Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार की शाम Private School Association ने कैंडल मार्च का आयोजन किया. इस मार्च में Association के पदाधिकारियों के साथ स्कूलों के निदेशक और प्राचार्य समेत बच्चे शामिल हुए. 

मार्च की शुरुआत राजेंद्र सरोवर से हुई. हांथों में मोमबत्ती लिए बच्चों ने शहीदों को नमन किया और अपने श्रद्धांजलि दी.

Private School Association की जिलाध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि शहीदों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाली गयी है. शहीदों की शहादत को हम सब सलाम करते है. वही महासचिव डॉ हरेन्द्र सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकला गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक़्त आ गया है. सरकार को शहीदों की शहादत का बदला लेना चाहिए.

इस मार्च में सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक देवकुमार सिंह, सीपीएस के मैनेजर विकास सिंह समेत कई स्कूलों के निदेशक, शिक्षक और बच्चे शामिल हुए.

VIDEO में देखें

 

 

0Shares

पटना: बिहार विधानसभा ने प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा निर्धारित सभी प्रकार की फीस के नियमन के लिए सोमवार को एक विधेयक पारित किया. बिहार निजी स्कूल (शुल्क विनियमन) विधेयक, 2019 पर सदन में चर्चा के बाद शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को प्रदेश में निजी स्कूलों द्वारा भारी और मनमानी शुल्क वृद्धि के संबंध में अभिभावकों और सामाजिक संगठनों से शिकायतें मिली थीं.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा वसूली जाने वाली हर तरह की फीस को विनियमित करने के लिए और पटना उच्च न्यायालय के अगस्त 2018 में पारित आदेश के आलोक में सरकार ने शुल्क को विनियमित करने के लिए लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह विधेयक पारित किया है. मंत्री ने कहा, “हम निजी स्कूलों के साथ कोई टकराव नहीं चाहते क्योंकि उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में बहुत सकारात्मक भूमिका निभायी है.”

बिहार निजी स्कूल (शुल्क विनियमन) विधेयक, 2019 के अनुसार पूर्व शैक्षणिक सत्र की तुलना में स्कूल सभी प्रकार के शुल्क में अधिकतम 7 प्रतिशत तक की वृद्धि स्वयं आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं. विधेयक के अनुसार सरकार को समय-समय पर सात प्रतिशत की दर को पुनरीक्षित करने का अधिकार होगा.

निजी स्कूल के शुल्क में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होने की स्थिति में तथ्यों के साथ उसे वृद्धि का औचित्य दर्शाना होगा और स्कूल द्वारा सात प्रतिशत से अधिक कोई भी वृद्धि शुल्क विनियमन समिति की विस्तृत जांच के एवं मंजूरी के अधीन होगी. शुल्क विनियमन समिति का गठन प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में की जायेगी और उसके सदस्य सचिव क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तथा सदस्यों में प्रमंडलीय मुख्यालय के जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा नामित जिलों के निजी विद्यालयों के दो प्रतिनिधि एवं दो अभिभावक होंगे.

निजी विद्यालय के लिए बनाये गये इस अधिनियम और इसके अधीन बनायी गयी नियमावली और अधिसूचना के किसी प्रावधान का उल्लंघन करने पर प्रथम अपराध के लिए अधिकतम एक लाख रुपये एवं अगामी प्रत्येक अपराध के लिए दो लाख रुपये तथा निर्धारित दंड एक माह के भीतर नहीं जमा करने अथवा बार-बार नियमों का उल्लंघन के लिए दोषी पाये जाने की स्थिति में निजी विद्यालय अथवा सहायता पाने वाले विद्यालय की मान्यता अथवा संबंधन रद्द करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त सरकार को अनुशंसा करेंगे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार को सभी 21 अंगीभूत कॉलेज हुआ पीजी विभाग में विभिन्न पदों पर नामांकन के पर्चे दाखिल किए गए. विभिन्न कॉलेजों में सभी पदों को मिलाकर 100 से अधिक छात्रों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित होने की बातें कही.

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के मद्देनजर महाविद्यालयों में निषेधाज्ञा लागू की गई थी और सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई थी.

नामांकन के बाद अब 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 20 फरवरी को स्क्रुटनी की जाएगी. जिसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. कॉलेज और पीजी विभाग में 1 मार्च को मतदान होगा और परिणाम 2 मार्च को आएंगे.

छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने कमर कस ली है और अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हुए हैं.

हथकड़ी में पहुंचा नामांकन करने
छात्र संघ चुनाव के नामांकन करने को लेकर हथकड़ी लगाकर कॉलेज प्रतिनिधि के पद पर अंकित कुमार ने पीजी साइंस कॉलेज में नामांकन किया. अंकित फिलहाल प्रतिकुलपति के साथ मारपीट करने के आरोप में छपरा मंडल कारा में बंद है.

आपको बता दें कि इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह समेत 5 कार्यकर्ता फिलहाल जेल में बंद है. छात्र संघ द्वारा चुनाव में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी प्रत्याशी व उनके अनुमोदक और प्रस्तावक से ₹100 शुल्क लेने का विरोध किया जा रहा था. बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन अपने फैसले से डिगा नहीं था और नामांकन के दौरान शुल्क लिए गए.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के प्रांगण में पुलवामा में आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत के प्रति शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के बच्चों के साथ ही पूरा विद्यालय परिवार अश्रुपूर्ण नेत्रों से अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर आतंकी हमले की घोर निंदा की.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकास कुमार, अश्विनी कुमार समस्त छात्रों और शिक्षकों ने आतंकी हमला का निंदा करते हुए सरकार से आतंकियों का सफाया करने का आग्रह कर अपनी सजल नेत्रों से अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त समाप्त हुई. परीक्षार्थियों ने परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा केंद्र से निकलते समय अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी. 


परीक्षार्थी ने कहा कि पढ़ाई और उम्मीद के अनुसार प्रश्न पत्र आए और हमने प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं. पूरी उम्मीद है कि अच्छे अंक से पास करेंगे.
परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों के निकलने के बाद नगरपालिका चौक, मोना चौक, थाना चौक, मेवा लाल चौक, बाजार समिति आदि चौक चौराहे पर पर जाम देखने को मिला.
 

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक 2014-17 तृतीय सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जल्द ही इसे जेपीयू की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक अनिल सिंह ने बताया कि इस बार फाइनल ईयर में 75 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं. 

वहीं इस परीक्षा में 19.5 फीसदी परीक्षार्थी प्रमोटेड या फेल हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 5.5 फीसदी छात्र स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं इस बार लगभग18000 परीक्षार्थियों ने पार्ट 3 की परीक्षा दी थी.

कई छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग

वैसे परीक्षार्थी जिनका पार्ट 2 क्लियर नहीं हुआ है, उनका पार्ट 3 रिजल्ट भी पेंडिंग हो गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जब परीक्षार्थी पार्ट 2 परीक्षा क्लियर नहीं करेंगे तब तक उनका पार्ट 3 का रिजल्ट पेंडिंग रहेगा.

0Shares

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हिंदी के सहायक प्रोफ़ेसर पद पर अमृत प्रजापति का चयन हुआ है. शहर के पूर्वी दहियावां निवासी सफेन्द्र प्रसाद और सरस्वती देवी के पुत्र अमृत वर्तमान में राजेंद्र कालेजिएट स्कूल में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पद पर कार्यरत हैं.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने बताया कि इसके पूर्व उनका चयन सीपीओ सब इंस्पेक्टर में, एसएससी असिस्टेंट भी हुआ था. शिक्षा के क्षेत्र में सेवा देने की सोंच लिए 2009 में राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पद पर कार्यरत हुए. हिंदी से स्नातकोत्तर कर अमृत प्रजापति ने नेट जेआरएफ और पीएचडी किया है.

उनकी सफलता पर उनके परिवार वाले और मित्र काफी खुश हैं.

0Shares

Chhapra: एआईएसएफ और एसएफआई के प्रमुख छात्र नेताओं ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव में चुनाव नियमावली के पैरा 32 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है.


छात्र नेता ने कहा कि पैरा 32 के अनुसार छात्र संघ चुनाव कोष हेतु राशि का संग्रह छात्रों के नामांकन के समय ही करना है न की मतदान से पूर्व, सबसे अहम बात है कि विश्वविद्यालय के स्थापना काल 1992 से हीं सभी महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कोष में राशि की उगाही की जाती रही है. जिसका प्रमाण जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमीयर कॉलेज राजेंद्र कॉलेज प्राचार्य के द्वारा प्रमाणित शुल्क विवरणिका यह साबित कर रही है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजेंद्र कॉलेज सहित अन्य सभी कॉलेजों द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्र संघ मद में अभी तक लाखों रुपए चुनाव कोष में एकत्रित किए गए हैं जिसका कोई लेखा-जोखा ना हीं कॉलेज प्रशासन और ना हीं विश्वविद्यालय प्रशासन के पास है. छात्रों के इस मद के पैसों का घोटाला किया गया है, जिसकी जांच कमिटी बनाकर अविलंब किया जाना चाहिए.

प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन नोट फाॅर वोट पॉलिसी को वापस नहीं लेती है तो विश्वविद्यालय कैंपस में उग्र आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा एवं पैसा लेने वाले काउंटरों को ध्वस्त किया जाएगा.

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से एसएफआई राज्य अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव के अलावें जिला अध्यक्ष राजीव कुमार राज्य-पार्षद अमित नयन, दीपक राज सौरभ कुमार थे.

0Shares

छपरा: शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. दिल्ली पैरामेडिकल संस्थान छपरा द्वारा शहर के एसबी कोचिंग व डीएमआई कोचिंग संस्था के छात्रों को 10वीं और 12वीं के बाद करियर बनाने को लेकर मार्गदर्शन दिया गया. साथ ही छात्रों को मेडिकल व पैरामेडिकल कोर्सों के बारे में भी बताया गया.

इस अवसर पर राज शेखर सिंह ने बताया कि दसवीं के बाद ही छात्रों का असली इन्तहां शुरू होता है. यदि छात्र सही दिशा में करियर चुने तो जीवन में बहुत आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल के क्षेत्र में भी कई सारे ऐसे कोर्स हैं, जो छात्रों को भविष्य में सफलता दिला सकते हैं. उन्होंने दसवीं के छात्रों को टाइम मैनेजमेंट, करियर गाइडेंस के अलावा कई अहम बातें बतायीं.

इस अवसर पर डीपीएमआई के निर्देशक राज शेखर, डीएमआई के निर्देशक साहिल मिश्रा, एसबी कोचिंग के निदेशक व सैकड़ों छात्र मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर विसर्जन जुलूस के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है.

जिलाधिकारी श्री सेन द्वारा डीईओ को दिए गए पत्र में कहा गया है कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकलने वाले जुलूस में अधिक संख्या में बच्चे शामिल रहते हैं. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए विसर्जन जुलूस में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है.

श्री सेन ने कहा है कि सरकारी और निजी विद्यालय द्वारा निकलने वाले विसर्जन जुलूस में अनिवार्य रूप से शिक्षक शामिल रहेंगे. जिससे कि विधि व्यवस्था एवं बच्चों की सुरक्षा हो सके.

0Shares

Chhapra: परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बिहार के साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक के समान कार्य समान वेतन की लड़ाई का फैसला माननीय न्यायालय में सुरक्षित है. आज फैसले के इंतेज़ार में कई माह बीत गए. शिक्षक इस आस में है कि समान कार्य समान वेतन का फैसला आज आएगा कल आएगा. लेकिन अब शिक्षकों के सब्र का बांध टूट गया है. शिक्षकों के हित को ध्यान में रखकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की ओर से माननीय राष्ट्रपति से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया है. सारण के शिक्षक साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए महामहिम राष्ट्रपति से मिलने के लिए तैयार है. समान कार्य समान वेतन के मुद्दे पर पहल करने के लिए महामहिम से प्रार्थना की जाएगी. 

श्री सिंह ने कहा कि महामहिम का ही कहना है कि किसी भी मुद्दे पर न्याय में देरी हो तो उसके पीछे कुछ कारण हो सकता है. इसलिए न्याय के लिए प्रयास करना चाहिए.

श्री सिंह ने कहा कि आगामी 2 मार्च को शिक्षक अधिकार मार्च का आयोजन किया जाएगा. जिसमे पूरे जिले से 10 हजार से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं भाग लेंगे. शिक्षक अपने अधिकार को लेकर इस मार्च में भाग लेंगे. श्री सिंह ने बताया कि पूरे सारण जिले में विगत माह में शिक्षक समस्या संग्रह का कार्य किया गया था. पूरे जिले से शिक्षकों की प्राप्त समस्याओं की संचिका पर जानकारी लेने के बाद एक संचिका बनाई गई है. परिवर्तनकारी शिक्षक संघ शिक्षकों के हक और हकूक की लड़ाई के लिए सदैव खड़ा है. शिक्षकों की समस्याओं की संचिका को पदाधिकारी के समक्ष रखकर उसे जल्द से जल्द निष्पादन करने की पहल की जाएगी.

श्री सिंह ने यह भी कहा कि शिक्षकों के स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति का मामला लंबित है जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि सरकार के सभी विभागों में महिला कर्मचारियों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश देय है लेकिन नियोजित शिक्षकों को इसमे भी भेदभाव झेलना पड़ता है. नियोजित महिला शिक्षिकाओं को भी सरकार 180 दिन का मातृत्व अवकाश देने की घोषणा करें.

इस अवसर पर जिला सचिव संजय राय, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, सुनील सिंह, संजय यादव, अनुज यादव, सुमन प्रसाद कुशवाहा, राजू सिंह, सूर्यदेव सिंह, हवलदार मांझी, रमेश सिंह, प्रमोद सिंह, नवल कुमार, मनोज कुमार, अशोक यादव, अजय राम, वकील शर्मा, विनायक यादव, प्रमोद सिंह, स्वामीनाथ राय, अनिल दास, ललन कुमार यादव, अभय किशोर, दिलशेर अली, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, गिरधारी प्रसाद रस्तोगी, कन्हैया राम, विनोद यादव, नीरज सिंह, अजिलुल्लाह अंसारी, सुनील कुमार, रंजीत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीसरे दिन परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए प्रशासन सख्त दिखा. तीसरे दिन परीक्षा की पहली पाली में सदर अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कदाचार कर रहे 9 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया.

वही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने राजेन्द्र कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेजिएट समेत छपरा और रिविलगंज के दर्जनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

0Shares