Chhapra: आगामी 01 जुलाई से 15 जुलाई तक विद्यालयों में नामांकन पखवाड़ा 2020 का आयोजन किया जा रहा है. बच्चों के नामांकन को लेकर इस बार शिक्षक डोर टू डोर सर्वे करेंगे. जिससे कि नामांकन का कार्य किया जा सकें. इसके लिए प्रपत्र जारी करते हुए एक जुलाई से 15 जुलाई तक युद्ध स्तर पर इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

नामांकन पखवाड़ा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी, बीआरपी की बैठक डीईओ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. दो पालियों में आयोजित इस बैठक में डीपीओ एसएसए अमरेंद्र कुमार गोंड, डीपीओ राजन कुमार गिरी, डीपीओ शारिक अहमद ने भाग लिया.

बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ श्री गोंड ने नामांकन पखवाड़ा को लेकर प्रखंड स्तरीय कमिटी, संकुल स्तरीय कमिटी और विद्यालय स्तर की कमिटी की जानकारी देते हुए सर्वेक्षण पर प्रकाश डाला.

श्री गोंड ने बताया कि नामांकन पखवाड़ा में तीन तरह के बच्चो का नामांकन किया जाएगा. जिनमे कोविड 19 के दौरान दूसरे प्रदेशों से पोषक क्षेत्र में आने वाले बच्चें, दूसरे वह बच्चें जो नामांकन के बाद स्कूल छोड़ चुके है और तीसरे वैसे बच्चें जो कभी विद्यालय में नामांकित नही हुए है. सभी स्तर के विद्यालय द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा डोर टू डोर सर्वेक्षण किया जाना है. जिला स्तर पर प्रतिदिन नामांकन प्रगति की जानकारी राज्य को प्रेषित की जाएगी.

इसके लिए प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण बीइओ, केआरपी, बीआरपी द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा. साथ ही साथ जिला कार्यालय को प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन भेजा जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा के DRCC में 27 जून को दिन के 11 बजे शाम 4 बजे  तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान और गोपालगंज में कार्य करने हेतु विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल-20 पदो के लिए चयन संचालित की जाएगी.Sha

इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियो को वेतन रुपये 7000 के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.

इस पद के लिए उम्र सीमा 20 से 34 वर्ष  के मैट्रिक पास इच्छुक अभ्यर्थी नवीनतम दो पासपोर्ट साइज फोटो, अंमित शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं पहचान पत्र की प्रति के साथ इस नियोजन कैम्प में भाग ले सकते है.

नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनलय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर  दी गयी है. जो कि भारत सरकार के पोर्टल ncs. gov. In के माध्यम से होता है.

कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माघ्यम से कर सकता है. साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु सम्पर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे. नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.

0Shares

New Delhi: CBSE ने आगामी 5 जुलाई से आयोजित होने वाली CTET परीक्षा को रद्द कर दिया है. CBSE ने ऐसा निर्णय Covid19 महामारी को लेकर किया है.

CBSE ने कहा है कि छात्रों को वेबसाइट से जानकारी दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने आदेश जारी करते हुए नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी के प्राचार्य प्रोo (डॉ) प्रमेंद्र रंजन सिंह को जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के प्रीमियर संस्थान राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. कुलपति का आदेश 1 जुलाई 2020 से प्रभावी होगा.

 

आपको बता दें कि राजेंद्र कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ राजकुमार 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिसके बाद राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार प्रो (डॉ) प्रमेंद्र रंजन सिंह संभालेंगे.

इस आशय को लेकर कुलपति के आदेश को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण ने जारी कर दिए हैं.

 

0Shares

New Delhi: देशभर में कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने दसवीं और बारहवीं के 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. CBSE ने 15 जुलाई से पहले नतीजे जारी कर देगी.

परीक्षा रद्द करने को लेकर कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सीबीएसई से पूछा था कि क्या परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं. इसी के बाद अब बोर्ड ने अपना जवाब दाखिल करते हुए कोर्ट को दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाएं रद्द करने के फैसले की जानकारी दी. स्थिति सामान्य होने पर 12वीं की परीक्षाएं कराई जा सकती हैं.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड सत्र 2015-18 एवं 2016-19 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा. कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट में विलंब हुआ.

परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड सत्र 2015-18 में 70 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 27.43 छात्र फेल व एक्सपेल्ड हुए. वही स्नातक तृतीय खंड सत्र 2016-19 में 68.6 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

बताते चलें कि 13 केंद्रों पर इन 2 सत्रों के पार्ट थर्ड की परीक्षा ली गई थी. लंबे समय से परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार था.

0Shares

पटना: डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि परीक्षाओं में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म समिति की वेबसाइट www.biharboard.online पर जाकर भर सकते हैं. परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा शुल्क 30 जून तक जमा किये जा सकते हैं. भरे गये परीक्षा फॉर्म का ऑनलाइन शुल्क एक जुलाई तक जमा किया जा सकता है.

विलंब शुल्क के साथ दो से छह जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. विलंब शुल्क के साथ भरे गये परीक्षा फॉर्म का शुल्क सात जुलाई तक जमा किया जा सकेगा. डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित शुल्क 1300 रुपया है तथा सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित शुल्क 1425 रुपया है. विलंब शुल्क प्रति विद्यार्थी 175 रुपये निर्धारित किया गया है.

सुधार के लिए पोर्टल आठ से 11 जुलाई तक खुला रहेगा. इस अवधि में त्रुटि में सुधार किया जा सकेगा. इस दौरान सभी स्टूडेंट्स निर्धारित समय तक अपने प्राचार्य से संपर्क करें. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051, 2232227 पर संपर्क कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा के WOODBINE PREPARATORY स्कूल के विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा – 2020 के कक्षा 6 के लिए चयनित होकर सारण में अपना परचम लहराया है. स्कूल के आर्यन सिंह, श्रुति राज, श्रेया सिंह, अन्वी गुप्ता एवं रूद्र प्रताप ने नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में सफलता पायी है.

नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों के अभिभावकों ने WOODBINE शिक्षण संस्थान की प्रशंसा कर रहे हैं. कि Woodbine के निदेशक ने बताया कि संस्थान के निरंतर सही दिशा निर्देश एव सुव्यवस्थित शिक्षा प्रणाली के कारण ही इस बार काफी अच्छा परिणाम आया है. उन्होंने बताया कि हर साल यहां से दर्जनों बच्चे विभिन्न बड़े संस्थानों में प्रवेश पाते हैं।

निदेशक ने बताया कि अपने यहां प्रतिभाशाली बच्चों की कमी नहीं है. WOODBINE स्कूल में बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है. corona महामारी के बीच हमारे शिक्षकगण दृढ़ संकल्पित होकर उन्हें ऑनलाइन शिक्षित करते रहें ताकि उन बच्चों की पढ़ाई का लय ना टूटे.

संस्थान के प्रबंध निदेशक विनीत कुमार कुशवाहा, संचालक हरेंद्र कुमार राय एवं प्राचार्य अमित मिश्रा उन बच्चों को फोन कर अपना आशीर्वाद एव शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: स्नात्तक सत्र 2017-20 के पार्ट 2 की परीक्षा के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने टाइम टेबल जारी कर दिया है. स्नातक वित्तीय सत्र की परीक्षा 13 जुलाई से छपरा सिवान और गोपालगंज के 16 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी. इसके लिए जेपीयू ने पूरी तैयारी कर ली है और टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.

यहाँ देखें… 

0Shares

Chhapra: जेपीयू में 3 जुलाई से B.Ed सत्र (2019-21) के फर्स्ट ईयर की परीक्षा शुरू हो जाएगी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए छपरा और सीवान में कुल 3 सेंटर बनाए गए हैं.

बनाये गए है 3 परीक्षा केन्द्र
छपरा के जगदम कॉलेज, सिवान के राजा सिंह कॉलेज और डीएवी कॉलेज में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. 3 जुलाई से शुरू हो रहे B.Ed की परीक्षा में पहले दिन चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप का पेपर होगा. इसके बाद यह परीक्षा 10 जुलाई को समाप्त होगी.

सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर आएंगे
जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि कोरोनावायरस को देखते हुए सभी परीक्षार्थियों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गयी है. सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. सभी परीक्षार्थी अपने अपने हाथों में हैंड सेनीटाइजर लेकर आएंगे.

 

0Shares

Chhapra: 21 जून को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है. इसको लेकर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय ने सभी विश्वविद्यालयों व प्लस 2 स्कूलों को गाइडलाइन जारी की है.

इस बार योग दिवस पर yoga at home and yoga with family थीम रखा गया है. यानी इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर रहकर परिवार वालों के साथ योग करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना है.

इसको लेकर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 21 जून को सुबह 7:00 से 7:45 तक योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

गाइडलाइन में कहा गया है कि योग दिवस के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन एक्टिविटीज वर्कशॉप आदि का आयोजन कराया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग घर पर योग कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें.

ऑनलाइन जो कंपटीशन आदि आयोजित कराई जाए, ताकि छात्रों का इस के प्रति आकर्षण बढ़े. सभी एनएसएस यूनिट इसके लिए तैयारी करेंगे और लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करेंगे.

कोविड-19 महामारी के कारण इस बार yoga अत home and yoga with family थीम रखा गया है. ताकि किसी भी प्रकार से कहीं संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2019 का परिणाम जारी हो चुका है. जिसमें सारण से बेटियों ने अपना परचम लहराया है. स्टेज वन की परीक्षा में सारण के अमनौर स्थित कौतुका लच्छी गांव निवासी नन्द किशोर सिंह की पुत्री ने अनामिका ने बिहार में रैंक 1 हासिल किया है.अनामिका को यह उपलब्धि कास्ट कैटेगरी टू में हासिल किया है. एटीएस ई परीक्षा में सारण से मात्र 3 बच्चों ने क्वालीफाई किया है. इसमें दो छात्राएं हैं और एक छात्र है. क्वालीफाई करने वालो में छपरा शहर से दो और आमणौर से एक परीक्षार्थी हैं. अनामिका छपरा के एसडीएस सीनियर सेकण्डरी स्कूल की छात्रा हैं. उनके इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

एन टी एस ई की परीक्षा में देश भर से 700 बच्चों का चयन हुआ है. सेकंड स्टेज परीक्षा क्लियर करने पर छात्रों को ग्रेजुएशन तक सरकारी स्कॉलरशिप देती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से 3 छात्रों ने एनटीएसई परीक्षा पास की है.

0Shares