• विज्ञान संकाय में देबोमोय डे ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किये
  • वाणिज्य संकाय में दीपा राज ने 90 अंक हासिल किये 

Chhapra: सीबीईएसई बारहवीं की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ. शहर के के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र देबोमोय डे ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किये है. उसे मैथ्स में 97 अंक मिले है. वही कॉमर्स में दीपा राज ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये है. उसे अर्थशास्त्र में 98 अंक मिले है.

विद्यालय में मैनेजर विकास कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा का परिणाम जानने के लिए बच्चे, अभिभावक और शिक्षक उत्सुक थे. परिणाम आने पर सभी के अन्दर खुशी की लहर दौड़ गयी. विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल हो गया सब एक दूसरे को बधाई देते हुए मिले.

विद्यालय के टॉपर देबोमोय देडे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अभिभावक को दिया. वही कॉमर्स टॉपर दीपा राज ने सफलता का सारा श्रेय रेगुलर क्लास और गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया.

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह ने सभी को शुभकामनायें देते हुए सफलता का श्रेय विद्यालय
के शिक्षा, अनुशासित छात्र तथा अभिभावकों को दी.

इन्हें मिले इतने अंक (विज्ञान संकाय)
देबोमोय डे 93.4%

स्वेता सिंह 90.2%

रुचिका राज 88.4%

गौरव कुमार 88.2%
सुमित कुमार 87.2%

अमय हर्षित 87.2%
एकता कुमारी 86.4%
अंजलि अनुपम 86.4%
सागर श्रीवास्तव 84%

अदिति 82%

स्वाति सिंह 81.2%

वैशाली 80.4%
(वाणिज्य संकाय)

दीपा राज 90%

अर्चिता कुमारी 85%

आदित्य अग्रहरी 85%

निशांत कुमार सिंह 84%
साक्षी श्रीवास्तव 80.2%
शिवम् जायसवाल 80%
मीरा कुमारी 76.6%

0Shares

Chhapra: डोरीगंज के मध्य विद्यालय चिरांद के परिसर में बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा शिक्षक समस्या समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज को शिक्षित करने का जो जिम्मा हमसभी को मिला है. उसे कर्तव्यपूर्वक ईमानदारी के साथ पूरा करना हमारा परम कर्तव्य है. सरकारी विद्यालयों में गरीब लोगो के बच्चे पढ़ते है हमारा दायित्व बनता है कि सीमित संसाधनों में भी हम उन्हें अच्छी शिक्षा देकर समाज में उन्हें खड़ा करे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जो भी समस्या है वह संघ और उनके पदाधिकरियों पर छोड़ दे. शिक्षक संघ उनकी समस्याओं को एकत्रित कर उसके निवारण के हर संभव प्रयास करेगा.

वही जिला महासचिव संजय कुमार राय ने कहा कि परिवर्तनकारी शिक्षक संघ द्वारा जिले में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं का संग्रह अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत आज सदर प्रखण्ड से हुई है. संघ सभी 20 प्रखंड में प्रखंड इकाई द्वारा शिक्षकों की समस्या एकत्र करेगी.साथ ही उन समस्याओं को जिला एवं राज्य स्तर पर निवारण करने का प्रयाश करेगी.

इस मौके पर विकास कुमार, कुमारी मंजू मानस, विजयलक्ष्मी, हवलदार मांझी, पंकज प्रकाश सिंह, विनोद राय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

  • मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
  • तीन दिवसीय गैर आवसीय का हुआ आयोजन 
  • जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया उद्घाटन 

Chhapra: स्थानीय जिला परिषद सभागार में तीन दिवसीय गैर आवसीय मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए अमरेंद्र कुमार गोड़ द्वारा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पेड़ देकर सम्मानित किया गया.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि बिहार आपदा प्रभावित राज्य है. जहाँ किसी ना किसी रूप में आपदाएं आती रहती है.ऐसे में लोगो को सतर्क करते हुए आपदाओं के बारे में सजग करना जरूरी है. जिससे आने वाली आपदाओं से आमजन को बचाया जा सकें. सभी प्रशिक्षु बेहतर प्रशिक्षण हासिल कर अपने प्रखण्डों में भी चयनित फोकल शिक्षक और सीआरसीसी को प्रशिक्षण देगें.उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर पुरष्कृत किया जाएगा.

वही डीपीओ एसएसए ने प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विद्यालय स्तर पर आपदा से बचाव को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके लिए सभी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम चलाया जाएगा.

प्रत्येक शानिवार विद्यालय के बच्चों को आपदा से बचाव, उससे पूर्व तैयारी की जानकारी दी जाएगी. इसके लिये विद्यालय स्तर पर एक आपदा समिति बनाई जाएगी. सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के लिए विद्यालय में एक शिक्षक को इसकी जिम्मेवारी दी जाएगी. फोकल शिक्षक के नाम से जाने जाने वाले यह शिक्षक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी सारणी के अनुसार विद्यालय में गतिविधि कराएंगे. जिससे कि बच्चे खुद सजग होकर अपने परिवार और समाज को भी सजग कर सकें.

प्रशिक्षण में उपस्थित बनियापुर, इसुआपुर, जलालपुर, नगरा और लहलादपुर से आये बीआरपी, सीआरसी सहित 45 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षक संदीप कुमार, इसराफिल अहमद, शशि भूषण शाही, रेणुका श्रीवास्तव, अर्पणा, सलाम अंसारी शामिल थे.

इस मौके पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, एसएसए के मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  शनिवार को 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किये. परीक्षा में सारण के छात्रों का दबदबा देखने को मिला.

सीबीईएसई बारहवीं की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ. शहर के के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र देबोमोय डे ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किये है. उसे मैथ्स में 97 अंक मिले है. वही कॉमर्स में दीपा राज ने 90 अंक हासिल किये है. उसे अर्थशास्त्र में 98 अंक मिले है.

शारदा क्लासेज के छात्र

शहर के शारदा क्लासेज की ईशा श्री ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. इसके अलावें सुमित कुमार को 87.2 प्रतिशत अंक मिले है. वहीं एकता कुमार को 86.4 प्रतिशत, अंजली अनुपम को 86 प्रतिशत, आदित्य राज को 84.2 प्रतिशत तथा स्वाति को 81.2 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं.

वही शहर के रौजा निवासी और ABC Tutorial के छात्र सौरभ राज ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किये है. 

 

सेंट्रल पब्लिक स्कूल की छात्रा शहर के मौना सांढा निवासी साक्षी श्रीवास्तव ने हासिल किये 80.20% अंक. 

 

 

 

0Shares

  • सेल्फ डिफेन्स के बारे में वुशू की ट्रेनिंग दी गई
  • सारण जिला वुशू एसोशिएशन के माध्यम से एक दिवसीय ट्रेनिंग

Chhapra: संत गिरनारी आइडियल पब्लिक स्कूल आर्य नगर में बच्चों को सेल्फ डिफेन्स के बारे में वुशू की ट्रेनिंग दी गई.

सारण जिला वुशू एसोशिएशन के माध्यम से एक दिवसीय ट्रेनिंग पूरी होने पर बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य प्रभात चंद्र, सचिव अरुण सर, शिक्षक रोहित प्रधान और वुशू एसोशिएशन के सचिव विनय पंडित, कोच वरुण कुमार और जनसम्पर्क पदाधिकारी मोहम्मद नसरुद्दीन मौजूद थे.

0Shares

  • जिले में गेस्ट टीचरों के लिए वैकेंसी 
  • 291 सीटों की वैकेंसी
  • आवेदन लेने की आखिरी तारीख 4 जून

Chhapra: जिले में गेस्ट टीचरों के लिए 291 सीटों की वैकेंसी आई है. इसके लिए आज 22 मई से आवेदन भरे जा रहे है. आवेदन लेने की आखिरी तारीख 4 जून है.

आवेदन पत्र जमा करने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय RMSA  मे कॉउंटर बनाया गया है. जहाँ आवेदक 11 से 4 बजे तक आवेदन जमा कर सकते है.

कितना मिलेगा वेतन

गेस्ट टीचर यानि अतिथि शिक्षकों को रोजाना 1 हजार रुपये दिए जाएंगे. यानि प्रत्येक दिन क्लास के बदले एक हजार रुपए मिलेंगे. लेकिन ये भी अधिकतम 25 हजार ही होगा. किसी भी परिस्थिति में 25 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होगा. यानि गेस्ट टीचरों को महीने में अधिकतम 25 दिन ही क्लास लेने होंगे. अगर वो 25 से कम दिन क्लास लेते हैं तो उनका वेतन भी कम मिलेगा.

किन विषय में कितनी नियुक्ति

अंग्रेजी समेत छह विषयों के लिए गेस्ट टीचर की भर्ती होगी. जिन छह विषयों के लिए इनकी भर्ती होगी वे हैं अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणिशास्त्र और वनस्पति शास्त्र.

फिजिक्स 73
केमिस्ट्री 68
गणित 63
जूलॉजी 14
बॉटनी 33
अंग्रेजी 40 सीट पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति होगी.

इन रिक्तियों में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण रोस्टर के साथ वर्गवार आरक्षण रोस्टर से बहाली की जाएगी.

0Shares

  • विश्वविद्यालय में समर इंटरर्शिप की हुई शुरुआत 
  • NSS के छात्र ले रहे है भाग
  • विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र है शामिल 

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चिलचिलाती धूप में सोमवार को समर इंटरर्शिप कार्य के साथ साथ आतंकवाद विरोधी दिवस भी मनाया गया.

राहुल सांकृत्यायन नगर स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से समर इंटर्नशिप का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के पंजीकृत छात्रों द्वारा प्रारंभ किया गया. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रशासनिक भवन तक उगी हुई झाड़ियों एवं घास की सफाई विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए स्वयंसेवक एवं छात्रों ने किया.

इसे भी पढ़े: स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के नोडल आधिकारियों की बैठक 24 को

इस अवसर पर दोनों नोडल पदाधिकारी ने विश्वविद्यालय स्तर पर नोडल पदाधिकारी का कार्य देख रहे हैं. उपस्थित थे विश्वविद्यालय ने डॉ चंद्र विजय पूर्ती को नोडल ऑफिसर के रुप में नियुक्त किया है. वही प्रो हरिश्चंद्र समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल ऑफिसर का कार्य देख रहे हैं.

स्वच्छता अभियान के बाद सभी स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि समर इंटरर्शिप के अंतर्गत सभी स्वयंसेवक प्रोजेक्ट की तरह कार्य करेंगे. कोई भी स्वयंसेवक अपने को सफाई करने की तरह नहीं बल्कि प्रेरक की तरह प्रदर्शित करेगा. केंद्र से आई हुई अनुरेखा ने कहा की स्वयंसेवक गांव में पहले वार्ड सदस्य या मुखिया या किसी बुजुर्गों से मिलकर अपनी योजना बताएंगे.

इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो ए के झा, प्रो सरोज कुमार वर्मा स्वच्छता अभियान के जिला स्तरीय समन्वयक प्रशांत कुमार केंद्र से आई हुई स्वच्छता अभियान के प्रेरक अनुरेखा आदि मौजूद थे.

समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में राजेंद्र कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, जेडे इस्लामिया कॉलेज के स्वयंसेवक आलोक कुमार गुप्ता, अर्जुन कुमार ,अनुराधा सिंह, बबली कुमारी, श्रद्धांजलि कुमारी, ऐश्वर्या कुमारी, कुंदन कुमार, इंजीनियर कुमार ,मकेश्वर पंडित, विश्वजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सनी कुमार ,अमृत कुमार, अंजली कुमारी ,अनिता कुमारी ने भाग लिया.

जानकारी एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ हरिश्चंद यादव ने दी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी प्रोग्राम ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी (स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018) की बैठक 24 मई को होगी. बैठक में कुलपति डॉ हरिकेश सिंह भी उपस्थित रहेंगे. बैठक सुबह 11 बजे से कुलपति चेंबर में होगी.

इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो० हरिश्चंद्र यादव ने दी. 

0Shares

  • प्रखंडवार चलाया जाएगा शिक्षक समस्या संग्रह अभियान
  • 26 को सदर प्रखण्ड से होगी अभियान की शुरुआत

Chhapra: प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा है कि सारण जिले में शिक्षकों की समस्या को लेकर शिक्षक समस्या संग्रह अभियान चलाया जाएगा. जिसमें परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के पदाधिकारी विभिन्न प्रखंडों में जाकर शिक्षकों से रूबरू होंगे और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे.

श्री सिंह सोमवार को अशोका होटल में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सारण जिले में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लापरवाह हो गये है. छोटी-छोटी समस्याओं के लिए शिक्षक बीआरसी से लेकर शिक्षा विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. जिसको लेकर संघ ने निर्णय लिया है कि वह खुद शिक्षकों के पास जाकर उनकी समस्याओं का संग्रह करेगी. उसे समाधान की दिशा में प्रयास किया जाएगा.

इसकी शुरुआत 26 मई को सदर प्रखंड से की जाएगी. इस मौके पर सारण जिले के परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्कूल एवं बीआरसी पर जाकर शिक्षकों से उनकी समस्याओं को जानेंगे और उसके बाद उसके समाधान की दिशा में प्रयास किया जाएगा. सारण जिले के सभी प्रखंडों में समस्या संग्रह अभियान संपन्न होने के बाद दूसरे चरण में प्रखंडवार एक शिकायत पुस्तिका बनाई जाएगी जिसे जिलाधिकारी आर डी डी, डीईओ एवं डी पी ओ को सौंपा जाएगा. जिसकी मॉनिटरिंग समय-समय पर संघ द्वारा की जाएगी.

किस प्रखंड में किन किन समस्याओं का समाधान शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने पूरा किया है. ऐसा नहीं करने पर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपना रही है. समान कार्य समान वेतन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के भी आदेश को नहीं मान रही है.

जिला अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार सरकार माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को मानते हुए ओडीएल के सभी सत्रों की परीक्षा अभिलंब कराएं. क्योंकि कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि 3 माह के अंदर ओडीएल की परीक्षा ली जाए, लेकिन इस दिशा में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और सरकार ध्यान नहीं दे रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं दे रही है. वेतन के अभाव में शिक्षकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है.

संघ सरकार एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से अनुरोध करता है कि वह शिक्षकों का वेतन अविलंब दे.

संवाददाता सम्मेलन में सचिव संजय राय, उपाध्यक्ष विकास कुमार, मुकेश यादव, बबलू सिंह, स्वामीनाथ, रमेश सिंह, सुमन प्रसाद कुशवाहा, मंटू उपाध्याय, गिरधारी रस्तोगी पंकज कुमार राहुल रंजन, राजेश कौशिक, सूर्यदेव सिंह, हवलदार माझी, पंकज कुमार सिंह, विनोद राय, इंद्रजीत महतो, अनुज राय, नरेंद्र कुमार राय, विनायक यादव, अशोक कुमार यादव, अनिल दास, जगदीश राय, धीरेंद्र प्रसाद, सिंह, मुकेश कुमार पंडित, राजीव कुमार ठाकुर, रमेश कुमार सिंह, सुलेखा कुमारी, मीना कुमारी, सुष्मिता कुमारी, अनिता कुमारी, ललिता स्वामी, सरिता कुमारी, बबीता कुमारी, किरण कुमारी, सुनील कुमार सैनी, संतोष कुमार, दुर्गेश, राजू सिंह, रंजीत सिंह, कुमार प्रबोध, निज़ाम अहमद, शमशाद आलम, पुष्पेंद्र पांडेय, चांद अफीम उल्लाह अंसारी, उदय कुमार सहित सभी प्रखंड के अध्यक्ष सचिव मौजूद थे.

0Shares

  • युवा अपनी शक्ति को पहचाने: डॉ विशाल सिंह राठौर
  • आज यूवा अपने को ठगा महसूस कर रहा है: शेख नौशाद
  • यूवा अब जग चुके है अपने हक़ की लड़ाई के लिये: कुमार भार्गव

Chhapra: स्थानीय परिसदन में यूवा की बैठक आहूत की गयी. संचालन बिहार प्रदेश के यूवा जद के नेता डॉ विशाल सिंह राठौर ने करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी आबादी के हिसाब से सत्ता में भागीदारी के लड़ाई लड़नी होगी. युवाओं की आबादी देश में आज 66% है मगर सत्ता में हिस्सेदारी न के बराबर, जबकि पार्टी की रीढ़ यूवा वर्ग ही होते है. इस लिये यूवा अपनी शक्ति को पहचाने.

इस अवसर पर युवा शक्ति की बैठक को सम्बोधित करते हुये बिहार प्रदेश छात्र जद के महासचिव शेख नौशाद ने कहा कि आज यूवा अपने को ठगा महसूस कर रहा है जहा विश्वविद्यालय के सीनेट, सिंडिकेट में छात्र नेताओ को जाना चाहिये वहा ऐसे लोग जाते है जिन्हें छात्रो की मूलभूत समस्याओ की जानकारी भी नही रहती है. वही यूवा नेता प्रभास शंकर और कुमार भार्गव ने कहा की यूवा अब जग चुके है, अपने हक़ की लड़ाई के लिये.

इस अवसर पर छात्र नेता सुमित सिंह, मोहित सिंह, प्रकाश सिंह, यूवा नेता विजय राज, अंकित सिंह, पवन गुप्ता, विजय सिंह आदर्श, अभय सिन्हा, अमित सिंह, मोनू सिंह, रौशन कुमार भारती मुख्य रूप से थे.

0Shares

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में एक दिवसीय समर फन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों को पठन पाठन के बोझ से थोड़ी राहत और मौज मस्ती करने का मौका देना मुख्य उद्देश्य था. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में खुले मन से भाग लेने को प्रेरित करना, ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और उनकी प्रतिभाओं को उभारने का भरपूर अवसर मिले.

मौज-मस्ती के इस अवसर पर पेंटिंग, मेहंदी, फ्लावर मेकिंग का आयोजन किया गया. वही छोटे बच्चों द्वारा मनपसंद क्राफ्ट आदि बनाकर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ मस्ती भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भरपूर मनोरंजन किया गया.  

इस खुशनुमा वातावरण में तरह-तरह के पसंदीदा व्यंजनों तथा शीतल पेय का बच्चों ने आनंद उठाया.

उक्त अवसर पर 180 देशों में चलाए जा रहे सहज योग परिवार के सदस्य नीलकमल एवं ईशान ने बच्चों को सहज योग के द्वारा परमात्मा से साक्षात्कार करने की बात बताई. बच्चों को सहज योग के लिए प्रेरित किया गया.

सहज योग के द्वारा शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है एवं बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है. मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक रमेश श्रीवास्तव ने किया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के B.Ed परीक्षा में DAV कॉलेज सिवान से 3 और जगदम कॉलेज छपरा से एक परीक्षार्थी निष्कासित किया गया है. विश्वविद्यालय के प्रभारी पीआरओ प्रो. हरिश्चंद्र ने दी जानकारी.

0Shares