पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है.

आयोग द्वारा इसी साल 12 फ़रवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के लिए 35 जिलों में 390 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे. परीक्षा में शामिल 160086 उम्मीदवारों में से कुल 8282 सफल परीक्षार्थियों के परिणाम जारी किये गए है.

यहाँ देखे परिणाम
http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/Result-60-62-CCE-(Pre)-Competitive-Exam.pdf

0Shares

छपरा: स्वच्छ भारत अभियान में जन-भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से और “स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि” नारे को अमली जामा पहनाने के लिए समाज के युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला/राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की निबंध एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है.

इस क्रम में “मैं स्वच्छता के लिए क्या करूँगा/करूँगी?” विषय पर जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र छपरा द्वारा राजेन्द्र महाविद्यालय में किया गया. हिंदी भाषा के 1 घंटे की इस प्रतियोगिता में 15-29 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया.

प्रतियोगिता के शुरू होने के पूर्व केंद्र प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के महत्व एवं नियमो आदि पर प्रकाश डाला. राजेन्द्र महाविधालय के प्राचार्य डॉ आर एस राय ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल का भारत आपका भारत होगा. युवा यदि चाह ले तो देश से गन्दगी का नमो-निशान मिट जाएगा और भारत की गिनती विश्व के स्वच्छतम देशों में होगी.

इस अवसर पर अमृत कुमार मांझी, प्रतीक कुमार, अभिषेक शर्मा, हर्ष वर्धन सिंह, रत्नेश मिश्रा एवं आकाश कुमार ने वीक्षक का कार्य किया.

 

 

 

0Shares

छपरा: 14 सितम्बर हिंदी दिवस को विद्यालयों में पत्र लेखन दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

दिवस के आयोजन को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी को पत्र भेजा गया है.

जिसमे सभी विद्यालयों में 14 सितम्बर को पत्र लेखन दिवस कार्यक्रम आयोजन करने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने Pre Ph.D. Registration Test एग्जाम 2016 के परिणाम घोषित कर दिए है.

छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpuresults.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते है. जानकारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने दी.

प्री पीएचडी टेस्ट में शिक्षक से लेकर जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल

विगत 30 जुलाई को विश्वविद्यालय के द्वारा प्री Ph.D. Registration Test का आयोजन किया गया था.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में विश्वविद्यालय के तीन अरब 67 करोड़ के घाटे की बजट पर मुहर लगी. वही सीनेट ने छपरा मेडिकल कॉलेज को 25 एकड़ जमीन देने पर निर्णय लिया. वित्तीय वर्ष 2017-18 का तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 75909 रूपये (3670875909) के बजट पर विस्तार से चर्चा के बाद इसे पास कर दिया गया.

बजट का प्रस्ताव प्रतिकुलपति प्रो. अशोक झा ने रखा. प्रतिकुलपति ने बजट अभिभाषण में वित्तीय वर्ष 2017 -18 के संशोधित बजट में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के कार्यबल, स्थापना व्यय, पेंशन, व सेवांत लाभ, विभिन्न मदों का बकाया विभिन्न मदों पर व्यय विकास मद व विवि आय की चर्चा की. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बजट में तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 909 रुपये (3670875909) में विश्वविद्यालय को विभिन्न श्रोत से 12 करोड़ 36 लाख 22 हजार 217 रूपये(123622217) आय के रूप में प्राप्त होगा. जिसमें शिक्षकों के वेतन मद में 63 करोड़ 80 लाख 89 हजार 760 रुपये (638089760) एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी के वेतन मद में 26 करोड़ 26 लाख 10 हजार 242 रुपये (262610242) खर्च होंगे.

इस तरह विश्वविद्यालय का तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 75 हजार 909 रुपये के घाटे का बजट पास किया गया.

 

 

 

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों को दवा खिलाई गयी.

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के सरकारी और निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को एक एक गोली एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गयी.

शिक्षकों ने बताया कि अभिभावक की संतुष्टि के लिए पहले खुद और फिर बच्चों को कृमि दिवस के अवसर पर दवा खिलाई गयी. उन्होंने बताया कि सभी खाना खाने के पश्चात ही दवा खिलाया गया है.

विदित हो कि राज्य स्वास्थ समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाता है.

जिनके द्वारा प्रारंभिक स्तर के सरकारी और निजी विद्यालयों में एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है.

0Shares

छपरा: समान काम के लिए समान वेतन और सेवा शर्त प्रकाशन की मांग को लेकर बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की सारण इकाई द्वारा धरना दिया गया.

स्थानीय नगरपालिका चौक पर आयोजित इस धरने में जिले के सभी प्रखंडों से हजारों शिक्षक ने भाग लिया.

धरने को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण ने सरकार से शिक्षकों की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने की मांग की.

वही विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है लेकिन वर्तमान समय मे शिक्षकों को अपने हक के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर उनके द्वारा भी शिक्षा पदाधिकारियों से बात की गई है और आगे भी वह शिक्षकों के हमेशा साथ रहेंगे.

वही जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों के बहला फुसला रही है. विगत कई वर्षों से सेवा शर्त का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अब तक सेवा शर्त का प्रकाशन नही हुआ है.

शिक्षक नेता ने कहा कि सरकार अगर शिक्षकों का काम नही करती है तो वह इस्तीफ़ा दें.

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद सुप्रिमों ने तो उनको छोड़ दिया लेकिन शिक्षक समाज मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं के समाधान किये बिना नही छोड़ेगा.

धरने के दौरान ही रास्ते से गुजर रहे सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को भी शिक्षकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

धरने पर बैठे शिक्षक मंत्री के वाहन के आगे ही बैठ गए जिसपर मंत्री ने उनको पास बुलाया और उनकी मांगों को सुना.

धरने के बाद शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.जिसमे सरकार से सेवाशर्त प्रकाशन और सामान कार्य के लिए सामान वेतन की मांग की.

धरने को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए मुकेश कुमार, विकास कुमार, सुलेखा कुमारी ने सरकार का शिक्षकों के प्रति सोच को बदलने की मांग की.

0Shares

छपरा: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को टीचर्स ट्रेंनिंग वर्कशॉप का आयोजन प्रतिष्ठित आकाश इंस्टिट्यूट के सौजन्य से हुआ. रिसोर्स पर्सन के रूप में अंर्तराष्ट्रीय मोटिवेटर और स्पीकर रीबा कपूर थी. कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह और प्राचार्य मुरारी सिंह ने रीबा कपूर को पुष्पगुच्छ देकर किया. रीबा कपूर ने शैक्षणिक कार्य को पवित्र और दैविक बताया और समस्त शिक्षकों को इस कार्य के लिए बधाई दी.

तीन घंटे तक चले शैक्षणिक कार्यशाला में रीबा कपूर ने शिक्षकों और छात्रों के बीच शैक्षणिक संबंधों का वैज्ञानिक विश्लेषण. रीबा कपूर ने हरेक छात्र के कौशल को पहचानने की कला को शिक्षको के समक्ष प्रस्तुत किया और उसका वैज्ञानिक विश्लेषण किया. उन्होंने मानव मस्तिष्क के चार भागों L1, L2, R1, R2 को पहचानने की बड़ी ही सहज कला बतायी जिससे किसी भी विद्यार्थी के कौशल को पहचाना जा सकता है. रीबा कपूर ने अपने व्याख्यान में कहा कि कोई भी विद्यार्थी शैक्षणिक योग्यता के लिए कमजोर नही होता. जरूरत है शिक्षक को उसके कौशल को पहचानने की और उसे प्रेरित करने की.

रीबा कपूर ने सम्पूर्ण कार्यशाला विद्यार्थीयों के कौशल को कैसे वैज्ञानिक तरीके से पहचाना जाए, को समर्पित किया. कार्यशाला के उपरांत शिक्षको में गजब का उत्साह दिख रहा था. उनके चेहरे की चमक देख ऐसा प्रेरित हो रहा था कि जैसे आज शिक्षक समुदाय को कोई संजीवनी मिल गयी है. जिससे वे अपने विद्यार्थियों को एक नया जीवन देने को आतुर हो.

समस्त शिक्षकों ने कार्यशाला को सम्पूर्ण रुप से सफल बताया और विद्यालय प्रबंधन से समय-समय पर ऐसे ही कार्यशाला आयोजन करने की अपील की. कार्यशाला के अंत में निदेशक और प्राचार्य ने कार्यशाला की सफलता के लिए रीबा कपूर की सराहना की और विद्यालय का प्रतिक चिन्ह देकर विदा किया.
कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य एफ बी सिंह ने किया.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग में शोधार्थी जितेंद्र कुमार सिंह का पीएचडी का ओपन वाईवा हुआ. शोध का विषय ‘मनोसामाजिक विकृति का परिवारिक कारकों पर प्रभाव का अध्ययन’ जिसके शोध निर्देशक डॉक्टर जागो चौधरी, परीक्षा प्रोफेसर डॉक्टर उमापति सिंह, मगध विश्वविद्यालय बोधगया तथा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गीता कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

इस अवसर पर डॉक्टर पूनम सिंह, परीक्षा नियंत्रक अनिल सिंह, ध्रुव सिंह, केजे वर्मा, डॉक्टर ओपी सिंह, डॉक्टर धनंजय सिंह, विशाल सिंह राठौर, विश्वजीत सिंह चंदेल, सुनील राय उर्फ झोझा राय, महेश राय, कुणाल सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शहर से लेकर पंचायत तक के साक्षरता केंद्रों से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया.

जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा स्थानीय जिला स्कूल से रैली निकाली गई. जिसको जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.

वही प्रखंड और पंचायत के लोक शिक्षा केंद्रों से प्रभातफेरी निकाली गई और साक्षरता झंडोतोलन किया गया.

इस अवसर पर कई लोक शिक्षा केंद्रों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे नवसाक्षरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

0Shares

छपरा: राजेंद्र महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस के तत्वावधान में बिहार के बाढ़ पीड़ितों के सेवार्थ भिक्षाटन का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर विभाग कुमार के नेतृत्व में किया गया. प्रचार्य डॉक्टर रामश्रेष्ठ राय ने दान पात्र में अपना योगदान दे कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द को कम करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.

डॉक्टर विभु कुमार ने अपना योगदान देते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही एनएसएस का सर्व परी उद्देश्य है. मुख्य रूप से रोटेरियन प्रोफेसर सरोज वर्मा, डॉक्टर अशोक कुमार सिन्हा, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर पूनम, डॉक्टर गजेंद्र कुमार, डॉक्टर आलोक वर्मा समेत अन्य प्रधानाध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया. भिक्षाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज कुमार, रत्नेश मिश्रा, आलोक गुप्ता, अमृत माझी, पवन कुमार, महिमा कुमारी आदि ने विशेष प्रयास किया. भिक्षाटन में प्राप्त पैसे को मुख्यमंत्री राहत कोष, पटना भेज दिया गया.

0Shares

छपरा: आगामी 9 सितम्बर को आयोजित धरने को लेकर जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय प्रातःकालीन सत्र में चलेंगे. विद्यालय संचालन के समय को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण और डीपीओं स्थापना सारण द्वारा जिलाध्यक्ष परिवर्तनकारी शिक्षक संघ समरेंद्र बहादुर सिंह के दिये आवेदन पर स्वीकृत कर दिया गया है.

आदेश के साथ ही सभी विद्यालय प्रातःकालीन सत्र में चलेंगे.

0Shares