पटना: आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों के प्रमाणपत्र को इंटर के समकक्ष मान्यता मिलेगी. यह निर्णय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कार्यालय कक्ष में श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान लिया गया.

मोदी ने कहा कि आईटीआई उत्तीर्ण छात्र आम तौर पर आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, इसलिए सरकार उनके प्रमाणपत्र को इंटर के समकक्ष की मान्यता प्रदान करेगी. वर्षों से बंद पड़ी एप्रेंटिस योजना के तहत राज्य के अंदर व बाहर के उद्योगों में आईटीआई के छात्रों को दो साल की ट्रेनिंग व चालू वित्तीय वर्ष में निर्माण मजदूरों के कौशल विकास के लिए 300 करोड़ की विशेष योजनाएं कार्यान्वित की जायेंगी. राज्य के 51 प्रखंडों को बालश्रम मुक्त करने के अभियान के साथ सात जिलों में विशेष प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जायेगी.

बिहार निजी नियोजन कानून बना कर सरकार नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी पर अंकुश लगायेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 50 आईटीआई के छात्रों को 13 ट्रेड में डिजिटल कंटेंट, 20 आईटीआई के छात्रों को कंप्यूटर लैब के जरिये कुशल युवा कार्यक्रम का तथा 5 आईटीआई के छात्रों को वेब कास्टिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विभागीय प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह तथा श्रमायुक्त गोपाल मीणा मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: आरएसए के छात्रा इकाई की बैठक जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा छात्र संघ कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता संगठन की छात्रा प्रमुख निधि सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति के इशारे पर छात्रों का प्रयोगिक परीक्षा में आर्थिक दोहन हो रहा है. B.Ed के परीक्षा में कुलपति के एजेंट के माध्यम से वसूली कराई गई जिसका संगठन पुरजोर विरोध किया उसके बाद अवैध वसूली पर रोक लगा. स्नातक द्वितीय खंड फॉर्म भरने में अवैध वसूली की गई. स्नातक तृतीय खंड प्रायोगिक परीक्षा आज से प्रारंभ है प्रत्येक महाविद्यालय में छात्रों से कुलपति के इशारे पर शिक्षक एवं कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कुलपति के एक वर्ष के कार्यकाल में आर्थिक भ्रष्टाचार चरम पर है. जब संगठन विरोध करती है तो संगठन के कार्यकर्ताओं को इमानदारी से परीक्षा दे रहे कार्यकर्ता को कुलपति के इशारे पर निष्कासित किया जाता है.
महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सोनम कुमारी ने कहा कि स्नातक तृतीय खंड प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए अन्यथा संगठन की छात्रा इकाई बाध्य होकर विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालय के पदाधिकारियों को कालिख पोतने का कार्य करेगी.

छात्राओं के सामाजिक एवम बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के लिये मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया.

0Shares

Chhapra: बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की रिविलगंज इकाई द्वारा मध्य विद्यालय टेकनिवास में शिक्षक संग्रह अभियान का आयोजन किया गया. दूसरे चरण में रिविलगंज के शिक्षकों की समस्याओं को संग्रह कर उसके निदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ वेतनमान की नहीं है, बल्कि उन नव निहाल बच्चों की शिक्षा से है जिनके माता-पिता आज भी हम लोगों पर विश्वास कर सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन हेतु भेजने का काम करते हैं.

उन्होंने यह कहा कि गांधी और अंबेडकर का सपना तब पूरा होगा जब हमारे राज्य के सभी बच्चे शिक्षित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस समय हम बहुत गरीब हुआ करते थे बोरा पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते थे. गरीब छात्र पुस्तक बदलकर एक दूसरे से विद्यालय में पढ़ने का काम करते थे.लेकिन आज की स्थिति में निशुल्क शिक्षा का घोषणा हुई. नि: शुल्क शिक्षा की घोषणा के बाद नि: शुल्क पुस्तक देने की घोषणा हुई. मगर समय पर कभी छात्रों को पुस्तक नही मिली. जो सरकार उन गरीब का वोट लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पद पर जाते है. जिन गरीब के वोट पर सरकार बनती-बिगड़ती हैं. उनके बच्चों को हाथ में स्लेट के बदला प्लेट दे दिया गया है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आप बिहार के उन गरीब बच्चों के साथ भद्दा मजाक ना करें. हमारी लड़ाई सिर्फ वेतनमान से नहीं है उन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी है जो राज्य के भविष्य है.

वही जिला सचिव संजय राय ने कहा गांधी और अंबेडकर का सपना तभी पूरा होगा जब सभी लोग शिक्षित हो जाएंगे समस्या संग्रह अभियान के तहत रेनू सिंह मध्य विद्यालय कचनार के पति कैंसर से पीड़ित हैं. उनके बकाया वेतन 5 माह का है. जिसको प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष ने 1 सप्ताह के अंदर पैसा आने के साथ भुगतान करने का आश्वासन दिया.

आपको बता दें जिसमें निम्न साथी के द्वारा सर्वसम्मति से रवि कुमार सिंह को जिला संयोजक एवं राजीव कुमार सिंह को महासचिव दशरथ प्रसाद यादव को उपाध्यक्ष के पद पर जिला सचिव सर्वसम्मति से पारित किया.

बैठक में आशा कुमारी, सुनैना कुमारी, नीलम कुमारी, स्वामीनाथ, राजीव, अनिल कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, विनोद राय, सुमन प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद रस्तोगी, पंकज प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, विकास कुमार, अविनाश राय, विनोद सिंह, अरुण सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: CBSE 10वीं के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं. जिसमें शहर के SDS सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपरा के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा.  स्कूल के 89 फीसदी बच्चे सफ़ल रहे. स्कूल की छात्रा अंजली प्रिया को  सर्वाधिक 93प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं मुस्कान सिद्दीकी को 91.6 अंक प्राप्त हुए हैं. साथ ही रुखसार को 90.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं.

विद्यालय के संरक्षक अरुण कुमार सिंह, निर्देशक राकेश कुमार सिंह, शिक्षक विनय विहारी व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सफल परिक्षार्थियों को शुभकानाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया.

0Shares

Chhapra: CBSE दसवीं की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होते ही अभिभावकों तथा विद्यार्थियों में परिणाम जानने की होड़ लग गई. परीक्षा का बेहतर परिणाम आने के बाद विद्यालय प्रबंधक शिक्षक एवं विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई. विद्यालय परिवार में सब एक दूसरे को बधाई देने लगे.

परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन रहा सभी विद्यार्थी शत प्रतिशत उत्तीर्ण घोषित हुए 30 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक तथा आकर्ष राज में 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. मनीष कुमार ने हिंदी में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया.

विद्यालय के निदेशक हरेंद्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकास कुमार तथा शिक्षक वृंद ने सफलीभूत सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में सफल होने की शुभकामना दी. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय व्यवस्था एवं अध्यापन कार्य को दिया.

सबसे ज्यादा
आकर्ष राज को 96,
अभिषेक राज 94.2,
आकांक्षा कुमारी 92.2,
अमितेश राज 90.4,
अनामिका सिंह 91,
अनुज कुमार सिंह 92.4,
अर्पित कुमार सिंह 95,
अश्वनी कुमार सिंह 91.2,
मनीष कुमार 90,
पल्लवी सिंह रावत 92.2,
प्रीति कुमारी 94,
ऋचा श्रीवास्तव 95,
रिशु कुमार 93 प्रतिशत सहित 30 बच्चों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं.

0Shares

जलालपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उर्दू मध्य विद्यालय कोपा के वरीय शिक्षक इंसाफ अली की पुत्री कुमारी साना ने 91.6 प्रतिशत अंक लाकर सब को गौरवान्वित किया है. प्रतिभा की धनी साना अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता तथा माता रूबी खातून एवं गुरुजनों को देती है.

उसने बताया कि उसका सपना डॉक्टर बनने का है. वह छपरा सेंट्रल स्कूल की छात्रा रही है. उसकी सफलता पर जलालपुर के शिक्षकों शैलेंद्र कुमार सिंह, मणीन्द्र पांडेय, उमेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, मोहम्मद इसराफिल, अखिलेश्वर पांडेय़ उमेश तिवारी सहित कई ने उसे बधाई दी है.

0Shares

नई द‍िल्‍ली: CBSE ने 10वीं के नतीजे घोषित कर द‍िए हैं. एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार कुल 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं, जबकि 85.32 लड़के पास होने में सफल रहे. इस बार चार स्‍टूडेंट ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं, तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 99.60 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे. इस बार 10वीं बोर्ड में कुल 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं

गुड़गांव के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझ‍िम अगरवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोचिन की श्रीलक्षमी ने टॉप किया है. 

स्‍टूडेंट Class 10th Result CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट (www.cbse.nic.in) पर रिजल्‍ट देख सकते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: CBSE द्वारा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी किया जायेगा. 10 वीं बोर्ड परीक्षा में बिहार से एक लाख 40 हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिन्हें आज परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इन्तेजार रहेगा.

सीबीएसई पैटर्न बदलने के सात साल बाद दुबारा से 10वीं में मेरिट लिस्ट बनेगी. इस बार 10वीं बोर्ड के टॉपर घोषित किये जायेंगे. सीबीएसई 10वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in जारी किए जाएंगे.

CBSE 10th Results 2018 ऐसे करें चेक

1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं.
2- Class 10 Exam Results’लिंक पर क्लिक करें.
3- जो पेज खुलेगा उस पर अपना रोल नंबर दर्ज करें सब्मिट करें. अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

0Shares

Chhapra: जिला परिषद सभागार में चल रहे ‘मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम’ प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया. विगत 3 दिनों से चल रहे इस प्रशिक्षण में प्रखंड के मास्टर ट्रेनर को आपदा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षकों द्वारा आपदा आने पर उसके बचाव सहित पूर्व तैयारियां एवं समाज को जागरुक करने के लिए बताया गया. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अब प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में आपदा से बचाव एवं उपाय के बारे में बच्चों को बताया जाएगा. इसके लिए विद्यालय स्तर पर एक समिति भी बनाई जाएगी जिसमें विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे, बाल संसद एवं मीना मंच के सदस्य शामिल होंगे.

मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण के बाद अब प्रखंडों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. इसके पश्चात संकुल संसाधन केंद्रों पर अंतिम रूप से प्रशिक्षण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार गोड़ द्वारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए 3 दिनों के प्रशिक्षण संबंधी विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

अंतिम दिन डीपीओ द्वारा सभी 5 प्रखंडों से आए 45 प्रशिक्षुओं को पौधा देकर विदाई दिया गया.

डीपीओ ने बताया कि यह एक नई परंपरा प्रारंभ की गई है, जिसमें कि अतिथियों, प्रशिक्षुओं का स्वागत एवं विदाई पौधा देकर किया जाएगा. प्रशिक्षण में आने वाले पदाधिकारी एवं प्रशिक्षु अपने अपने घर, आसपास, विद्यालय, कार्यालय मैं उस पौधे को लगाकर पर्यावरण संतुलन का प्रयास करेंगे.

इस मौके पर प्रशिक्षक इंसाफ अली, शशि भूषण शाही, मनोज कुमार, संतोष कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के इनई पंचायत के आत्मानन्द सिंह के पुत्र परमानन्द ने सीबीएसई की बारहवी की परीक्षा में 91% अंक हासिल किया है. अपने भाई अविनाश चौहान के दिशा-निर्देश और सेल्फ स्टडी से सफलता प्राप्त किया है. परमानन्द नवोदय विद्यालय के छात्र है.

परमानन्द ने बताया कि उन्होंने JEE एडवांस का पेपर दिया है. CBSE में 91 प्रतिशत अंक लाने पर इनके घर और इनई पंचायत में खुशी का माहौल है.

परमानन्द की सफलता पर इनई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, समाजिक कार्यकर्ता अभिषेक शर्मा, नवलेश सिंह आदि शुभकामनाएं देने उनके घर पहुँचे.

0Shares

Patna : ईद के पूर्व ही सूबे के नियोजित शिक्षकों को वेतन मिलने के आसार दिख रहे है. तीन महीनों से वेतन की बाट जोह रहे शिक्षकों को शनिवार शिक्षा मंत्री के बयान आने के बाद राहत मिली है. शिक्षा मंत्री के बयान के बाद यह आस जगी है कि ईद के आवर शिक्षकों को वेतन मिल सकता है.

वेतन को लेकर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि सरकार नियोजित शिक्षकों के वेतन को लेकर गंभीर है. बकाया वेतन का भुगतान ईद से पहले कर दिया जाएगा.

बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है.जानकारी के मुताबिक नियोजित शिक्षकों का वेतन मार्च महीने से ही बकाया है.जिसके कारण शिक्षक जबरदस्त आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं.

खासकर उन शिक्षकों को परेशानी हो रही है जो रमजान के महीने में रोजा रख रहे हैं और अगले महीने उनका सबसे बड़ा त्यौहार ईद है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय साइंस ब्लॉक में आयोजित पीजी की परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार में लिप्त 20 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

परीक्षा की पहली पाली में पीजी फर्स्ट सेमस्टर सत्र 2015-17 की परीक्षा से कुल नौ परीक्षार्थी निष्कासित हुए. जिसमें इतिहास से छह जबकि जूलॉजी की परीक्षा दे रहे तीन परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं दूसरी पाली में आयोजित पीजी थर्ड सेमस्टर सत्र 2014-16 की परीक्षा से 11 परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ.

जिसमें जूलॉजी से छह, गणित से तीन और हिंदी के दो परीक्षार्थी शामिल हैं.

कुलपति प्रो हरिकेश सिंह व प्रतिकुलपति प्रो एके झा ने ने साइंस ब्लाक में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया और वीक्षकों को नकल की रोकथाम हेतु विशेष निर्देश दिये.

 

0Shares