Private School Association ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को किया नमन
Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार की शाम Private School Association ने कैंडल मार्च का आयोजन किया. इस मार्च में Association के पदाधिकारियों के साथ स्कूलों के निदेशक और प्राचार्य समेत बच्चे शामिल हुए.
मार्च की शुरुआत राजेंद्र सरोवर से हुई. हांथों में मोमबत्ती लिए बच्चों ने शहीदों को नमन किया और अपने श्रद्धांजलि दी.
Private School Association की जिलाध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि शहीदों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाली गयी है. शहीदों की शहादत को हम सब सलाम करते है. वही महासचिव डॉ हरेन्द्र सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकला गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक़्त आ गया है. सरकार को शहीदों की शहादत का बदला लेना चाहिए.
इस मार्च में सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक देवकुमार सिंह, सीपीएस के मैनेजर विकास सिंह समेत कई स्कूलों के निदेशक, शिक्षक और बच्चे शामिल हुए.
VIDEO में देखें
























