Patna : ईद के पूर्व ही सूबे के नियोजित शिक्षकों को वेतन मिलने के आसार दिख रहे है. तीन महीनों से वेतन की बाट जोह रहे शिक्षकों को शनिवार शिक्षा मंत्री के बयान आने के बाद राहत मिली है. शिक्षा मंत्री के बयान के बाद यह आस जगी है कि ईद के आवर शिक्षकों को वेतन मिल सकता है.
वेतन को लेकर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि सरकार नियोजित शिक्षकों के वेतन को लेकर गंभीर है. बकाया वेतन का भुगतान ईद से पहले कर दिया जाएगा.
बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है.जानकारी के मुताबिक नियोजित शिक्षकों का वेतन मार्च महीने से ही बकाया है.जिसके कारण शिक्षक जबरदस्त आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं.
खासकर उन शिक्षकों को परेशानी हो रही है जो रमजान के महीने में रोजा रख रहे हैं और अगले महीने उनका सबसे बड़ा त्यौहार ईद है.