Chhapra: नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त प्रकाशन और वेतनमान देने की मांग को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने एचआरडी केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को स्मार पत्र सौंपा.

एक कार्यक्रम में छपरा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री को स्मार पत्र सौपने के बाद श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों के सेवाशर्त के प्रकाशन, सातवें वेतन का लाभ, छात्रों के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण संबंधी कई मांगों को लेकर स्मार पत्र सौंपा गया है.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज के पीजी इतिहास विभाग के द्वारा 19-20 सितम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी करेंगे.

आयोजन समिति के संयुक्त सचिव डॉ प्रो० संजय कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सेमिनार का उद्घाटन सत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में होगा. जहाँ राज्यपाल 11 बजे उद्घाटन करेंगे.

सेमिनार का विषय “The Problem of Kashmir: A Discource” (कश्मीर समस्या: एक विमर्श) होगा. उद्घाटन सेशन के बाद टेक्निकल सेशन राजेंद्र कॉलेज में होगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के डेलीगेट्स भाग लेंगे.

राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य प्रो० डॉ रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार अपने आपमें अद्वितीय होगा. सेमिनार को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गयी है. इस तरह के राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करना राजेंद्र कॉलेज के लिए गर्व की बात है.

0Shares

Chhapra: नवसाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए रविवार को जिले के सभी पंचायतों में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया.

20 प्रखंडों के करीब 323 लोक शिक्षा केन्द्र पर महापरीक्षा में भाग लिया.

महापरीक्षा को लेकर जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा अनुश्रवण टीम का गठन किया गया था, जिनके द्वारा कई परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया.

0Shares

19 सितम्बर को छपरा में महामहिम राज्यपाल का आगमन होगा – जिलाधिकारी

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविधालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार समारोह के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में महामहिम राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी 19 को छपरा पहुंचेंगे. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने शनिवार को इस बाबत स्थल का निरीक्षण किया.

10:50 बजे पूर्वाह्न में जे.पी. विश्वविधालय कैम्पस स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा. कार द्वारा सीनेट हॉल में प्रस्थान करेंगे.
12:00 बजे सेमीनार सभा के उद्घाटन समारोह में भाग लेगे.
12:25 बजे उपराह्न में हेलीकाॅप्टर द्वारा पटना प्रस्थान करेंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. महामहिम को देखने एवं सुनने हेतु कार्यक्रम स्थल पर काफी भीड़-भाड़ होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया हैं. उन्हें निर्देश दिया गया है कि महामहिम राज्यपाल के आगमन के दो घंटे पूर्व प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुॅचकर विधि व्यवस्थता एवं शांन्ति व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर भीड़-भाड़ के मदे्नजर चिकित्सक दल, एम्बुलेंस, अग्निशाम दस्ता, टेलर कटर आदि की व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारियो को निर्देशित कर दिया गया है. आयोजित कार्यक्रम एवं विधि व्वस्थता के प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकरी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छपरा को बनाया गया है. ये कार्यक्रम के पूर्व सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं अन्य कर्मियों को ड्यूटी से संबंध में भली-भांति ब्रीफ करेंगे. जबकि संपूर्ण कार्यक्रम के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता, सारण मोबाईल न0-9773191268 अरुण कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक, सारण मो0-9431210855 श्री सत्यनारायण कुमार रहेंगे.

0Shares

Chhapra: आगामी 30 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक आगरा में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2017 में शामिल होने के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के दो छात्र और दो छात्रा का चयन किया गया है.

जो आगरा के भीम राव अम्बेदकर विश्वविद्यालय खण्डरी परिषर में भाग लेंगे.

विश्वविद्यालय स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय से बालक वर्ग में Y. N. महाविद्यालय दिघवारा के आशीष कुमार Z. A. इस्लामियां सिवान और बालिका वर्ग में जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की ममता कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के महिमा कुमारी शामिल है.

इसके अलावे बालक वर्ग में 3 और बालिका वर्ग में 3 का चयन अतिरिक्त के रूप में रखा गया है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित होने वाले बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थियों के बीएड सत्र 2016-18 फ‌र्स्ट ईयर के प्रैक्टिकल आज से होगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 15 सितंबर, 16 सितंबर एवं 18 सितंबर को होगी.

बीएड प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रोग्राम

15 सितंबर 17 – ईपीसी – 1

16 सितंबर 17 – ईपीसी – 2

18 सितंबर 17 – ईपीसी – 3

0Shares

छपरा: हिंदी दिवस के अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल में चल रहे हिंदी पखवाड़ा का समापन गुरुवार को निबंध और भाषण प्रतियोगिता से किया गया. प्रतियोगिता में छपरा और आरा के विद्यालयों ने भाग लिया.

भाषण का विषय-तुलसी और वर्तमान सामाज रखा गया था. वहीं निबंध का शीर्षक समाज में शिक्षा और अनुभव का महत्व पूर्व निर्धारित किया गया था.

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा से ही प्रिया रॉय , द्वितीय स्थान पर दा अशद व तृतीय स्थान पर अनुप्रिया रही . इसके अलावें  निबंध लेखन मे प्रथम स्थान पर एस डी एस पब्लिक स्कूल के अनमोल गौरव,  द्वितीय स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल की आरोही व तृतीय स्थान पर जिन पॉल स्कूल, आरा के हिमांशु कुमार पाठक ने सफलता प्राप्त की. इस प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संयोंजन और मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार के किया. स्वागत भाषण विद्यालय निदेशक हरेन्द्र सिंह ने किया. वहीं समापन प्राचार्य मुरारी सिंह ने किया.

0Shares

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है.

आयोग द्वारा इसी साल 12 फ़रवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के लिए 35 जिलों में 390 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे. परीक्षा में शामिल 160086 उम्मीदवारों में से कुल 8282 सफल परीक्षार्थियों के परिणाम जारी किये गए है.

यहाँ देखे परिणाम
http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/Result-60-62-CCE-(Pre)-Competitive-Exam.pdf

0Shares

छपरा: स्वच्छ भारत अभियान में जन-भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से और “स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि” नारे को अमली जामा पहनाने के लिए समाज के युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला/राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की निबंध एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है.

इस क्रम में “मैं स्वच्छता के लिए क्या करूँगा/करूँगी?” विषय पर जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र छपरा द्वारा राजेन्द्र महाविद्यालय में किया गया. हिंदी भाषा के 1 घंटे की इस प्रतियोगिता में 15-29 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया.

प्रतियोगिता के शुरू होने के पूर्व केंद्र प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के महत्व एवं नियमो आदि पर प्रकाश डाला. राजेन्द्र महाविधालय के प्राचार्य डॉ आर एस राय ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल का भारत आपका भारत होगा. युवा यदि चाह ले तो देश से गन्दगी का नमो-निशान मिट जाएगा और भारत की गिनती विश्व के स्वच्छतम देशों में होगी.

इस अवसर पर अमृत कुमार मांझी, प्रतीक कुमार, अभिषेक शर्मा, हर्ष वर्धन सिंह, रत्नेश मिश्रा एवं आकाश कुमार ने वीक्षक का कार्य किया.

 

 

 

0Shares

छपरा: 14 सितम्बर हिंदी दिवस को विद्यालयों में पत्र लेखन दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

दिवस के आयोजन को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी को पत्र भेजा गया है.

जिसमे सभी विद्यालयों में 14 सितम्बर को पत्र लेखन दिवस कार्यक्रम आयोजन करने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने Pre Ph.D. Registration Test एग्जाम 2016 के परिणाम घोषित कर दिए है.

छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpuresults.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते है. जानकारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने दी.

प्री पीएचडी टेस्ट में शिक्षक से लेकर जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल

विगत 30 जुलाई को विश्वविद्यालय के द्वारा प्री Ph.D. Registration Test का आयोजन किया गया था.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में विश्वविद्यालय के तीन अरब 67 करोड़ के घाटे की बजट पर मुहर लगी. वही सीनेट ने छपरा मेडिकल कॉलेज को 25 एकड़ जमीन देने पर निर्णय लिया. वित्तीय वर्ष 2017-18 का तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 75909 रूपये (3670875909) के बजट पर विस्तार से चर्चा के बाद इसे पास कर दिया गया.

बजट का प्रस्ताव प्रतिकुलपति प्रो. अशोक झा ने रखा. प्रतिकुलपति ने बजट अभिभाषण में वित्तीय वर्ष 2017 -18 के संशोधित बजट में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के कार्यबल, स्थापना व्यय, पेंशन, व सेवांत लाभ, विभिन्न मदों का बकाया विभिन्न मदों पर व्यय विकास मद व विवि आय की चर्चा की. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बजट में तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 909 रुपये (3670875909) में विश्वविद्यालय को विभिन्न श्रोत से 12 करोड़ 36 लाख 22 हजार 217 रूपये(123622217) आय के रूप में प्राप्त होगा. जिसमें शिक्षकों के वेतन मद में 63 करोड़ 80 लाख 89 हजार 760 रुपये (638089760) एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी के वेतन मद में 26 करोड़ 26 लाख 10 हजार 242 रुपये (262610242) खर्च होंगे.

इस तरह विश्वविद्यालय का तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 75 हजार 909 रुपये के घाटे का बजट पास किया गया.

 

 

 

0Shares