Chhapra: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2019 का परिणाम जारी हो चुका है. जिसमें सारण से बेटियों ने अपना परचम लहराया है. स्टेज वन की परीक्षा में सारण के अमनौर स्थित कौतुका लच्छी गांव निवासी नन्द किशोर सिंह की पुत्री ने अनामिका ने बिहार में रैंक 1 हासिल किया है.अनामिका को यह उपलब्धि कास्ट कैटेगरी टू में हासिल किया है. एटीएस ई परीक्षा में सारण से मात्र 3 बच्चों ने क्वालीफाई किया है. इसमें दो छात्राएं हैं और एक छात्र है. क्वालीफाई करने वालो में छपरा शहर से दो और आमणौर से एक परीक्षार्थी हैं. अनामिका छपरा के एसडीएस सीनियर सेकण्डरी स्कूल की छात्रा हैं. उनके इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
एन टी एस ई की परीक्षा में देश भर से 700 बच्चों का चयन हुआ है. सेकंड स्टेज परीक्षा क्लियर करने पर छात्रों को ग्रेजुएशन तक सरकारी स्कॉलरशिप देती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से 3 छात्रों ने एनटीएसई परीक्षा पास की है.