Chhapra: आगामी 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक शिक्षकों के प्रशिक्षण D. El. ED. ODL की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. BSEB और SCERT द्वारा विश्व संपोषित और सर्व शिक्षा अभियान संपोषित प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा को लेकर अलग अलग तिथि निर्धारित की गई है.

ओडीएल डीएलएड की परीक्षा को लेकर शहर में 10 केंद्र बनाए गए है, जहां परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन द्वारा पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा आयोजन संबंधित दिशा निर्देशों का पत्र भेजा गया है.

जारी पत्र के अनुसार जिले में निर्धारित 10 परीक्षा केंद्र विधि व्यवस्था सहित अन्य दिशा निर्देश के आलोक में व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. डी एल एड ओडीएल परीक्षा को लेकर जिले में 10 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 21 अक्टूबर से लेकर 27 नवंबर तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

विभाग द्वारा निर्धारित 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या भी आवंटित की गई है. जिसके अनुसार

जिला स्कूल में प्रथम सेमेस्टर के 525, द्वितीय सेमेस्टर के 540, तृतीय सेमेस्टर के 540 एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 540 परीक्षार्थी.

साधु लाल उच्च विद्यालय में द्वितीय सेमेस्टर के 679 परीक्षार्थी तृतीय के 574 परीक्षार्थी

गांधी उच्च विद्यालय में तृतीय के 512 एवं चतुर्थ के 537 परीक्षार्थी.

राजेंद्र महाविद्यालय में तृतीय के 429 एवं चतुर्थ के 618 परीक्षार्थी.

लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय में तृतीय सेमेस्टर के 630 एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 583 परीक्षार्थी.

राजपूत उच्च विद्यालय में तृतीय सेमेस्टर के 409 एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 645 परीक्षार्थी,

सारण एकेडमी में चतुर्थ सेमेस्टर के 586 परीक्षार्थी,

विश्वेश्वर सेमिनरी में चतुर्थ सेमेस्टर के 600 परीक्षार्थी,

लोक मान्य उच्च विद्यालय में चतुर्थ सेमेस्टर के 495 परीक्षार्थी,

अब्दुल कयूम अंसारी उच्च विद्यालय में चतुर्थ सेमेस्टर के 408 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा के रहने वाले रितेश द्वारा बनाए गए ऐप इकोवेशन को अंतरराष्ट्रीय इनोवेशन अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड इकोवेशन और उन्नयन बांका को संयुक्त रूप से मिला है.

गौरतलब है कि छपरा के साधनापुरी निवासी रितेश ने अपने प्रतिभा के दम पर पढ़ाई को आसान बनाने के लिए इकोवेशन मोबाइल ऐप बनाया है. इसके ज़रिये रितेश में बिहार के बांका में जिला प्रशासन से मिलकर वहां उन्नयन योजना शुरू की. जिससे बच्चों को इस मोबाइल ऐप से पढ़ाई में काफी मदद मिली.

बांका में सफलता के बाद बिहार सरकार ने सारण में भी बांका के तर्ज पर उन्नयन सारण योजना शुरू की. जिससे सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से किसी प्रकार की समस्या हल की जा सके.
इसके तहत सारण के लगभग 70 स्कूलों को उन्नयन सारण से जोड़ा गया जिसमें सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस शुरू किये गये.

इस अवार्ड के लिए भारत सरकार ने इकोवेशन और उन्नयन बांका द्वारा चलाए गए प्रोग्राम को नॉमिनेट किया था. जो गुएना में आयोजित कमन्वेल्थ देशों के बीच प्रतियोगिता में सबसे प्रथम स्थान पर रहा.

0Shares

Patna:यदि आप IAS की तैयारी करने के लिए इच्छुक हैं. राजधानी पटना में स्थित परफेक्शन आईएस संस्थान द्वारा आगामी 19 नवंबर से यूपीएससी परीक्षा के लिए नये बैच को शुरू किया जाएगा.

परफेक्शन आईएस के निदेशक चंदन प्रिये ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के लिए छात्र यहां 2 साल की अवधी वाले कोर्स में नामांकन करा सकते हैं. यहां छात्रों को यूपीएससी की बेहतर तैयारी कराई जाएगी.साथ ही छात्रों को साक्षात्कार के लिए भी तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से परफेक्शन आईएस संस्थान द्वारा छात्रों को यूपीएससी की तैयारी कराकर बेहतर परिणाम दिए जाते हैं.

उन्होंने बताया कि हर साल आईएएस बनने का सपना पाले में बिहार से हज़ारो छात्र बाहर जाकर तैयारी करने जाते हैं. लेकिन उनमे से कुछ ही को सफलता मिल पाती है. अब आईएएस की तैयारी करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. अब आसानी से पटना में भी आईएएस की तैयारी की जा सकती है.

0Shares

Chhapra: युवा संवाद मोर्चा के द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री रहे कृष्ण सिंह का जयन्ती समारोह भगवान बाजार स्थित रंजीत सिन्हा के आवास पर मनाया गया.

युवा संवाद के युवा नेता डॉ विशाल सिंह राठौर ने जयंती को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार केशरी कृष्ण सिंह किसी एक के नही वो समाज के नेता थे. वे समाज के हर वर्ग को साथ ले कर चलते थे.

उन्होंने अपने कार्य काल मे बिहार के नाम को शिखर तक पहुचाने का काम किया. वह हम बिहारवासियो नौवजवानों के लिये गर्व की बात है. वही सेख नौशाद और प्रभाष शंकर ने कहा कि युवा संवाद मोर्चा आज छोटे कमरे में कृष्ण बाबू की जयन्ती मना रहा है वह दिन दूर नही जब युवा संवाद के बैनर तले यह जयंती समारोह राज्य स्तर पर मनाया जाएगा.

वही सभी युवा संवाद के वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके बताये हुए मार्गो पर चलेंगे. जयंती समारोह में ओमप्रकाश चौधरी, पवन श्रीवास्तव, अमित सिंह, निशांत राज, पवन उपाध्याय, पवन गुप्ता, राजन सिंह, लडडु रजक, रंजीत सिन्हा इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: NSUI द्वारा ज़िले के पानापुर प्रखंड में एकदिवसीय छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का आयोजन NSUI पानापुर के प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार महतो के अध्यक्षता में हुआ. इस सम्मेलन में NSUI के प्रदेश प्रवक्ता नितेश कृष्णवंशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

नितेश कृष्णवंशी ने कहा कि बिहार की शिक्षा दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रही है. एक तो सभी प्रखंड में डिग्री कॉलेज नही और जहाँ कही कॉलेज है वहाँ पर शिक्षक समय से नही आ रहे है. शिक्षा में सुधार के लिए छात्रो को आगे आकर आंदोलन करना चाहिए.

इस अवसर पर NSUI सारण के जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नेता सिर्फ़ वोट की राजनीति करते है ,युवाओ को मूर्ख बनाते है. युवाओं को रोजगार के नाम पर गुमराह करते है. कोई भी नेता स्कूल और कॉलेज के मुद्दा को नही उठाते है. सभी प्रखंड में डिग्री कॉलेज नही होने के कारण छात्रो को उच्च शिक्षा के लिये 12 से 16 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जिसमे उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

NSUI के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह, NSUI के नगर अध्यक्ष सलमान अख्तर, मशरक के प्रखंड अध्यक्ष सन्नी सिंह, तरैया के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार व प्रकाश सिंह, रौशन सिंह, सन्नी सिंह,जीउत कुमार, धनंजय कुमार, नितेश सिंह, सूरज कुमार, मुन्ना कुमार के साथ दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के संस्कार विद्यापीठ स्कूल में शनिवार को नवरात्रि धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान स्कूल परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा बेहतरीन डांडिया नृत्य पेश किया गया. स्कूल के निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि आज बच्चों द्वारा देवी गीतों पर पारंपरिक नृत्य, डांडिया आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए. गए. इस अवसर पर स्कूल शिक्षक तथा अभिभावक भी मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम ने एंजेल, हैपी, आकृति, श्रेया, कवच आदि बच्चो ने भाग लिया. जिसके बाद माता की आरती का कार्यक्रम भी हुआ. इस पूरे कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षिका शशिबाला, दीपिका, प्रीति, कविता, अनुराधा आदि के साथ अन्य अभिभावक उपस्थित थे.

विद्यालय के निदेशक अजित सिंह ने बताया कि आज से विद्यालय में दशहरा की छुट्टी कर दी गयी है. अब 22 अक्टूबर को फिर से पढ़ाई शुरू होगी.
यहाँ देखे VIDEO

0Shares

छपरा: शहर के फ्यूचर फर्स्ट एकेडमी में BPSC परीक्षा की तैयारी तैयारी के लिए आगामी 14 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू किया जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के ज़रिए अभ्यथियों को सम्बंधित विषयों के टेस्ट सीरीज उपलब्ध कराय जाएंगे. जिसमें परीक्षा के आधार पर प्रश्न होंगे. टेस्ट देकर अभ्यर्थी खुद को तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हैं.

संस्थान के निदेशक जेपी सोलंकी ने बताया कि संस्थान से बाहर के छात्रों भी यहां आकर टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा ले सकते हैं और अपनी तैयारी को नई दिशा दे सकते हैं. गौरतलब है कि BPSC 64 वीं पीटी परीक्षा में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. जिसको लेकर अभ्यर्थी जमकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावे जेपी सोलंकी ने बताया कि बच्चों को बेहतर तैयारी कराने के लिए प्रत्येक रविवार को 7 घंटे का क्लास चलाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना होगी. जयप्रकाश जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गाँव सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने इसकी घोषणा की. कुलाधिपति ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में जयप्रकाश नारायण के नाम पर चेयर स्थापित कर छात्रों को रिचर्स से जोड़ने की बात कही. इसके पहले सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राज्यपाल से इसकी मांग की थी.

समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण आज भी हमारे बीच अपने आदर्शों और विचार के माध्यम से जीवंत है. उनकी विचारों को युवा पीढ़ी को अपनाना चाहिए. युवाओं को ऊर्जावान बनाने के लिए जयप्रकाश के विचार और आदर्श एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाने हेतु सतत प्रयास करने की बात कही.
इसके पूर्व राज्यपाल ने लोकनायक की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया. उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, उत्तर प्रदेश से भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, बलिया के सांसद भरत सिंह सोलंकी, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जयप्रकाश वर्मा समेत लोग मौजूद थे.

 

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जेपीयू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के नेतृत्व में जयप्रकाश महिला कॉलेज में स्थापित लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी निकाली गई.

प्रभात फेरी जेपीएम कॉलेज से श्री नंदन पथ, नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक पहुंची जहां जनसभा में तब्दील हो गई. इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो हरिकेश सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सिद्धांत आज भी प्रसांगिक है एवं हमारे देश के नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत है.

राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डा लाल बाबू यादव ने कहा कि जेपी भारत के युवाओं के लिए ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते थे जिसमें समानता हो, सबको रोजी मिले, क्षेत्रीय विषमता समाप्त हो, समाज अमन चैन और शांति से रहे, आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर हमें उनके विचारों के आधार पर समाज निर्माण का संकल्प लेना चाहिए.

इसके अलावे सभा को प्रति कुलपति प्रो ए के झा, डीन सोशल साइंस सरोज कुमार वर्मा, प्रो राकेश प्रसाद, डॉ दीप्ति सहाय आदि ने संबोधित किया.

रैली में प्रभारी एनएसएस समन्वयक डॉ आर पी श्रीवास्तव, डॉ शिशिर कुमार, आशा रानी, शिव कुमार सिंह, प्रो० पूनम, मन्टु कुमार यादव, प्रिंस कुमार, रितेश कुमार, विवेक कुमार, दीपा कुमारी, नीतू कुमारी, कुमारी पंखुड़ी, ममता कुमारी, ट्विंकल कुमारी, पूजा, ललिता, रानी, ज्योति, मीना आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: समान काम समान वेतन के मामले पर विगत दिनों सूबे के शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के सारण जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा है कि शिक्षा मंत्री घड़ियाली आंसू बहा कर बहा रहे हैं. वह नाखून कटा कर शहीद होना चाहते हैं. लेकिन परिवर्तनकारी शिक्षक संघ इसका घोर विरोध करता है.

समरेंद्र बहादुर ने कहा कि सासाराम में शिक्षा मंत्री ने नियोजित शिक्षकों को एक बार फिर अपमानित करने का काम किया है.जिससे परिवर्तनकारी शिक्षक संघ दुखी है. एक तरफ शिक्षा मंत्री न्यायालय के आदेश को मानने का वक्तव्य दे रहे हैं. दूसरी तरफ इन्हीं के द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश को लागू नहीं किया गया, बल्कि उसके खिलाफ यह सुप्रीम कोर्ट में चले गए.

सुप्रीम कोर्ट का आदेश जो भी आए वह सब को मानना है. घड़ियाली आंसू बहा कर शिक्षा मंत्री अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिखवाना चाह रहे हैं. लेकिन परिवर्तनकारी शिक्षक संघ इसका घोर विरोध करता है.

हमसबों को न्यायालय के ऊपर पूर्ण विश्वास है. समान काम समान वेतन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. न्यायालय के फैसले को सभी मानेंगे.

इस मौके पर संजय राय, अभय सिंह, राजू सिंह, मुकेश कुमार, विकाश कुमार अजय सिंह, सूर्य देव सिंह, हवलदार मांझी, उपेंद्र राय, विनोद राय, अजमुल्लाह अंसारी, राजेश कौशिकसहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन लखनऊ के साइंस विलेज में दिनांक 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2018 तक किया गया. जिसमें स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के 3 छात्र आदित्य राज, गौरव पांडे एवं दीपांशु ने भाग लिया.

छात्र विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित महोत्सव में भाग लेकर वापस लौटे. महोत्सव में देश के कोने-कोने के साथ ही विदेशों के भी बच्चों ने भाग लिया था. सीपीएस छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने मॉडल और प्रोजेक्ट से वैज्ञानिकों को काफी प्रभावित कर सारण का नाम रौशन किया.

विद्यालय के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह एवं प्रबंधक विकास कुमार ने प्रातः कालीन सभा में तीनों छात्रों का स्वागत किया.

0Shares

Chhapra: आरएसए के प्रतिनिधिमंडल ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संकाय के अध्यक्ष प्रो डॉ लक्ष्मण सिंह से मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया.

संगठन के सदस्यों ने स्नातकोत्तर सत्र 16-18 प्रथम सेमेस्टर की द्वितीय सूची का प्रकाशन जल्द करने. स्नातक प्रथम खंड 15-18 का रिजल्ट जल्द से जल्द प्रकाशित करने हेतु. स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रत्येक पेपर से 20- 20 प्रश्न छात्रों को उपलब्ध कराया जाए और उसी से परीक्षा में प्रश्न पूछा जाए आदि मांगों की.

वही पीएचडी सेक्शन में आर्थिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रोक लगाने की मांग की. स्नातक सत्र 2014- 17 के छात्रों का पंजीयन जिनका अभी तक महाविद्यालय में नहीं गया है उसे तुरंत उपलब्ध कराने, पंजीयन शाखा की जांच एक कमिटी बनाकर करने की मांग की.

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू, संगठन महासचिव विशाल सिंह, परमजीत कुमार सिंह, प्रमेन्द्र सिंह, प्रिंस सिंह, राज कुमार सिंह, उज्जवल कुमार सिंह, महेश यादव आदि शामिल थे.

0Shares