Chhapra: युगपुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 131 वाँ जन्म महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर भाड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने गुरु को नमन करने पहुँचे.

जन्मोत्सव की शुरुआत उषाकीर्तन और प्रभात फेरी से हुयी. तदुपरांत विनती प्रार्थना और धर्मग्रंथ का पाठ किया गया. इसके बाद एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमे ठाकुर के तैलचित्र को पुष्पगुच्छों से सुसज्जित रथ पर विराजित कर पूरे शहर में भ्रमण कराया गया.

शोभायात्रा नवीगंज से निकल कर दौलतगंज, हॉस्पिटल चौक, मालखाना, चौक भगवान बाजार के रास्ते होते पुनः श्रीमंदिर पहुँची. जगह जगह अनुरागी भक्तों द्वारा पियाऊ की वयवस्था की गई थी.

 

इस अवसर पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए सत्संग देवघर से पधारे रित्विक व सहायक सचिव सर्वश्री शिवानंद प्रसाद ने ठाकुर से जुड़ी घटनाओं को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि ठाकुर के सानिध्य से हर कष्टों का निवारण होता है, यही अटल सत्य है. उन्होंने बताया कि एक सदी बीत गयी, ठाकुर को परखने का समय अब नही, अब समय है तो बस उनके साथ जुड़ने का. उन्होंने गुरु कृपा से हुए अनेक चमत्कारों को साझा किया. देवघर से ही आये रित्विक डॉ आर के लाल ने अपनी वाणी से भक्तों को उत्साह से परिपूर्ण कर दिया. पटना से पधारे एसपीआर नारायण प्रसाद व कमल मोहन प्रसाद ने भी ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया. सिवान के एसपीआर के सी श्रीवास्तव ने जजन जाजन व इष्टभृति के माध्यम से मानव जीवन में चमत्कारिक बदलाव की बात कही. केएसपीआर दशरथ प्रसाद, प्राचार्य ए के श्रीवास्तव, डॉ बच्चा प्रसाद, श्रीराम गिरि, डॉ विनय प्रसाद, पशुपति नाथ सिंह, सावित्री मिश्रा आदि ने भी अपने प्रवचनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर अत्यधिक संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही.

जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में चुनमुन यादव, लक्ष्मण यादव, राजेन्द्र प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, मनोज गुप्ता, रजनीश जायसवाल, मनोरंजन कुमार, सिंह, डॉ रामजीवन प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, जटाधारी पंडित आदि की भूमिका सराहनीय रही.

 

0Shares

Chhapra: श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 131वां जन्म महोत्सव 10 मार्च को सत्संग विहार नवीगंज छपरा के प्रांगण में भव्य तरीके से उत्सवपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा.

इसमें सत्संग देवघर से कई गणमान्य ऋत्विकगण शामिल होंगे. जिनमें सर्वश्री शिवानंद प्रसाद, सहायक सचिव, सत्संग देवघर, डॉ राधाकृष्ण लाल, कालीकांत कर्ण तथा पटना से कमल दा और सिवान से के सी श्रीवास्तव प्रमुख होंगे. रविवार को प्रातः 4 बजे उषा कीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी. तदुपरांत विनती प्रार्थना तथा धर्मग्रंथ का पाठ किया जायेगा.

इसके बाद एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो सत्संग विहार से प्रारम्भ होकर रतनपुरा, कटरा, नेवाजी टोला, हॉस्पिटल चौक, मालखाना चौक, भगवान बाजार, गुदरी बाजार के रास्ते होते हुए पुनः श्रीमंदिर नवीगंज में पहुँच सम्पन होगी. गोपाल दा के निर्देशन में निकाली जाने वाली इस शोभायात्रा में एक सुसज्जित रथ होगा जिसपर ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की प्रतिमा विराजित होगी. बैंड बाजे की धुन पर ठाकुर के भजन गाये जायेंगे. इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित रहेंगे. जन्ममहोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है वे हमेशा अपने इष्ट गुरु को याद करने के लिए जुटते रहे हैं.

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के दिन शहर में निकाले गए शिव बारात में झांकी के जरिये भारत के वीर सैनिकों के पराक्रम को दर्शाया गया. राम जानकी मंदिर द्वारा निकाले गए शोभायात्रा में भारतीय सेना के जवान को नाग मिसाइल के नमूने के साथ दिखाया गया.

इसके अलावा मनोकामना नाथ मंदिर से निकली शोभायात्रा में सर्जिकल स्ट्राइक की झलक देखने को मिली जिसमें बाल कलाकारों सर्जिकल स्ट्राइक को दर्शाया. साथ ही साथ भारत माता की झांकी निकाली गयी.

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के मनोकामना नाथ मंदिर और राम जानकी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और नगर की परिक्रमा की.

 

इस दौरान यात्रा में झांकियां प्रस्तुत की गई. जिसमें देवी देवताओं के साथ-साथ भूत प्रेत आदि शामिल होंगे. सोमवार की शिव बारात गाजे बाजे के साथ निकली. दूर देहात से भी लोग इस शोभायात्रा को देखने शहर में पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर रोटरी सारण ने तिलक लगाकर किया शिव बारातियों का स्वागत

इसे भी पढ़ें: लहलादपुर स्थित श्रीढोंढनाथ मंदिर में हजारों भक्तों ने किया जलाभिषेक

देखें VIDEO

शिव विवाह शोभायात्रा हा हुआ स्वागत

शिव विवाह शोभायात्रा का शहर के विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया. अलग अलग संस्थाओं, आम लोगों ने भंडारा आदि की व्यवस्था की थी. शिव विवाह शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह जगह शर्बत, पानी आदि के प्रबंध शहरवासियों ने किये थे.  

यहाँ देखिये LIVE VIDEO

यहाँ देखिये बारात में शामिल झाकियां

कलाकारों ने किया तांडव नृत्य

रोटरी सदस्यों ने किया बारात का स्वागत

0Shares

लहलादपुर: अहले सुबह से जय शिव-जय शिव के नारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया. क्षेत्र के प्रसिद्ध श्रीढोंढनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. प्रशासन के काफी मसक्कत से भीड़ नियंत्रण में आई.

बारिस की हल्की बूंदें पड़ने तथा ठंढ के बाबजूद रविवार की संध्या से ही शिवसेयन हेतु सैकड़ो महिला भक्तों से मंदिर प्रांगण तथा परिसर भर गया. भीड़ में सबसे अधिक शिव भक्त उत्तर प्रदेश से आये थे. नेपाल के भी कुछ श्रद्धालुओं को देखा गया. पश्चिम बंगाल के अलावे बिहार के कोने-कोने से शिवभक्त यहां महाशिवरात्रि के दिन बाबा श्रीढोंढनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.

मंदिर के एक पुजारी गुलशन मिश्र के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ऐसी भीड़ तीस वर्षो के बीच कभी नहीं देखा.

0Shares

सोमवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शहर में निकलने वाली शिव विवाह शोभायात्रा बस कुछ ही देर में निकलने वाली है.  मनोकामना नाथ मंदिर के पास ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. वहीं  हाथी-घोड़े, ऊंट आदि खड़े हैं. नीचे लिंक पर क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि को लेकर शहर से लेकर प्रखंडों तक सभी शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को जिले भर के श्रद्धालु विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचेंगे. आइये जानते हैं जिले के प्रसिद्ध शिवालयों के बारे जहां महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में जुटते हैं श्रद्धालु.

 

हरिहरनाथ मंदिर-सोनपुर में स्थित हरिहरनाथ मंदिर पूरे देश भर में प्रसिद्ध है. यहां सालों भर श्रद्धालु बाबा हरिहर नाथ के दर्शन के लिए आते हैं. महा शिवरात्रि के दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है

धर्मनाथ मन्दिर- छपरा के रतनपुरा मुहल्ले में स्थित बाबा धर्मनाथ धनी का मंदिर करीब 200 साल पुराना है. यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. हर साल महाशिवरात्रि के दिन ज़िले भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां अर्धनारेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आते हैं. यहां मेला भी लगता है. बाबा धर्मनाथ धनी की कथाएं पूरे जिले में प्रचलित हैं.

शिल्हौरी शिव मंदिर- जिले के मढ़ौरा प्रखंड के शिल्हौरी में भगवान आशुतोष को जलाभिषेक करने लोग दूर दूर से पहुंचते है.

मनोकामनानाथ मन्दिर- शहर के नेवाजी टोला कटरा में स्थित यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. प्रत्येक साल महाशिवरात्रि के दिन इसी स्थान से शिव विवाह शोभायात्रा निकाली जाती है. इसके बाद देर रात को शिव विवाह का भी आयोजन होता है. इस विवाह यात्रा में 10 हज़ार से भी अधिक लोग शामिल होते हैं.

बटुकेश्वर नाथ मंदिर- दौलतगंज मुहल्ले में स्थित बटुकेश्वर नाथ मंदिर पंच मंदिर के रूप में भी जाना जाता है. यहां महाशिवरात्रि के दिन लोग जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.

उमानाथ मंदिर: दहियावां में स्थिति यह मंदिर बेहद पुराना है. उमानाथ मंदिर की कहानी भी पूरे जिले में प्रचलित है. महाशिवरात्रि के दिन पूर्वी छपरा के ज्यादातर लोग इस मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.

मासुमेश्वर नाथ मन्दिर- मासूमगंज मुहल्ले में स्थित शिव मंदिर दिन भर नमः शिवाय के जयकारों से गुलजार रहता है. महाशिवरात्रि पर दिनभर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. पश्चिमी छपरा के ज्यादातर लोगों इसी मंदिर में जलाभिषेक करने जाते हैं.

0Shares

Chhapra: प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के छपरा केंद्र के द्वारा महाशिवरात्रि पूर्व संध्या पर स्वर्णिम भारत भव्य झांकी निकाली गयी. जिसमें हजारों बी के भाई बहनों ने अपना सहयोग दिया.

बैंड बाजा के साथ निकली झांकी गुदरी राय चौक, सत्यनारायण मंदिर से आरंभ होकर बहुरिया कोठी, अस्पताल चौक, मलखाना चौक, मजहरुल हक मोड़ होते हुए महमूद चौक, नारायण चौक, नगर थाना चौक, करीम चक, कटहरी बाग होते हुए गांधी चौक मेवालाल चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड होकर दरोगा राय चौक, भगवान बाजार होकर लल्लू मोड़ होते हुए गुदरी राय चौक पर समाप्त हुई.

इसे भी पढ़े: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से 3 मार्च को शहर में निकलेगी प्रभातफेरी

0Shares

Chhapra: आगामी 4 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन शहर में निकलने वाले शिव विवाह शोभा यात्रा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. महाशिवरात्रि के दिन मनोकामनानाथ मन्दिर से शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

51 झांकियां, 4 बैंड, 8 डीजे के साथ शहर में निकेलगा शिव बारात

सोमवार 4 मार्च की सुबह मनोकामनानाथ मन्दिर से निकलने वाले शिव बारात में हाथी, घोड़े आगे आगे चलेंगे. इसके अलावें इसमें लोगों को विभिन्न देवी देवताओं से लेकर अन्य तरह की 51 आकर्षक झांकियां देखने को मिलेंगी. इन झांकियों को पिछले 1 महीने से तैयार किया जा रहा है.


15 फीट की खोपड़ी भी आकर्षण का केंद्र

इस बार शिव बारात की झांकियों में आकर्षण का केंद्र 15 फीट की खोपड़ी होगी. यह खोपड़ी दूर से देखने मे भव्य और थोड़ी डरावनी नज़र आ रही है. इसके अलावें पहाड़ों पर उड़ता हुआ राक्षस भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.

विभिन्न झांकियों में इस बार दधीचि आश्रम, वैधनाथ धाम के साथ लोगों को भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने को मिलेंगे. साथ ही साथ विभिन्न कलाकर भगवान शिव के 5 रूप को प्रदर्शित करेंगे. जिसमें एक भव्य रूप, दो बालरूप, एक रौद्र रूप व एक तप में विलीन शिव को दिखाया जाएगा. इसके अलावें भूत-बैताल, राक्षसों समेत अन्य देवी देवताओं की मनमोहक झांकी नज़र आएगी. इस पूरे शिव बारात में 200 से अधिक कलाकरों द्वारा अपनी अपनी झांकी प्रस्तुत की जाएगी.

शिव बारात शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शिवरात्रि अनन्त काल से मनाया जा रहा है. छपरा में यह यात्रा 16 सालों से निकल रही है. उन्होंने बताया कि इस बार शिव बारात काफी अलग होगा. जो लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षित करेगा.

 

0Shares

Chhapra: महा शिवरात्रि पर शहर में निकाली जाने वाले शोभा यात्रा को देखने के लिए हजारों लोग काफी उत्साहित रहते हैं. शिव विवाह शोभा यात्रा के दौरान तांडव नृत्य का भी आयोजन होता है. जिसकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संखया में लोग सड़कों पर उतरते हैं. मनोकामनानाथ मन्दिर से निकाले जाने वाले शिव बारात के दौरान शहर के कई स्थानों पर तांडव नृत्य का भी आयोजन किया जायेगा. जो इस शोभा यात्रा की भव्यता और भी बढ़ा देता है.


ये हैं वो स्थान जहाँ होंगे तांडव नृत्य
काशी और मथुरा से आए कलाकार शिव बरात में भगवान शिव के रूप में नज़र आएंगे. इसके तहत छपरा के अस्पताल चौक, मल्खाना चौक, नारायण चौक, थाना चौक , सलेमपुर चौक, नगरपालिका चौक, गुदरी और धर्मनाथ मन्दिर समेत आठ जगहों पर तांडव नृत्य पेश होगा.

0Shares

Chhapra: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके अनामिका बहन की अध्यक्षता में भाई बहनों का स्नेह मिलन हुआ. जिसका उद्देश्य आगामी महाशिवरात्रि के 1 दिन पूर्व 3 मार्च को पूरे शहर में प्रभातफेरी हेतु समय रूट चार्ट के बिंदु पर विचार विमर्श था. स्नेह मिलन में सामूहिक निर्णय लिया गया की प्रभात फेरी का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे से गुदरी राय चौक, सत्यनारायण मंदिर से आरंभ होकर बहुरिया कोठी, अस्पताल चौक, मलखाना चौक, मजहरुल हक मोड़ होते हुए महमूद चौक, नारायण चौक, नगर थाना चौक, करीम चक, कटहरी बाग होते हुए गांधी चौक मेवालाल चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड होकर दरोगा राय चौक, भगवान बाजार होकर लल्लू मोड़ होते हुए गुदरी राय चौक पर समाप्त हो जाएगा.

उक्त स्नेह मिलन में ब्रह्मकुमारी भाई-बहन या गौरी बहन, मुन्नी बहन, कमलावती बहन, ज्योति बहन तथा बी के गणेश भाई, अजय भाई, ललन भाई, मुरारी भाई, केदार भाई, अर्जुन भाई, सत्येंद्र भाई, संतोष भाई, धीरज भाई, शिव जी भाई तथा मुन्ना भाई उपस्थित थे

0Shares

Chhapra: स्वामी अद्भुतानंद महाराज श्रीरामकृष्ण परमहंस के 16 शिष्यों में से एक थे. उनका जन्म सारण जिले में हुआ था. उनकी इच्छा के अनुसार छपरा में रामकृष्ण मिशन आश्रम की स्थापना हुई.
 
स्वामी अद्भुतानंद के बारे में स्वामी विवेकानंद ने कहा था- “Latu is Sri Ramakrishna’s greatest miracle.
 
वे अनपढ़ थे फिर भी उनका अध्यात्मिक ज्ञान सबो से उपर था.
देखिये यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म

0Shares