Chhapra: मदर्स केयर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. वार्षिकोत्सव का उद्घाटन प्रोफेसर डॉक्टर प्रमेंद्र रंजन सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रोफेसर विजय प्रताप कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच आकर हम सभी बच्चे बनकर अपने सारे गम भूल कर खुशियों में डूब जाते हैं. स्कूल को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि डॉ रेनू जो स्कूल की संचालिका है एक सक्षम और कुशल नेतृत्व कर्ता भी है और वह किसी भी स्कूल को उसके चरम पर पहुंचा सकती है.

वही डॉक्टर सिंह ने कहा कि रेनू साइकॉलजी के अलावा चाइल्ड साइकोलॉजी को भी अच्छी तरह जानती है उसने एक क्लीनिकल साइकोलॉजी में भी कोर्स किया है जो बच्चों एवं बड़ों के लिए बड़ा उपयोगी है. इसके पूर्व उन्होंने अपने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय देकर सभी का स्वागत किया तथा उनके आशीर्वाद एवं शुभकामना का वचन लिया जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके.

इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी अनेक गानों पर जिसमें गिद्दा, डांडिया, लकड़ी की काठी, याद पिया की आने लगी पर शानदार प्रस्तुति दी.

मंच का संचालन राहुल कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजीत कुमार तिवारी ने किया.

0Shares

Chhapra: छपरा के गोपेश्वर नगर स्थित वात्सल्य प्ले स्कूल में होली से पहले तरंग उत्सव मनाया गया.इस मौके पर जन्नत पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन सारण एसपी हरकिशोर राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, प्राचार्य परमेंद्र रंजन, सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया.

इस मौके पर सारण एसपी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम का आनन्द लेने पहुंचे थे. सारण एसपी ने कहा कि लोगों ने अच्छाई व ऊंची उड़ान होनी बहुत जरूरी है. हर स्कूल में विद्या के साथ साथ इस तरह के आयोजन होने बहुत जरूरी हैं. इस मौके पर उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए जीवन के प्रति मार्गदर्शित किया.

इस दौरान बच्चे एक से बढ़कर एक पारम्परिक लिबास में नज़र आये. विद्यालय के बच्चों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति पेश की.बच्चों ने नाटक नृत्य गान समेत तमाम प्रतिभा कलाओं का प्रस्तुति दिया.इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ो अभिभावक बच्चों का हौसला बढ़ा रहे थे. स्कूल की निदेशक सीमा सिंह ने सभी को धयन्वाद दिया व होली की शुभकामनाएं भी दी.

0Shares

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए होली के पूर्व वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

जारी पत्र में अपर मुख्य सचिव श्री महाजन द्वारा कहा गया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने क्षेत्र आधीन विद्यालयों से अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त कर जनवरी एवं फरवरी माह के वेतन का भुगतान सुनिश्चित करें.

हालांकि पत्र में यह निर्देश भी दिया गया है कि जो शिक्षक नियमित रूप से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है उन्हें जनवरी और फरवरी के वेतन का भुगतान होली के पूर्व करने का निर्देश दिया गया है साथ ही जो शिक्षक हड़ताल में है उन्हें नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा.

पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वैसे शिक्षक जो हड़ताल पर है उनके वेतन भुगतान अगर किया जाता है तो उसकी वसूली संबधित पदाधिकारी से की जाएगी.

0Shares

Chhapra: शहर की उत्कृष्ट अंग्रेजी शिक्षण संस्थान रिबेल स्पोकन में “बेटी जिंदाबाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेबेल किड्स केयर की निदेशिका डॉ शर्मिला आनंद ने कहा कि बेटियाँ जन्म से ही अच्छी होती है चाहे बेटी के रुप पिता का ख्याल रखना हो, बहन के रूप में भाई के लम्बे उम्र के लिए भईया दूज, बहुरा या गोबरधन पूजा कर भाई को बजरी खिलाना हो, पत्नी के रूप में करवा चौथ या तीज करना हो या माँ के रूप में अपने बच्चों के लिए छठ और जिउतिया जैसे पर्व करना हो वह सभी कार्य समर्पित होकर करती हैं.

उन्होंने कहा कि आज की बेटियाँ कल की माँ है इसलिए उनका सम्मान के साथ-साथ सामाजिक उत्थान भी होना चाहिए.

विदित हो कि रेबेल स्पोकेन प्रत्येक वर्ष “बेटी जिंदाबाद” कार्यक्रम करता है इस कार्यक्रम में कई छात्रों ने जैसे सौम्या, अनुश्री, निशा, कृति, जयश्री, सिंटी, अंशु, अमीषा, मनुवस, सुषमा ने अपने अपने विचार रखें. वही सिंपल ने अपने मनमोहन संगीत से सबका मन मोह लिया. इस कार्यक्रम में सैकडों लड़कियों में एक-दूसरे के बीच लड्डू बाटें और गुलाल लगाकर बेटी जिंदाबाद के नारे लगाये.

इस कार्यक्रम का संचालन रेबेल की छात्रा सदफ ने किया.

0Shares

Chhapra: समान काम समान वेतन की मांग सहित सेवा शर्त की मांग को लेकर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की हड़ताल जारी है 25 फरवरी से आयोजित इस हड़ताल में जिले के सभी माध्यमिक शिक्षक शामिल होकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे है.

बुधवार को अपनी मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. माध्यमिक शिक्षको द्वारा नेहरू स्मारक से नगरपालिका चौक तक मार्च निकाला गया. नगरपालिका चौक पर एकत्रित शिक्षको ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.शिक्षको ने कहा कि सरकार शिक्षको को डराने के लिए मुकदमा कर रही है जो शिक्षको पर अत्याचार है. शिक्षको ने अपने हड़ताल पर जाने की सूचना पूर्व में दी थी. जानकारी के बाद भी सरकार शिक्षको को अपना निशाना बना रही है. जिसका असर चुनाव में दिखेगा. सरकार हमारी मांग पूरी करें और शिक्षको पर से मुकदमा वापस करें. इस अवसर पर सचिव राजाजी राजेश, प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, चुल्हन सिंह, विद्या सागर विद्यार्थी, विनोद कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, सुजीत कुमार सहित पूरे जिले के सैकड़ो शिक्षक ने सरकार की शिक्षको पर हो रही दमनकारी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद की.

0Shares

Chhapra: शहरी इलाके के युवकों को छपरा नगर निगम द्वारा लैब टेक्नीशियन का कोर्स कराया जाएगा. दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से शहर के युवकों को मेडिकल लैब टेक्नीशियन का कोर्स कराया जाएगा. छपरा नगर निगम की सीएमएम अर्चना सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है. इसके तहत 15 महीने का कोर्स कराया जा रहा है.

इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जल्द ही स्कोर्स की भी शुरुआत की जाएगी. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. लैब टेक्नीशियन कोर्स के लिए नगर निगम क्षेत्र के युवक-युवती काशी बाजार स्थित इन्फोटैक्स की सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में नामांकन करा सकते हैं. इस सेंटर का चुनाव निगम द्वारा किया गया है

Read Also

नामांकन के समय युवक युवती को पहले सिक्योरिटी मनी के तौर पर ₹1000 जमा करने होंगे.वही प्रशिक्षण के बाद उन्हें पैसा वापस कर दिया जाएगा. नगर निगम की मिशन प्रबंधक अर्चना ने बताया कि यह नया ट्रेड है इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं और युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 17वे दिन भी जारी है. शिक्षक अपनी मांग को लेकर शहर से लेकर गांव तक धरने पर बैठे है. बुधवार को नगरपालिका चौक पर प्राम्भिक शिक्षक धरने पर बैठकर सरकार से अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद की.

धरने को सम्बोधित करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की एकता से सरकार भयभीत है. सरकार शिक्षको पर मुकदमा करवा रही है. जिससे कि शिक्षक डर जाए और हड़ताल से हट जाए लेकिन शिक्षको की एकता को मैं सलाम करता हूँ.श्री सिंह ने बताया कि जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तब तक शिक्षक डटे रहेंगे. इसके अलावे सभा को संजय राय, राजू सिंह, सूर्यदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद राय, राकेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक नेताओ ने सम्बोधित किया. इस मौके पर सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.

 

0Shares

Patna: अनिल कुपूर की मशहूर नायक फिल्म की याद दिलाती कुछ इसी तरह का दृश्य समाहरणालय में उस समय उपस्थित हुआ जब मीट योर कलेक्टर कार्यक्रम में आई सरकारी स्कूल की बच्चियों को डीएम ने न सिर्फ उन्हें डीएम-एसपी की कुर्सी पर बैठाया बल्कि कुछ समय के लिए पद की जबाबदेही एवम कार्यो से रूबरू होने का अवसर भी दिया। बताते चले की नायक फिल्म जिसमे अनिल कपूर को एक दिन का सीएम बनने का मौका मिला था। उस एक दिन मे फिल्म के नायक ने राज्य की तस्वीर बदलने की कोशिश की थी। सीतामढ़ी समाहरणालय मे कुछ एसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब सरकारी स्कूल के गरीब छात्राओ को सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कुछ घण्टो का DM और SP बना दिया।

गौरतलब हो कि सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने आने वाले राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाले गरीब बच्चियो का मनोबल बढ़ाने एवम उनके सपनों की उड़ान को नई पंख देने के लिए मंगलवार को घंटो उनके साथ समय बिताये ।इस दौरान डी एम ने बच्चियो का हौसला बढ़ाया और वे आगे कैसे पढ़े इसका मूल मंत्र देने का काम किया।अपने कार्यालय कक्ष मे डीएम ने अपने साथ मौजूद बच्चियो का हौसला बढ़ाते हुये उन्हे देश के सर्वोच्च सेवा मे जाने के लिये भी प्रेरित किया। बात इतने पर आकर खत्म नही हुई। डीएम बच्चियो को लेकर एस पी कार्यालय मे पहुच गयी, जहाँ उनमे से एक बच्ची को एक दिन का एसपी भी बना दिया.

सरकारी स्कूल की गरीब छात्रा ने भी एस पी बनते ही अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर ही दिया। जब पुलिस पदाधिकारियो के खिलाफ कार्यालय कक्ष मे ही शिकायत लेकर कई फरियादी पहुँचे तो नई बनाई गई एसपी ने थानाध्यक्ष को फोन लगाया और उन्हे ठीक तरिके से काम करने की नसीहत तक दे डाली। बात यही पर आकर खत्म नही हुई एक दिन के एस पी ने थानाध्यक्ष को रिश्वत लिये जाने पर उसे सस्पेन्ड करने का भी चेतावनी तक दे डाली। फोन के दुसरे तरफ जो थानेदार नई एसपी साहिबा की बात सून रहे थे वे भी परेशान थे आखिरकार यह लेडी सिंघम एसपी अचानक जिले मे कब योगदान दे दिया। अब बात करते है डीएम की। एक दिन के डी एम के दरबार मे जब फरियाद लगाने कई लोग पहुँचे ,जिसमे कई लोग जमीन कब्जा कर लेने के मामले मे गुहार लगा रहे थे तो कोई सरकारी योजना का लाभ नही मिलने को लेकर डीएम से शिकायत कर रहा था। डीएम सबो की शिकायत सून रही थी और अपने अधीनस्थ पदाधिकारी एडीएम को उन मामलो मे एक्शन लेने की लगातार निर्देश दे रही थी।

इन सब के बाद ऐसा लग रहा था की बच्चो के हौसले के बल एवम उनके सपनों को नई उड़ान मिल गई हो। प्रिया डीएम बनकर तो प्रभा एसपी बनकर उपस्थित बच्चियों को ही नही बल्कि तमाम बच्चियों को संदेश दे रही थी कि हमारे सपने केसाथ-साथ हमारे हौसले में भी बल है। जिस सरकारी स्कूल के बच्चियो के मनोबल बढ़ाने की चर्चा हमेशा समाज मे होती रहती है,आज अपने जिलाधिकारी से मिलो कार्यक्रम ने कुछ ही समय मे न सिर्फ उनके हौसलों को बढ़ाया बल्कि उनके सपनों के उड़ान को एक नई पंख भी प्रदान किया।

इतना ही नही बाद में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी बच्चियो को समाहरणालय के सभी कार्यालयों मे खुद से घुमाई। निश्चित तौर पर बिहार मे प्रतिभा की कमी नही, बस जरुरत है तो उन्हे उभारने की, उनके सपनों की उड़ान को नई पंख देने की। समाहरणालय मे आने वक्त इन बच्चियो का जोश बेशक समान्य था ,लेकिन जाते समय उनके हौसले को बल मिल चुका था और उनके सपने आसमान छू लेने को आतुर दिख रहे थे।

Source: IPRD, BIHAR

 

0Shares

Chhapra: छपरा के नेवाजी टोला स्थित सन्त जोसेफ एकेडमी में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान प्रदर्शनी पेश की. प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चो ने अपने अपने प्रयोग व मॉडल पेश किए. जिसे देख शिक्षकों ने काफी सराहा.

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चो ने पर्यावरण को संतुलित करते हुए वाटर टेबल बनाया था जो आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं एक छात्र ने सोलर सिस्टम में होने वाली क्रियाओं को अपने प्रयोगों के जरिये दर्शाया. विज्ञान प्रदर्शनी में सन्त जोसेफ के सचिव देव कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा की एक मिसाल पेश की है.

प्रदर्शनी में बच्चों ने मैप लर्निंग मशीन, एनीमल लाइफ साइकल, 16 वीं से 21 वीं सदी तक के बदलाव , ज्वालामुखी आदि विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यालय में फ़ूड कोर्ट व बुक स्टाल भी लगाया गया. इस दौरान बेहतर मॉडल पेश करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रबंधक अभिषेक कुमार रौशनी राय समेत तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.

 

0Shares

PATNA: शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा चर्चित रहने वाले बिहार शिक्षा विभाग एक बार फिर चर्चे में है. प्रत्येक वर्ष इंटर मैट्रिक की परीक्षा में अपने कारनामो के कारण चर्चा में आ जाता है. 2020 में एक बार फिर चर्चा में है जहाँ इंटर परीक्षा में मूल्यांकन को लेकर मृत शिक्षको को परीक्षक बनाया गया है. इतना ही नही अनुपस्थित होने पर विभाग ने दोनों मृत शिक्षको को निलंबित भी कर दिया है.

बेगूसराय और बांका डीईओ ने जारी किया आदेश

यह कारनामा बिहार के बेगूसराय और बांका जिले में जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया है. बेगूसराय में शिक्षक रंजीत कुमार की दो साल पहले मौत हो गई थी. फिर भी उनको परीक्षक बना दिया. बांका में भी तीन साल पहले जिस शिक्षक हैदर की मौत हो गई थी उसको भी परीक्षक बना दिया है. दोनों में से किसी का भी जांच पड़ताल नहीं की गई है.

बिहार में इंटर की कॉपी जांच करने वाले शिक्षक भी हड़ताल पर चले गए है. जिससे कॉपी जांच कराने में शिक्षा विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कॉपी जांच का विरोध करने वाले बिहार के करीब 1200 शिक्षकों पर विभाग अब तक कार्रवाई कर चुका है. अब शिक्षकों से अधिक अधिकारियों को मुर्दों पर भरोसा हो गया है. कॉपी की जांच के लिए मृत शिक्षकों के बुलाया जा रहा है और जब यह शमशान घाट से नहीं पहुंचे तो उनको सस्पेंड कर दिया गया है. बिहार में शिक्षा विभाग पहले भी अपने कारनामों को लेकर देश ही नहीं विदेश में भी फेमस रहा है.

0Shares

Chhapra: छपरा के मौना पकड़ी स्थित आर बी एस पब्लिक स्कूल में तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अध्यक्ष राजीव कुमार, प्रोफेसर केके द्विवेदी व निदेशक सिया शरण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करके किया.
विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम, प्रयास और पढ़ाई से ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. प्रोफेसर केके द्विवेदी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा मिली चाहिए जिससे बच्चे खुशी से स्कूल आए.
इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति नाटक, बाल विवाह नाटक को सभी लोगों ने सराहा. छात्राओं ने नृत्य की कई प्रस्तुतियां पेश की जो काबिले तारीफ थी.
स्कूल के निदेशक ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अभिभावक हमारे प्रियजन हैं और आपके बच्चों को शिक्षा के नए सांचे में ढालना हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारे स्कूल में शिक्षक बच्चों को पढ़ाते नहीं बल्कि सिखाते एवं तराशते हैं.
आगत अभिभावक का स्वागत प्राचार्य नीलम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजू कुमार ने किया. इस समारोह को डॉक्टर संतोष कुमार एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.
0Shares

Chhapra: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद विगत 26 फरवरी से आयोजित मूल्यांकन को लेकर शिक्षा विभाग सख़्त दिख रहा है.शनिवार को मूल्यांकन केंद्रों पर योगदान नही करने वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 42 शिक्षकों पर शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र निर्गत करते हुए निलंबन और विभागीय करवाई की मांग की है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त एवं निगम आयुक्त को पत्र लिखते हुए जिला परिषद क्षेत्र तथा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत उच्च एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक जिन्होंने मूल्यांकन केंद्रों पर अपना योगदान नही दिया है वैसे शिक्षको की सूची उपलब्ध कराते हुए निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई की मांग की है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेजी गई सूची, यहाँ देखें

 

0Shares