मोटिवेशनल सेमिनार के साथ शुरू हुआ IAS का नया बैच

मोटिवेशनल सेमिनार के साथ शुरू हुआ IAS का नया बैच

मोटिवेशनल सेमिनार के साथ शुरू हुआ IAS का नया बैच
Patna: बिहार में UPSC की तैयारी कराने वाली शिक्षण संस्था, परफेक्शन आईएएस ने UPSC की तैयारी के लिए नये बैच की शुरआत कर दी है. इस मौके पर संस्थान के निदेशक चंदन प्रिय और रौशन प्रिय ने मोटिवेशनल स्पीच देकर दर्जनों छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.

इन दौरान छात्रों को तैयारी के दौरान होने वाले बाधाओं का भी उन्होंने बखूबी वर्णन किया. उन्होंने तैयारी से जुड़े सभी छोटे बड़े बिंदुओं पर छात्रों का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को प्रमुख पुस्तकों की सूची भी साझा की.

वहीं संस्थान के ही निदेशक रौशन प्रिये ने बताया कि पटना स्थित परफेक्शन आईएएस UPSC की तैयारी को लेकर एक समर्पित शिक्षण संस्थान है. यहां पढ़ने वाले छात्रों को परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार की भी तैयारी की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम से नये बचकि शुरुआत 24 दिसंबर से होगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें