बाजार समिति में शराब पार्टी कर रहे 5 लोग गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस की विशेष छापामारी में शराब पार्टी मना रहे 5 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न जगहों पर अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 10 अगस्त को मुफस्सिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग बाजार समिति के अंदर एफ०सी०आई० के गोदाम से सटे एक कमरा में शराब की पार्टी शुरू करने वाले है, जिसे छापामारी कर पकड़ा जा सकता है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार समिति के अंदर एफ०सी०आई० के गोदाम नं० 1 के पास से सटे एक कमरा को टीम के सहयोग से घेराबंदी कर छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में देखा गया कि पांच लोग इधर-उधर भागने का प्रयास कर रहे है तथा कमरे के अंदर चौकी पर शराब की बोतलें, शीशा का ग्लास एवं कुछ प्लास्टिक का डिस्पोजल ग्लास रखा हुआ है।
टीम के सहयोग से पांचो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया एवं उक्त शराब के संबंध में पुछताछ की गयी। पुछताछ में किसी के द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात बरामद 02 पीस शीशा का ग्लास, एक पॉलिथिन के अंदर 30 पीस खाली प्लास्टिक का डिस्पोजल ग्लास, कुल 1.750 लीटर अंग्रेजी शराब एवं तीन खाली अंग्रेजी शराब की बोतल को जप्त कर पकड़ाये सभी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जाँच करने पर 01 व्यक्ति विवेक प्रसाद के द्वारा शराब सेवन करने की पुष्टि हुई।

फोन-7644849600 , 8235892335
इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड सं0-455/25, दिनांक-10.08.25, धारा-30 (ए)/37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में राहुल कुमार, पिता-हरि किशोर सिंह, सा०-सोनधानी, थाना-भगवानपुर, जिला-सिवान, विवेक प्रसाद, पिता-ब्रजकिशोर प्रसाद, सा०-फिरोधा मठ, थाना-घोषी, जिला-जहानाबाद, रविकान्त गौतम, पिता-गणेश प्रसाद सिंह, सा०-सुल्तानगंज, थाना-सुल्तानगंज, जिला-भागलपुर, विश्वजीत सिंह, पिता-छोटे प्रसाद सिंह, सा०-कराम, थाना-मशरख जिला-सारण और अभिनन्दन कुमार सिंह, पिता स्व० भरत सिंह, सा०-बंगरा, थाना-दाउदपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।