Chhapra: युवा संवाद कार्यक्रम के पांचवी चरण की बैठक रावल टोला में आहूत की गई. जिसकी अध्यक्षता पवन कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम युवा साथी अपने शक्ति को पहचाने और सामाजिक स्तर पर युवा वर्ग काम करे. वही तनुज सौरभ और नंदन कुमार ने कहा कि युवाओ की अपने हक की लडाई के लिए राजनीतिक भागीदारी बहुत जरूरी है.

राकेश सिंह ने कहा कि युवाओ की सहभागिता ग्राम स्तर से जिला स्तर तक होनी चाहिए. कार्यक्रम का समापन के दौरान कार्यकम के आज के व्यवस्थापक पिंटू सम्राट को माला पहनाकर डॉ विशाल सिंह राठौड़ ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कुमार भार्गव ने किया.

कार्यकम में मुख्यरूप से युवा छात्र नेता शेख नौशाद, प्रभाषशंकर, अमित सिंह, मोहित सिंह, जुनैद खान, रचित भारती, लडुरंजन, अभय सिन्हा, राज आर्यन, विजय सिंह, पवन गुप्ता इत्यादि सैकड़ो युवा उपास्थि थे.

0Shares

Chhapra: विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने के लिए कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के नेतृत्व में कार्य किये जा रहे है. विश्वविद्यालयों में लंबित परीक्षाओं को कराया जा रहा है. साथ ही परिणाम भी जल्द प्रकाशित किया जा रहा है. उक्त बातें विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ उमा शंकर यादव ने प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि छात्रों के हितों को देखते हुए गर्मी की छुट्टी में भी परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा की कॉपी जांच कराई जा रही है. जून के अंत तक रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सभी का है इसका शैक्षणिक माहौल सही रहे इसका दायित्व सभी का है.

पीआरओ डॉ केदार नाथ ने कहा कि विश्वविद्यालय की सुचिता के साथ कार्य किये जा रहे है. स्पेशल क्लास चला कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. बच्चों को कॉल कर बुलाकर पढ़ाया गया. कुलपति के नेतृत्व में शैक्षणिक वातावरण का निर्माण हुआ है. कर्मचारियों के कार्य से जल्द रिजल्ट दिया जा रहा है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षाओं को सुचारू और समय से कराने के लिए कृतसंकल्पित है. परीक्षा के साथ साथ कॉपियों की जांच कराई जा रही है ताकि परिणाम जल्द से जल्द घोषित किये जा सकें. बच्चों की परीक्षा के परिणाम एक महीना के भीतर दिए जा रहे है. जिससे सभी सत्र को नियमित किये जाने में मदद मिल रही है.

पीजी परीक्षा की केंद्राधीक्षक डॉ सुधा बाला ने कहा कि परीक्षा में सुचिता बरती जा रही है. छात्र अपनी मेधा से परीक्षा दे रहे है. 

इस अवसर पर कॉमर्स के विभागाध्यक्ष ए आर सफी भी उपस्थित थे. 

0Shares

Chhapra: नकली किताबों की बिक्री को लेकर प्रकाशक की पहल पर सलेमपुर के किताब दुकान में छापेमारी की गई.जहाँ से काफी संख्या में नकली किताबों की बरामदगी की गई है.

पुलिस द्वारा किताब दुकान में छापेमारी की ख़बर सुन अन्य किताब दुकानदारों में सनसनी फैल गयी और उन्होंने फ़टाफ़ट अपनी दुकानो के शटर गिरा दिए.

विगत कई महीनों से छपरा में नकली पुस्तकों की बिक्री का कारोबार जोरो पर है. जिसके कारण पब्लिकेशन हाउस के व्यवसाय में कमी आयी थी. नकली किताब कम दाम पर बिक रहे थे और दुकानदारों को मुनाफ़ा ज्यादा हो रहा था लेकिन इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था.

छापेमारी के दौरान उपस्थित प्रकाशक के सेल्स पर्सन ने बताया कि काफी प्रयास के बावजूद नकली किताब बेचने वाले दुकानदारों का पता कंपनी को चल पाया.जिसके पश्चात नगर थाना पुलिस के सहयोग से सलेमपुर स्थित किताब दुकान में छापेमारी की गई.

इस छापेमारी में काफी संख्या में भरती भवन की नकली किताबे बरामद की गई है.

0Shares

पटना: बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 की तिथि की घोषणा की. अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे परीक्षार्थी जो एक विषय या दो विषय में फेल हुए हों, उनके लिए चार दिनों का कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई, 2018 से 07 जुलाई, 2018 के बीच करने का निर्णय लिया गया है. कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 11 जून से 15 जून 2018 के बीच biharboard.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.

0Shares

पटना: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट घोषित होने के बाद जो भी विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की री-चेकिंग कराना चाहते हैं वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी 09 जून से 16 जून के बीच स्क्रूटिनी के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड इस सुविधा के तहत ऐसे विद्यार्थियों को री-चेकिंग कराने का मौका दे रहा है जिन्हे लगता है कि उन्हें उम्मीद से कम अंक मिले हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को अपने स्कूल जाने की जरूरत नहीं है। स्क्रूटिनी के लिए प्रति विषय 70 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय हमेशा से नए नए विवादों में रहा है. छात्रों-शिक्षकों की समस्या से लेकर विवि की कार्यशैली से सभी वाकिफ है.

ताज़ा मामला कुलपति द्वारा छात्र संघ के नवनिर्वाचित अअध्यक्ष को अपनी कुर्सी दे देने का है. दरअसल छात्र संघ चुनाव के बाद छात्र संघ अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रजनीकांत सिंह ने छात्र संघ कार्यालय के लिए कुर्सी, टेबल, अलमीरा समेत उपस्करों की लम्बी सूची विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपी थी. जिसको पूरा करमें विवि प्रशासन विफल था. छात्र संघ के दबाब के कारण विवि प्रशासन ने गुरुवार को छात्रसंघ कार्यालय के लिए कुर्सी, टेबल उपलब्ध करा दिया. ऐसी चर्चा है कि जो कुर्सी, टेबल छात्रसंघ कार्यालय के लिये मुहैया कराया गया है वह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के चेम्बर में लगा हुआ था.

इस संबंध में जब विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने ऑन कैमरा कुछ बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन गांधीगिरी दिखाते हुये कहा कि जब छात्रसंघ के पदाधिकारियों की यही जिद है तो मैं जमीन पर बैठकर भी विश्वविद्यालय का काम कर लूंगा.

वही इस मामले पर छात्र संघ के अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कुर्सी, टेबुल समेत अन्य सामानों की मांग की थी. विश्वविद्यालय ने इसे कहा से कैसे उपलब्ध कराया है यह विश्वविद्यालय प्रशासन ही बता सकता है.

दूसरी ओर इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्र संगठन आरएसए के प्रवक्ता भूषण सिंह ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुछ छात्र संगठन छात्र हित का कार्य नहीं होने देना चाहते हैं इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है. विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रसंघ कार्यालय में कुलपति के कुर्सी पर छात्रसंघ अध्यक्ष बैठे थे. कुलपति के कार्यालय की सारी कुर्सियां छात्र संघ कार्यालय में लगी हुई थी. छात्र संघ के पदाधिकारी लोग जिस दिन शपथ ले शपथ लिए उसके ठीक अगले दिन अखबारों की सुर्खियां बनी कि हम कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक परीक्षाएं नहीं होंगे उस परीक्षा के लिए बैठने की बात कही गई थी लेकिन बात दूसरी थी बातें यह थी कि कुलपति के कुर्सी पर इन्हें बैठना था इसलिए कुर्सी पर यह नहीं बैठ रहे थे परीक्षा के लिए एक भी आंदोलन का ना चलाना और फिर कहना कि सारी परीक्षाएं हमारे सकारात्मक विचार के वजह से हो रहे हैं यह भद्दा और गंदा मजाक है. कुलपति का कहना है छात्रों का कार्य हम नीचे बैठकर भी कर सकते हैं लेकिन छात्र प्रतिनिधि पुरानी कुर्सियों पर नहीं बैठेंगे उन्हें तो नई कुर्सियां चाहिए इसलिए उनको हमने अपनी कुर्सी दे दे दी. संगठन ऐसे हरकत करने के लिए छात्रसंघ की निंदा करती है.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के बीआरसी परिसर में गुरुवार को शिक्षक समस्या संग्रह अभियान के अंतर्गत बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ इसुआपुर के द्वारा शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया.

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक, गुरु तथा छात्र-छात्राओं की कोई जाति नहीं होती. इसलिए शिक्षक सभी भेदभाव एवं अन्य भावनाओं को त्याग कर नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को पढ़ाएं. क्योंकि सरकारी विद्यालयों में समाज के गरीब गुरबों समेत सभी वर्ग के छात्र छात्रा पढ़ते हैं.

श्री सिंह ने कहा कि दुनिया में दो ही जाति के लोग हैं, एक अमीर और दूसरा गरीब. अमीरों के बच्चे अच्छे और महंगे शिक्षा प्रणाली द्वारा शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं. उनके बच्चे विदेशों में भी शिक्षा ग्रहण करते हैं. परंतु गरीबों के बच्चे हमारे विद्यालयों में आते हैं. जिन्हें शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है. तभी उनका व हमारे समाज का विकास हो पाएगा.

उन्होंने एकल शिक्षा प्रणाली लागू करने पर बल देते हुए कहा कि यह प्रणाली लागू हो जाने से गरीबों का विकास होगा. उन्होंने कहा कि आप लोग बच्चों को पढ़ाएं और लड़ाई लड़ने के लिए हम लोग कमरकस लिए हैं. सरकार को वेतनमान देना ही होगा.

उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप लोग शिक्षा व्यवस्था को सुधार दीजिए हम शिक्षक साथी आपके साथ हैं.

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने जिला अध्यक्ष के सामने अपनी अपनी समस्याओं को बेहिचक रखा. कुछ समस्याओं का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया तथा कुछ समस्याओं को एक पखवाड़े के अंदर निबटा देने का भरोसा जिलाध्यक्ष ने दिया.

उन्होंने मंच से एलान करते हुए कहा कि एक भी शिक्षक साथी किसी भी काम के लिए किसी दलाल या पदाधिकारी को पैसा नहीं दें. अगर उनका काम नहीं होता है तो वे उनसे या संघ के पदाधिकारियों से संपर्क करें.

मौके पर जिला सचिव संजय कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, नगर अध्यक्ष रविरंजन राय, रिविलगंज अध्यक्ष बबलू सिंह, इसुआपुर प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक यादव, सचिव अजय कुमार, महासचिव जितेंद्र राम, कोषाध्यक्ष राजकुमार राम, मीडिया प्रभारी एहसान अंसारी, धीरेन्द्र कुमार सिंह, उपेन्द्र साह, शोभा कुमारी, रंजू कुमारी, वकील शर्मा, शैलेश कुमार समेत सैकड़ो शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सोनू यादव, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बलवंत सिंह के द्वारा जिला के राजद कार्यालय पर संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड जारी परिणामों को लेकर प्रेस वार्ता किया गया.

जिसमे सोनू यादव ने कहा कि जब साइंस स्ट्रीम टॉपर कल्पना कुमारी दिल्ली के निजी कोचिंग संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट में रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम की छात्रा है तो फिर वह शिवहर के युगल किशोर जयमंगल इंटर कालेज में रेगुलर छात्रा कैसे हुई? सवाल उनकी प्रतिभा का नहीं है, सवाल सरकार के सिस्टम का है. सरकार जो प्रोत्साहन राशि के लिए 75%उपस्थिति का मांग करती है लेकिन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई 75% उपस्थिति का प्रधान न होने का हवाला देती है.

सरकार से मांग करते हुये विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को बिहार मुक्त विद्यालय परीक्षा समिति घोषित कर दिया जाए और मुख्य मंत्री स्वयं प्रेसवार्ता करके यह घोषणा करें कि बिहार बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 75% उपस्थिति का कोई प्रावधान नहीं है और आज से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार मुक्त विद्यालय परीक्षा समिति है.

उन्होने कहा कि संपूर्ण परीक्षा परिणाम को हाईकोर्ट के द्वारा जांच करवाया जाए. अन्यथा छात्र राजद आंदोलन करने को बाध्य होगा. इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से छात्र नेता अमर बाबा, प्रशांत पाठक, रंजीत यादव, पिंटू यादव, अभिषेक यादव, गोलू राय, अभिषेक कुमार सहित सैकडों छात्र नेता उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंटर कॉमर्स के परीक्षा परिणामों में भी वान्या कॉमर्स क्लासेज के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है.

वान्या कॉमर्स क्लासेज के निदेशक मयंक कुमार ने बताया कि अथक प्रयास, कुशल प्रबंधन, मार्गदर्शन, विशिष्ट अध्यापन शैली एवं कार्यशैली तथा प्रत्येक विद्यार्थी के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रंग ला रही है.

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनके हिचकिचाहट को दूर करके उनकी दुविधाओं, समस्याओं और जिज्ञासाओं को शांत एवं हल कर पाने की सक्षमता और योग्यता के परिणाम स्वरूप हीं वान्या कॉमर्स क्लासेज कॉमर्स के विद्यार्थियों को आज सफलता के शिखर पर पहुंचा रहा है. साथ हीं उनके उज्जवल औऱ दीप्तीमान भविष्य के निर्माण में उन्हें सहयोग कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. इसी कारण से वान्या कॉमर्स क्लासेज हमारे छपरा शहर में कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए पहली पसंद बना हुआ है.

उन्हीने परीक्षा में सफलता प्राप्त करनेवाले सभी विद्यार्थियों को वान्या कॉमर्स क्लासेज की ओर से सहस्त्रों बधाईयाँ दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण और उनकी सफलता एवं विकास के लिए सदैव तत्पर रहे उसके लिए शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड की इंटर आर्ट्स की परीक्षा में कुल 417 अंक लाकर राजकीयकृत उच्चतर विद्यालय मशरक की छात्रा रितिका कुमारी ने सूबे में चौथा स्थान हासिल किया है.

रितिका जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली चौहान टोला निवासी किसान संजय सिंह की पुत्री है. पिता संजय सिंह किसान है. माँ माला सिंह गृहणी है. 8 भाई बहनों में वे 5 वे स्थान पर है. रितिका की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही राजकीय मध्य विद्यालय रसौली में हुई. रितिका ने अपनी सफलता का मूलमंत्र कठिन एवं नियमित परिश्रम बताया.

किसान पिता संजय सिंह मुश्किल से 6 बेटी एवं दो बेटे का लालन पालन करते है. हालांकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है. इस सफलता में रितिका ने अपनी माँ माला सिंह, दादा, भाई-बहन, ग्रामीणों के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षको का निरन्तर सहयोग एवं स्नेह मिलने की बात कही.

परिवार वालों ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में भी इसी विद्यालय से 389 अंक लेकर रितिका विद्यालय टॉपर बनी थी. सीमित संसाधन में रहकर एक किसान की बेटी की इस उपलब्धि पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग गौरवान्वित हैं.

0Shares

Patna: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है. कार्मस में 82 प्रतिशत, साइंस में 45 प्रतिशत और आर्ट्स में 42 प्रतिशत छात्र सफल हुए है.

NEET टॉपर कल्पना कुमारी ने किया इंटर साइंस में टॉप किया है. कल्पना ने 434 अंकों के साथ टॉप किया है. अभिनव आदर्श इंटर साइंस के सेकेण्ड टॉपर रहे है. अभिनव ने 421 अंक हासिल किये है. वही मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज की निधि सिन्हा इंटर कॉमर्स की टॉपर बनी है. कॉमर्स में  दूसरे स्थान पर गया कॉलेज की माला कुमारी  तीसरे स्थान पर मोहम्मद निषाद हैं.

इंटर आर्ट्स में कुसुम टॉपर बनीं है. इसके साथ ही अरविंद महिला कॉलेज की छात्रा पटना की प्रियांकी  मेहता दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर प्रज्ञा प्रांजल  हैं.

रिजल्ट को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किया गया है. इंटर परीक्षा में इस बार 53 फीसदी छात्र पास हुए है.

इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 12,07,975 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. आर्ट्स में 4,55,971, कॉमर्स में 51,325 और साइंस में 6,99,851 छात्र शामिल हुए थे. वहीं, वोकेशनल विषय में कुल 831 छात्र शामिल हुए थे.

0Shares

  • 3 जून को टोला सेवक और तालीमी मरकज़ की समस्या को सुनेंगे डीपीओ
  • 5 जून को साक्षरता केंद्रों पर लगाये जायेंगे पौधें

Chhapra : जिले में चल रही साक्षरता कार्यक्रमों की कमान अब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता अमरेंद्र कुमार गौड़ संभालेंगे. शिक्षा विभाग के साक्षरता शाखा का पदभार लेने के साथ ही डीपीओ ने सभी प्रखंड स्तरीय केआरपी की आवश्यक बैठक करते हुए साक्षरता कार्यक्रमों में तेजी लाने का निर्देश दिया.

डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में कहा कि साक्षरता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री महादलित, अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत टोला सेवक एवं तालिमी मरकज अपने दायित्व का निर्वहन करें. विद्यालय में नामांकित करवाए गए बच्चों को ट्यूशन देने के साथ-साथ वह असाक्षर महिलाओं को भी साक्षर करने का कार्य करें.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार साक्षरता के विकास को लेकर सक्रिय है और सारण जिला इस कार्य में पहले पायदान पर होगा.

1 जून से साक्षरता विभाग की कमान संभालने के साथ ही डीपीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के संचालन में किसी तरह की लापरवाही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

समय पर मिलेगा टोला सेवक को वेतन

उन्होंने कहा कि टोला सेवक, तालिमी मरकज को समय पर वेतन मिले इसके लिए वह प्रयास करेंगे, बशर्ते कि उन्हें शत प्रतिशत अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा.

3 जून को डीपीओ सुनेंगे टोला सेवक की बकाया वेतन समस्या

उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत सभी टोला सेवक तालिमी मरकज अपने वेतन संबंधी बकाया समस्या को लेकर आगामी 3 जून उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखें. जिससे कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके.

डीपीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि साक्षरता के क्षेत्र में सारण जिला पहले पायदान पर होगा और इसके लिए और पूरी तरह से समर्पित हैं.

साक्षरता केंद्रों पर मनेगा पर्यावरण दिवस

वही बैठक को संबोधित करते हुए एसआरजी यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर सभी टोला सेवक एवं तालिमी मरकज द्वारा अपने अपने विद्यालय एवं साक्षरता केंद्रों पर पर्यावरण संतुलन को लेकर पौधा लगाया जाएगा. जिससे समाज में पर्यावरण को लेकर एक सकारात्मक संदेश पहुंचेगा.

बैठक में इसुआपुर केआरपी संतोष कुमार, गरखा के केआरपी अमित कुमार, एकमा केआरपी सुलेखा कुमारी, मांझी केआरपी मुकेश कुमार, जय राम प्रसाद बबीता कुमारी, आशा किरण सिन्हा, नवल किशोर ठाकुर, सावित्री कुमारी, संजय भारती, शामिल थे.

0Shares