं.

0Shares

अमनौर: मैट्रिक परीक्षा में शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने अपना परचम लहराया है.

स्थानीय पैगा बाजार निवासी राय साहब उच्च बिद्यालय पैगा की छात्रा शिक्षक आनंद कुमार सिंह की पुत्री नेहा दर्शनी ने 418 नम्बर प्रप्त कर माता-पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाया है.

नेहा दर्शनी की मां अपनी पुत्री की सफलता पर कहती है कि जो उनके बेटे ने नही किया वह उनकी बेटी ने कर दिखाया है.

वही अमनौर हरनारायण निवासी शिक्षिका रानी कुमारी के द्वितीय पुत्र अंकित कुमार ने 401 अंक प्राप्त किया है. अंकित उच्च विद्यालय का छात्र है. 401 नम्बर यानि 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंकित स्कूल टॉपर है.

पुत्र के इस सफलता पर पिता पंकज कुमार मिश्रा, दादी अवकाश प्राप्त शिक्षिका मालती देवी काफी हर्षित है.

उन्होंने कहा कि अंकित काफी लगन व मेहनत से पढाई करता है. राज्यस्तरीय साइंस क्विज प्रतियोगिता में उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया था. वह इंजीनियर बनना चाहता है.

0Shares

छपरा: बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजे घोषित हो गए है. सारण के राजेन्द्र कॉलेजिएट विद्यालय की छात्रा मुस्कान ने 500 में से 441 अंक हासिल किया है. मो० रब्बुद्दीन और रशीदा खातून की पुत्री मुस्कान की इस उपलब्धि पर परिवार समेत दोस्त और रिश्तेदार खुश है.

मुस्कान को हिंदी में 87, उर्दू में 79, गणित में 100, सामाजिक विज्ञान में 80, विज्ञान में 95 और अंग्रेजी में 64 अंक मिले है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने B. ed CET परीक्षा सत्र 2017-19 के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ केदार नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक अब 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे. पहले यह तिथि 24 जून निर्धारित थी. जिसे बढ़ाया गया है.

0Shares

छपरा: शहर के रतनपुरा मुहल्ला निवासीचंदेश्वर राय के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार ने GATE परीक्षा में सफलता हासिल की है. उनकी इस सफलता के आधार पर उन्हें IIT रुड़की में पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में नामांकन मिला है.

धर्मेन्द्र ने GATE परीक्षा के मैकेनिकल स्ट्रीम में 61.02 प्रतिशत अंक हासिल किये है. उनकी कामयाबी पर उनके परिवार के साथ साथ दोस्तों में ख़ुशी है.

0Shares

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरूवार को मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही जिले के जलालपुर स्थित मंगोलपुर में खुशियों दौड़ने लगी. कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से की गयी पढाई का फल परिणाम के रूप में गरीब ब्राह्मण परिवार के रौशन कुमार को मिला.

रौशन को मैट्रिक की परीक्षा में 425 अंक प्राप्त हुए है. 85 प्रतिशत अंक आर्जित कर रौशन काफी उत्साहित है. इस सफलता की ख़ुशी घर वालों के साथ साथ पड़ोसियों के चेहरें पर भी दिख रही है.

रौशन के पिता मनबोध तिवारी कोलकाता के एक पाइप फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते है. वही माँ कमलावती देवी घर, गृहस्थी, खेती की देखभाल के साथ रौशन और उसकी बड़ी बहन की देखभाल करती है.

उच्च विद्यालय जलालपुर के छात्र रौशन कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ साथ स्थानीय यूनिक ट्यूशन सेंटर के शिक्षकों को भी दिया है. जिन्होंने गरीबी के बावजूद उसके शिक्षा के दीपक को जलाये रखा.

एयर फ़ोर्स में नौकरी करने की उम्मीद के साथ अच्छे अंकों की बदौलत रौशन पटना साइंस महाविद्यालय का छात्र बनना चाहता है.

0Shares

छपरा: गर्मी की छुट्टियों में मनोरंजक और आकर्षक तरीके से बच्चों में शिक्षा की ललक पैदा करने के लिए जन शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी गोद लिए गए लोक शिक्षा केन्द्र पर ‘चक धूम-धूम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिला लोक शिक्षा समिति के द्वारा  जिले में 21 और 22 जून को सभी केआरपी द्वारा गोद लिए गए लोक शिक्षा केंद्रों पर ‘चक धूम-धूम’ कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश जारी किया गया था.

जिसके आधार पर जिले के 20 प्रखंडों में चक धूम-धूम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जहां बच्चों, महिलाओं ने मनोरंजन और गतिविधि आधरित पढ़ाई के गुर सीखें. कागज़ और रंग के सहारें रोचक आकृति बनाना, संख्याओं और अक्षरों से फूल फल की आकृति बनाना, समाज मे फैली कुरीतियों, अंधविश्वास में समाहित विज्ञान की जानकारी दी गयी

0Shares

छपरा: शिक्षकों के वेतन को लेकर सर्व शिक्षा अभियान ने पैसा निर्गत कर दिया है. गुरूवार को निदेशक बीईपी संजय कुमार सिंह ने 881 करोड़ 22 लाख 99 हजार 743 रुपयें की राशि जिलों के खाते में हस्तगत करने का पत्र जारी कर दिया. निदेशक ने एसबीआई को जल्द से जल्द सभी जिलों में पैसों को हस्तगत करने का निर्देश जारी किया है.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के वेतन को लेकर सारण जिले को भी राशि हस्तगत की जाएगी. जिले को शिक्षकों के वेतन मद में 41 करोड़ 81 लाख 60 हजार रूपये हस्तगत किये जाने वाले हैं. राशि के हस्तगत होने के साथ ही शिक्षकों के जल्द से जल्द वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.

0Shares