Baniyapur: बनियापुर के हरपुर कराह में लोक आस्था का महापर्व छठ महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. घाट को आकर्षक ढंग से सजाने संवारने के साथ छठ के दिन रात में बिहार उतर प्रदेश के कलाकारों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति के साथ 151 जरूररमन्दों को कंम्बल वितरण का कार्यक्रम होगा.

पिछले 10 वर्षो से गंडकी नदी तट कराह में छठ का आयोजन करने वाले श्री श्री छठ पूजा सेवा समिति के संयोजक राकेश सिंह निकुम्भ नेबताया कि इस बार गंडकी नदी में पानी नही होने से गन्दगी का अंबार छठ घाट पर लगा हुआ है. सड़ान्ध दुर्गंध से व्रतियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इस बार सेवा समिति इस घाट के सफाई को चुनौती के रूप में लिया है और आज से सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया है. श्री निकुम्भ ने बताया कि ग्रामीणों और शुभचिंतकों के सहयोग से हर वर्ष बेहतरीन आयोजन किया जाता है. लोक आस्था के महापर्व पर 13 नवम्बर को भक्तिमय कार्यक्रम में उतर प्रदेश के गोरखपुर के प्रदीप दिव्या ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तूति के साथ बिहार के नवोदित कलाकार आशुतोष सिंह शेर, प्रीतम प्यारे, ज्ञानदीप और शिबू शिवानी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. जबकि 14 नवम्बर को 151 जरूरतमन्दो के बीच कंम्बल वितरण किया जाएगा.

कार्यक्रम के लिए कमिटी के गठन किया गया हैजिसमे धुपनारायण सिंह को अध्यक्ष, बिनोद सिंह को सचिव, मनोज सिंह को कोषाध्यक्ष जबकि सूरज कुमार सिंह, सोहराई राउत, शशांक शेखर, अनुज कुमार सहायक संयोजक के साथ राजीव कुमार डब्लू, राम प्रवेश सिंह, डॉ सत्यनारायण प्रसाद के साथ समस्त ग्रामीण सहयोगी के भूमिका में रहेंगे. जबकि बच्चन सिंह, नरसिंह सिंह, मुखीया शिवजी दास, रामकिशोर सिंह गुड्डू, परशुराम त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी आदि सम्मानित जन संरक्षक बनाये गए है. श्री निकुम्भ ने बताया कि इस बार 10वां साल ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बनेगा. कार्यक्रम की तैयारी में लोग जुटे हुए है.

File: Photo  

0Shares

Chhapra: खलपुरा स्थित त्रिदंडी स्वामी यज्ञशाला में महायज्ञ का आयोजन किया गया. रामानुज सेवा समिति द्वारा आयोजित इस विराट महालक्ष्मी नारायण यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ किया. गौरतलब है कि यह आयोजन बीते 25 अक्टूबर से शुरू हुआ है. जो 31 अक्टूबर तक पूरे 7 दिन तक चलेगा.

इस महायज्ञ में यजमानों द्वारा दिन भर उपवास कर विभिन्न 32 कुंडों में यज्ञ किया जा रहा है. प्रधान कुंड के यजमान विजय नारायण सिंह ने बताया कि सारण की पावन धरती पर इस तरह का भव्य आयोजन हो रहा है. जिसमें सनातन धर्म के सबसे बड़े आचार्य जगतगुरु गादी स्वामी कांची से चलकर आयें हैं. उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

सोमवार को यज्ञ के पांचवे दिन भी हज़ारो की संख्या मे लोग यज्ञस्थल पहुंचे. जहां प्रवचन, भागवत गीता पाठ आदि का आयोजन हो रहा है

0Shares

Chhapra: शहर के मारुति मानस मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले श्री हनुमान जयंती समारोह का आज शुभारम्भ होगा.

 
श्री हनुमान जयंती का 51 वां वार्षिक 11 दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश भर से जाने माने कथावाचक, प्रवचनकर्ता और संत छपरा पहुंचेंगे.

हनुमान जयंती समारोह की शुरुआत रामर्चा पूजन से होगी. प्रवचन माला का उद्घाटन 29 अक्टूबर को अयोध्या के छोटी छावनी के स्वामी श्री कमल नयन दास जी महंत करेंगे. वही इस आयोजन में कई संत भाग लेंगे.

आयोजन का समापन दीवाली के एक दिन पूर्व होगा.

VIDEO में देखें 

0Shares

Chhapra: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जश्ने-ए-ईद मिलादुन नबी का जलसा बड़े ही धूम-धाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मदरसा इन्तजामिया कमिटी दारुल उलूम नईमिया के सभागार में आगामी 28 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए मौलाना नेसार अहमद ने जमा मस्जिद के सभागार में रविवार को आयोजित होने वाले बैठक में अधिक से अधिक लोगों को शिरकत करने का आग्रह किया है. साथ ही यह भी कहा कि ईद मिलादुन नबी जलसा की तैयारी इन्तजामिया कमिटी द्वारा जोर-शोर से की जा रही है.

जमा मस्जिद के नाजिम-ए-आला राहतुन नईम उर्फ पप्पू ने कहा कि इस बार जलसा का आगाज़ बेहतर ढंग से किया जायेगा, जिसमें हिन्दुस्तान के नामी-गिरमी आलिम-ए-अोलमअों का जमघट होगा इसको लेकर इन्तजामिया कमिटी सख्त है. राहतुन नईम ने जिला के मुस्लमानों से आयोजित बैठक में अधिक से अधिक तादाद में शिरकत करने का आग्रह किया है.

तैयारी समिति के सदस्य मौलाना नेसार अहमद मिसबाही, कारी रेयाजुद्दिन, मो. आरिफ, मो. हाजी सलाहुद्दिन, मो. वजीर, मो. अजमेरी तथा मो. अनवर आलम आदि प्रमुख रुप से शामिल थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा बुधवार को शरद पूर्णिमा यत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर के मारुति मानस मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बौद्धिक देते हुए जिला संघचालक डॉ पीएन राय ने शरद पूर्णिमा के महत्व को उपस्थित स्वयंसेवकों को बताया. इसके बाद सभी ने प्रसाद के रूप में खीर का सेवन किया.

इस अवसर पर विभाग संघचालक विजय सिंह, जिला कार्रवाह सरोज सिंह, दीपक कुमार, सुनील गुप्ता, सुरभित दत्त, बजरंगी सिंह, रवि कुमार, धनंजय कुमार, लक्ष्मी नारायण समेत स्वयंसेवक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले के खलपुरा गांव स्थित त्रिदंडी स्वामी यज्ञशाला में आगामी 25 अक्टूबर से विराट लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत बुधवार को खलपुरा से कलश यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे.रामानुज सेवा समिति द्वारा आयोजित यह महायज्ञ 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा.

महायज्ञ को लेकर विजय नारायण सिंह ने बताया कि यज्ञ में प्रधान कुंड के साथ 35 कुंड होंगे. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग पहुंचकर यज्ञ करेंगे. इस दौरान कांची से आए स्वामी जगतगुरु प्रतिवादी भयंकर गादी द्वारा भागवत कथा, प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

विजय नारायण सिंह ने श्रद्धालुओं से बड़ी से बड़ी संख्या में यज्ञ में पहुंचने की अपील की. उन्होंने बताया कि यज्ञ को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. कल सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी.

 

0Shares

Chhapra: सामाजिक समरसता मंच के द्वारा अयोध्या में राम जन्म भूमि में मंदिर के निर्माण के लिए पहल की गई है. शनिवार को मंच की बैठक सुधांशु शर्मा के आवास पर हुई जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर पहल का समर्थन किया.

इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल खान कादरी ने कहा कि राममंदिर के निर्माण के पक्ष में एक मत बनने को लेकर सार्थक प्रयास किये जा रहे है जिसका वे समर्थन करते है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए शांति के साथ यात्रा हो जिसमें छपरा से हज़ारों की संख्या में लोग जाएंगे.

वही सुधांशु शर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता मंच के द्वारा अयोध्या में मंदिर के निर्माण के लिए सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इसे पूरा कराने की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि श्री राम हमारे पूर्वज है उनके भव्य मंदिर का निर्माण हो ऐसा सभी चाहते है.

इस अवसर पर रजनीश शुक्ल, सरोज सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई के विजय का पर्व विजयादशमी धूम धाम से मनाया गया.

छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में रावण और मेघनाथ के पुतले पर जैसे ही भगवान राम ने तीर चलाई पुतले धू धू कर जल उठे. इस दौरान लोगों को शानदार आतिशबाज़ी का नज़ारा भी देखने को मिला.

इससे पहले श्री राम अपनी सेना के साथ रथ पर सवार होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. जिसके बाद आतिशबाज़ी के बाद रावण और मेघनाथ का वध हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम में उपस्थित थे. महिलाओं की भारी भीड़ भी इस आयोजन को देखने स्टेडियम में पहुंची थी.  

शहर में 1990 से आयोजित होता आ रहा है कार्यक्रम 

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में विगत 18 वर्षों से विजयादशमी समारोह का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व उपसभापति व समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय समेत गणमान्य लोगों ने किया.

इस अवसर पर सत्यप्रकाश यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, विभूति नारायण शर्मा समेत समिति के सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: नवरात्र में माता के नवमी तिथि की पूजा के बाद शुक्रवार को विजयादशमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. दशमी तिथि या यूं कहें कि दशहरा के मौके पर सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हो रही है.

शहर के कालीबाड़ी में इस तिथि पर विशेष पूजा की जाती है. नौ दिनों तक माता की आराधना के बाद इस समुदाय की महिलाएं सिंदूर खेला की विधि करती है.

कालीबाड़ी में दशमी के दिन दुर्गा मां के विसर्जन से पहले इस समुदाय की महिलाएं जमकर सिंदूर खेलते हैं और अगले साल फिर से आने की प्रार्थना करते हैं. सुहाग की लंबी आयु के लिए की जाने वाली इस विधि को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है. महिलाओं ने पहले माता की प्रतिमा की विधि विधान से पूजा की तब जाकर एक दूसरे को सिंदूर लगा कर इस विधि को भी पूरा किया.

कुंवारी लड़कियां भी करती हैं यह रस्म

सिंदूर खेला की रस्म केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए ही होती है लेकिन कुंवारी लड़कियां भी अब इस रस्म को निभाती हैं ताकि उन्हें अच्छा और मनपसंद वर मिल सके. इस रस्म को निभाते समय पूरा माहौल उमंग और मस्ती से भर जाता है.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को महानवमी के दिन माता की नौवीं रूपमहागौरी की भव्य पूजा के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर कुंवारी पूजन का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने हवन के बाद कुंवारी कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोजन कराया. साथ ही साथ शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भी कुंवारी भोज का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर कन्या पूजन कर माता का आशीर्वाद हासिल करने की परंपरा के तहत देवी भक्तों ने जगह-जगह कुंवारी कन्याओं का पूजन किया. इसके द्रव्य दक्षिणा भी समर्पित की गई.गौरतलब है कि कुंवारी कन्याओं को देवी दुर्गा के रूप में पूजा की जाती है. यह परम्परा सदियों से चली आ रही है. महानवमी के दिन श्रद्धालु अपने यहां कुंवारी कन्याओं की पूजा करते हुए उन्हें भोजन कराते हैं. 

 

0Shares

Chhapra : आने वाले पर्व और त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने रेल सुविधाओं में वृद्धि की है. दीपावली और छठ में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने रामनगर- हावड़ा के मध्य गोरखपुर होकर एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05007/ 05008 पांच फेरों में चलाने का निर्णय लिया है. जिससे रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05007 रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 एवं 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवंबर को रामनगर से 17.40 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 08.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे छूटकर बरौनी, कियूल, झाझा तथा ब‌र्द्धमान स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा 07.10 बजे पहुंचेगी.

वही वापसी यात्रा में 05008 हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 एवं 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवंबर को हावड़ा से 08.35 बजे प्रस्थान कर ब‌र्द्धमान, आसनसोल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा से 21.00 बजे, गोरखपुर से 01.50 बजे होते हुए काशीपुर से 16.15 बजे छूटकर रामनगर 16.50 बजे पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआर/ एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे. छपरा-आनंद विहार- छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 06, 13 एवं 20 नवंबर, को छपरा से 16.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 21.15 बजे, लखनऊ से 03.00 बजे, छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 12.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 एवं 31 अक्टूबर, 07, 14 एवं 21 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से 14.20 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.15 बजे, गोरखपुर से 05.20 बजे होते हुए छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 9, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआर / एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.

कोलकाता- छपरा-आसनसोल के बीच चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल

03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवंबर, 2018 प्रत्येक सोमवार को कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर ब‌र्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, दूसरे दिन जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 06, 13 एवं 20 नवंबर को छपरा से 12.55 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, कियूल, झाझा, दूसरे दिन जसीडीह, मधुपुर तथा चितरंजन स्टेशनों पर रुकते हुए आसनसोल 02.15 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का1 एवं एसएलआर/एस.एल.आर.डी. के 2 कोचों सहित कुल 23 कोच लगेंगे.

0Shares

Chhapra: स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. इस बार रावण वध कार्यक्रम को विशेष रूप देने में विजयादशमी समारोह के सदस्यगण जुट गए है. विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूतिनारायण शर्मा ने बताया समय कम है, तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.
विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्धघाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, प्रमंडलीय आयुक्त सारण, पुलिस उप महानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस कप्तान हर किशोर राय, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने उचित समय पर उचित निर्णय लिया है, लाखों छपरा वासियों के भावनाओं का ख्याल किया है.

विजयादशमी समारोह समिति के सचिव राजू नयन शर्मा, ददन राज ने बताया इस वर्ष शंखनाद तथा रंग बिरंगी आतिशबाजी का आनन्द छपरा वासियों को मिलेगा.

विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता सुनिल कुमार सिंह, सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव अली राशीद, युवराज गोस्वामी, संतोष कुमार सिंह, डा राज नाथ सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह, कन्हैया जी, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं.

यहाँ देखे Video

0Shares