Chhapra: जनता बाजार थानान्तर्गत विभिन्न कांडों में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 10.07.25 को जनताबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा विभिन्न कांडों के वांछित तथा कई वर्षों से फिरार चल रहें अभियुक्त पुपुन सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

वांछित अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है। अभियुक्त पुपुन सिंह के विरूद्ध 107 बीएनएसएस के तहत सम्पति जप्ती का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. पुपुन सिंह, पिता-रामायण सिंह, साकिन-सेंदुवार, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

> गिरफ्तार अभियुक्त पुपुन सिंह का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1. जनताबाजार थाना कांड सं0-51/12, दिनांक-05.06.12, धारा-395/364 (ए)/302/201 आईपीसी एवं 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट।

2. जनताबाजार थाना कांड सं0-03/09, दिनांक-04.01.09, धारा-392 आईपीसी।

3. जनताबाजार थाना कांड सं0-13/09, दिनांक-04.02.09, धारा-341/323/325/379/307/337/338 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट।

4. जनताबाजार थाना कांड सं0-19/15, दिनांक-20.03.15, धारा-147/148/149/380/427/435/153 (ए) आईपीसी।

5. जनताबाजार थाना कांड सं0-101/15, दिनांक-10.07.15, धारा-341/323/384/379/427/504// 34 आईपीसी।

6. जनताबाजार थाना कांड सं0-86/07, दिनांक-27.12.07, धारा-307/34 ipc एवं 27 आर्म्स एक्ट।

7. जनताबाजार थाना कांड सं0-85/07, दि0-25.12.07, धारा-341/504/506 एवं 3(i) sc/st act.

8. जनताबाजार थाना कांड सं0-57/14, दि०-15.07.14, धारा-341/323/324/307/379/504/506 ipc.

9. जनताबाजार थाना कांड सं0-18/17, दि०-09.02.17, धारा-341/323/307/379/504/506/34 ipce.

10. जनताबाजार थाना कांड सं0-69/16, दिनांक 04.07.16, धारा-342/323/379/34 आईपीसी।

11. जनताबाजार थाना कांड सं0-26/09, दिनांक-25.03.09, धारा-341/323/379/504/34 ipc.

12. जनताबाजार थाना कांड सं0-129/18, दिनांक-11.10.18, धारा-341/323/386/504/34 ipc.

13. एकमा थाना कांड सं0-320/18, दिनांक-12.12.18, धारा-341/323/379/386/411/34 ipc.

14. जनताबाजार थाना कांड सं0-174/18, दिनांक-12.12.18, धारा-30 (ए) बि०उ०म०नि० ।

15. जनताबाजार थाना कांड सं0-109/19, दिनांक 14.07.19, धारा-379/34 आईपीसी।

16. जनताबाजार थाना कांड सं0-113/19, दिनांक-22.07.19, धारा-323/504/506/34 आईपीसी।

17. जनताबाजार थाना कांड सं0-139/19, दि०-29.08.19, धारा-341/324/307/506 ipe एवं 27 arms act.

18. जनताबाजार थाना कांड सं0-171/19, दिनांक-03.11.19, धारा-341/323/354 (बी)/447 ipc.

19. जनताबाजार थाना कांड सं0-241/22, दिनांक-30.12.22. धारा-341/342/323/504/506/34 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट।

20. जनताबाजार थाना कांड सं0-106/23, दि०-22.06.23, धारा-379/420/406/120 (बी)/34 ipc.

21. जनताबाज़ार थाना कांड सं0-172/23, दिनांक-11.10.23, धारा-341/323/307/384/385/504/506/34 आईपीसी एवं 27 आर्म्स एक्ट।

 

0Shares

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत ATM काटकर 6 लाख 66 हजार की चोरी की गई है। इस घटना के घटनास्थल का DIG सारण एवं SSP सारण ने निरीक्षण किया।

यह घटना अमनौर थानान्तर्गत अमनौर बाजार से 200 मी0 की दूरी पर हुई।  जहां एक एटीएम मशीन को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गैस कटर से काटकर उसमें रखे 6,66,100 रूपये चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी है।

पुलिस ने इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-210/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है।

इसी क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, निलेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। 

संबंधित पदाधिकारियों को घटना के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच, कांड के त्वरित उदभेदन एवं दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। पुलिस इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है।

0Shares

Patna: उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अशोक साव खुद भी कारोबारी है और लंबे समय से खेमका के संपर्क में था।

विकास उर्फ़ राजा का एनकाउंटरपटना

घटना की रात 11.45 बजे के करीब उमेश यादव ने जब गोपाल खेमका के सिर में गोली मारी और स्कूटी से फरार हो गया तो पास में स्थित अशोक साव के छज्जुबाग स्थित फ्लैट संख्या 601 में चला गया था। वह वहीं छिपकर रह रहा था ताकि पुलिस या किसी अन्य को कोई संदेह ना हो। हालांकि पुलिस ने पहले उमेश यादव को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर विकास उर्फ़ राजा का भी एनकाउंटर किया। बिहार एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस मामले से जुड़े विकास उर्फ़ राजा का एनकाउंटर किया है। पटना पुलिस ने बताया कि विकास ने ही उमेश यादव को हथियार मुहैया कराया था। पुलिस ने विकास के पास एक पिस्टल, कारतूस, खोखा आदि बरामद किया है। यह मुठभेड़ पटना के मालसलामी इलाके में मंगलवार तड़के 2.45 बजे हुई।

कॉन्ट्रैक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी

पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका के हत्या का मास्टरमाइंड अशोक साव बिहार शरीफ लहेरी थाना के मथुरिया मुहल्ला का रहने वाला है। जांच के दौरान तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर अशोक साव को चिन्हित किया गया। पुलिस को शक तो पहले से ही था, लेकिन अब पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश की बात स्वीकार कर ली है। हैरत की बात यह है कि अशोक साव ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। उमेश को एक लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे। पुलिस ने उमेश यादव को भी पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल, 80 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक लाख नगद बरामद कर लिए हैं। यह मामला तब और संवेदनशील बन गया जब पता चला कि सात साल पहले खेमका के बेटे की भी हत्या हाजीपुर में कर दी गई थी।

शुक्रवार देर रात 11.30 बजे खेमका की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे राजधानी में दहशत फैल गई थी। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस पर विपक्ष ने बिहार सरकार को कानून-व्यवस्था को लेकर घेरना शुरू कर दिया था। मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस केस के बाकी कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है। फिलहाल अन्य सहयोगियों और साजिशकर्ताओं की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

 

0Shares

Saran: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07.07.25 को खैरा थाना एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में खैरा थाना कांड सं०- 220/24, दिनांक-10.09.24, धारा-310(4)/310(5)/111/3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के वांछित तथा कई वर्षों से फिरार चल रहें अभियुक्त प्रयाग गिरी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :

1. प्रयाग गिरी, पिता-उपेन्द्र गिरी, ग्राम-रेपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रयाग गिरी का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1. मढ़ौरा थाना कांड सं0-927/20, दिनांक-22.11.20, धारा 379/411 भा०द०वि०।

2. खैरा थाना कांड संख्या 216/24, दिनांक-05.09.24 धारा 309 (4) बी०एन०एस० ।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :

1. थानाध्यक्ष खैरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

2. एस०टी०एफ० टीम।

0Shares

Patna: चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी विकास उर्फ राजा मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया।

राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

मुठभेड़ पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में पीर दमरिया घाट के पास रात करीब 2:45 बजे हुई। 29 वर्षीय राजा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मुख्य आरोपी उमेश की निशानदेही पर पहुंची थी पुलिस

इससे पहले इस केस में एक और मुख्य आरोपी उमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उमेश ने ही खुलासा किया कि हथियार विकास उर्फ राजा ने मुहैया कराए थे। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस राजा को पकड़ने पहुंची थी।

होटल के पास  गोपाल खेमक को मारी गई थी गोली

बता दें कि शनिवार को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित पनास होटल के पास गोपाल खेमका को गोली मारी गई थी। जब वे अपने अपार्टमेंट के पास कार से उतर रहे थे, तभी घात लगाए हमलावर ने उन पर फायरिंग कर दी। परिजन उन्हें फौरन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे जमीन विवाद या पुरानी रंजिश हो सकती है।

पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या

यह पहली बार नहीं है जब खेमका परिवार को निशाना बनाया गया हो। साल 2019 में गोपाल खेमका के बड़े बेटे गुंजन खेमका की वैशाली जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त गोपाल खेमका को सुरक्षा दी गई थी, लेकिन बाद में वह हटा ली गई थी। अब दोबारा हत्या की इस वारदात से राजधानी पटना में हड़कंप मच गया है।

जेडीयू नेता ने पुलिस कार्रवाई को बताया सही

इस पूरे घटनाक्रम पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है, जिसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हर मामले पर नजर रख रहे हैं।”

0Shares

Chhapra: दाउदपुर थानान्तर्गत कुल 111.55 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही एक शराब कारोबारी गिरफ्तार किया गया है। कारोबार में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-05.07.25 को दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम- गोबराही के रास्ते शराब की खेप बिक्री हेतु ले कर जा रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत शिव शक्ति धाम के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया।

वाहन चेकिंग के क्रम में मोटरसाइकिल के साथ कुल 111.55 ली० विदेशी शराब बरामद कर अभियुक्त 1. रवि कुमार, पिता-विनोद सिंह, साकिन ताजपुर, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड सं0-172/25, दिनांक-06.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra/Ekma: एकमा थाना क्षेत्र के एकमा-मांझी रोड ग्राम-हंसराजपुर में शेखर सिंह के दुकान शिवांगी हार्डवेयर पर 2 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली चलायी गयी। हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नई हुआ है।  

सारण पुलिस ने बताया कि उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एकमा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से 01 खोखा बरामद किया गया तथा उक्त घटना में किसी के भी जख्मी होने की पुष्टि नहीं हुई है।

इस संबंध में एकमा थाना द्वारा सभी आवश्यक बिन्दूओं पर जाँच एवं प्राथमिकी दर्ज करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस आस-पास के सीसीटीवी से फुटेज प्राप्त कर गोली चलाने वाले की पहचान की जा रही है। शीघ्र हीं दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वर्त्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

0Shares

पूर्वी चंपारण,06 जुलाई(हि.स.)। साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर विभिन्न लोगों से पुलिस अधीक्षक के नाम पर साईबर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है।

इस संदर्भ में जानकारी देते साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि इस आशय की जानकारी मिलने के बाद मोतिहारी साईबर थाना में मामला दर्ज किया गया।साथ ही कांड के उद्‌भेदन के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इसका सूत्र राजस्थान के अलवर के साईबर गैंग से जुड़ा पाया, जिसके बाद टीम ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए मामले में संलिप्त 02 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान अभिनव मैसी उर्फ टुकटुक, पिता संदीन मैसी,साकिन 138 फैमिली लाइन अलवर (राजस्थान) व आरिफ खान, पिता खैराती खान, साकिन 138 फैमिली लाइन कच्ची बस्ती स्कीम न०-03, अलवर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस ने इनके पास दो मोबाइल फोन जिसमे एक चोरी का है।बैंक पासबुक-03

बार कोड-04,पैन कार्ड-2,आधार कार्ड 03,एटीएम-06,चेकबुक-01

सिम-04, नया सिम कार्ड-05 बरामद किया है। इनसे आवश्यक पूछताछ के बाद इस कांड में संलिप्त अन्य साईबर अपराधियों की पहचान कर इनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी टीम में साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर के अलावे इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंहा,मनीषकुमार एएसआई शिवम सिंह,सिपाही बलराम चौधरी एवं चालक सिपाही आनंद कुमार शामिल थे।

0Shares

Araria, 06 जुलाई(हि.स.)। जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के ककोड़वा वार्ड संख्या नौ में घर के बरामदे पर सोए पिता पुत्र को मध्य रात्रि अपराधियों ने गोली मार दी।

पिता को बांह में गोली लगी,जो उनके हड्डी में जाकर फंस गई

पुत्र के सिर में गोली लगी,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।जबकि पिता को बांह में गोली लगी,जो उनके हड्डी में जाकर फंस गई।आनन फानन में रात में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद समुचित उपचार के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।लेकिन परिजन उसे पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन के पास भर्ती किया है।जहां उनका इलाज चल रहा है।

सूचना के बाद रात में गश्ती गाड़ी समेत महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटे।सुबह में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह सदर अस्पताल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना को लेकर आवश्यक जानकारियां ली।उन्होंने अनुसंधान को लेकर महलगांव थानाध्यक्ष को वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 40 वर्षीय मौजसिन अपने 12 साल के पुत्र अबू औरेरा के साथ घर के बरामदे पर सोए हुए था।मध्य रात्रि करीबन साढ़े बारह बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने घर में दस्तक देते हुए बरामदे पर सोए पिता पुत्र को गोली मार दी।12 वर्षीय अबु औरेरा को सिर में गोली मारी गई,जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।जबकि पिता मौजसिन को बांह में गोली लगी।गोली की आवाज सुनकर घर के लोग जग गए और शोरगुल मचाना शुरू किया।जिसके बाद अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचकर महलगांव थाना पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद एक घंटे से अधिक समय तक पुलिस को फोन की गई,लेकिन कोई भी अधिकारी फोन रिसीव नहीं किया।जिसके बाद एक महिला पुलिस अधिकारी को सूचना दी गई।जिसके बाद उन्होंने गश्ती गाड़ी का नंबर दिया और फिर पुलिस से बातचीत हो पाई।रात में ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल पिता पुत्र को लेकर सदर अस्पताल पहुंची।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने पुत्र के मौत हो जाने की जानकारी दी।वहीं पिता के बंध में हड्डी में गोली फंसे होनेकी जानकारी देते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। पूर्णिया से भी घायल को रेफर कर दिया गया है।जिसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।सूचना के बाद मौके पर सुबह में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।मृतक पांच भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था।

मामले को लेकर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस के द्वारा तफ्तीश करने की बात कही।उन्होंने घायल पिता मौजसिन से बातचीत होने के बाद ही घटना के कारणों को लेकर स्पष्ट पता चलने की बात कही।उन्होंने मामले की जांच वैज्ञानिक और तकनीकी विधि से कराए जाने की बात करते हुए जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेने की बात कही।

0Shares

05 जुलाई(हि.स.)। एसएसबी 56वीं बटालियन की फुलकाहा कंपनी ने बीती देर रात भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के मानिकपुर ब्राउन सुगर और भारतीय एवं नेपाली करेंसी के साथ तस्कर पिता पुत्र को गिरफ्तार किया। एसएसबी ने इसके पास से 136.38 ग्राम ब्राउन सुगर,80 हजार 570 रूपये भारतीय करेंसी,64 हजार 25 रूपये नेपाली करेंसी,तीन एंड्रॉयड फोन और सीसीटीवी के एक हार्ड डिस्क के साथ गिरफ्तार किया।

अररिया के रहने वाले पिता-पुत्र को एसएसबी गिरफ्तार किया

मामले में एसएसबी ने अररिया के मानिकपुर वार्ड संख्या दस के रहने वाले पवन कुमार यादव और उसके पुत्र मोनू कुमार को गिरफ्तार किया।एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में चौदह सदस्यीय एसएसबी की विशेष टीम के साथ भारतीय सीमा क्षेत्र में बोर्डर से आठ सौ मीटर की दूरी पर की।

एसएसबी ने गिरफ्तार पिता पुत्र से मामले में पूछताछ करने के बाद दोनों गिरफ्तार पिता पुत्र तस्करों के साथ जब्त समानों को फुलकाहा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।जिनसे पुलिस पूछताछ कर एनडीपीएस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।

0Shares

Patna: बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने उनके अपार्टमेंट के गेट पर गोली मार दी। जिसके बाद घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात गोपाल खेमका अपनी कार से अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे ही थे की पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए।

गोपाल खेमका बिहार के एक बड़े बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते थे। पटना के पनास होटल के पास उनका अपार्टमेंट था।

शुक्रवार की रात  गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अकेले ही घर लौट रहे थे, जैसे ही वह अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे अपनी कार से नीचे उतरे पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी।

गोपाल खेमका राजेंद्र नगर मगध अस्पताल के मालिक थे।

0Shares

चार ट्रकों से सैकड़ों मवेशी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर:  भागलपुर पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चार ट्रकों में लदे सैकड़ों मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

भागलपुर के सीनियर एसपी हृदयकांत को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से बड़ी संख्या में मवेशियों को तस्करी कर सीमावर्ती इलाकों में ले जाया जा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने बाईपास थाना क्षेत्र और लोदीपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान चार ट्रकों को रोका गया, जिसमें सैकड़ों मवेशी ठूंसे हुए पाए गए। मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करी के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध व्यापार में संलिप्त था और झारखंड से मवेशियों को लेकर सीमावर्ती जिलों तक पहुंचाता था।

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को इस पूरे नेटवर्क के कई अन्य तार जुड़ने की संभावना है। साथ ही ट्रकों और मवेशियों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई न केवल पशु तस्करी पर सख्त संदेश देती है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे इस अवैध धंधे पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।

0Shares