Chhapra: 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास होना है. इस मौके पर देश भर में लोगों से मिट्टी के दीये जलाने की अपील की जा रही है. छपरा में भी इसके लिए तैयारी की जा रही है. रविवार को सनातन धर्म के शक्ति केंद्र तथा सभी पूजा स्थलों पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला महासचिव धनंजय कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मंदिर के पुजारियों को दीया पहुंचाया गया.

इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने सभी मंदिर के पुजारीयो से आग्रह किया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए 5अगस्त को सुबह में श्री राम जय राम जय जय राम का संकीर्तन और शाम में दीप जलाकर दीपावली मनाएं.

साथ ही छपरा के लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घर में रहकर कुछ समय के लिए कीर्तन करें और शाम में दीप जलाकर दीपावली मनाएं.

0Shares

Chhapra: अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न होगा. इस भूमि पूजन के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रीराम मंदिर के निर्माण में देशभर के मंदिरों की मिट्टी भूमि पूजन में शामिल की जाएगी.

ऐसे में विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सारण जिले के प्रमुख मंदिरों से मिट्टी को एकत्र कर अयोध्या भेजा है. इस मिट्टी को राम मंदिर की आधारशिला रखते समय उसकी नींव में डाला जाएगा.

इस कार्य में विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के सदस्य महीनों से जुटे थे. इस दौरान जिले के बाबा हरिहर नाथ मंदिर, सिल्हौरी मंदिर, दधिची आश्रम, गौतम ऋषि मंदिर, माँ अम्बिका भवानी शक्ति पीठ, बाबा धर्मनाथ धनी, मनोकामना नाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों से मिट्टी को एकत्र कर अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए भेजा गया है.

विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री धनंजय कुमार ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में पूरे देश के लोगों ने साथ दिया, अब जब मंदिर की स्थापना हो रही है तब सभी जगह से मिट्टी वहां पहुंचे ताकि भव्य मंदिर के निर्माण में सभी की सहभागिता रहे. विश्व हिंदू परिषद की राम मंदिर आंदोलन में काफी अहम भूमिका रही है. 

0Shares

अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर कोरोना संकट मंडराने लगा है. राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं. आचार्य सत्येंद्र दास का रिजल्ट निगेटिव आया है.

राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं. इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. उन्होंने होम क्वारनटीन कर दिया गया है. इसके साथ ही 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिन्हें क्वारनटीन किया गया है.

0Shares

Chhapra: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए छपरा के बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा नेवाजी टोला से मिट्टी भेजी गयी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, पुजारी महेश मिश्रा, प्राचार्य हरिओम त्रिपाठी ने मिट्टी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सौंपी है. जिनके द्वारा इसे अयोध्या पहुँचाया जायेगा.

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला संयोजक धनंजय कुमार के नेतृत्व इन दिनों विभिन्न मंदिरों से मिट्टी एकत्रित की जा रही है.

मंदिर के संस्थापक अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि 5 अगस्त 2020 को छपरा के सभी मंदिरों में भगवान राम नाम का कीर्तन और सभी सनातन धर्मावलंबी अपने घर में लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने परिवार के साथ संकीर्तन करें और शाम में अपने घर पर दीप जलाकर दीपावली मनाएं.

आपको बता दें कि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का शिलान्यास होना तय बाई. जिसके लिए विश्व हिन्दू परिषद् के द्वारा धार्मिक, पौराणिक मंदिरों से मिट्टी अयोध्या पहुंचाई जाएगी.

0Shares

दुनिया भर के मुसलमानों की हज यात्रा आज से शुरू हो गई है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से इस बार हज यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. पिछले साल 25 लाख लोगों ने हज किया था, वहीं इस बार सिर्फ सऊदी अरब में रहने वाले 10,000 लोगों को ही इस तीर्थयात्रा में भाग लेने की इजाजत मिली है.

सऊदी अरब के सार्वजनिक सुरक्षा निदेशक खालिद बिन करार ने अल जजीरा न्यूज को बताया, ‘हज यात्रा को लेकर सुरक्षा संबंधी कोई चिंता नहीं है, लेकिन महामारी के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश की जाएगी.’

हज यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. हज यात्रा के लिए उन्हें ही इजाजत मिली है जिन्हें टेम्प्रेचर चेक करने के बाद कुछ दिनों के लिए क्वारनटीन में रखा गया था.

0Shares

अयोध्या राम मंदिर के निर्माण को लेकर 5 अगस्त को भूमिपूजन की हो रही तैयारियों के बीच मस्जिद निर्माण के लिए भी आज बुधवार को ट्रस्ट का गठन कर लिया गया है. यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड संस्थापक ट्रस्टी बना है और इस ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे.

सुन्नी वक्फ बोर्ड मुख्य अधिशासी अधिकारी सैय्यद मोहम्मद शोएब ने बताया कि मस्जिद निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट का नाम होगा इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन. फिलहाल ट्रस्ट में शामिल 9 सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. ज़ुफर फारूकी ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे. ट्रस्ट के सदस्य अतहर हुसैन इसके आधिकारिक प्रवक्ता होंगे. मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या के धन्नीपुर गांव में आवंटित की गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद, इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी और अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ नाम से एक ट्रस्ट बनाया गया है.

वक्फ बोर्ड ने उस जमीन पर मस्जिद के साथ-साथ इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर, अस्पताल और पुस्तकालय बनाने का ऐलान किया था. यह तमाम निर्माण कैसे होगा, इस बारे में फैसला लेने के लिए इस ट्रस्ट का गठन किया जाना था. माना जा रहा है कि ट्रस्ट भी अगले महीने मस्जिद निर्माण कार्य शुरू कर सकता है.

0Shares

Patna: सावन के शुभ महीने में डाक विभाग ने काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद को श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाने का प्रयास किया है.

इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट साझा की है.

काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद घर बैठे मंगवाने के लिए आपको अपने नज़दीकी डाकघर से मात्र ₹ 251 का ई-मनीआर्डर प्रवर डाक अधीक्षक, वाराणसी (पूर्वी) मंडल के नाम भेजना होगा. जिसके बाद डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ़ इनवलप में स्पीड पोस्ट द्वारा आप तक डाक विभाग द्वरा पहुँचाया जायेगा.

0Shares

New Delhi: पहली बार सीधे हिमालय के पवित्र गुफा से बाबा अमरनाथ की आरती का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. दूरदर्शन ने श्रद्धालु के लिए ये व्यवस्था की है. जिससे श्रद्धालु घर बैठे बाबा बर्फानी के दुर्लभ आरती का दर्शन कर सकेंगे.

यहाँ देखें आरती

0Shares

Chhapra: सावन में कोरोनावायरस पर लोगों की आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. 6 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी के दिन छपरा के सभी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे. इस दौरान छपरा के धर्मनाथ मंदिर परिसर में अलग ही नजारा को देखने को मिला. जिला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था . इस दौरान जब श्रद्धालु मंदिर के गेट पर पहुंचे तो गेट बंद पाया फिर श्रद्धालुओं ने मंदिर के गेट पर ही पूजा-पाठ की और फूल माला चढ़ाकर शिव की आराधना की.

Sha

इस दौरान काफी लोगों ने मंदिर के गेट पर ही जल चढ़ा दिया और फूल माला चढ़ाकर शिवलिंग का दूर से ही दर्शन किया. लोगों को गेट पर पूजा अर्चना करते देख मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें वापस जाने का निर्देश दिया गया. हालांकि इसके बावजूद कई श्रद्धालुओं ने गेट पर पूजा-पाठ करके वापस चले गए.

इससे पहले रविवार को जिले के कई प्रसिद्ध मंदिरों को जिला प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया था. ताकि कोई भी श्रद्धालु अंदर ना जाने पाए. धर्मनाथ मंदिर में भी एहतियातन सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया था. उसके बाद श्रद्धालु गेट पर ही पूजा करके वापस चले गए.

आपको बता दें कि सावन में सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन ने अगस्त के पहले हफ्ते तक सभी शिव मंदिरों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सावन में शिवालयों में जलाभिषेक पर रोक है. जिसके कारण भक्त इस बार मंदिरों में जलाभिषेक नही कर पा रहे है.

जिले के तमाम शिवालयों को भीड़ उमड़ने के मद्देनजर भक्तों के लिए बंद रखा गया है. छपरा शहर के प्रसिद्ध बाबा धर्मनाथ धनी का द्वार भी बंद है. ऐसे में भक्तगण अपने अपने घरों में शिव आराधना में लीन है. साथ ही सभी भगवान से इस आपदा के जल्द समाप्त होने की कामना कर रहे है.

0Shares

Sonpur: इस बार के सावन में श्रद्धालु, बाबा हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे. बिहार में प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार यानी की आज से  श्रद्धालु मन्दिर में दर्शन, पूजन के साथ जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए धार्मिक न्यास परिषद के आलोक में हरिहर नाथ मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर बंद करने का यह फैसला लिया है. जिसके बाद सावन में बाबा हरिहरनाथ मन्दिर में लोग दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगे. मन्दिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है.


सावन के मौके पर बाबा हरिहरनाथ में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के हित में यह फैसला लिया गया है. ऐसा पहली बार होगा जब सावन के मौके पर हरिहर नाथ मन्दिर बंद हो.

यही नहीं इस बार सोनपुर में श्रावणी मेले का भी आयोजन नहीं किया जाएगा. सावन महीने में लाखों की संख्या में कांवड़िए भी जल भरकर बाबा के दर्शन करने आते हैं. इसको देखते हुए श्रावणी मेला का आयोजन ना करने का भी निर्णय लिया गया है. मन्दिर समिति कोरोना वायरस को देखते हुए किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहता है.

आपको बता दें कि इस साल 6 जुलाई से सावन का महीना शुरु हो रहा है. बता दें कि सोनपुर में सावन मेला के मौके पर पहलेजा से लेकर हरि नाथ मंदिर तक मेला लगता है. इस बार कोरोनावायरस के कारण मेला प्रभावित हो गया है. इससे पहले झारखंड में कांवर यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है.

0Shares

राशिफल-
मेष – लग्‍नेश के द्वादश भाव में आने की वजह से ताकत, इम्‍यून सिस्‍टम में कमी आ गई है। बचकर चलें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और निर्णय लेने की क्षमता में दिक्‍कत है। व्‍यवसायिक स्‍तर पर ठीक ठाक है। लाल वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ – शारीरिक और मानसिक चंचलता बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति तू-तू, मैं-मैं वाली है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय है। बचकर पार करें। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन – चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। व्‍यापारिक, स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम तीनों ही मध्‍यम और खराब स्थिति दिख रही है। हरी वस्‍तु पास रखें। मां काली की वंदना करें।

कर्क – आर्थिक मामले सुलझेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छे की ओर जा रही है। व्‍यवसायिक स्‍तर से भी चीजें सुधरेंगी। अच्‍छी स्थिति है। पहले से काफी अच्‍छी स्थिति दिख रही है। हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें।

सिंह – शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। ठीक ठाक कहा जाएगा। लग्‍नेश के राहु के साथ होने की वजह से स्‍वास्‍थ्‍य अभी सही नहीं दिख रहा है। बहुत बचकर पार करें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में अभी तू-तू, मैं-मैं के संकेत चल रहे हैं। थोड़ी दूरी बरकरार रहे। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – भाग्‍यवश कोई काम बन सकता है। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। पहले से सुधार की ओर है। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार को लेकर सतर्क रहें। बहुत अच्‍छी स्थिति इन मामलों में नहीं है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला – बहुत बचकर पार करें। चोट लग सकती है। संक्रमण के संकेत हैं। बहुत जरूरी है कि एहतियात बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों ही मामलों में सावधान रहें। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक – जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, व्‍यापार पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति अभी बहुत अच्‍छी नहीं चल रही है। लाल वस्‍तु पास रखें। पीला टीका लगाएं। अच्‍छा होगा।

धनु – रोग,ऋण, शत्रु परेशान करेगा लेकिन जीत आपकी सुनिश्चित है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार मध्‍यम गति से चलता रहेगा। प्रेम की स्थिति में सुधार हो गया है। यह अच्‍छी बात है। निर्णय लेने की क्षमता में भी बढ़ोत्‍तरी हुई है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर – थोड़ी भावनाओं में बहने वाली स्थिति है। मानसिक चंचलता बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ ठीक-ठाक गुजरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेमी-प्रेमिका में अनबन वाली स्थिति दिख रही है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

कुंभ- भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। घर में कुछ उत्‍सव का संकेत है लेकिन कलह भी दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन-भाग्‍येश के लग्‍न में आ जाने से अब काम बनने लगेगा। एक ओज, एक ताकत आपके अंदर आ गई है। अच्‍छी स्थिति है। योजनाओं को कार्यरूप दें। स्‍वास्‍थ्‍य अभी मध्‍यम चलेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें।

0Shares