दिघवारा: स्थानीय प्रखण्ड के जय गोविन्द क्रीड़ा मैदान में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में  टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट “दिघवारा कप 2017”   का फाइनल मैच 22 को आयोजित किया जायेगा.

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अनुमंडल की दो प्रमुख दिग्गज टीम इम्समैला क्रिकेट क्लब एवं रानीपुर क्रिकेट क्लब रानीपुर के बीच खेला जायेगा. इस आयोजन के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई. सदस्यों ने बताया कि फाइनल मैच का उद्धघाटन प्रखण्ड प्रमुख बबिता देवी एवं पूर्व प्रमुख रितेश सिह करेंगे. वही पुरस्कार वितरण में  मुख्य अतिथि अनुमंडल अधिकारी सोनपुर मदन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि DCLR उपेंद्र कुमार पाल होंगे वही अतिथि में मुख्य रूप से सुधीर सिह भोला, विनोद सिंह सम्राट एवं अशोक कुमार सिंह रहेंगे.

कार्यक्रम की तैयारी समीक्षा की बैठक में मुख्य रूप से प्रतिनिधि तनुज सौरभ पूर्व प्रमुख रितेश सिह  दीपक कुमार पंकज बिहारी अमित कुमार गोलू कुमार आदि शामिल थे.

0Shares

दिघवारा: छपरा पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा मुख्य बाजार बस स्टैण्ड के निकट गुरूवार की संध्या खुलेआम दो अपराधियो ने एक युवक को गोली मार हत्या कर दिया. जबकि बचाने गए एक व्यक्ति को भी गोली लगी जिससे  वह जख्मी हो गया.

मृतक डोरीगंज थाने के बङागोपाल गांव निवासी उमेश सिह का 24 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन सिह बताया जाता है. जो गुरूवार को अपनी चाची को शीतलपुर पहुंचाकर  वापस अपने घर बङागोपाल जा रहा था. दिघवारा बस स्टैण्ड के निकट सहारा इंडियन बैंक के पास मोबाईल दुकान पर रिचार्ज करा कर जैसे ही सङक पर पहुंचा कि पहले से घात लगाए दो अपराधी ने राजीव के सर मे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वही पास मे खड़े एक व्यक्ति को भी कमर मे गोली लग गयी जिससे वह जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति दिघवारा थाने के आमी गाँव निवासी कैलाश प्रसाद बताया जाता है.

जिसे प्राथमिक उपचार पीएचसी दिघवारा मे किया गया. घटना के बाद दोनो अपराधी पैदल बाजार की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे मे ले लिया. आक्रोशित लोगो ने घंटों सड़क को जाम कर दिया.

0Shares

छपरा/दिघवारा: तीसरी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति व युवा मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम ने किया. राज्यस्तरीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता 23 अक्टूबर तक दिघवारा के रामजंगल सिंह इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया है.


boxing-1-copy

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर, पटना, वैशाली, बेगूसराय, दरभंगा समेत कई जिलों के प्रतिभागी भाग ले रहे है. 

0Shares

दिघवारा: बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की दिघवारा इकाई की बैठक सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीआरसी भवन में संपन्न हुई जिसमे नियोजित शिक्षकों की कई समस्याओं पर चर्चा की गयी.सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान के लिए सभी शिक्षक एकजुट होकर सितम्बर में बीआरसी पर आंदोलन करेंगे.साथ ही साथ सभी शिक्षको ने बाढ पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ के लिए एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया,वही हर शिक्षकों से बाढ़ पीड़ित परिवारो को हरसंभव सहयोग देने की अपील की गयी.बैठक में नीरज कुमार,राजू भक्त,अनिल यादव,अभिषेक रौशन,कुंदन कुमार,गोपाल कुमार,नूतन,रीना वर्मा समेत कई नियोजित शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

छपरा/शीतलपुर: लूट के दौरान अपराधियों की गोली से घायल युवक की ईलाज के क्रम में मौत हो गयी है. घायल हरेन्द्र पंडित का ईलाज PMCH पटना में चल रहा था.

मौत की सूचना मिलते ही लोगों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग को दिघवारा थाना के समीप सड़क जाम कर दिया. लोगो का कहना था कि पुलिस द्वारा अभी तक इस घटना में कोई कार्रवाई नही की गई है. वही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच लोगोमं को समझाने का प्रयास किया.

बता दें कि गत 26 जुलाई को स्वर्ण व्यवसायी सुभाष प्रसाद दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी अपराधियों ने लूट के दौरान उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी. लूट के दौरान बहादुरी दिखाते हुए हरेंद्र पंडित ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की थी. इस घटना में हरेन्द्र घायल हो गए थे. जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था.

0Shares

पंचायत चुनाव: सोनपुर/दिघवारा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के 8वें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. आठवें चरण में दिघवारा में 61 और सोनपुर में 58 प्रतिशत वोटिंग हुआ.  

दिघवारा के 10 और सोनपुर के 23 पंचायतों के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.  मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. दोनों प्रखंडों के बूथों पर जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने निरीक्षण किया. 

 वोटरों में दिखा उत्साह

दोनों प्रखंडों के अधिकतर बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयी.रविवार छुट्टी का दिन होने से पुरुषों के साथ महिलाऐं भी सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर आती दिखी.

प्रशासन है अलर्ट

चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. डीएम और एसपी चुनाव पर नजर बनाए हुए थे. जोनल मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वायड की टीम लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रही थी. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फ़ैलाने वाले तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर राखी गयी. प्रशासन ने इस बाबत नियंत्रण कक्ष का भी गठन किया गया है. नियंत्रण कक्ष का नम्बर-06152-231022

सोनपुर प्रखंड:-

पंचायतों की संख्या-23

मतदान केंद्रों की संख्या-308

चलंत मतदान केंद्र-4

कुल मतदाताओं की संख्या-148462

महिला-68660

पुरुष-79800

दिघवारा प्रखंड-:

कुल पंचायत-10

मतदान केंद्रों की संख्या-140

चलंत मतदान केंद्र-3

कुल मतदाताओं की संख्या-70258

महिला-32255

पुरुष-38009

0Shares