छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी 28 जुलाई 2017 को विश्वविद्यालय स्तरीय विशाल छात्र रैली एवं प्रदर्शन का आयोजन करेगा. प्रेस वार्ता में कार्यक्रम प्रमुख आशुतोष कुमार रितेश ने कहा कि विश्वविद्यालय में पूरी तरह से कुव्यवस्था व्याप्त है, लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है परंतु विश्वविद्यालय के पदाधिकारी उनके समस्याओं का निराकरण करने में पूरी तरह से विफल है. इस विशाल छात्र रैली के माध्यम से अभाविप शैक्षणिक समस्याओं से संबंधित दर्जनों मांग कुलपति से करेगी. वार्ता में विभाग प्रमुख सह सिनेट सदस्य अखिलेश मांझी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव न कराकर छात्र-छात्राओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है, ताकि वो अपनी मनमानी कर सके जिसे अभाविप कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

नगर सह मंत्री सौरभ कुमार सिंह ‘गोलू’ ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में आयोजित स्नातक, BCA, स्नातकोत्तर आदि विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम विश्वविद्यालय के त्रुटि के कारण लंबित है जिसके कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभाविप इस आंदोलन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को आगाह करती है कि छात्र हित के मांगों को अविलंब पूरा किया जाए नहीं तो और उग्र तरीके से हम आंदोलित होने को बाध्य होंगे.

प्रेस वार्ता में अमनौर के नगर मंत्री अंकित सिंह, नगर सह मंत्री हर्षवर्धन सिंह, जिला संयोजक आकाश कुमार, रवि पांडेय, सुबोध शर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय प्री पीएचइडी परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी.

विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ० केदार नाथ ने बताया की परीक्षा के लिए राजेन्द्र कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्री पीएचइडी परीक्षा के एडमिट कार्ड को परीक्षार्थियों को डाक से भेज दिए गए है. अगर किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र ना मिला हो तो वे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से संपर्क कर सकते है.

 

0Shares

पटना: शिक्षक बनने के लिए आवश्यक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार को सूबे में किया गया. छह साल बाद राज्य में इस परीक्षा का आयोजन किया गया.

पूरे बिहार में लगभग 2,43,459 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसके लिए पूरे सूबे में कुल 348 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होते ही राज्‍य के कई जगहों से प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें मिलने लगी.

परीक्षार्थियों के कहना है कि जमुई जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा के वायरल प्रश्न पत्र व उत्तर सही पाए गए है. उधर जमुई के एसडीओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि मिलान करने पर कई प्रश्न व उत्तर सही मिला.इसकी जांच की जा रही है.

सोशल मी‍डिया पर 54 पेज का प्रश्‍नपत्र वायरल हो रहा है.वहीं आंसर सीट भी वायरल हो रहा है.

हालांकि बोर्ड के उच्च अधिकारी फिलहाल इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

वहीं प्रश्न पत्र वायरल होने की चर्चा से एक बार फिर इस परीक्षा पर संकट मंडराने लगा है. पर्चा लीक से जहां परीक्षार्थी टेंशन में हैं, वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी परेशान है.

इससे पहले भी बिहार में हुई कई बड़ी परीक्षाओं से जुड़े प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने की खबर आई थी, जिसमे कुछ में सच्चाई थी तो कुछ महज अफवाह था.

अफवाह फ़ैलाने वाले को प्रशासन की ओर से सख्त हिदायत भी दी गई है कि फर्जी तरीके से किसी भी परीक्षा संबंधित प्रश्न पत्र को सोशल मीडिया में वायरल कर अगर अफवाह फैलाया गया तो वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद इसके प्रश्न पत्र वायरल होने का मामला थम नहीं रहा है.

पहली पाली की परीक्षा समाप्‍त हो चुकी है. इस दौरान आठ परीक्षार्थी को विभिन्‍न जगहों से गिरफ्तार किया गया है. पांच परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे तो वहीं तीन इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण का इस्‍तेमाल करते पकड़े गये.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के B.Ed. Common Entarence Test (CET) 2017-18 का प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया है. अभियर्थी अपना एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय के साईट पर जा कर प्राप्त कर सकते है.

अभियर्थी http://www.jpuresults.in/cet/logini.asp पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है. इसके लिये जिन्होंने एनरोलमेंट नम्बर प्राप्त कर लिया है. वे एनरोलमेंट नंबर और जन्म तिथि डालेंगे. लेकिन जिनको एनरोलमेंट नम्बर प्राप्त नही है, वो अपना नाम और जन्म तिथि डालकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे.

विश्वविद्यालय द्वारा 25 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गयी है.

0Shares

पटना: राज्य के 38 जिलों के प्रखण्ड संसाधन केंद्र में प्रतिनियुक्त BRCC और संकुल पर प्रतिनियुक्त CRCC को पदमुक्त किया जा सकता है.शिक्षा विभाग में इस विषय पर चर्चा शुरू हो गयी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम अनुमान के अनुरूप नही आने से शिक्षा विभाग में व्यापक फेर बदल होने की संभावना है.

राज्य में प्रखंड के BRC भवन पर प्रतिनियुक्त करीब 1200 BRCC और करीब 5500 CRCC की प्रतिनियुक्ति रद्द की जा सकती है. विभागीय सूत्रों की माने तो इस कार्य पर मंथन शुरू हो चुका है.

बताया जा रहा है कि BRCC और CRCC शिक्षक है जो विद्यालय में कार्यरत है. इन पदों पर प्रतिनियुक्त होने के बाद इनके द्वारा विद्यालयों में शिक्षण कार्य नही किया जाता है. जिससे बच्चों की शिक्षा पर असर आ रहा है.

विभाग इन पदों पर संविदा के तहत कर्मियों को बहाल करेगी. जिसकी चर्चा कुछ दिनों पूर्व भी हुई थी.

हालांकि इसको लेकर किसी तरह का अधिकारिक बयान जारी नही किया गया है.जिससे कि इसपर मुहर लगाई जा सकें.

0Shares

पटना: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही असाक्षर को साक्षर बनाने वाली की योजना साक्षर भारत मिशन के द्वारा किये जा रहे कार्यो की जांच राष्ट्रीय टीम करेगी.

केंद्र की जांच टीम संभवतः सोमवार से बिहार में लोक शिक्षा केंद्रों की जांच करेंगी.

सूत्रों की माने तो पहले चरण में सोमवार को पटना पहुंचने के बाद टीम पटना शहर और सदर के लोक शिक्षा केंद्रों की जांच करेगी.

टीम के सदस्य राज्य के अन्य जिलों में भी चलाये जा रहे लोक शिक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहाँ शिशिक्षुओं के शिक्षण कार्य को देखेंगे. टीम द्वारा लोक शिक्षा केंद्रों पर क्रय किये गए सामग्री और उसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी लेगी. इसके अलावे टीम लोक शिक्षा केंद्रों के अभिलेख, शिशिक्षुओं के रिकार्ड की भी जांच करेगी.

बताते चले कि केंद्र प्रायोजित साक्षर भारत मिशन को सरकार द्वारा 30 सितंबर 2017 तक विस्तारित किया गया है.

लोक शिक्षा केंद्रों पर किये जा रहे कार्य और अबतक साक्षरता में किये गए कार्यो को देखने के लिए केंद्र ने कमिटी बनाई है जो इसकी जांच करेगी. कहा जा रहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही योजना को विस्तारित किया जा सकता है.

0Shares

सोनपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सोनपुर इकाई के द्वारा स्थानीय डॉ० राजेन्द्र प्रसाद औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, गांधी आश्रम में 68 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया.

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणी परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ‘रितेश’ एवं नगर मंत्री विकाश किशोर गौतम ‘विक्की’ ने सामूहिक रूप से परिषद का झंडोतोलन किया.
इस अवसर पर ‘बिहार की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति’ विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए प्रदेश छात्र नेता आशुतोष कुमार ने कहा कि परिषद पिछले 67 वर्षों से लगातार छात्र समुदाय के बीच छात्र समस्याओं को उठाते हुए रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर रही है. जिसके कारण छात्र अनायास ही संगठन से जुड़ते हैं और समाज के सामने अपनी सकारात्मक आवाज को बुलन्द करते हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता संघ एवं परिषद के विचारों को बताते हुए बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा के मामले में पूरी तरह फेल हो चुकी है KG से लेकर PG तक कि पढ़ाई चौपट हो चुकी है. आय दिन सरकार में सम्मिलित मंत्रियों एवं पदाधिकारियों का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है और नीतीश कुमार मौनी बाबा बनकर तमाशा देख रहे हैं जिसके कारण बिहार का भविष्य पुनः बर्बाद होने के कगार पर आ गया है.

कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ता दिव्यांशु गौतम ने भी संगठन के कार्यकलाप पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री विकाश किशोर गौतम ने तथा मंच संचालन नगर सह मंत्री यशवंत कुमार ने किया।. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयन्त बाबू, राजीव कुमार सिंह, बाल्मीकि कुमार, नवीन कुमार, अनमोल कुमार, आलोक कुमार, राधेश्याम कुमार, अविनाश कुमार, रॉकी यादव, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार यादव सहित सैकड़ों छात्र एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने बीएड सत्र 2017-19 में एडमिशन के लिए इंट्रेंस टेस्ट के लिए 23 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.

विवि के पीआरओ केदारनाथ ने बताया कि बीएड इंट्रेंस परीक्षा 23 जुलाई एवं प्रीपीएचडी परीक्षा 2017 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी. दोनों ही परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक 2014-15 सत्र के प्रथम वर्ष की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गयी.

नामांकन के तीन वर्ष बाद प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र परीक्षा संपन्न होने के पश्चात काफी संतुष्ट नज़र आ रहे थे. बुधवार को कला, विज्ञान सहित अन्य सभी संकायों के थ्योरी पेपर्स की परीक्षा पूर्ण हो गयी. जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ज़रूर ली है.

हालांकि अभी इन विषयों के प्रैक्टिकल परीक्षा की कोई तिथि घोषित नही की गई है.

0Shares

छपरा: फर्जी शिक्षकों के वेतन भुगतान और उन्हें बचाने के आरोप में बनियापुर भाग एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रज किशोर सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

बीइओ के निलंबन को लेकर मंगलवार को निदेशक प्राथमिक शिक्षा एम रामचंद्रुडु द्वारा पत्र निर्गत किया गया.

निर्गत पत्र में बीइओ को इण्टरमीडिएट परीक्षा 2017 में कदाचार ना रोकने, बनियापुर में फर्जी शिक्षकों के वेतन भुगतान और उन्हें बचाने, शिक्षकों का प्रतिनियोजन करने सहित बिना वजह शिक्षकों को परेशान करने को लेकर निलंबित किया गया है.

निलंबन के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण उनका मुख्यालय निर्धारित किया गया है. इसके अलावे मामले की जांच कार्यवाही को लेकर आरडीडीई, सारण के कार्यालय निर्धारित किया गया है.

कार्यवाही का संचालन पदाधिकारी डीपीओं स्थापना को बनाते हुए जांच तिथि का निर्धारण किया गया है.

0Shares

छपरा: शिक्षकों को जल्द से जल्द अप्रैल और मई माह का वेतन मिलने जा रहा है. डीपीओ दिलीप कुमार सिंह ने मंगलवार को शिक्षकों के वेतन विपत्र पर हस्ताक्षर कर दिया.

परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मई के वेतन विपत्र पर डीपीओ ने हस्ताक्षर कर दिया है. साथ ही अप्रैल के जल्द से जल्द वेतन भुगतान को लेकर बैंक को डीपीओं ने पत्र भी भेजा है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आगामी दो से तीन दिनों के अंदर शिक्षकों को वेतन मिल जाएगा.

इस दौरान अरविन्द राय, अभय सिंह, संजय राय, मुकेश कुमार, विकाश कुमार, निज़ाम अहमद, सुमन राय, सुमन प्रसाद, पंकज कुमार, हवलदार मांझी, अनुज राय, तारकेश्वर राय उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा 2017 दिनांक आज से प्रारंभ हो रहा है जो 13 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा प्रथम पाली 09.45 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक तथा दूसरी पाली 01.45 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक
आयोजित की जायेगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया है.

परीक्षा का आयोजन छपरा जिले के 16 परीक्षा केन्द्रों पर होगी, जिनमें छपरा शहर के 11, सोनपुर के 03 एवं मढ़ौरा के 02 कुल 16 परीक्षा केन्द्र शामिल है. परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है.

शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/स्टेटिक दंडाधिकारी इत्यादि की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हॉल में इन्ट्री कराएंगे. इसके लिए पर्याप्त संख्या में महिला केन्द्रों पर महिला पदाधिकारी/वीक्षक/महिला पुलिस की तैनाती अलग से की गयी है.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने पर सुसंगत धाराआें के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई छात्र कदाचार के आरोपी होते हैं तो उन्हें एक या अधिक वर्षो के लिए परीक्षा से वंचित करते हुए अन्य सुसंगत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई होगी. यदि अभिभावक मटरगश्ती करते हुए मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन
अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही होगी. फोटो कॉपी दूकान की लिस्टिंग कर वहां पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है ताकि अवैध गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

 

 

 

0Shares