Chhapra: बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के द्वारा माध्यमा परीक्षा 2017 एवं 2018 2 जुलाई से आयोजित होगी और 5 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा दो पाली में जिला मुख्यालय में आयोजित होगी.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि वर्षीय माध्यमा परीक्षा 2017 के लिए छपरा शहर में तीन केन्द्र बनाये गये है जिनमें जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी एवं मिश्री लाल कन्या उच्च विद्यालय है.

वर्षीय माध्यमा परीक्षा 2018 के लिए एक मात्र परीक्षा केन्द्र राजपूत उच्च विद्यालय को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल, ंचिट, कॉपी, किताब, चाकू माचिस, ब्लेड इत्यादि सामग्री ले जाने की अनुमति नही होगी. संबंधित पदाधिकारी परीक्षार्थियों की जॉच करने के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में जाने देंगे.

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु सी.सी.टी.वी कैमरा एवं विडियोग्राफी की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण मे संपन्न कराया जाए. परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है.

परीक्षा के सफल संचालन हेतु सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो दूरभाष संख्या- 06152-242444 पर  परीक्षा के दिन   पूर्वाह्न 7ः30 बजे से 5 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा. जिसपर परीक्षा संबंधी सूचना दिया जा सकता है.

0Shares

Patna: सूबे में 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक सरकारी विद्यालयों  के कक्षा 1 से 8 तक के  विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तक क्रय पखवारा चलाया जाएगा. इसके तहत पाठ्यपुस्तक खरीदने के लिए बच्चों के बैंक खातों में राशि भेजे जायेगें. इस तरह सूबे के 2 करोड़ छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. बच्चों को निःशुल्क किताब मिल इसके लिए विद्यलयों को 284 करोड़ की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. विद्यालय द्वारा बच्चों के खातों में पुस्तक की क्रय राशि भेजी जाएगी.

बच्चे किताब खरीद सकें इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. जिलों को कहा गया है कि जिला प्रखंड और पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक जगह पर पुस्तक भेजने की व्यवस्था करें.

बिहार शिक्षा परिषद मिली जानकारी के अनुसार पाठ्यपुस्तक खरीदने के लिए राशि के भुगतान के लिए संबंधित विद्यलयों को राशि उपलब्ध करा दिया गया है. बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम ने भी मुद्रकों को जिम्मेदारी दी है कि स्थानीय स्तर पर किताब बिक्री का इंतजाम करें. करीब 50 मुद्रकों को विभिन्न जिलों के लिए जिम्मेदारी दी गई है.

0Shares

Chhapra:शहर का प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान ‘गेटवे’ अपने टॉपर्स छात्रों को सम्मानित करने जा रहा है. संस्था के बेहतरीन छात्रों ने
बारहवीं बोर्ड परीक्षा, जेईई मेन परीक्षा तथा राष्ट्रीय स्तर की कई परीक्षाओं में परचम लहरा कर संस्था का नाम पूरे जिले में रौशन किया है. संस्था अपने टॉपर्स को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाएगी.

सारण टॉपर्स को दी जाएगी कम शुल्क में शिक्षा
साथ ही गेटवे के निदेशक रमन सिंह ने निर्णय लिया कि सारण के टॉपर्स को कम फीस मे पढ़ा कर उन्हें बिहार टॉपर के लिए शिक्षण प्रदान करेगी. संस्था इसके लिए प्रतिबद्ध है.

गेटवे के छात्र राकेश ने BHU के राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में 170 वां रैंक हासिल किया था. वहीं संस्था की ही छात्र सुकेश ने 650 रैंक प्राप्त किया था. इसके साथ ही बिहार इंजीनियरिंग तथा बिहार पोलिटेकनीक मे भी कई छात्रों ने सफलता हासिल कर संस्था का मान बढ़ाया तथा अपना भविष्य सुरक्षित किया है.

इस बार संस्था से करीब 10 से अधिक विद्यार्थी भारतीय वायु सेना तथा नौसेना में भर्ती हुए साथ ही संस्था के नगरा शाखा से भी बेहतर रिजल्ट हुए संस्था के जूनियर बैच दसवीं से भी बेहतर रिजल्ट हुए.

श्री सिंह ने बताया कि संस्था जल्द ही सरकारी नौकरी की तैयारी हेतु एक नई शाखा गेटवे कंपटीशन पॉइंट की शुरुआत करने जा रही है ताकि सारण से भी सरकारी नौकरी में भी अधिक से अधिक रिजल्ट होंगे.

0Shares

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2018 के परीक्षाफल आज शाम जारी कर दिए गए. जिसमें  सिमुलतला की छात्रा प्रेरणा ने बिहार में टॉप किया है.  इस बार कुल  68.89% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं टॉप 10 में कुल 23 छात्र-छात्राओं ने अपना स्थान पक्का किया है.

देखें टॉपर्स की लिस्ट-

1. प्रेरणा राज – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 457
2. प्रज्ञा -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 454
2.  शिखा कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 454
3. अनुप्रिया कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई – 452
4. प्रियांशु राज – सेंट जेवियर्स एच एस जगदीशपुर भोजपुर- 451
5. मनीष कुमार – हाई स्कूल लासगंज जहानाबाद- 450
6. समीर कुमार – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 449
7. खुशबू कुमारी –  सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 448
7. नेहा कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 448
7. सोनम कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 448
7. मनीष कुमार – एस एन हाईस्कूल दहेरी दरभंगा- 448
8. सुप्रभात कुमार – गवरमेंट हाईस्कूल जेथोर बांका- 447
8. फुलेकांत रंजन –  सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 447
8. यशवंत राज – सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 447
8. सौरभ कुमार – प्रकाश हाई स्कूल मानेर पटना- 447
9. अंजलि कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 446
9. अनुपमा कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई – 446
9. अभिषेक कुमार -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई – 446
9. अंकित कुमार-  सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 446
9. सुभाष कुमार – मुताला आवासीय विद्यालय जमुई – 446
9. मोहम्मद आफताब अली – एसबी हाईस्कूल सकरा मुजफ्फरपुर- 446
10. तनुज कुमार मंगलम – सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 445
10. दीपक कुमार – उत्क्रमित एमएस वारा पांड्या, नवादा- 445

 

0Shares

पटना: बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 68.89 फीसद परीक्षार्थी पास हुए है. जो पिछली बार की तुलना में 18.77 फीसदी अधिक है.

इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए पचास फीसदी वैकल्पिक प्रश्न पूछे गये थे. इसी का फायदा इस बार विद्यार्थियों को मिला है.

छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं. छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सीपीएस ग्रुप के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया है.

कोलकाता में विगत 22 जून को एसोसिएशन के तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने डॉ सिंह को सम्मानित किया.

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायती राज मंत्री गुलाम ख्वानी, आईएएस दिनेश सेहरा, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्माइल अहमद आदि उपस्थित थे.

डॉ हरेंद्र सिंह को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर जिले में हर्ष का माहौल है. विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और समाजसेवियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से संबद्धता छपरा, सीवान, गोपालगंज के सभी बीएड छात्राध्यापकों द्वारा बीएड सत्र 2017-19 फी में बढ़ोतरी के खिलाफ एकजुटता हेतु राजेंद्र सरोवर छपरा में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें तीनों जिलों से लगभग 12 सौ छात्र सहभागिता दर्ज की और इस बैठक में सभी कॉलेज से दस दस प्रतिनिधित्वकर्ता का एक समूह बनाया गया.

बैठक मे आंदोलन हेतु रणनीति बनाई गई और बीएड कॉलेज के सभी छात्राध्यापकों द्वारा हाईकोर्ट के निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए अपील की गई. बैठक में छात्रों ने कहा कि हम लोगों ने वर्ष 2017 में प्रवेश परीक्षा देकर 95 हजार शुल्क देखकर ही नामांकन लिया था, इस समय दो वर्ष के लिए 95 हजार निर्धारित था, जिसमें बीच में अचानक फी बढ़ना गलत है कोर्ट शुल्क भी बढ़ा रही है तो अगले सत्र में लागू होना चाहिए. जिसका विरोध हर स्तर पर किया जाएगा.

बैठक में मुख्य रुप से जनार्दन यादव, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, विनोद यादव, विजय कुमार, सागर कुमार, विकी कुमार, श्याम कुमार, राकेश कुमार, प्रभात कुमार, अनूप कुमार ओझा, सृष्टि कुमारी, सेफाली श्रेया, राजू शर्मा, प्रिया कुमारी, नीतू कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुषमा रानी, बेबी कुमारी, पंकज कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, मेघा कुमारी, मेनका कुमारी, सोनी सिंह, विवेक कुमार, टुनटुन गुप्ता, विजय गुप्ता, अंकित सिंह, धनंजय कुमार, गुड्डू कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के तिथि की घोषणा कर दी गयी है. जारी तिथि के अनुसार परीक्षा 9 से 16 जुलाई के बीच होगी.

दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से 1 बजे तक, वहीं दूसरी पाली 1.45 से 5 बजे तक होगी.

इस बार बिहार बोर्ड ने पहली बार दो विषयों में फेल छात्रों को कंपार्टमेटल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है. जबकि 2017 तक एक ही विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंटल दे सकते थे.

कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये गये हैं. ऑनलाइन आवेदन 15 से 22 जून तक लिए गए. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 1,31,267 विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन किया है.

ये है परीक्षा का शिड्यूल

तिथि       –     प्रथम पाली                    द्वितीय पाली
9 जुलाई   –     जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र          फिलॉस्फी
10 जुलाई   –   भाषा (विज्ञान, कॉमर्स)        समाजशास्त्र
11 जुलाई    –  भौतिकी, गृह विज्ञान         इतिहास, इकोनॉमिक्स (कॉमर्स)
12 जुलाई   –  भूगोल, एकाउंटेंसी                एनआरबी
13 जुलाई   –   गणित, बिजनेस स्टडीज      राजनीतिक विज्ञान
14 जुलाई    –  भाषा (आर्ट्स)               कंप्यूटर साइंस
16 जुलाई    –  रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र   शारीरिक शिक्षा

0Shares

Patna: इस साल के अंत तक राजस्व विभाग के लगभग 12 हजार पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों में आठ से दस हजार अमीन, 1100 कानूनगो और 650 सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बहाल किये जाएंगे.

अमीन के पद के लिए डिप्लोमाधारी सिविल इंजीनियरों को अनुबंध पर बहाल किया जाएगा. वहीं सिविल में ही डिप्लोमा की डिग्री और तीन से पांच साल के अनुभव वाले को कानूनगो और बीटेक उत्तीर्ण सिविल इंजीनियरों को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में अनुबंध पर बहाल किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय ब्रज किशोर किंडरगार्टेन स्कूल में योग अभ्यास किया गया. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने योगासन किया.

प्राचार्य डॉ० उषा सिन्हा ने योग को एक अनमोल खजाना बताते हुए कहा की योग मूल रूप से आध्यात्मिक विज्ञान है. साथ ही इंद्रियों, शरीर एवं मस्तिष्क दोनों को ही उर्जावान बनाता है. जो आज के प्रदूषण की चुनौतियां का सामना करने में सिद्ध हो सकता है. योग के द्वारा हम अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

इस अवसर पर विद्यालय के योग विशेषज्ञ शेषधर ओझा ने पांच योगासन को बताते हुए विद्यालय के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को योग कराया.

0Shares

Chhapra: भीषण गर्मी के मद्देनजर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के सभी प्राइवेट स्कूल को 23 जून तक बंद रखने के आदेश दिए है.

आदेश में कहा गया है कि वर्ग एक से आठवीं तक की पढ़ाई 23 जून तक बंद रहेगी. वहीं आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाएं सुबह 6.45 से 11 बजे तक चलेगी. वही आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल मैनेजमेंट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि स्कूलों में अब गर्मी की छुट्टी समाप्त होने लगी है. वहीं भीषण गर्मी के कारण बच्चों की सेहत के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है. हालांकि जिले के सभी सरकारी विद्यालय पहले से ही दो जुलाई तक बंद है.

 

0Shares

PCB ग्रुप में अमन ने किया टॉप

PCM ग्रुप में अंकित आये प्रथम 

Patna: बुधवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिसमे मुजफ्फरपुर के अमन आयुष को स्टेट टॉपर घोषित किया गया है. अमन ने यह सफलता फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी ग्रुप में हासिल की है. साथ ही पटना के अंकित रंजन को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स ग्रुप का टॉपर घोषित किया गया है. वहीं एग्रीकल्च में 433 अंकों के साथ भागलपुर नाथनगर के हुस्न मुबारक ने पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है.

इस वर्ष बीसीईसीई में कुल 39 हजार 226 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें पीसीएम में 11 हजार 228 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं पीसीबी में 1167 और कृषि में 298 अभ्यर्थी को सफलता मिली है. बीसीईसीई ने वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट डाल दी है. मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी प्रदेश के 17 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 3730 सीटों पर नामांकन लेंगे. काउंसिलिंग की तिथि जल्द घोषित की जायेगी.

कृषि कोलेजों में भी होगा नामांकन.

बिहार कृषि विवि सबौर भागलपुर, मंडल भारती कृषि कॉलेज सहरसा, बीकेएस कृषि कॉलेज डुमरांव बक्सर, भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज पूर्णिया, डा. कलाम कृषि कॉलेज अर्रावाड़ी किशनगंज, नालंदा उद्यान कॉलेज नूरसराय, नालंदा.

0Shares