Chhapra: एकता भवन में आयोजित भोजपुरी गायिका अनुभूति शांडिल्य ‘तीस्ता’ की पहली पुण्यतिथि पर समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जल्दी भोजपुरी की पढ़ाई शुरू होगी. पहले जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई होती थी. लेकिन नियम से नहीं होती थी.

https://youtu.be/sx50W1IcB3E

उन्होंने कहा कि सीनेट और सिंडिकेट से पास हो गया है. इसी सप्ताह एक मीटिंग करके सिर्फ एकेडमिक काउंसिल से पास कराकर राजभवन भेजना है. इसी सप्ताह बैठक करके जो भी कार्रवाई है उसे पूरी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि संभवतः जयप्रकाश नारायण की जयंती से पहले मान्यता मिल जाएगी और अगले सत्र से भोजपुरी की पढ़ाई जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शुरू हो जाएगी.

0Shares

Chhapra: शहर के काशी बाजार स्थित के० आर० नर्सिंग कॉलेज में एक सेमिनार आयोजित हुई. जिसमें मरीज की उपचार्या पर वार्तालाप हुआ. इस दौरान बताया गया कि बिना नर्सिंग सिस्टर के मरीज का उपचार असंभव है.

मरीज के ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के साथ-साथ नर्सिंग सिस्टर की ज्यादा जरूरत पड़ती है, क्योकि डॉक्टर तो दवा लिख कर चले जाते है उसके बाद समय-समय पर नर्सिंग सिस्टर को ही इंजेक्शन, मेडिकेशन, ड्रेसिंग और पल्स, बी.पी. की रेगुलर मोनिटरिंग करनी होती है.

इस मौके पर संस्थान के निदेशक विनोद कुमार, सचिव पदमावती देवी एवं कोषाध्यक्ष पल्लवी रानी भी मौजूद थी. सेमिनार में डॉ. शुभम् कुमार, डॉ. शिवम कुमार एवं डॉ. राकेश कुमार (चिकित्सा पदाधिकारी, बिहार सरकार) ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सिंग एक वरदान है.डॉक्टर द्वारा गर्भवती महिलाओं के नॉर्मल या ऑपरेशन से डिलीवरी के लिए बिना नर्सिंग सिस्टर के असंभव है.

0Shares

Chhapra: स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव तथा बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो रणजीत कुमार ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर माँग किया है कि बिहार के 72 अल्पसंख्यक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को भी उपस्कर एवम प्रयोगशाला के लिए बिहार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों की तरह ही निर्धारित राशि दस लाख रुपए आवंटित किया जाए.

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को उपस्कर एवम प्रयोगशाला हेतु आवश्यक सामान क्रय करने हेतु 5-5 लाख रुपए दिया गया है और दिया जा रहा है. लेकिन राज्य के 72 अल्पसंख्यक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों जिसमें मुस्लिम, क्रिश्चियन, जैन एवम आर्य समाज से संबंधित शिक्षण संस्थान शामिल हैं, को इस सुविधा से वंचित रखा गया है.

इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा विद्यालय के समुचित विकास हेतु सरकार द्वारा इन शिक्षण संस्थानों को भी दोनों मदों हेतु निर्धारित राशि विमुक्त किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में काफ़ी संख्या में छात्र छात्रा नामांकित हैं तथा इनका संचालन बिहार सरकार के दिशा निर्देश एवम गाइड लाइन के अनुसार ही होती है.

इसलिए सरकारी विद्यालयों को मिलने वाली सुविधा एवम अनुदान से इन विद्यालयों को वंचित रखना न्यायसंगत नही है. उन्होंने इन 72 अल्पसंख्यक विद्यालयों को तत्काल 10 लाख रुपए विमुक्त किये जाने की मांग की है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने तीन परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों को नियुक्त किया है. विवि द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा की सुचिता के मद्देनजर कुलपति ने तीन केन्द्राधीक्षकों को नियुक्त किया गया

जारी आदेश में राम जयपाल कॉलेज, जयप्रकाश महिला महाविदयालय और गंगा सिंह महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षकों को नियुक्त किया गया है.

राम जयपाल कॉलेज में प्रो डॉ हरीशचंद्र, जयप्रकाश महिला महाविदयालय में प्रो डॉ अजित तिवारी और गंगा सिंह महाविद्यालय में डॉ केदारनाथ को केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा परीक्षा के उड़नदस्ता टीम को रोककर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव और बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो० डॉ० रणजीत कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री को खुला पत्र लिखकर बिहार के वित्तरहित अनुदानित विद्यालयों एवम महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.

उन्होंने कहा है कि इन शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक बरसों से तमाम समस्याओं एवम विसंगतियों का सामना कर रहे है. सरकार द्वारा घोषित एवम प्रवर्तित परीक्षाफल आधारित अनुदान की अपनी सीमा है. बिहार में वित्तरहित इंटरमीडिएट कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2013 तक का ही अनुदान आवंटित हुआ है. डिग्री कॉलेजों की स्थिति तो और भी बदतर है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय से जुड़े संबद्ध महाविद्यालय को तो शैक्षणिक सत्र 2010 तक का ही अनुदान राशि मिला है. स्पष्ट है कि माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का 6 वर्षों का तथा महाविद्यालय का 9 वर्षों का अनुदान राशि बकाया है जिससे इन संस्थानों में कार्यरत शिक्षक घोर आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं.

दूसरी ओर जेपीयू से सम्बद्ध महाविद्यालयो में कार्यरत अधिकांश शिक्षकों का भविष्य ही अधर में लटका हुआ है. बिहार सरकार के निदेशानुसार स्वीकृत पदों पर बरसों से कार्यरत शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण हेतु चयन समिति का गठन किया गया. चयन समिति की अनुशंसा एवम शासी निकाय के अनुमोदन के उपरांत भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने केवल 28 शिक्षकों की सेवा का नियमितीकरण किया, शेष 216 शिक्षकों के मामले को अधर में लटका कर रखा गया है.

विदित हो कि उक्त सभी शिक्षक वर्षों से महाविद्यालय में कार्यरत है तथा अपने जीवन का स्वर्णिम समय महाविद्यालय एवं छात्रों की सेवा में लगाया है. इन शिक्षकों की उम्र अब कोई दूसरी नौकरी पाने लायक नही रह गई है. हर माह शिक्षक अवकाश ग्रहण कर रहे है. अगर इन शिक्षकों को न्याय नहीं मिला तो इनके परिवार व बच्चों को भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. वर्षों से बकाया अनुदान एवं सेवा नियमितीकरण नही होने से वित्तरहित शिक्षण संस्थानों की स्थिति सोचनीय हो गई है. ऐसी स्थिति में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात बेमानी है. बिहार सरकार यदि राज्य में छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर है तो तत्काल निम्नलिखित कदम उठाने की जरूरत है.

1.वित्तरहित उच्च विद्यालयो का अविलंब सरकार अधिग्रहण करें.
2.वित्तरहित इंटरमीडिएट एवं डिग्री कॉलेजों के परीक्षाफल आधारित अनुदान के स्थान पर घाटानुदान या वेतनमान दिया जाए ताकि शिक्षा प्रणाली में शुचिता एवं गुणवत्ता लाया जा सके.
3.चयन समिति की सिफारिश एवं शासी निकाय से अनुमोदन प्राप्त शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण संबंधी अधिसूचना निर्गत करने हेतु जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन को अविलंब निर्देश जारी किया जाए.
4.बकाया अनुदान की राशि तत्काल निर्गत किया जाए ताकि शिक्षकों को भुगतान किया जा सके.
5.इन शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सामाजिकार्थिक सुरक्षा मद्देनजर सेवांत लाभ व पेंशन देने का प्रावधान किया जाए.

वित्तरहित शिक्षकों की समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु बिहार सरकार जल्द ही सकरात्मक कदम उठाएगी.

0Shares

Chhapra: बुधवार को जेपीयू(जयप्रकाश यूनिवर्सिटी) के स्नात्तक पार्ट 2 परीक्षा के सब्सिडरी पेपर के दिन 106 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए. सभी पकड़े गए परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया.

आपको बता दें कि part 2 परीक्षा में जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने कदाचार रोकने के लिए 11 सदस्य स्पेशल टीम बनाई है. जो विभिन्न केंद्रों पर जाकर जांच कर रही है. साथ ही नकल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है.

वही इस कार्रवाई के बाद छात्र व अभिभावक काफी नाराज दिखे. छात्रों का कहना है कि नकल रोकने के नाम पर काफी गलत सलूख हो रहा है. वह अभिभावकों ने कहा कि यूनिवर्सिटी के कॉलेज में ना तो कभी पढ़ाई होती है ना ही कभी क्लास चलता है फिर भी चोरी रोकने के नाम पर छात्रों के साथ ज्यादती की जा रही है.

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई से परीक्षार्थियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वही जेपीयू अपनी छवि सुधारने में लगा है. लेकिन छात्र का कहना है कि जब कॉलेज में पढ़ाई नहीं होती है.

आपको बता दें कि स्नात्तक पार्टी 2 परीक्षा में अब तक ढाई सौ से अधिक परीक्षार्थी निष्कासित किए जा चुके हैं. फिलहाल जेपीयू के सत्र 2015-18 और 2016-19 की परीक्षा चल रही है.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित संस्थान डीएमआई को अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता के प्रमाणक ISO का सर्टिफिकेशन दिया गया है. संस्था के निदेशक इंजीनियर साहिल मिश्रा ने बताया कि यह हमारे संस्थान के लिए गौरव का विषय है और इससे संस्था की पहचान अब और भी बड़ी हो जाएगी.

आपको बता दें कि यह संस्थान अंतरराष्ट्रीय मानक पर खरा उतरते हुए संस्थान गुणवत्ता से परिपूर्ण शिक्षा , तकनीक , वातावरण , व्यवस्था आदि पर बेहतर साबित हुआ जिसके बाद ये प्रमाणपत्र दिया गया है. हाल में ही यहाँ से कई छात्र इसी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को ग्रहण करके देश के कई महत्वपूर्ण संस्थानों में दाखिला ले रहे हैं और कई उच्चतम जगहों पर बच्चे प्रवेश पा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने B.ed, PG II, PG IV सेमेस्टर के परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जेपीयू के पीआरओ प्रोफेसर केदारनाथ ने बताया कि 2015-17 सत्र के पीजी फोर्थ सेमेस्टर में 61% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 18 परसेंट पेंडिंग एवं 21% परीक्षार्थी अनुपस्थित या फेल हो गए हैं.

PG II में 61 फीसदी पास

वही पीजी सेकंड सेमेस्टर 2016-18 सत्र में 61% परीक्षार्थी पास है, तो 26% प्रमोटेड है. वही 5.3 प्रतिशत छात्र एब्सेंट/फेल या परीक्षा के दौरान निष्कासित किए गए.

B.ed: 96 फीसदी पास

साथ ही B.Ed का भी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें 96% पास व डेढ़ पर्सेंट छात्र प्रमोटेड और ढाई पर्सेंट फेल या अनुपस्थित रहे.

परीक्षा परिणामों को लेकर जेपीयू के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. जिसमें इन सभी परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई.

इसके अलावा कुलपति ने राम जयपाल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान कॉलेज कर्मचारियों में पाई गई अनियमितता को लेकर भी परीक्षा विभाग के साथ बैठक की. कुलपति ने बताया कि कॉलेज कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.L

0Shares

Chhapra: CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए Avati Learning Centre द्वारा ऑल इंडिया Avanti टेस्ट सीरीज शुरू किया जा रहा है. इसके तहत टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेकर देशभर के छात्र CBSE 10वीं की तैयारी कर सकते हैं.
छात्र टेस्ट सीरीज के रजिस्ट्रेशन के लिए 79924938 98/ 8969559729/ 7250510359/ 9304143082 पर कॉल करके  रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी जानकारी ले टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं.
इसके तहत छपरा के अवंती क्लासेस में भी टेस्ट सीरीज आयोजित किया जाएगा. जिसमें सारण के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को धार दे सकते हैं. टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. टेस्ट सीरीज के लिएछात्र रजिस्ट्रेशन के लिए 79924938 98/ 8969559729/ 7250510359/ 9304143082 पर कॉल करके  रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी जानकारी ले टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं.इस सीरीज के जरिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिस कराई जाएगी. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद मिलेगी. साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी काफी बेहतर तरीके से हो सकेगी

Avanti द्वारा AIATS सीरीज को देश भर के 80 शहरों में लॉन्च किया गया है. जिसका मकसद दसवीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर परसेंटेज अंक लाने का है.

ये है प्रारूप
इस टेस्ट में सीरीज 8 फुल सिलेबस टेस्ट मैथ्स और साइंस, 6 फुल सिलेबस स्टेट सोशल स्टडीज और इंग्लिश साथ ही मैथ और साइंस के विभिन्न टॉपिक्स पर 8 पार्ट टेस्ट आयोजित किये जायेंगे.
25 अगस्त से होगा शुरू
अवंती क्लासेस छपरा के प्रबंधक सौरभ ने बताया कि यह टेस्ट सीरीज छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है. 25 अगस्त से पहला पार्ट टेस्ट शुरू हो जाएगा. वहीं फुल टेस्ट 15 दिसंबर से शुरू होगा.
0Shares

Chhapra: डीपीएमआई छपरा द्वारा एक निजी कोचिंग संस्था मे स्कालर्शिप टेस्ट का आयोजन किया गया. जिस में 300 से 350 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया. टेस्ट में संस्था के रितिक कुमार यादव ने सभी छात्रों में से अधिक अंक प्राप्त किया. टेस्ट के बाद सभी छात्रों को सर्टिफ़िकेट , मेडल व पुरस्कार प्रदान किया गया.

DPMI निदेशक राज शेखर सिंह ने सभी छात्रों को पैरामेडिकल कोर्स करने पर 25 % से 30 % छूट प्रदान किया जाएगा. जिससे ग़रीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपना भविष्य उज्जवल बनाने में मदद मिल सके.

डीपीएमआई छपरा में DMLT/ DOTT/ DRIT जैसे अनेक कोर्सेज़ करवाया जाता है. जिस के लिए पहले छात्रों को पटना जैसे शहर जाना पड़ता था.

0Shares

Chhapra: घेघटा शेरपुर निवासी खुर्शीद अहमद की पुत्री फरहीन नाज ने नेट परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 78वां स्थान हासिल कर सारण का नाम रौशन किया है. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली ग्रेजुएशन करने के बाद पहली परीक्षा में नेट क्वालीफाई की है.

78वां अंक प्राप्त करने में कामयाब रही फरहीन ने पूरा श्रेय अपने माता-पिता और अपने परिश्रम को दिया है. इस सफलता से घर में खुशी की लहर है. वही फरहीन का कहना है कि हिजाब और पर्दा कामयाबी में कोई बाधा नहीं है. इसके लिए शर्त बस इतनी है कि प्रयास ईमानदारी से किया जाए.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व शहर के सेंट जोसेफ एकेडमी में राखी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन दोनों प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास से भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सालवी द्वितीय अंजली एवं तृतीय स्थान अनुष्का को प्राप्त हुआ.

राखी प्रतियोगिता में वर्ग 1 -3 में प्रथम पलक, द्वितीय अनन्या कुमारी एवं नव अनन्या कुमारी तथा तृतीय सुहानी कुमारी को प्राप्त हुआ. वहीं वर्ग 4 से 6 में प्रथम साक्षी कुमारी द्वितीय सुहानी आर्य एवं सुहानी कुमारी तथा तृतीय राजनंदिनी को प्राप्त हुआ.वही वर्ग 7 से 12वीं में प्रथम अंजली एवं नेहा कुमारी द्वितीय दीक्षा कुमारी एवं तृतीय लवली कुमारी को प्राप्त हुआ.

राखी प्रतियोगिता में बच्चों ने मानसून एवं स्वतंत्रता दिवस थीम पर अधिकांश राखी बनाएं जो काफी मनमोहक थे. इस प्रतियोगिता में सफल सभी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर विद्यालय के सचिव रोटेरियन डॉ देव कुमार सिंह एवं प्राचार्य राहुल कुमार ने सर्टिफिकेट देकर के सम्मानित किया.

0Shares