Chhapra: आस्था के महापर्व के जश्न में सभी गोते लगा रहे है. चार दिवसीय महापर्व के तीसरे दिन संध्या पहर में अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य दिया गया.

वही छठ घाटो से वापसी के बाद व्रतियों ने अपने अपने घरों में कोसी भरी गयी. घर के सभी सदस्यों के साथ व्रतियों ने कोसी भरी. इस अवसर पर व्रतियों और महिलाओं ने पारंपरिक छठ गीतों को भी गाया जा रहा था.

ऐसी मान्यता है कि अपने मन्नतों की पूर्ति होने के बाद छठ व्रती अनुष्ठान के तीसरे दिन प्रथम अर्घ्य देने के बाद अपने घर के आँगन एवं छत पर कोसी भराई की विधि पूरी की जाती है. दूसरे दिन प्रातः अनुष्ठान के चौथे दिन छठ घाट पर पुनः इन कोसी को भरा जाता है. जिसके बाद उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया जाता है.

0Shares

Chhapra: यदि किसी कारणवश इस बार छठ पूजा में अपने घर छपरा नहीं पहुंच पाए हैं. फिर भी आप दूर देश में घर बैठ कर भी छपरा के विभिन्न छठ घाटों से छठ पूजा का सीधा प्रसारण देख सकेंगे.

इसके लिए आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने खास व्यवस्था की है. आपको छपरा टुडे के फेसबुक पेज के जरिए छठ पूजा घाटों से देश-विदेश में बैठे लोगों तक सीधा प्रसारण पहुंचाया जाएगा.

सीधा प्रसारण देखने के लिए आपको फेसबुक पर ChhapraToday (जिसके 54020 Likes है) सर्च करना होगा. इसके बाद आपको पेज का लाइव नोटिफिकेशन ऑन करना होगा.

इसके बाद छपरा टुडे द्वारा जैसे ही विभिन्न छठ घाटों से लाइव प्रसारण शुरू किया जाएगा. आपके स्मार्टफोन पर
ऑटोमेटिक नोटिफिकेश चला जाएगा. जिसके बाद आप दूर देश में बैठकर भी छपरा के छठ घाट का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.

छपरा टुडे पर छठ की छटा शाम 4 बजे से छपरा के विभिन्न छठ पूजा घाटों से LIVE देख सकेंगे.

हमें Facebook पर LIKE करें www.facebook.com/ChhapraToday
हमें Twitter पर Follow करें www.twitter.com/ChhapraToday
हमें YouTube पर Subscribe करें www.Youtube.com/ChhapraToday

0Shares

Chhapra/Garkha: छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय गरखा प्रखण्ड के कोठेया नारांव स्थित सूर्य मंदिर पहुंचे.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. सूर्य मंदिर परिसर स्थित तालाब की बैरिकेटिंग के साथ स्थल पर पुलिस व महिला बलो की तैनाती व अपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए हर पल तैयार गोताखोरो आदि के बारे में पूजा समिति के लोगों से जानकारी ली.

इस दौरान मुखिया रामपूजन सिंह, सरपंच समेत ग्रामीण मौजूद रहे.

देखिये VIDEO 

0Shares

Chhapra: छठ पूजा की महिमा और इसकी लोकप्रियता सर्वविदित है. दूर देश रहने वाले लोग भी छठ में अपने घर आते है और परिवार वालों के साथ छठ पूजा करते है.

लोक आस्था के इस महापर्व की शुरुआत आज से हो रही है. व्रतिया आज नहाय खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत करेंगी.

नहाय-खाय पर व्रती स्नान आदि कर छठ का प्रसाद बनाएंगी और ग्रहण करेंगी.

छठ पूजा को लेकर बाज़ारों में भी रौनक बढ़ गयी है. सालों भर घर से दूर रहने वाले भी छठ में घर पहुंचे है और इस महापर्व को मनाने में जुटे है.

chhapratoday टीम की ओर से आप सभी को महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनायें.

0Shares

Chhapra: ‘भैयादूज’ पर बहनें अपने भाइयों के स्वस्थ तथा दीर्घायु होने की प्रार्थना करती हैं. भाईदूज का त्योहार कार्तिक मास की द्वितीया को मनाया जाता है.

गाँव से लेकर शहर तक गोधन कूटने की परंपरा है. गोबर से बने गोधन की पूजा की जाती है. गोबर की मानव मूर्ति बना कर छाती पर ईंट रखकर स्त्रियां उसे मूसलों से तोड़ती हैं.

धर्म ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन ही यमुना ने अपने भाई यम को अपने घर बुलाकर सत्कार करके भोजन कराया था. इसीलिए, इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. यमराज ने प्रसन्न होकर यमुना को वर दिया था कि जो व्यक्ति इस दिन यमुना में स्नान करके यम का पूजन करेगा, मृत्यु के बाद उसे यमलोक में नहीं जाना पड़ेगा.

0Shares

Chhapra: कायस्थों के आराध्य भगवान चित्रगुप्त प्रत्येक कर्मों का लेखा जोखा रखते है. कलम के आराध्य भगवान चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर शहर के विभिन्न जगहों पर पूजन का आयोजन किया जाएगा.

श्री चित्रगुप्त समिति, छपरा के कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि चित्रगुप्त पूजा, प्रसाद वितरण, समिति की आमसभा, समिति का वार्षिक प्रदिवेदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तदोपरांत विभिन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम श्री चित्रगुप्त मंदिर, रामलीला मठिया, दरोगा राय चौक, छपरा में संध्या 5.30 बजे से प्रारंभ होगा.

वही प्रभुनाथ नगर स्थित कामता सखी मठ पर भी आयोजन होगा. इसे लेकर जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि तैयारियां की गई है. पूजन के लिए लोग जुटेंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर के हरपुर कराह में लोक आस्था का महापर्व छठ महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. घाट को आकर्षक ढंग से सजाने संवारने के साथ छठ के दिन रात में बिहार उतर प्रदेश के कलाकारों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति के साथ 151 जरूररमन्दों को कंम्बल वितरण का कार्यक्रम होगा.

पिछले 10 वर्षो से गंडकी नदी तट कराह में छठ का आयोजन करने वाले श्री श्री छठ पूजा सेवा समिति के संयोजक राकेश सिंह निकुम्भ नेबताया कि इस बार गंडकी नदी में पानी नही होने से गन्दगी का अंबार छठ घाट पर लगा हुआ है. सड़ान्ध दुर्गंध से व्रतियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इस बार सेवा समिति इस घाट के सफाई को चुनौती के रूप में लिया है और आज से सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया है. श्री निकुम्भ ने बताया कि ग्रामीणों और शुभचिंतकों के सहयोग से हर वर्ष बेहतरीन आयोजन किया जाता है. लोक आस्था के महापर्व पर 13 नवम्बर को भक्तिमय कार्यक्रम में उतर प्रदेश के गोरखपुर के प्रदीप दिव्या ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तूति के साथ बिहार के नवोदित कलाकार आशुतोष सिंह शेर, प्रीतम प्यारे, ज्ञानदीप और शिबू शिवानी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. जबकि 14 नवम्बर को 151 जरूरतमन्दो के बीच कंम्बल वितरण किया जाएगा.

कार्यक्रम के लिए कमिटी के गठन किया गया हैजिसमे धुपनारायण सिंह को अध्यक्ष, बिनोद सिंह को सचिव, मनोज सिंह को कोषाध्यक्ष जबकि सूरज कुमार सिंह, सोहराई राउत, शशांक शेखर, अनुज कुमार सहायक संयोजक के साथ राजीव कुमार डब्लू, राम प्रवेश सिंह, डॉ सत्यनारायण प्रसाद के साथ समस्त ग्रामीण सहयोगी के भूमिका में रहेंगे. जबकि बच्चन सिंह, नरसिंह सिंह, मुखीया शिवजी दास, रामकिशोर सिंह गुड्डू, परशुराम त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी आदि सम्मानित जन संरक्षक बनाये गए है. श्री निकुम्भ ने बताया कि इस बार 10वां साल ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बनेगा. कार्यक्रम की तैयारी में लोग जुटे हुए है.

File: Photo  

0Shares

Chhapra: खलपुरा स्थित त्रिदंडी स्वामी यज्ञशाला में महायज्ञ का आयोजन किया गया. रामानुज सेवा समिति द्वारा आयोजित इस विराट महालक्ष्मी नारायण यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ किया. गौरतलब है कि यह आयोजन बीते 25 अक्टूबर से शुरू हुआ है. जो 31 अक्टूबर तक पूरे 7 दिन तक चलेगा.

इस महायज्ञ में यजमानों द्वारा दिन भर उपवास कर विभिन्न 32 कुंडों में यज्ञ किया जा रहा है. प्रधान कुंड के यजमान विजय नारायण सिंह ने बताया कि सारण की पावन धरती पर इस तरह का भव्य आयोजन हो रहा है. जिसमें सनातन धर्म के सबसे बड़े आचार्य जगतगुरु गादी स्वामी कांची से चलकर आयें हैं. उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

सोमवार को यज्ञ के पांचवे दिन भी हज़ारो की संख्या मे लोग यज्ञस्थल पहुंचे. जहां प्रवचन, भागवत गीता पाठ आदि का आयोजन हो रहा है

0Shares

Chhapra: शहर के मारुति मानस मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले श्री हनुमान जयंती समारोह का आज शुभारम्भ होगा.

 
श्री हनुमान जयंती का 51 वां वार्षिक 11 दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए देश भर से जाने माने कथावाचक, प्रवचनकर्ता और संत छपरा पहुंचेंगे.

हनुमान जयंती समारोह की शुरुआत रामर्चा पूजन से होगी. प्रवचन माला का उद्घाटन 29 अक्टूबर को अयोध्या के छोटी छावनी के स्वामी श्री कमल नयन दास जी महंत करेंगे. वही इस आयोजन में कई संत भाग लेंगे.

आयोजन का समापन दीवाली के एक दिन पूर्व होगा.

VIDEO में देखें 

0Shares

Chhapra: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जश्ने-ए-ईद मिलादुन नबी का जलसा बड़े ही धूम-धाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मदरसा इन्तजामिया कमिटी दारुल उलूम नईमिया के सभागार में आगामी 28 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए मौलाना नेसार अहमद ने जमा मस्जिद के सभागार में रविवार को आयोजित होने वाले बैठक में अधिक से अधिक लोगों को शिरकत करने का आग्रह किया है. साथ ही यह भी कहा कि ईद मिलादुन नबी जलसा की तैयारी इन्तजामिया कमिटी द्वारा जोर-शोर से की जा रही है.

जमा मस्जिद के नाजिम-ए-आला राहतुन नईम उर्फ पप्पू ने कहा कि इस बार जलसा का आगाज़ बेहतर ढंग से किया जायेगा, जिसमें हिन्दुस्तान के नामी-गिरमी आलिम-ए-अोलमअों का जमघट होगा इसको लेकर इन्तजामिया कमिटी सख्त है. राहतुन नईम ने जिला के मुस्लमानों से आयोजित बैठक में अधिक से अधिक तादाद में शिरकत करने का आग्रह किया है.

तैयारी समिति के सदस्य मौलाना नेसार अहमद मिसबाही, कारी रेयाजुद्दिन, मो. आरिफ, मो. हाजी सलाहुद्दिन, मो. वजीर, मो. अजमेरी तथा मो. अनवर आलम आदि प्रमुख रुप से शामिल थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा बुधवार को शरद पूर्णिमा यत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर के मारुति मानस मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बौद्धिक देते हुए जिला संघचालक डॉ पीएन राय ने शरद पूर्णिमा के महत्व को उपस्थित स्वयंसेवकों को बताया. इसके बाद सभी ने प्रसाद के रूप में खीर का सेवन किया.

इस अवसर पर विभाग संघचालक विजय सिंह, जिला कार्रवाह सरोज सिंह, दीपक कुमार, सुनील गुप्ता, सुरभित दत्त, बजरंगी सिंह, रवि कुमार, धनंजय कुमार, लक्ष्मी नारायण समेत स्वयंसेवक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले के खलपुरा गांव स्थित त्रिदंडी स्वामी यज्ञशाला में आगामी 25 अक्टूबर से विराट लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत बुधवार को खलपुरा से कलश यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे.रामानुज सेवा समिति द्वारा आयोजित यह महायज्ञ 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा.

महायज्ञ को लेकर विजय नारायण सिंह ने बताया कि यज्ञ में प्रधान कुंड के साथ 35 कुंड होंगे. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग पहुंचकर यज्ञ करेंगे. इस दौरान कांची से आए स्वामी जगतगुरु प्रतिवादी भयंकर गादी द्वारा भागवत कथा, प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

विजय नारायण सिंह ने श्रद्धालुओं से बड़ी से बड़ी संख्या में यज्ञ में पहुंचने की अपील की. उन्होंने बताया कि यज्ञ को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. कल सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी.

 

0Shares