पूर्वी चंपारण,06 जुलाई(हि.स.)। साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर विभिन्न लोगों से पुलिस अधीक्षक के नाम पर साईबर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि इस आशय की जानकारी मिलने के बाद मोतिहारी साईबर थाना में मामला दर्ज किया गया।साथ ही कांड के उद्भेदन के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इसका सूत्र राजस्थान के अलवर के साईबर गैंग से जुड़ा पाया, जिसके बाद टीम ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए मामले में संलिप्त 02 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान अभिनव मैसी उर्फ टुकटुक, पिता संदीन मैसी,साकिन 138 फैमिली लाइन अलवर (राजस्थान) व आरिफ खान, पिता खैराती खान, साकिन 138 फैमिली लाइन कच्ची बस्ती स्कीम न०-03, अलवर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस ने इनके पास दो मोबाइल फोन जिसमे एक चोरी का है।बैंक पासबुक-03
बार कोड-04,पैन कार्ड-2,आधार कार्ड 03,एटीएम-06,चेकबुक-01
सिम-04, नया सिम कार्ड-05 बरामद किया है। इनसे आवश्यक पूछताछ के बाद इस कांड में संलिप्त अन्य साईबर अपराधियों की पहचान कर इनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी टीम में साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर के अलावे इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंहा,मनीषकुमार एएसआई शिवम सिंह,सिपाही बलराम चौधरी एवं चालक सिपाही आनंद कुमार शामिल थे।