Chhapra: सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सारण पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही करोड़ों के मूल्य की संपत्ति बरामद की है.

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-24.07.25 जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम जलालपुर में दो व्यक्तियों के द्वारा इंदिरा आवास और लोन पास कराने के नाम पर महिला को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने जेवरात को उतरवाया जा रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

उक्त सूचना पर त्त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना पुलिस टीम द्वारा जलालपुर गाँव में छापामारी कर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर लेकर थाना लाया गया तथा आवश्यक पूछताछ की गयी।

पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि दोनो भाईयों का ठगी एवं जालसाजी का गिरोह है जो अपने आप को एन.जी.ओ. का सदस्य बताकर इंदिरा आवास योजना एवं लोन पास कराने के नाम पर महिलाओं को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने सभी जेवरात को उतरवा देते हैं तथा मौका देखकर जेवरात एवं अन्य सामग्री लेकर फरार हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि इस क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा जलालपुर थाना कांड सं0-67/25, जलालपुर थाना कांड सं0-101/25, अवतारनगर थाना कांड सं0-130/25, मढ़ौरा थाना कांड सं0-489/25 एवं गड़खा थाना कांड सं0-411/25 में भी इसी तरह का कृत्य कर पीड़ितों के साथ ठगी/जालसाजी की गयी थी, जिसमें इन्होनें अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।

पकड़े गए व्यक्तियों के निशानदेही पर विशेष टीम गठित कर छापामारी कर इस कुकृत्य से अर्जित 808. 31 ग्राम स्वर्ण आभूषण, 1060.10 ग्राम चांदी के आभूषण एवं 53.30 लाख नगद राशि को बरामद किया गया है। इसके द्वारा अलग अलग क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटना कारित की जाती रही है। तत्पश्चात उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

ये सभी कैश और ज्वेलरी BNSS की धारा 107 के तहत आपराधिक कृत्य से अर्जित अकूत संपत्ति के दायरे में आते हैं और माननीय न्यायालय के द्वारा इसमें संज्ञान करवा कर ये सारी संपत्ति जब्त करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।

एसएसपी ने बताया कि इस काण्ड के उद्दभेदन, छापामारी और बरामदगी में शामिल SIT की विशेष टीम को पुरुस्कृत किया जा रहा है। काण्ड के दोनों अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से शीघ्र कठोरतम सजा दिलाने का अनुरोध माननीय न्यायालय से किया जा रहा है।

उन्होंने सभी माताओं, बहनों और सुधिजनों से अपील की है कि ऐसे गिरोह या व्यक्ति के झाँसे में ना आएं, यदि ऐसे लोग नजर आएं तो तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन या 112 डायल को खबर करें, सूचना दें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. मुकेश कुमार, पिता-शिवनाथ राम, सकिन नकाश चौक श्रीरोड, थाना-नगर, जिला-वैशाली।

2. राकेश कुमार, पिता-शिवनाथ राम, सकिन नकाश चौक श्रीरोड, थाना-नगर, जिला-वैशाली।

 गिरफ्तार दोनों भाइयों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. दरियापुर थाना कांड सं0-471/21, दिनांक-24.09.21, धारा-379/411/420 भा०द०वि० ।

2. जलालपुर थाना कांड सं0-67/25, दिनांक-19.04.25, धारा-303(2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

3. जलालपुर थाना कांड सं0-101/25, दिनांक-24.05.25 धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

4. अवतारनगर थाना कांड सं0-130/25, दिनांक-12.05.25, धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. । 5.

मढ़ौरा थाना कांड सं0-489/25, दिनांक-10.07.25, धारा-305/318(4) बी.एन.एस. ।

6. गड़खा थाना कांड सं0-411/25, दिनांक-03.06.25, धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

7. पुनपुन थाना कांड सं0-41/23, धारा-419/120/379/411 भा०द०वि० ।

या जा रहा है।) (अन्य आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।)

बरामद सामान

1. स्वर्ण का आभूषण-808.31 ग्राम, 2. चांदी का आभूषण-1060.10 ग्राम, 3. नगद राशि-53, 30, 000/-, 4. मोटरसाइकिल-01, 5. मोबाइल-01

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने मकेर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. मकेर थानान्तर्गत ग्राम मुरहिया घाट पर पुलिस छापामारी कर कुल-562.56 ली० विदेशी शराब की भारी मात्रा बरामद की है। वहीं मौका-ए-वारदात से अवैध शराब कारोबार के परिवहन में प्रयुक्त एक नाव को जब्त किया गया है।

इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-192/25, दिनांक-23.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज किया गया है। कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

0Shares

Chhapra: एकमा थानान्तर्गत घटित छिनतई की घटना के घटनास्थल का वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा निरीक्षण किया गया.

एकमा थाना को एक व्यक्ति, जो पेट्रोल पंप के कर्मी हैं, उनके द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एकमा थानान्तर्गत आमदाढ़ी ओवर ब्रिज के उपर मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया गया तथा उनका बैग, जिसमें सात लाख रूपये थे, उसे छिनकर फरार हो गया।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा एवं एकमा थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पीड़ित एवं घटना के समय उपस्थित राहगीरों से आवश्यक पूछताछ की गयी।

निरीक्षण एवं पूछताछ के क्रम में घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इससे जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच एवं घटना के त्वरित उद्भदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

एकमा थाना पुलिस टीम द्वारा घटना से जुड़ी सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है।

0Shares

CHHAPRA: विगत 16 जुलाई को मकेर थानान्तर्गत चांदनी चौक, एन0एच0-722 के किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सी०एस०पी० में 03 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-180/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

घटना के त्वरित उद्भेदन, लूटी गयी सामानों की बरामदगी एवं अपराधियों के शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस, लूटी गयी 10 हजार की नगद राशि, घटना कारित करने में प्रयुक्त की गयी मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. गोलू सहनी, पिता-उमाशंकर सहनी, साकिन-नरहर टोला पारो, थाना-पारो, जिला-मुजफ्फरपुर।

2. राजा कुमार, पिता-राजेश्वर साह, साकिन-बहिलवाड़ा, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर।

बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी कट्टा-01

2. जिन्दा कारतूस-04

3. नगद राशि 10 हजार रू

4. लाइटर पिस्टल-01

5. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-01

6. मोबाइल-02

7. घटना के समय अभियुक्त के द्वारा पहना हुआ टी-शर्ट एवं गमछा ।

0Shares

Chhapra: डिजिटल अरेस्ट कर खाते से 45 लाख रुपये निकालने के सम्बंधित साइबर क्राइम केस में अनुसन्धान के क्रम में सारण साइबर थाना पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफतार किया है। पुलिस ने अबतक इस मामले में 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

दिनांक-03.11.24 को सारण साइबर थाना को लिखित आवेदन देते हुए वादी ने बताया था कि इन्वेस्टीगेशन के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर उनके खाते से कुल 45,86000 रु० का धोखाधड़ी कर निकासी कर लिया गया है। इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-344/24, दिनांक-03.11. 24 धारा-303 (2)/318 (4)/319 (2) बी०एन०एस० एवं 66 (सी) / 66 (डी) एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में पूर्व में इस कांड के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुनः इसी क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर एक और अभियुक्त जिसके खाते में वादी के दो लाख 10 हजार रू० का अवैध ट्रांसफर हुआ था उस बैंक के खाताधारक को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है।

4 लाख 71 हजार रूपये की राशि वापस करायी गयी

सारण पुलिस ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सारण साइबर थाना द्वारा न्यायालय से आदेश प्राप्त कर इस कांड के वादी को विभिन्न बैंको में फिज किये गये कुल चार लाख 71 हजार रूपये की राशि वापस करायी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त बिसना राम, पिता सोहन राम, साकिन-जानियो की धानी बीरानी, थाना- भोपालगढ़, जिला जोधपुर, राजस्थान का निवासी है. उसके पास से एक मोबाईल बरामद किया गया है।

0Shares

Crime: पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना इलाके में आने वाले जानीपुर ओपी के मुरादपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला का नाम शोभा देवी था, जो अब दिवंगत हो चुके शंभू पासवान की पत्नी थीं। जैसे ही यह खबर फैली, परिवार में कोहराम मच गया।

बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि पैसों के झगड़े में ही उसकी मां की हत्या की गई 

शोभा देवी के घरवालों ने इस मौत को हत्या बताया है। उनका कहना है कि शोभा देवी के जीजा पर पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या करने का शक है। शोभा देवी की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि उसके मौसा अक्सर उनके घर आते-जाते रहते थे और घटना वाली रात भी वो घर आए थे। नेहा का कहना है कि पैसों के झगड़े में ही उसकी मां की हत्या की गई और फिर मौसा वहां से भाग निकले। हालांकि, वो कब और कैसे फरार हुए, ये किसी को पता नहीं है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है

जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं और हर कोई यही जानना चाह रहा है कि असली वजह क्या थी।

फुलवारी शरीफ के डीएसपी टू दीपक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहली नजर में ये मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन असली कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही साफ होगा। फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

0Shares

पटना, 22 जुलाई (हि.स.)। गैंगस्टर चंदन मिश्रा के हत्यारों को दबोचने गई पुलिस और पटना स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम पर मंगलवार तड़के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों के पैर-हाथ में गोली लगी है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

भोजपुर पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार, अपराधियों ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो अपराधी बलवन्त कुमार सिंह और रविरंजन सिंह को हाथ और पैर में गोली लगी है। एक अपराधी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया। घायल अपराधियों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मुठभेड़ चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े संगठित गिरोह की तलाश के दौरान हुई है। कुछ आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

0Shares

Patna, 20 जुलाई (हि.स.)। पटना के पारस एमआरआई अस्पताल में बीते गुरुवार को चंदन मिश्रा हत्या मामले में बिहार पुलिस और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपित तौसिफ रजा उर्फ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हालांकि, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक ने किसी की गिरफ्तारी से इनकार किया है

बिहार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बिहार पुलिस और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बीती देर रात तौसिफ रजा उर्फ बादशाह कोलकाता के आनंदपुर से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक महिला, सचिन सिंह, यूनुस खान और हरीश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेट शर्मा ने किसी की गिरफ्तारी से इनकार किया है।

तौसिफ को गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया

जानकारी मिली है कि गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपित घायल भी हुआ है। तौसिफ को गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया। जिस कार से वह भागता हुआ दिखाई दिया था, वह भी उसके पास से बरामद कर ली गई है। इससे पहले शुक्रवार रात कोलकाता से सटे न्यूटाउन के पॉश इलाके शापूरजी स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर से शूटरों को लाने और ले जाने वाले छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

बिहार पुलिस मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर आरोपितों के ठिकाने तक पहुंची थी। वे करीब छह-सात महीने से इस आवास में रह रहे थे। पेशेवर अपराधी शेरू सिंह फिलहाल बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है। शेरू सिंह गिरोह पर चंदन मिश्रा की हत्या का आरोप है।

0Shares

Patna, 19 जुलाई (हि.स.)। पटना के बेली रोड स्थित पारस एमआरआई अस्पताल में बीते गुरुवार 17 जुलाई की सुबह हुई कुख्यात चंदन मिश्रा हत्या मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कार्रवाई के तहत गश्ती वाहन चेकिंग,रोको-टोको अभियान को बढ़ाया जा रहा है

पटना पुलिस के द्वारा अपराध एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गश्ती वाहन चेकिंग,रोको-टोको अभियान को बढ़ाया जा रहा है,जिसके क्रम में विभिन्न वरीय पदाधिकारी द्वारा गश्ती एवं चेकिंग प्वाइंट्स में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की लगातार चेकिंग और समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में स्थलों पर निम्न पदाधिकारी,कर्मी की लापरवाही और सर्तकता में कमी पाई गई,जिस कारण इन पर कार्रवाई की गयी है।

अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिस कर्मी निलंबित

पारस अस्पताल में घटित घटना के मद्देनजर अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में शास्त्रीनगर थानान्तर्गत एक पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी एवं दाे सअनि स्तर के पदाधिकरी तथा दाे सिपाही को निलंबित किया गया है। सचिवालय थानान्तर्गत चितकोहरा गोलम्बर के पास ईआरवी में प्रतिनयुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहना पाये जाने के आरोप में 01 सअनि के पदाधिकारी को निलंबित किया गया है। वही गर्दनीबाग थानान्तर्गत पाटलीपुत्रा होटल के सामने गश्ती में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहना पाये जाने के आरोप में 01 सअनि के पदाधिकारी को निलंबित किया गया है।

गुरुवार 17 जुलाई की सुबह पटना के पारस हॉस्पिटल में घुसकर चंदन नामक एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस शूटआउट का लाइव वीडियो सामने आया है। हॉस्पिटल के सीसीटीवी में 5 शूटरों की तस्वीरें कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में 5 बदमाश बड़े ही आराम से पारस अस्पताल में घुसे और वार्ड में घुसकर चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

0Shares

19 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अम्हारा शाहबाजपुर कचरा भवन के पास तीन बाइक पर छह बदमाशों ने हथियार के बल पर दवा कारोबारी से 17 हजार रूपये की साथ मोबाइल लूट लिया।मामले को लेकर पीड़ित दवा कारोबारी फारबिसगंज बंगाली टोला वार्ड संख्या 25 निवासी 52 वर्षीय प्रभाकर साह पिता शिवानंद साह ने फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रभाकर साह राम मनोहर लोहिया पथ स्थित अजीमुद्दीन मार्केट फुलवरिया हाट के नजदीक सुनीता ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर नाम से दवा के थोक विक्रेता हैं।

बदमाश डिक्की तोड़कर उसमें कागजात से भरा बैग अपने साथ ले गए

पीड़ित दवा कारोबारी ने बताया कि खवासपुर दवाई का बकाया रकम की वसूली के लिए गया था। बकाया रकम की वसूली कर वह फारबिसगंज की ओर लौट रहा था कि अमहारा से शाहबाजपुर कचरा भवन के पास तीन बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गाड़ी रुकवाते हुए पिस्टल निकाल लिया और सर पर पिस्टल लगाकर जेब से 17 हजार रूपये और रेडमी नाइन मोबाइल छीन लिया। बदमाशों ने डिक्की को तोड़कर उसमें कागजात से भरा बैग अपने साथ ले गए।डिक्की में रखे बैग में दुकान का कागजात होने की बात कही।बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अमहारा की ओर भाग निकला।

मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच किये जाने की बात कही।

 

0Shares

Patna, 19 जुलाई (हि.स.)। पटना के बेली रोड पर स्थित पारस एमआरआई अस्पताल में बीते गुरुवार को चंदन मिश्रा हत्या मामले में पटना पुलिस और बंगाल एसटीएफ ने शनिवार को कोलकाता के सैटेलाइट टाउनशिप में एक आवासीय परिसर से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के बाद गिरफ्तार

बंगाल एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक इन आरोपितों को शनिवार तड़के पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के बाद महानगर के सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया।

चार आरोपित घटना के बाद वे पटना से भागकर कोलकाता आ गए थे

गिरफ्तार पांच में से चार आरोपित चंदन मिश्रा हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे। घटना के बाद वे पटना से भागकर कोलकाता आ गए थे। उनके मोबाइल फोन टावर लोकेशन से हमें उनका पता लगाने में मदद मिली। अभी इन आरोपितों के नाम सामने नहीं आए हैं। बिहार पुलिस उन्हें स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। हालांकि पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कार्रवाई से जुड़ी अहम जानकारी दी। पटना एसएसपी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अभी ऐसी कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

चंदन मिश्रा को 2014 में कोलकाता में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था और बक्सर सेंट्रल जेल भेज दिया था। जहां से उसे भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। बक्सर जिले के निवासी चंदन पर हत्या, बैंक और आभूषण की दुकान में डकैती सहित 20 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे हाल ही में इलाज के लिए बेउर सेंट्रल जेल से 15 दिनों की पैरोल पर रिहा किया गया था, जो 18 जुलाई को समाप्त होने वाली थी।

0Shares

Patna, 17 जुलाई (हि.स.)। पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्थित पारस हॉस्पिटल में अपराधियाें ने गुरुवार की सुबह बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज कराने आए चंदन मिश्रा को गोली मार दी। अपराधी पांच की संख्या में आए थे।

गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई

घटना के बाद मौके पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस और पटना एसएससी कार्तिकेय के शर्मा पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच की जा रही है। गोलीबारी की आवाज सुनकर मरीजों, कर्मचारियों और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत शास्त्री नगर थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

बक्सर पुलिस की मदद से गैंग के लोगों की पहचान की जा रही है

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, “बक्सर जिला के निवासी अपराधी चंदन मिश्रा पर हत्या के दर्जनों केस दर्ज थे और एक में ये सजायाफ्ता भी हैं। इनको बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था। इलाजरत होने के कारण इनको पैरोल दिया गया था। संभवतः इनके विरोधी गुटों के लोगों ने इसे गोली मारी है। कई गोलियां लगी हैं। अभी इलाजरत है। बक्सर पुलिस की मदद से गैंग के लोगों की पहचान की जा रही है। शूटर की तस्वीर मिल गई है।” आगे की कारवाई की जा रही है।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने की राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग 

पटना में सुबह सुबह हुई इस घटना काे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने की। उन्होंने पटना के पारस हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह सुबह बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के बाद नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया। पप्पू यादव ने आज पारस अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों सेे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस मुख्यालय के बगल में स्थित पारस हॉस्पिटल में दूसरे तल्ले पर चढ़ शूटर गोलियों से भून देता है। बिहार में महा गुंडाराज है। उन्होंने पुलिस पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘एडीजी मुख्यालय का बहाना,बिहार में अभी अपराध का मौसम है, मानसून तक खून बहता रहेगा! वह क्या कर सकते हैं बिहार में मई,जून जुलाई हत्या करने का महीना है! चुल्लू भर पानी में डूब मरो सरकार’।

मृतक अपराधी बक्सर के राजेंद्र केसरी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। पिछले 15 दिनों से वो पारस अस्पताल में भर्ती था। तबीयत खराब होने पर पैरोल पर कुख्यात अपराधी बाहर निकला था। आज सुबह सुबह अपराधी आए और अस्पताल परिसर में घुसकर कुख्यात को गोलियों से भून दिया। कुख्यात को कई गोलियां लगी।

0Shares