Chhapra: शारदा क्लासेज के छात्र जगतवीर राणा ने जेईई मेन – 1 में 99.18 परसेंटाइल पाया है।
जगतवीर शहर के मिरचैया टोला मोहल्ले के संजय कुमार सिंह और संगीता देवी के पुत्र हैं और पूर्णकालिक तरीके से शारदा क्लासेज के छात्र रहे हैं।
शारदा क्लासेज के शिक्षक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि जगतवीर की परीक्षा जे ई ई मेन के सबसे कठिन सत्र में पड़ी थी। अच्छा परिणाम आ जाने से अब हमलोग एडवांस की परीक्षा पर पूरा ध्यान लगा कर उसमें इस से भी बेहतर रिजल्ट लाएंगे।
अन्य बच्चों का भी रहा अच्छा प्रदर्शन
इसके अलावा शौर्य जयसवाल को 97.38 तथा तन्वी मिश्रा को 96.8 परसेंटाइल आया है। संस्था से अन्वित माधव, शिवम् सिंह, अनन्या राज, अदिति राज और सोनाक्षी सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
दो आईआईटियन भाई संचालित करते हैं शारदा क्लासेज
शारदा क्लासेस छपरा के संचालक दो भाई सिद्धार्थ कुमार और वसुमित्र सिंह भी आई आई टी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और उन लोगों ने बड़े शहरों की बड़ी नौकरियां छोड़कर छपरा शहर में शारदा क्लासेस को स्थापित किया।
यह परिणाम फिर से साबित करता है कि आई आई टी की परीक्षा में सफलता के लिए दिल्ली और कोटा जाना जरूरी नहीं है। प्रतिभावान बच्चे इस शहर में रह कर भी देश के सर्वोच्च संस्थानों में हर साल प्रवेश पा रहे हैं।