Chhapra: आरएसए के कार्यकर्त्ता शनिवार को रामजयपाल महाविद्यालय के समक्ष महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष सह आरएसए नेता मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतर गए. कार्यकर्त्ता स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2015-18 के नामांकन, परीक्षा प्रपत्र वेरीफाई समेत अन्य परेशानियों को लेकर आक्रोशित थे.

जिसके बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारी महाविद्यालय में पहुंचे और छात्रों की समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों से एवं शिक्षकों से वार्ता की.

मनीष कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान कुलपति का इकबाल खत्म हो चुका है. जिसका परिणाम है की परीक्षा फॉर्म भरने जैसे महत्वपूर्ण समय में सारे कर्मचारी महाविद्यालय आने से इनकार करते हैं और छात्र दर-दर भटकते हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से महाविद्यालय के प्राचार्य को हटाने की मांग की.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन के महासचिव विशाल सिंह, रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ की संयुक्त सचिव पूनम कुमारी, काउंसिल मेंबर राजेश रंजन कुमार, सचिन कुमार, सनी कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में रामजयपाल कॉलेज एवं पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय खण्ड 2015-18 में नामांकन के नाम पर मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश का उल्लंघन करने तथा विवि द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क से अधिक शुल्क लेकर छात्राओं का आर्थिक शोषण किये जाने की शिकायत की गयी है. विवि के कुलसचिव को उक्त महाविद्यालय पर उचित करवाई करने की मांग की गयी है.

इस संबंध में विवि अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने बताया कि मंत्रालय एवं विवि द्वारा जारी निर्देश के अनुसार छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लिया जा सकता जबकि रामजयपाल कॉलेज प्रशासन नियमों का उल्लंघन कर विज्ञान में नामांकन के लिए प्रपत्र का शुल्क 250 रुपये है जबकि 260 रुपये लिए जा रहे हैं. वहीं नामांकन के लिए छात्राओं से 210 रुपये वसूला जा रहा है तथा परीक्षा शुल्क के नाम पर 420 की जगह 490 रुपये तक वसूल किया जा रहा है. वहीं पृथ्वीचंद विज्ञान महाविद्यालय में नामांकन के नाम पर छात्राओं से 500 रुपये और परीक्षा शुल्क के नाम पर 440 रुपये लेकर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है. जिसे छात्र संघ एवं विद्यार्थी परिषद् बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेगा.

छात्र संघ अध्यक्ष ने माँग किया है कि उक्त मामले की जाँच कर दोषियों पर अविलम्ब उचित करवाई करें साथ ही तत्काल प्रभाव से सभी छात्र-छात्राएँ जिनसे अवैध वसूली की गई है उनका पैसा वापस किया जाए और विवि प्रशासन ये सुनिश्चित करे कि आगे इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति न हो. अन्यथा परिषद् चरणबद्ध आंदोलन करेगा.

इस मौके पर मुख्य रूप से रामजयपाल कॉलेज छात्रसंघ महाविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कुमार, अभाविप बिहार के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, विशाल कुमार, अंकित कुमार सिंह, विवि केंद्र के नगर मंत्री प्रतीक कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: परीक्षाफल में गड़बड़ी दूर करने को लेकर जेपी विश्वविद्यालय कैम्पस में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) की जिला इकाई के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव का घेराव किया. घेराव कर रहे छात्रों एवं प्रतिकुलपति-कुलसचिव के बीच वार्ता सफल नहीं होने पर छात्रों ने विवि मेन गेट पर आकर जेपीयू कुलपति-परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.

छात्रों का उग्र रूप और नारेबाजी को देखते हुए प्रतिकुलपति ने एआईएसएफ छात्रों को बुलाया और परीक्षा फल में गड़बड़ी को जल्द दूर करने हेतु अलग से व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया.

इस दौरान मुख्य रूप से एआईएसएफ राज्य सचिव मंडल सदस्य सह जिला सचिव राहुल कुमार यादव, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, राज्य परिषद् सदस्य अमित नयन, विनय कुमार गिरि, गजेंद्र कुमार हिमांशु आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: बैंकिंग के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षण संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग सर्विसेस ने छपरा में भी अपनी शाखा शुरु कर दी है. जहां पहले बैच में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को बैंकिंग के लिए निःशुल्क तैयारी करायी जाएगी. इसके लिए छात्रों को बस रजिस्ट्रेशन कराना है. जिस के बाद पहले बैच में पढ़ने वाले छात्रों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर मिल सकेगा.

आईबीएस छपरा के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि संस्थान के इस कदम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को तैयारी में मदद मिलेगी. साथ ही साथ एक बेहतर गाइडेंस मिलेगा. उन्होंने बताया कि आईबीएस ने देशभर में अपने कई ब्रांच शुरू किए हैं. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए यह एक बेहतर संस्था मानी जाती है. आईबीएस छपरा में जल्द ही पहला बैच शुरू किया जाना है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विद्यालय के सत्र 2014-17 के अंतिम वर्ष की परीक्षा 11 दिसंबर से शुरू होगी. जेपीयू परीक्षा विभाग ने इसके लिए रूटीन भी जारी कर दिया है. परीक्षा छपरा, सिवान तथा गोपालगंज के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित होगी.

जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर से स्नातक सत्र 2014-17 के अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा के लिए 6 ग्रुप बनाये गए है. 

यहां देखें रूटीन

इसके अलावा जेपीयू 2014-17 के बीबीए, बीएमसी और बायो टेक्नोलॉजी संकाय के अंतिम वर्ष की परीक्षा छपरा के ही जगलाल चौधरी कॉलेज में 12 दिसम्बर से शुरू होगी.

0Shares

Chhapra: RSA के कार्यकर्ताओं के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. संगठन के संयोजक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015 18 एवं सत्र 2016 19 में जिनके अंक प्रमाण पत्र में गड़बड़ियां आई हैं. उनके सुधार के नाम पर परीक्षा विभाग के ओएसडी द्वारा छात्रों का आर्थिक शोषण पिछले कई दिनों से किया जा रहा था. जो छात्र पैसा दे देते थे उनका 2 दिन में अंकपत्र सुधार करके उनको दे दिया जाता था और जो नहीं देते थे उनको केवल इनके द्वारा दौड़ाया जा रहा है.

उन्होने कहा कि जिसके खिलाफ आज जमकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन संगठन के द्वारा किया गया. संगठन के कार्यकर्ता ओएसडी पीएचडी सेक्शन और ओएसडी परीक्षा को तुरंत हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. 

आंदोलन में प्रमुख रूप से संगठन महासचिव विशाल सिंह, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष गुलशन कुमार, संयुक्त सचिव रुपेश यादव, काउंसिल मेंबर कवि यादव, रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार, संयुक्त सचिव पूनम कुमारी, परमजीत कुमार सिंह, प्रमेंद्र कुमार सिंह, संगठन के प्रवक्ता भूषण सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बिहार प्रदेश कार्यालय पर शुक्रवार को आधी रात हुई छापेमारी के विरोध में विद्यार्थी परिषद् की छपरा इकाई के कार्यकर्त्ताओं ने शहर के नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला जलाकर विरोध जताया.

इस दौरान अभाविप बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंसीधर कुमार ने कहा कि ‘मर जाऊँगा पर शराब से समझौता नहीं करूँगा’ कहने वाले हमारे सुशासन बाबू ने शराब कारोबारी के बेटे को ही पटना विवि छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बना दिया और जब हार नजर आने लगी तो सत्ता का दुरुपयोग खुलेआम चालू कर दिया. किसी कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए भी जिस पुलिस ने कभी छापे नहीं मारे वो आधी रात को एक छात्र संगठन ABVP के कार्यालय पर छापे मार रही है. जो निंदनीय है.

वहीं नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि अभाविप के कार्यालय पर छापा मरवा कर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री ने अपने मानसिक दिवालियापन का परिचय दिया है और इन सब के बाद भी सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव जैसे नेता धृतराष्ट्र बने बैठे हैं. जबकि उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत ही ABVP से हुई है.

मौके पर नगर सह मंत्री हर्षवर्धन सिंह, दीपक मधेसिया, रामजयपाल कॉलेज छात्र संघ महाविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कुमार, जगदम कॉलेज अध्यक्ष सुमित सिंह, नगर कार्यालय प्रभारी कुमार सौरभ, प्रकाश राज, जगलाल चौधरी कॉलेज अध्यक्ष सुबोध शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, सुधाकर कुमार, अनमोल पांडेय, विश्वजीत कुमार, नीरज कुमार, गुलशन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थें.

0Shares

मोटिवेशनल सेमिनार के साथ शुरू हुआ IAS का नया बैच
Patna: बिहार में UPSC की तैयारी कराने वाली शिक्षण संस्था, परफेक्शन आईएएस ने UPSC की तैयारी के लिए नये बैच की शुरआत कर दी है. इस मौके पर संस्थान के निदेशक चंदन प्रिय और रौशन प्रिय ने मोटिवेशनल स्पीच देकर दर्जनों छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.

इन दौरान छात्रों को तैयारी के दौरान होने वाले बाधाओं का भी उन्होंने बखूबी वर्णन किया. उन्होंने तैयारी से जुड़े सभी छोटे बड़े बिंदुओं पर छात्रों का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को प्रमुख पुस्तकों की सूची भी साझा की.

वहीं संस्थान के ही निदेशक रौशन प्रिये ने बताया कि पटना स्थित परफेक्शन आईएएस UPSC की तैयारी को लेकर एक समर्पित शिक्षण संस्थान है. यहां पढ़ने वाले छात्रों को परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार की भी तैयारी की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम से नये बचकि शुरुआत 24 दिसंबर से होगी.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन बकाया राशि के भुगतान को लेकर आस जगी है. विगत महीनों से परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के प्रयास पर आखिरकार शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा द्वारा पहल की गई.

विगत दिनों सातवें वेतन के अंतर राशि के भुगतान को लेकर मिले आश्वासन पर शनिवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा अंतर वेतन राशि के भुगतान को लेकर एक कमिटी का निर्माण किया गया है.

डीपीओ स्थापना द्वारा बनाई गई इस कमेटी में एकमा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, नगरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्विजेंद्र राय, स्थापना कार्यालय के लिपिक अनिल कुमार मिश्र, मनमोहन सिंह, नीरज कुमार सिंह एवं नागेंद्र राय शामिल है.

इस कमेटी द्वारा आगामी 20 दिसंबर तक सातवें वेतन अंतर भुगतान की राशि के विपत्रों की जांच की जानी है. डीपीओ ने कमेटी से कहा है कि वह 15 दिसंबर तक जांच प्रतिवेदन सौंप दे.

डीपीओ ने यह भी कहा है कि इस अंतराल में लगातार विपत्र जांच कार्य की मॉनिटरिंग की जाएगी जिससे कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जा सके.

उधर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विगत दिनों से लगातार सातवें वेतन के अंतर राशि भुगतान को लेकर डीपीओ स्थापना से आग्रह किया जा रहा था. विगत दिनों उनके द्वारा 1 दिसंबर की तिथि निर्धारित करते हुए अंतर राशि बकाया का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था.

शनिवार को पुनः हुई वार्ता में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के संयुक्त आदेशानुसार दिसंबर माह की समाप्ति के पूर्व ही जांच उपरांत सातवें वेतन के अंतर बकाया राशि का भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया गया है.

0Shares

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शनिवार को उर्दू कन्या मध्य विद्यालय करीमचक का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विभिन्न समस्याओं को विस्तार से जाना.

विधायक डॉ गुप्ता ने स्वंय बच्चों से मीड डे मील के बारे जानकारी ली. उन्होंने बच्चों से आज के दिन का मीनू जाना.

इस दौरान बच्चों से विधायक ने उनके पढ़ाई के बारे में जाना और स्वयं बच्चों को पढ़ाया भी. इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य से विभिन्न समस्याओं के बारें में जानकारी ली.

विधायक ने प्राचार्य से पूछा कि अभी तक बिजली क्यों नही लगी, इस पर प्राचार्य के अटपटे जबाब को सुनकर विधायक भड़क गए. विधायक ने कहा कि जब सभी सुविधा बच्चों को सरकार दे रही है तो आप कटौती करने वाले कौन है. इस दौरान विधायक ने दूरभाष से विद्युत विभाग के तेलपा जेई को अविलंब बिजली सुविधा विद्यालय में बहाल करने का आदेश दिया.

विद्यालय की 2014 की छात्रवृत्ति की समस्या भी सामने आई जिसपर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वार्ड पार्षद नाजिया सुल्ताना को विधायक ने उनके लैटर पैड पर विस्तृत जानकारी मांगी.

इस दौरान वार्ड 29 के पार्षद पति पप्पू चौहान आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित राजेन्द्र कॉलेज की दुर्दशा की खबर से हमने आपको अवगत कराया था. आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने 21 नवम्बर को ‘अपनी दुर्दशा पर रो रहा राजेन्द्र कॉलेज, मुख्य परिसर में जम गया जंगल’ शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस कॉलेज के मुख्य परिसर (आंगन) में जंगल जम आये थे. जिससे इसकी सूरत बिगड़ गयी थी.

छपरा टुडे डॉट कॉम पर खबर प्रकाशित होने के बाद कॉलेज प्रशासन की नींद टूटी है. कॉलेज के मुख्य प्रांगन की साफ़ सफाई करायी गयी है. यहाँ जमे बड़े बड़े जंगल-झाड़ को साफ़ कराया गया है. जिससे परिसर की रौनक बढ़ी है.

अपनी दुर्दशा पर रो रहा राजेन्द्र कॉलेज, मुख्य परिसर में जम गया जंगल

0Shares

Chhapra: आरएसए के कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015-18 के वैसे छात्रों जिनके अंक पत्र में गड़बड़ी है की समस्याओं को सुना.

अधिकतर छात्र अपनी समस्या को लेकर हलकान थे. छात्रों के समस्याओं को संगठन के नेताओं के द्वारा सुना गया. उसके बाद परीक्षा नियंत्रक से मिलकर इन छात्रों के समस्या को तुरंत समाधान करने की बात कही गई. ताकि वैसे छात्र स्नातक तृतीय खंड का फॉर्म समय रहते भर सके. परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि जितने भी आवेदन आ रहे हैं अंकपत्र सुधार के लिए उसे अगले दिन उनको अंकपत्र सुधार करके दे दिया जाएगा.

संग़ठन महासचिव विशाल सिंह ने बताया कि पीएचडी सेक्शन में ताला लटका हुआ था. जिसके कारण शोध का एक भी कार्य नहीं हो पा रहा है. शोध के छात्र इधर उधर भटक रहे हैं इनका सुनने वाला कोई नहीं था. पीएचडी सेक्शन में दो परमानेंट कर्मचारी जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन बहाल करें ,ताकि शोध छात्रों की समस्या का समाधान तुरंत निकले एवं ओएसडी पीएचडी सेक्शन को तुरंत हटाया जाए और किसी ईमानदार ओएसडी को वहां बहाल किया जाए ताकि वहां भ्रष्टाचार पर रोक लग सके. विश्वविद्यालय प्रशासन अपने क्रियाकलाप में सुधार लाएं अगर ऐसा विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाता है तो संगठन बाध्य होकर आंदोलन तेज करेगी.

इस अवसर पर परमजीत सिंह, प्रमेंद्र सिंह, गोलू सिंह आदि थे.

0Shares