जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 8 महाविद्यालयों के प्राचार्यों का हुआ तबादला, 8 कॉलेजों में प्रभारी प्राचार्य



ChhapraToday News
Chhapra: अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (एआईफुक्टो ) के आह्वान पर अपनी माँगों के समर्थन में तीन दिवसीय विरोध-प्रदर्शन का आगाज महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा किया गया। राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपनी हाथोँ पर काला पट्टी बाँध कर अपने कार्यो को किया।
उल्लेखनीय है कि एआईफुक्टो ने यूजीसी द्वारा जारी किए गए नई शिक्षा नीति सहित विभिन्न पुराने पेंशन स्कीम को बहाल किये जाने सहित अन्य माँगों को लेकर 24 से 26 मार्च तक देशभर के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में सांकेतिक रूप से काली पट्टी लगाकर विरोध जताने का आह्वान किया है।
इसी क्रम में सोमवार को जेपीविवि के राजेन्द्र महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक विरोध किया। संघ के सचिव डॉ प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की माँग है कि यूजीसी ड्रॉफ्ट रेगुलेशन 2024 एवं 2025 को समाप्त किया जाये। पुराने पेंशन योजना को बहाल किया जाए।
एनईपी 2020 को शिक्षक हित मे समाप्त किया जाए। एमफील एवं पीएचडी इंक्रीमेंट को पुनः बहाल किया जाए। एसोसिएट एवं प्रोफेसर के लिए पीएचडी की बाध्यता को समाप्त किया जाए तथा शिक्षकों की बहाली रेगुलर मोड में ही किया जाये। तीन दिवसीय विरोध-प्रदर्शन में इसके अलावे अन्य कई माँगे सम्मिलित है जिसमे बिहार में विश्वविद्यालय सेवा आयोग से बहाल हुए शिक्षकों में यथाशीघ्र उन्हें वेतन दिया जाये। मालूम हो कि विगत विभिन्न विषयों के कॉलेज शिक्षकों को दस से चार माह तक का वेतन भुगतान अभी शुरू नही किया गया है जिसकारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
हाथों पर काली पट्टी बांध कर अपने शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक कार्यों का निपटारा करने के उपरांत महाविद्यालय के शिक्षकों ने एकत्र होकर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ इकबाल ईमाम, सचिव डॉ प्रशांत कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डॉ रंकेश कुमार जायसवाल महाविद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ पुनम सिंह, डॉ राजीव कुमार मिश्रा, डॉ देवेश रंजन, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ कुमार गौरव, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ परेश कुमार, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ गौरव शर्मा, डॉ अंकित कुमार विश्वकर्मा, डॉ ओमप्रकाश, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ प्रियंका जायसवाल, डॉ प्रीति मिश्रा आदि उपस्थित थे।
Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा के वार्षिक परीक्षा- 2025 का परीक्षाफल घोषित किया गया। विद्यालय की लिखित परीक्षा लोक शिक्षा समिति के निर्देशानुसार 3 मार्च से 9 मार्च तक संपन्न हुआ। इसके उपरांत कॉपी का मूल्यांकन (शून्य त्रुटि के आधार) पर 18 मार्च 2025 तक संपन्न कराने के बाद NEP- 2020 के परिपेक्ष में 360 डिग्री पद्धति को अपनाते हुए परीक्षाफल तैयार किया गया।
आज परीक्षाफल परीक्षा प्रमुख मणि सिंहा एवं अनिल कुमार आजाद द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ को सुपुर्द किया गया। प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ के द्वारा वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गई। प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने भैया बहनों को कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने परीक्षा फल के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न ट्रिप्स को बताया। परीक्षाफल के आधार पर चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय (कक्षा सह )भैया वाहनों को एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में भैया बहन उत्साहित नजर दिखे एवं एक दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना भी दिखी। जो चौमुखी विकास को परिलक्षित करता है। शिशु मंदिर में निपुण सिंह 97.5% कक्षा उदय और विद्या मंदिर में रिया कुमारी कक्षा नवम ‘ स ‘ 95% एवं आकृति गिरी नवम ‘ स ‘ 95% अंक प्राप्त करके विद्यालय के टॉपर भैया -बहन बन गए।
भैया बहन का सम्मान समारोह वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार पाठक की देखरेख में संपन्न हुआ। वार्षिकफल के उद्घोषणा के समय परीक्षा प्रमुख मणि सिंहा एवं अनिल कुमार आजाद, राजेश कुमार, दर्शना सिंह, विशाल कुमार, पंकज पांडेय, आशुतोष कुमार, रिचा गुप्ता, योगेश त्रिपाठी, प्राची, रितेश रंजन, दिलीपति त्रिपाठी इत्यादि आचार्य बंधु भगिनी एवं भैया बहन तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।
राम जयपाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश बबलू ने कहा कि युवाओं को अपनी बातों और सोच को प्रस्तुत करने का एक बहुत बड़ा मंच मिल रहा है। जिसके माध्यम से वे विकसित भारत की संकल्पना में अपने विचार को व्यक्त कर सकेंगे। युवाओं को 3 मिनट की प्रस्तुति देनी है। जिनमें से 10 युवाओं का चयन होगा। कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ तोषी ने बताया कि बच्चों से तैयारी कराई गई और उन्हें एक बड़ा अवसर प्रदान किया जा रहा है। वह विकसित भारत को लेकर अपनी सोच को सभी के सामने रखेंगे, वन नेशन, वन इलेक्शन की धारणा जो प्रवाहित हो रही है वह हमारे वैदिक संस्कृति से ही है, वसुधैव कुटुंबकम की बात इससे परिलक्षित हो रही है।
इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ तोषी, डॉ राकेश कुमार, डॉ हरिश्चंद्र यादव, डॉ विद्या वाचस्पति मिश्र, विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के स्टेट कॉर्डिनेटर मंटू यादव, NYKS के सत्य नारायण, आदि उपस्थित थें।
Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राजेंद्र कॉलेज छपरा में बिहार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, प्राध्यापकगण, शिक्षकेतर कर्मियों एवं विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के भूतपूर्व प्राध्यापक प्रोफेसर सी. पी. यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान अपने विद्यार्थी व शिक्षक जीवन के गौरवशाली अनुभवों पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विधान चंद्र भारती ने बिहार की प्राचीन गौरव गरिमा का रेखांकन करते हुए वर्तमान में छात्र छात्राओं एवं पूरे समाज को उसी के अनुरूप आचरण करते हुए आगे बढ़ने हेतु अपील की।
विशिष्ट वक्ता के रूप में हिंदी विभाग के सहायक अध्यापक डॉ. बी. एस. साहू ने गौतम बुद्ध, महावीर स्वामी, सम्राट अशोक, चाणक्य, आर्यभट्ट, विद्यापति नागार्जुन, दिनकर इत्यादि विभूतियों का जिक्र करते हुए वर्तमान चुनौतियों की तरफ भी ध्यान आकृष्ट किया और बेहतर भावी समाज की रचना हेतु हर किसी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों में डॉ. परेश कुमार, डॉ. निलांबरी गुप्ता, डॉ. विकास कुमार इत्यादि ने बिहार दिवस के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को सुंदर एवं समृद्ध बिहार की रचना में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर छत्र – छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के आरंभ में रासेयो की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. तनु गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अभ्यगतों के प्रतिस्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन रासेयो कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन एवं डॉ. तनु गुप्ता के कुशल संयोजन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के स्वयं सेवक सचिन कुमार द्वारा किया गया वहीं अंत में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए राजनीति विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गौरव सिंह ने बिहार को बुद्ध और युद्ध की धरती के रूप में रेखांकित किया गया और धन्यवाद व आभार ज्ञापन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, शिक्षकेतर कर्मियों के अतिरिक्त एन एस एस स्वयंसेवकों में रुचि, श्वेता, सुनिधि,आर्य प्रकाश, अनुज,अभिषेक, आदित्य, कुशाग्र, मोहम्मद तौहीद एवं रॉबिन सहित अन्य अनेक छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।
Chhapra: शहर के आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने वार्षिक समारोह अभिव्यंजना में धमाल मचाया। एडिशनल एसपी राजकिशोर सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उन्होंने सबको शुभकामनाएं दी व जीवन में निरंतर मेहनत कर सफल होने का आह्वान दिया। स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर निदेशक सौरभ पांडेय ने अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति संकल्पित है। नये सत्र में नामांकन के लिए बच्चों को विशेष सुविधा दी जा रही है।
स्वागत नृत्य – शुभ दिन आयो रे- प्रियांशी, सिया, महिमा, अदिति, लक्ष्मी ने प्रस्तुत किया। शिव तांडव योगा – भारती ने किया। नृत्य वाका वाका वर्ल्ड कप, यू के जी व चक चक धूम धूम, एल के जी के छात्रों ने प्रस्तुत किया। पापा मेरे पापा प्रस्तुत कर नर्सरी के छात्रों ने वाहवाही लूटी। नृत्य छम छम – दिव्या व आलिया ने नृत्य राम सैम सैम, मेड इन इंडिया, सपना व आयुषी ने पेश किया। गुलाबी साड़ी – दीक्षा, आरुषि, अदिति, सोनम व अप्सरा आली – आलिया, सिद्धि, दिव्यांशी ने प्रस्तुत किया।
एक प्यार का नगमा है गजल पेश किया गया।
अच्यूतं केशवं कृष्ण दामोदरं भजन हुआ। राधा तेरी चुनरी- मीनाक्षी, अंशिका व आशना, नृत्य घूमर-घूमर – रिद्धि, नृत्य नगाड़ा ढोल बाजे – तान्या, खुशी व जीनत, नृत्य लेजी डांस- राजनंदिनी, आयुषी, पलक, सपना, बुमरो-बुमरो – अन्वी, सोनम, एंजेल, रूही, सोनाक्षी, दीवानी-मस्तानी – पिया, ये गलियां ये चौबारा- पलक, अनन्या, परिधि, अदिति
के प्रदर्शन से बच्चों ने वाहवाही लूटी। समूह नृत्य- होली खेले रघुवीरा अवध का आनंद दर्शकों व बच्चों ने उठाया।
Chhapra: रामेश्वरम पब्लिक स्कूल, श्यामचक में मंगलवार को सत्यनारायण भगवन की कथा के साथ विद्यालय की स्थापना दिवस का शुभारम्भ किया गया। तद्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया।
“साइबर सेफ्टी” और ” हमारा नेता कैसा हो” विषय पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। “एजुकेशन थीम” पर नृत्यनाटिका द्वारा बच्चो का परीक्षा से पहले का टेंशन दर्शाया गया। छोटे छोटे बच्चों का उत्साह पूर्वक किया गया नृत्य को दर्शकों में खूब सराहना की।
विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार सिंह (अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ) और प्रधानाध्यापिका सुप्रिया सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए बच्चों को मैडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कक्षा सातवीं की छात्रा परिधि तिवारी ने अपने मंच सञ्चालन द्वारा एक आदर्श विद्यार्थी का कर्तब्य समझाया। शिक्षिका बबली सिंह, जूली कुमारी, अंजलि सिंह एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं ने मंच सञ्चालन और कार्यक्रम को संचालित करने में सहयोग किया।
Chhapra: जगलाल चौधरी महाविद्यालय में शिक्षक संघ के चुनाव हेतु बैठक आहूत की गई। जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने भागीदारी की।
बैठक में सर्वसम्म्मति से शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष सह सहायक प्राध्यापक डॉ. दिनेश पाल को अध्यक्ष, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष सह सहायक प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार प्रभाकर को सचिव, हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. कुमारी मनीषा को उपाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष सह सहायक प्राध्यापक डॉ. सन्दीप कुमार यादव को संयुक्त सचिव एवं जंतुविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष सह सहायक प्राध्यापिका डॉ. पुष्पलता हँसडक को कोषाध्यक्ष चुना गया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार वर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Chhapra: छपरा शहर के आरडीएस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेई ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर राम जयपाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश बबलू, कांग्रेस नेता अनिल सिंह, विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह, डॉ सरोज सिंह, डॉ सत्येन्द्र सिंह, डॉ धर्मेन्द्र सिंह समेत गणमान्य लोग और अभिभावक उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेई ने कहा कि भारत में शिक्षा कभी भी सरकारों का काम नहीं रही। प्राचीन भारत से लेकर आज तक जब भी शिक्षा सरकारों के हाथ में आई उसमें विकृति आ गई। इसलिए भारत में शिक्षा व्यवस्था को ठीक करना है तो इसे समाज को देना होगा। शिक्षा समाज आधारित होनी चाहिए। शिक्षा में भारतीयता, स्थानीयता, भवनात्मकता तभी आएगी जब शिक्षा का भार समाज उठाएगा।
उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर संस्कार की कमी आधुनिक विकृतियों को जन्म देगी। इस लिए जरूरी है की उसे संस्कारित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ सिर्फ रोजगार बनकर रह गया है। इस शिक्षा को बदलना है। शिक्षा रोजगार दे यह शिक्षा का उद्देश्य हो ही नहीं सकता। व्यक्ति जब अवसर हासिल करता है, व्यक्ति जब ज्ञान हासिल करता है, व्यक्ति के अंदर जब विवेक जागृत होता है तब वह अपनी जीविका चुन लेता है। रोजगार एक द्वितीयक परिणाम के रूप में स्वतः आ जाता है। लेकिन एक व्यक्ति बनने की प्रक्रिया, समाज के लिए श्रेष्ठ नागरिक और देश के लिए समर्पित व्यक्तित्व बनने की प्रक्रिया ही वास्तविक शिक्षा है।
वहीं राम जयपाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश बबलू ने कहा कि आज कल हर जगह भारतीय ज्ञान परंपरा की बातें हो रही है। हमारी शिक्षा की जड़े संस्कृति से जुड़ी हुई हो यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में दूसरे का भाव नहीं है। एक ही सत्ता है वह जड़ चेतन सभी में विद्यमान है। हमारी संस्कृति की नींव एकात्म भाव में है। यहाँ की शिक्षा नीति कैसी होनी चाहिए इस पर मंथन होनी चाहिए।
समारोह को संबोधित करते हुए कॉंग्रेस नेता अनिल सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय अपनी भूमिका निभा रहा है।
बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया, जिसमें नृत्य, गायन, नाटक और रंगारंग प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की कला और संस्कृति में रुचि को बढ़ावा देना था। स्कूल के निदेशक जगदीश सिंह ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही, वार्षिकोत्सव के दौरान विभिन्न श्रेणियों में बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए, जिन्होंने अपनी पढ़ाई और सह-शैक्षिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी भाग लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
नई दिल्ली, 5 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 मार्च से शुरू होगा और चयनित बच्चों की पहली सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी।
केवीएस मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी प्रवेश समय सारणी के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से 21 मार्च रात्रि 10 बजे तक होगा। कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी अनिवार्य है। आयु की गणना 31 मार्च 2025 के अनुसार होगी।
कक्षा-1 के लिए सभी पंजीकृत बच्चों की चयनित एवं प्रतीक्षित अनंतिम पहली सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी। यदि सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी सूची 2 अप्रैल को और तीसरी सूची 7 अप्रैल को जारी की जाएगी।
Chhapra: जिले के अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन किया गया। इसमें 20 प्रखंडों से आए 100 शिक्षकों ने बेकार पड़ी वस्तुओं से आकर्षक शिक्षण अधिगम सामग्री बनाकर सबको प्रभावित कर दिया।
जिले के 347 सीआरसी केन्द्रो से चुन कर पुनः प्रखंड संसाधन केदो पर आयोजित मेलों से चुनकर आए सौ शिक्षको ने हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण विज्ञान में अपने आसपास पड़ी बेकार की वस्तुओं से खूबसूरत टीएलएम बनाकर प्रस्तुत किया। जिसे देखकर सभी पदाधिकारी व निर्णायक प्रभावित हुए।
दरियापुर से आई एक शिक्षिका सोना पांडेय ने अपनी साड़ी में ही टीएलएम बना दिया था। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीपीओ प्रियंका रानी, छपरा सी टी ई के प्रिंसिपल राम विनय पासवान, पीटी ई सी बंगरा के प्रधानाचार्य पप्पू कुमार, सोनपुर की प्राचार्य वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
निर्णायक एवं सहयोगी की भूमिका मे डा मोहम्मद जुनैद, इंसाफ अली, डॉ शशि भूषण शाही, डॉ मुकेश कुमार, कुमार बलवंत थे। संचालन संजय पांडेय ने किया।
जिन टी एल एम का राज्य टी एल एम प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया, उनमें म वि विद्यालय सिरसा अमनौर की प्रिया का हिंदी विषय में, उ कन्या मध्य विद्यालय मैनपुरा रिविलगंज की निशा सिंह का अंग्रेजी विषय में, एनपीएस बजरहिया पूरब टोला, इसुआपूर के संतोष राम का गणित विषय में, एनपीएस रामपुर मठिया एस सी टोला एकमा के प्रियंका द्विवेदी का पर्यावरण विषय में, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कराह उर्दू बनियापुर के इसलाक खां का ऊर्दू विषय के लिए चयन किया गया।
Chhapra: छपरा शहर के आरडीएस पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि फिजिक्स विभाग के हेड प्रोफेसर अनमोल ठाकुर ने किया। यह आयोजन स्कूल के सभी छात्रों के लिए एक शानदार अवसर था, जिसमें उन्होंने अपनी विज्ञान परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। एग्जीबिशन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा देना था।
एग्जीबिशन में विभिन्न वर्गों के छात्रों ने अपने अपने प्रोजेक्ट्स और मॉडल प्रस्तुत किए। कुछ छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए, तो वहीं कुछ ने ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों पर अपने विचार और प्रोजेक्ट्स साझा किए। सबसे आकर्षक प्रोजेक्ट्स में से एक था सोलर पावर सिस्टम, जिसमें छात्र ने सूर्य की ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल ऊर्जा में बदलने का तरीका समझाया।
इसके अलावा, छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और गणित से संबंधित कई दिलचस्प प्रयोग भी दिखाए। प्रत्येक प्रदर्शनी के साथ, छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स पर गहन जानकारी दी और विज्ञान के रहस्यों से अवगत कराया।
इस आयोजन में शिक्षकों और छात्रों के बीच एक आदान प्रदान का वातावरण था, जिसमें सभी ने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा। यह एग्जीबिशन न केवल छात्रों की वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने का एक अच्छा अवसर था, बल्कि यह स्कूल के सामाजिक और शैक्षिक माहौल को भी मज़बूत करने में मददगार साबित हुआ।
विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने कहा कि बच्चों के द्वारा अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया गया। विज्ञान हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और इसे समझना और प्रयोग करना हम सभी के लिए जरूरी है।
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)