Chhapra: फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी ने सत्र 2024-28 के नए विद्यार्थियों का खुले दिल से स्वागत किया तथा उनकी शैक्षणिक यात्रा की पूर्व संध्या पर अविस्मरणीय यादें बनाईं।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छपरा शहर के जाने माने मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ० एस० के० पांडेय एवं VIP ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के कर कमलों द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी एक उत्साहपूर्ण उत्सव रहा, जिसमें विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्र/छात्रा एक साथ नजर आए और अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने के उत्साह में एकजुट हुए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र/छात्राओं में अपनी संस्कृति और विरासत को संजोए रखने का यह एक अहम पहलू है। यह कार्यक्रम विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में जीवंत परिसर जीवन और सामुदायिक भावना का प्रमाण था।

निदेशक डॉ० राहुल राज ने अपने मन्तव्यों में कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक कला प्रवृत्तियां विद्यमान होनी चाहिए, ताकि प्रत्येक दृष्टिकोण से वे अपनी पहचान कायम कर सके। जिस क्षण से उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया, यह स्पष्ट था कि शाम शानदार होने वाली है। सभी छात्र/छात्रा अपने बेहतरीन परिधान पहने हुए थे, जिससे माहौल में उत्सुकता थी और आत्मविश्वास झलक रहा था तथा फार्मेसी कॉलेज में जीवन की चुनौतियों और अवसरों को स्वीकार करने की तत्परता थी।

इस समारोह का मुख्य आकर्षण निस्संदेह संगीत और नृत्य प्रदर्शन रहे, जिन्होंने वातावरण को संक्रामक ऊर्जा से भर दिया। छात्र/छात्राओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। संगीत की लय और डांस फ्लोर पर सुंदर गतिविधियों ने पूरी शाम सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में कई तरह के खेल, प्रतियोगिताएं और स्वादिष्ट जलपान भी शामिल थे, जिससे कार्यक्रम का आनंद और बढ़ गया। सभी छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, नई दोस्ती बनाई और फार्मेसी कॉलेज समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत किया।।

0Shares

Chhapra: शारदा क्लासेज के छात्र जगतवीर राणा ने जेईई मेन – 1 में 99.18 परसेंटाइल पाया है।

जगतवीर शहर के मिरचैया टोला मोहल्ले के संजय कुमार सिंह और संगीता देवी के पुत्र हैं और पूर्णकालिक तरीके से शारदा क्लासेज के छात्र रहे हैं।

शारदा क्लासेज के शिक्षक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि जगतवीर की परीक्षा जे ई ई मेन के सबसे कठिन सत्र में पड़ी थी। अच्छा परिणाम आ जाने से अब हमलोग एडवांस की परीक्षा पर पूरा ध्यान लगा कर उसमें इस से भी बेहतर रिजल्ट लाएंगे।

अन्य बच्चों का भी रहा अच्छा प्रदर्शन

इसके अलावा शौर्य जयसवाल को 97.38 तथा तन्वी मिश्रा को 96.8 परसेंटाइल आया है। संस्था से अन्वित माधव, शिवम् सिंह, अनन्या राज, अदिति राज और सोनाक्षी सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

दो आईआईटियन भाई संचालित करते हैं शारदा क्लासेज

शारदा क्लासेस छपरा के संचालक दो भाई सिद्धार्थ कुमार और वसुमित्र सिंह भी आई आई टी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और उन लोगों ने बड़े शहरों की बड़ी नौकरियां छोड़कर छपरा शहर में शारदा क्लासेस को स्थापित किया।

यह परिणाम फिर से साबित करता है कि आई आई टी की परीक्षा में सफलता के लिए दिल्ली और कोटा जाना जरूरी नहीं है। प्रतिभावान बच्चे इस शहर में रह कर भी देश के सर्वोच्च संस्थानों में हर साल प्रवेश पा रहे हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली की प्रतिष्ठित सुंदर नर्सरी में परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में विद्यार्थियों से तनाव मुक्त परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सीमित नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें अपने जुनून को तलाशने की आजादी होनी चाहिए। 

प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने के लिए समय प्रबंधन और कठिन विषय को स्वयं चुनौती देने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे समाज में दुर्भाग्य से यह घर कर गया है कि अगर हम स्कूल में इतने नंबर नहीं लाए, दसवीं-बारहवीं में इतने नंबर नहीं आए तो जिंदगी तबाह हो जाएगी। इसलिए पूरे घर में तनाव हो जाता है। ऐसे में आपको खुद को तैयार करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस तनाव को मन में न लें और तय करें कि आपको आज कितना पढ़ना है। ये अगर आप कर लेते हैं, तो आप इस तनाव से खुद को निकाल सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों से कहा कि लोग नेताओं के आचरण से प्रेरणा लेते हैं। अगर आप स्वच्छता का उपदेश दे रहे हैं लेकिन गंदगी फैला रहे हैं, तो आप नेता नहीं बन सकते। नेता बनने के लिए टीमवर्क के साथ-साथ समझदारी और धैर्य भी जरूरी है। आपको अपने साथियों के लिए मौजूद रहना होगा और इससे विश्वास पैदा होगा। यह विश्वास ही आपके नेतृत्व को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि आप, सम्मान मांग नहीं सकते, आपको सम्मान कमाना पड़ेगा। इसके लिए आपको खुद को बदलना होगा। लीडरशिप थोपी नहीं जाती, आपके आस-पास के लोग आपको स्वीकारते हैं। नेता बनने के लिए टीमवर्क सीखना और धैर्य बहुत आवश्यक है।

प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को मोटा अनाज (मिलेट्स) और सब्जियों के महत्व बताते हुए कहा कि बीमार न होने का मतलब यह नहीं है कि हम स्वस्थ हैं। नींद भी पोषण पर निर्भर करती है। चिकित्सा विज्ञान भी नींद पर ध्यान केंद्रित करता है। सभी को सुबह की धूप में समय बिताना चाहिए।

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पाँच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जेपीयू के कुलसचिव प्रो नारायण दास से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ससमय वेतन भुगतान और उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन मानदेय भुगतान की माँग की।

ज्ञातव्य हो कि पिछले तीन माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है, जिससे विश्वविद्यालय के शिक्षक को आर्थिक तथा मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शिक्षकों का कहना है कि विगत पाँच सालों से उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का मानदेय बकाया है, जिस सम्बंध में शिक्षकों ने पहले भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुका है।

जेपीयू के कुलसचिव डॉ. नारायण दास से प्रतिनिधि मंडल ने लंबित पदोन्नति पर भी अविलम्ब कार्यवाही कर अधिसूचित करने का अनुरोध किया। विदित हो कि बिहार के अधिकांश विश्वविद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग के तहत बहाल शिक्षकों को पदोन्नति दी जा चुकी है लेकिन जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में आज भी लंबित है।

कुलसचिव डॉ नारायण दास ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया और वित्त पदाधिकारी तथा उनके कोषांग को लंबित उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का मानदेय भुगतान सम्बंधित उचित कार्यवाही का निर्देश दिया।

शिक्षक प्रतिनिधि मण्डल में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. धनंजय यादव, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. इकबाल इमाम एवं डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह शामिल रहे।

0Shares

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कुलपति को हटाने की मांग

भागलपुर: अखिल विद्यार्थी परिषद भागलपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासनिक भवन को बंद कराया गया। इस दौरान घंटों प्रशासनिक भवन में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल ने यहां पदभार ग्रहण किया है। तब से विश्वविद्यालय की स्थिति चरमरा गई है। कुलपति गुंडो को पालने का काम करते हैं। हॉस्टल में अवैध रूप से दर्जनों विद्यार्थी रह रहे हैं। ऐसे छात्र सिर्फ मनमानी करते हैं, जिससे आए दिन शिक्षकों कर्मियों और छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए विश्वविद्यालय को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रखने की मांग की और वर्तमान कुलपति को यहां से हटाने की बात कही‌।

0Shares

नई दिल्ली, 6 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के आठवें संस्करण में देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे और परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन और व्यक्तिगत विकास पर जानकारी देंगे। इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम नए अंदाज में होगा। प्रधानमंत्री के साथ खेल, फिल्म और अध्यात्म जगत की प्रमुख हस्तियां भी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगी। इनमें एमसी मैरी कॉम, अवनी लेखरा, दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर और सद्गुरु जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं।

शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस वर्ष प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से 36 छात्रों का चयन किया गया है, जो राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश बोर्ड सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से हैं। इनमें से कुछ छात्र प्रेरणा स्कूल कार्यक्रम के पूर्व छात्र हैं, कला उत्सव और वीर गाथा के विजेता हैं। इन छात्रों को सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए चुना गया है।

पीपीसी-2025 में एक नया आयाम जोड़ा गया है। इसमें आठ एपिसोड में प्रधानमंत्री के साथ पहली बातचीत सीधे दूरदर्शन, स्वयं, स्वयंप्रभा, पीएमओ यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित की जाएगी। इस संस्करण में विविध क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी जो पीपीसी के 7 आगामी एपिसोड में छात्रों को जीवन और सीखने के प्रमुख पहलुओं पर मार्गदर्शन करते हुए अपने अनुभव और ज्ञान साझा करेंगी। इन सत्रों में भाग लेने वाले छात्रों को राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों, विभिन्न शैक्षिक संगठनों और राष्ट्रीय स्तर की स्कूल प्रतियोगिताओं से चयन की प्रक्रिया के माध्यम से भी चुना गया था।

विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित ये एपिसोड इस प्रकार हैं-

खेल और अनुशासन: एमसी मैरी कॉम, अवनी लेखरा और सुहास यतिराज अनुशासन के माध्यम से लक्ष्य निर्धारण, लचीलापन और तनाव प्रबंधन के बारे में बात करेंगे।

मानसिक स्वास्थ्य: दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर चर्चा करेंगी।

पोषण: शोनाली सबरवाल और रुजुता दिवेकर स्वस्थ खाने की आदतों और शैक्षणिक सफलता में गुणवत्तापूर्ण नींद की भूमिका पर प्रकाश डालेंगी। खाद्य किसान के रूप में जाने जाने वाले रेवंत हिमात्सिंगका स्वस्थ जीवन शैली जीने के बारे में जानकारी देंगे।

प्रौद्योगिकी और वित्त: गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी) और राधिका गुप्ता बेहतर सीखने और वित्तीय साक्षरता के लिए एक उपकरण के रूप में प्रौद्योगिकी का पता लगाएंगे।

रचनात्मकता और सकारात्मकता: विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को नकारात्मक विचारों को देखने और छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे सकारात्मक मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा।

माइंडफुलनेस और मानसिक शांति: सद्गुरु छात्रों को मानसिक स्पष्टता और ध्यान बनाए रखने में मदद करने के लिए व्यावहारिक माइंडफुलनेस तकनीक साझा करेंगे।

सफलता की कहानियां: यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई आदि विभिन्न परीक्षाओं के टॉपर्स के साथ-साथ पीपीसी के पिछले संस्करण के प्रतिभागी बताएंगे कि कैसे परीक्षा पे चर्चा ने उनकी तैयारी रणनीतियों को प्रभावित किया और उन्हें प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से परीक्षा पे चर्चा एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है। इस वर्ष के संस्करण ने 5 करोड़ से अधिक भागीदारी के साथ पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे यह अब तक का सबसे आकर्षक और प्रभावशाली संस्करण बन गया है।

0Shares

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडरगार्टन के प्रार्थना सदन में विद्‌यालय के छात्र-छात्राओं को पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एवं मुख्यालय बसंती टुडु तथा पुलिस उपाधीक्षक, सह थानाध्यक्ष साइबर थाना अमन कुमार के द्वारा बच्चों को यातायात एवं साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया गया।

उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि घर से ही यातायात के नियमों को लागू करें। यदि अभिभावक बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे हैं तो उन्हें अवश्य रोकें एवं स्वयं भी अभिभावक के साथ बैठने पर हेलमेट का प्रयोग करें।

जागरूकता के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, अमन कुमार के ‌द्वारा यह बताया गया कि इन्टरनेट का प्रयोग सही कार्यों के लिए करें और मोबाइल पर भ्रामक प्रचार के भ्रम में न पड़े, जैसे कि कोई आपत्तिजनक फोटो धमकी या कोई भी गलत चीज अपलोड न करें। उन्होंने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी निराकरण किया।

वि‌द्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने बच्चों से कहा कि आप न ही गलत सोचें और न ही गलत कार्य करें। उप-प्राचार्य अजित कुमार ने आगन्तुक अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपने व्यस्ततम समय से समय निकालकर बच्चों को जागरू‌क किया इसके लिए मैं विद्‌यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद देता हूँ। साथ ही बच्चों से कहा कि यदि आपको साइबर के ‌द्वारा कोई परेशान कर रहा है तो इसकी सूचना अभिभावक को दें ताकि उचित कार्यवाई की जा सके।

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 61686 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हों रहे हैं। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में अयोजन को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 

जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के क्रम में शिवजन्म राय कॉलेज, शेरपुर से एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया गया।

इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा के अवसर पर द्वितीय पाली में सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत सोनपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये।

 

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का डॉ० राहुल राज ने शुक्रवार को सारण जिलाधिकारी अमन समीर से मिलकर उन्हें एक प्रस्तावित ज्ञापन सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि बिहार सरकार वित्त विभाग थ्री ए – थ्री- भत्ता 01/2917- 1772 वि० 15 फरवरी 2018 के आलोक में विशिष्ट/दिव्यांग राज्य कर्मी शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापकों (विशिष्ट शिक्षकों/ पुस्तकालय अध्यक्षों/विद्यालय अध्यापकों/शिक्षकेतरकर्मी) को परिवहन भत्ता देने की अपील की गई है।

प्रखंड प्रमुख ने बताया कि बिहार सरकार के वित्त विभाग के संकल्प पत्र में केंद्रीय सप्तम वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में केंद्रीय कर्मियों के वेतन एवं भत्तों का पुनरीक्षण किया गया था। इस आलोक में राज्य कर्मियों को पुनरीक्षित वेतन एवं भत्तों आदि पर अनुशंसा हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य वेतन आयोग का गठन भी किया गया था। तत्पश्चात राज्य वेतन आयोग द्वारा समर्पित अनुशंसा के आलोक में वित्त विभागीय संकल्प संख्या 3590, दिनांक 24/05/2017 द्वारा राज्य कर्मियों को पुनरीक्षित वेतन संरचना की स्वीकृति दे दी गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि वित्त विभागीय संकल्प संख्या 12414, दिनांक 31/12/2009 द्वारा पदस्थापित नेत्रहीन एवं शरीर के आधे निचले हिस्से की विकलांगता के चलते चलने फिरने से मजबूर विकलांग कर्मियों को सामान्य की तुलना में दुगुने दर से शहरी परिवहन भत्ता देय है। साथ ही वित्त विभागीय संकल्प संख्या-8043, दिनांक 11/10/2017, 8044, दिनांक 11/10/2017 एवं 8045, दिनांक 11/10/2017 द्वारा भी राज्य शिक्षक कर्मियों को विभिन्न भत्तों के पुनरीक्षित दर की पूर्ण स्वीकृति दी जा चुकी है।

इन सभी स्वीकृतियों के बावजूद अभी तक सारण जिले के अंतर्गत दिव्यांग विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापकों तथा सरकारी सेवकों को परिवहन समेत अन्य भत्ता अब तक प्राप्त नहीं हो पाया है। अतः इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इन शिक्षक कर्मियों हेतु जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित कराने की अपील की है।

वही जिस पर जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज को लिखित आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही उक्त कर्मियों के हित में सुनिश्चित कार्यवाही की जाएगी।।

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी 2025 से निर्धारित है। इसका आयोजन जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 61686 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में अयोजन को लेकर भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों की जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग की गयी।

जिलाधिकारी ने स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा के सभी निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। परीक्षा केंद्र के सभी वीक्षकों एवं अटेंडेंट का परिचय पत्र अनिवार्य होगा।
सभी परीक्षार्थी की फ्रिस्किंग कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा गया। छात्राओं की फ्रिस्किंग के लिये प्रवेश द्वार के समीप कपड़े का घेरा तैयार कराने को कहा गया।

प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाह्न 09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराह्न 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात् विलम्ब से वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी। इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण पदाधिकारियों के माध्यम से कराया जा रहा है। जो भी कमियां पाई जाएगी, उसे केंद्र अधीक्षक दुरुस्त करेंगे। सभी परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा प्रभावी होगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। इसके साथ अलग से वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।इसके साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपरज़ोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गए हैं जो सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का अयोजन सुनिश्चित कराएंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष 

सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06152 242444 पर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में अलग से दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

ब्रीफ़िंग में अपर समाहर्त्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra : नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर पूरे देश में एकीकृत पेंशन योजना (UPS) का विरोध किया गया।

भारत सरकार द्वारा 24 जनवरी, 2025 को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 1 अप्रैल, 2025 से एकीकृत पेंशन योजना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए विकल्प के रूप में लागू होगा, जिसका विरोध करते हुए कर्मचारियों का कहना है कि यह 1 अप्रैल, 2004 से लागू एन. पी. एस. इस यूपीएस से भी खराब योजना है, जिसे किसी भी सूरत में कर्मचारियों को स्वीकार्य नहीं है। यह योजना कर्मचारियों के लिए झुनझुना मात्र है। ने

शनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के सारण जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश पाल ने कहा कि हमें एनपीएस या यूपीएस नहीं बल्कि ओपीएस चाहिए और एनएमओपीएस अपना आंदोलन ओपीएस लागू होने तक जारी रखेगा। पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का हक है और कर्मचारी एक दिन लेकर ही मानेंगे। विदित हो कि बिहार में 1 सितम्बर, 2005 से एनपीएस लागू है, जिसका बिहार के राज्यकर्मी निरंतर विरोध कर रहे हैं।

जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा के शिक्षकों ने परीक्षा के पश्चात यूपीएस तथा एनपीएस का सांकेतिक विरोध करते हुए ओपीएस की मांग की। विरोध प्रदर्शन में डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. सावन रॉय, डॉ. पवन कुमार प्रभाकर, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. जेड एच अंसारी एवं अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

0Shares

Chhapra: छात्र राजद ने अविनाश कुमार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का अध्यक्ष मनोनीत किया है। बिहार प्रदेश छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने इसे लेकर पत्र जारी किया है। 

छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने कहा कि अविनाश कुमार की सक्रियता, कार्यकुशलता व पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए इन्हें जिम्मेवारी दी गई है। आशा है कि अपने कुशल नेतृत्व में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। पार्टी हित में काम करेंगे । संगठन के मजबूती व गतिशील बनाने के लिए सहयोग अपेक्षित है।

अविनाश कुमार ने कहा कि मुझे पद नहीं जवाबदेही दी गई है, गरीब छात्र-छात्राओं का आवाज बन कर कार्य करूंगा। राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विधायक रामानुज प्रसाद यादव, छोटेलाल राय, सुरेन्द्र राम, विधायक श्रीकांत यादव ने उनके मनोनयन पर बधाई दी है।

 

0Shares