Chhapra: महामहिम राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी भाषण दे रहे थे इस दौरान विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में दो बार लाइट कट गयी. लाइट कटते ही विश्वविद्यालय के अधिकारी समझ नही पाए कि आखिर यह क्या हुआ.

लाइट तकनीकी गड़बड़ी के कारण कटी थी. लगभग 5 मिनट के बाद लाइट आयी तब जाकर राज्यपाल ने अपना भाषण पूरा किया.

इसके बाद राज्यपाल अपना भाषण खत्म करने ही वाले थे कि एक बार फिर से बिजली कट गई. इस स्थिति के बाद विश्वविद्यालय की तैयारियों की पोल महामहिम के समक्ष खुल गयी.

 

0Shares

Chhapra (Surabhit Dutt): राजेन्द्र कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कवर करने पहुंचे पत्रकारों को विश्वविद्यालय की व्यवस्था के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

उद्घाटन सत्र में महामहिम राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी की गई थी. मुख्य गेट पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों ने मीडियाकर्मियों से इंट्री पास दिखाने की मांग की. जबकि विश्वविद्यालय द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नही की गई थी.

मौके पर मौजूद पत्रकारों ने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रो. डॉ. केदार नाथ से की. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी व्यवस्था की. जिसके बाद पत्रकारों को सीनेट हॉल में प्रवेश मिल सका.

विश्वविद्यालय के इस रवैये से पत्रकारों को हुई असुविधा का जिक्र कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने अपने स्वागत भाषण में भी किया. उन्होंने इस विषय पर पत्रकारों से माफी भी मांगी.

0Shares

Chhapra (Surabhit Dutt): देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम से सुशोभित राजेन्द्र कॉलेज के द्वारा ऐसा आयोजन काफी महत्वपूर्ण है. उक्त बातें महामहिम राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर राजेन्द्र कॉलेज के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में संबोधित करते हुए कही.

राज्यपाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रखर वैचारिक नेता थे, आधुनिक भारत के ऋषि तुल्य नेता थे. दीनदयाल जी ने एकात्म मानववाद का सिद्धांत दिया था.

उन्होंने कश्मीर समस्या पर बोलते हुए कहा कि हमे भारत के संविधान की प्रस्तावना को ध्यान में रखना होगा. संविधान में सभी को साथ लेकर चलने की बाते कही गयी है. कश्मीर की स्थिति थोड़ी अलग हो गयी है. कश्मीर की ऐसी स्थिति क्यों हुई, क्या वहां विकास नही हुआ, क्या युवाओं को रोजगार नही मिला, ऐसी स्थिति में देश का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ हो या न हुआ हो पर कश्मीर में धार्मिक उन्माद ऐसा करा रहा है.

कश्मीर में छोटे से छोटे बच्चों के अंदर भी हिंदुस्तान के खिलाफ बातें भरी जा रही थी. उन्होंने कहा कि कश्मीर में राष्ट्र विरोधी भावना पैदा की जा रही है. समय से सख्ती से नही निपटा गया तो अलगाववाद की व्यवस्था बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि देश को अखंड रखने के लिए कश्मीर की समस्या को निपटाने की जरूरी है. देश के हर प्रदेश की समस्या का निदान वहां की परिस्थिति के अनुसार की जानी चाहिए. दिनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की परिकल्पना पर सभी को आगे बढ़ना चाहिए.

क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त जी ने कहा कि कश्मीर मुद्दा अत्यंत ही ज्वंलत मुद्दा है और इस पर यह संगोष्ठी आयोजित है जो महत्वपूर्ण है. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने संघ को अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने संचार और विचार तपस्या दी थी. पंडित जी ने आचरण तपस्या भी की.

उन्होंने कहा कि कश्मीर के कुछ इलाकों में ही समस्या है. कश्मीर के अंदर समस्या है जिसका चिंतन होना चाहिए. कश्मीर को लेकर देश मे कई भ्रम है. देश के आज़ाद होने के बात जिस प्रकास सभी रियासतों का भारत मे विलय हुआ उसी प्रकार कश्मीर का भी हुआ तो जम्मू कश्मीर अलग कैसे है. जम्मू कश्मीर का विलय पूर्ण है कोई अधूरा पन नही है. जम्मू कश्मीर के बिना भारत अधूरा है, भारत का भाल है, कश्यप ऋषि की भूमि है. इसके सुरक्षा के लिए हम सभी को चिंतित रहने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर के अंदर विष बाकी है, धारा 370 की बाते चलती है. आज कश्मीर की बेटी दूसरे राज्य के युवक से शादी करना चाहती है तो उसको अपने पिता की संपत्ति को छोड़ना होगा, पर पाकिस्तानी नागरिक से शादी करने पर वे कश्मीर में आकर राह सकता है.

पलायन कर गए कश्मीरी पंडित
लाखो की संख्या में कश्मीरी पंडितों को भगा दिया गया. ऐसे सभी बातों पर विमर्श अगले दो दिनों में होगा. मौजूद दौर में बड़े आतंकवादियों को सेना ने मारा है जिसके बाद उन्होंने रणनीति बदली है अब पत्थरबाजी कर रहे है.

जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा. भारत का विभाजन धर्म के आधार पर नही हुआ इस लिए कश्मीर किसी भी तरह से पाकिस्तान में नही जाना चाहिए. यहाँ के महाराजा हरि सिंह ने भारत में विलय किया.

देश भक्ति का भाव जगे
सभी पहलुओं में देश भक्ति सबसे बड़ी है. देश भक्ति का भाव जागे जो जरूरी है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में बैठ कर कश्मीर के विषय पर बाते कर रहे है. ऐसे ही देश एक होगा. आज देश का हर नागरिक सम्पूर्ण देश के लिए सोच रहा है.

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ सुधाकर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति का छात्र रहा हूँ. अपनी शैक्षणिक और गुरु परंपरा को आगे ले जाने का सदा प्रयास करता हूँ.

इस अवसर पर इतिहास विभाग के स्मारिका का विमोचन कुलाधिपति ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलपति प्रो.डॉ. अशोक कुमार झा ने किया.

इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत गान और बुके, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया.

सेमिनार का उद्घाटन बिहार के महामहीम राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर एवं जय प्रकाश नारायण के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महामहीम राज्यपाल का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह ने किया.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के तत्वाधान में यू जी सी द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय सेमिनार का विषय ‘कश्मीर समस्या : एक विमर्श’ रखा गया है.

संगोष्ठी में बतौर वक्ता क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त जी, संगठन मंत्री नागेंद्र प्रसाद के अलावे बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय उपस्थित है.

 

समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम चल रहा हैं…

0Shares

Chhapra (Santosh kumar Banti ): समाज की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और सच्चे मन से की गई सेवा का प्रतिफल स्वयं मिल जाता है.


सेवा कार्यो के लिए सारण की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है.वर्ष 2016-17 के लिए सारण की धरती के लाल रंजीत कुमार को राष्ट्रपति भवन में आगामी 25 सितम्बर को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए रंजीत के नाम के चयन पर एनएसएस से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं हर्षित हैं. सभी स्वयंसेवकों ने इस सम्मान की घोषणा के साथ ही रंजीत को शुभकामनाएं दी.

लगातार यह पांचवा वर्ष होगा जब जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 की घोषणा किए जाने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के जगदम कॉलेज इकाई के स्वयंसेवक रंजीत कुमार से छपरा टुडे डॉट कॉम के संतोष कुमार बंटी ने बातचीत की.

शहर से 7 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के मेंहियां गांव निवासी रामबाबू प्रसाद और सरिता देवी के पुत्र रंजीत अवार्ड के लिए चयन के बाद काफी उत्साहित हैं.

रंजीत बताते हैं कि बचपन से ही उनके अंदर समाज की सेवा करने की ललक थी. दूसरों को समाज की सेवा करते देख मन की जागृत भावना के कारण ही वह राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े.

प्रारंभिक स्तर पर गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेंहियां में पांचवी, फिर मध्य विद्यालय महमदा से आठवीं की शिक्षा लेने के बाद वह दसवीं की पढ़ाई के लिए लक्ष्मी नारायण ब्राम्हण उच्च विद्यालय छपरा और 12वीं की पढ़ाई के लिए वर्ष 2012 में विश्वेश्वर सेमिनरी के छात्र बने.

दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद उनका सपना था कि वह जगदम महाविद्यालय के छात्र बने. महाविद्यालय में किए जाने वाले शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों के कारण उनका आकर्षण इस महाविद्यालय के प्रति प्रारंभ से था. वर्ष 2012 में इंटर परीक्षा पास करने के बाद जगदम महाविद्यालय में गणित प्रतिष्ठा विषय में स्नातक छात्र बनने के साथ ही उनकी कल्पना ने मूर्त रूप पाया और इसी के साथ शुरू हुआ समाज सेवा का कार्य.

एनएसएस स्वयंसेवक बनने के लिए 2012 में आयोजित परीक्षा में रंजीत ने दूसरा स्थान हासिल किया. तब से अब तक वह एनएसएस के सक्रिय सदस्य के रूप में जाने जाते हैं.

तीन भाई बहन में सबसे बड़े रंजीत का समाज सेवा में सराहनीय योगदान रहा है.

दहेज प्रथा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता और पोलियो के साथ जनमानस के लिए जरूरी साक्षरता कार्यक्रम एवं उनके क्रियान्वयन में उनका योगदान सराहनीय है.

रंजीत गांव के ही बस्ती में ‘फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया’ से जुड़कर छात्रों के बीच निःशुल्क शिक्षा का दान करते हैं. जिससे कि वह समाज की दिशा और दशा दोनों बदल सके. ‘एक घंटा देह को और एक घंटा देश को’ इसी लक्ष्य के साथ एक स्वच्छ, शिक्षित समाज की स्थापना करना ही रंजीत का लक्ष्य है.

आईजी एनएसएस अवॉर्ड की घोषणा पर एनएसएस के पूर्व समन्वयक सेवानिवृत डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने रंजीत को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

इसके अलावा जेपी विश्वविद्यालय के आईजी अवार्ड विनर प्रवीण कुमार, रितु राज, मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी, स्वयसेवक मंकेश्वर पंडित और प्रिंस कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

बताते चलें कि आगामी 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े देश के 30 स्वयंसेवकों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया जाएगा.

पुरस्कार को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से 4 स्वयंसेवकों का चयन किया गया था जिसमें से राज्य कार्यालय द्वारा दो स्वयंसेवक का चयन कर दिल्ली कार्यालय भेजा गया था. जहां से अंतिम रूप से बिहार में कुल 2 स्वयंसेवक का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.

जिसमें पटना के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के छात्र नीरज कुमार और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जगदम महाविद्यालय के छात्र रंजीत कुमार शामिल हैं.

इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक

मोहम्मद जहांगीर को 2008 में,

प्रवीण कुमार को 2013 में,

ऋतुराज को 2014 में,

मंटू कुमार यादव को 2015 में और

प्रीति कुमारी को 2016 में सम्मानित किया जा चुका है.

www.chhapratoday.com की ओर से NSS स्वयंसेवक रंजीत कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन पर हार्दिक बधाई.

0Shares

Chhapra: नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त प्रकाशन और वेतनमान देने की मांग को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने एचआरडी केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को स्मार पत्र सौंपा.

एक कार्यक्रम में छपरा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री को स्मार पत्र सौपने के बाद श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों के सेवाशर्त के प्रकाशन, सातवें वेतन का लाभ, छात्रों के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण संबंधी कई मांगों को लेकर स्मार पत्र सौंपा गया है.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज के पीजी इतिहास विभाग के द्वारा 19-20 सितम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी करेंगे.

आयोजन समिति के संयुक्त सचिव डॉ प्रो० संजय कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सेमिनार का उद्घाटन सत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में होगा. जहाँ राज्यपाल 11 बजे उद्घाटन करेंगे.

सेमिनार का विषय “The Problem of Kashmir: A Discource” (कश्मीर समस्या: एक विमर्श) होगा. उद्घाटन सेशन के बाद टेक्निकल सेशन राजेंद्र कॉलेज में होगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के डेलीगेट्स भाग लेंगे.

राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य प्रो० डॉ रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार अपने आपमें अद्वितीय होगा. सेमिनार को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गयी है. इस तरह के राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करना राजेंद्र कॉलेज के लिए गर्व की बात है.

0Shares

Chhapra: नवसाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए रविवार को जिले के सभी पंचायतों में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया.

20 प्रखंडों के करीब 323 लोक शिक्षा केन्द्र पर महापरीक्षा में भाग लिया.

महापरीक्षा को लेकर जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा अनुश्रवण टीम का गठन किया गया था, जिनके द्वारा कई परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया.

0Shares

19 सितम्बर को छपरा में महामहिम राज्यपाल का आगमन होगा – जिलाधिकारी

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविधालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार समारोह के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में महामहिम राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी 19 को छपरा पहुंचेंगे. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने शनिवार को इस बाबत स्थल का निरीक्षण किया.

10:50 बजे पूर्वाह्न में जे.पी. विश्वविधालय कैम्पस स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा. कार द्वारा सीनेट हॉल में प्रस्थान करेंगे.
12:00 बजे सेमीनार सभा के उद्घाटन समारोह में भाग लेगे.
12:25 बजे उपराह्न में हेलीकाॅप्टर द्वारा पटना प्रस्थान करेंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. महामहिम को देखने एवं सुनने हेतु कार्यक्रम स्थल पर काफी भीड़-भाड़ होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया हैं. उन्हें निर्देश दिया गया है कि महामहिम राज्यपाल के आगमन के दो घंटे पूर्व प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुॅचकर विधि व्यवस्थता एवं शांन्ति व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर भीड़-भाड़ के मदे्नजर चिकित्सक दल, एम्बुलेंस, अग्निशाम दस्ता, टेलर कटर आदि की व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारियो को निर्देशित कर दिया गया है. आयोजित कार्यक्रम एवं विधि व्वस्थता के प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकरी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छपरा को बनाया गया है. ये कार्यक्रम के पूर्व सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं अन्य कर्मियों को ड्यूटी से संबंध में भली-भांति ब्रीफ करेंगे. जबकि संपूर्ण कार्यक्रम के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता, सारण मोबाईल न0-9773191268 अरुण कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक, सारण मो0-9431210855 श्री सत्यनारायण कुमार रहेंगे.

0Shares

Chhapra: आगामी 30 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक आगरा में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2017 में शामिल होने के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के दो छात्र और दो छात्रा का चयन किया गया है.

जो आगरा के भीम राव अम्बेदकर विश्वविद्यालय खण्डरी परिषर में भाग लेंगे.

विश्वविद्यालय स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय से बालक वर्ग में Y. N. महाविद्यालय दिघवारा के आशीष कुमार Z. A. इस्लामियां सिवान और बालिका वर्ग में जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की ममता कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के महिमा कुमारी शामिल है.

इसके अलावे बालक वर्ग में 3 और बालिका वर्ग में 3 का चयन अतिरिक्त के रूप में रखा गया है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित होने वाले बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थियों के बीएड सत्र 2016-18 फ‌र्स्ट ईयर के प्रैक्टिकल आज से होगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 15 सितंबर, 16 सितंबर एवं 18 सितंबर को होगी.

बीएड प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रोग्राम

15 सितंबर 17 – ईपीसी – 1

16 सितंबर 17 – ईपीसी – 2

18 सितंबर 17 – ईपीसी – 3

0Shares

छपरा: हिंदी दिवस के अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल में चल रहे हिंदी पखवाड़ा का समापन गुरुवार को निबंध और भाषण प्रतियोगिता से किया गया. प्रतियोगिता में छपरा और आरा के विद्यालयों ने भाग लिया.

भाषण का विषय-तुलसी और वर्तमान सामाज रखा गया था. वहीं निबंध का शीर्षक समाज में शिक्षा और अनुभव का महत्व पूर्व निर्धारित किया गया था.

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा से ही प्रिया रॉय , द्वितीय स्थान पर दा अशद व तृतीय स्थान पर अनुप्रिया रही . इसके अलावें  निबंध लेखन मे प्रथम स्थान पर एस डी एस पब्लिक स्कूल के अनमोल गौरव,  द्वितीय स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल की आरोही व तृतीय स्थान पर जिन पॉल स्कूल, आरा के हिमांशु कुमार पाठक ने सफलता प्राप्त की. इस प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संयोंजन और मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार के किया. स्वागत भाषण विद्यालय निदेशक हरेन्द्र सिंह ने किया. वहीं समापन प्राचार्य मुरारी सिंह ने किया.

0Shares