Chhapra: सारण पुलिस की विशेष छापामारी में शराब पार्टी मना रहे 5 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न जगहों पर अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 10 अगस्त को मुफस्सिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग बाजार समिति के अंदर एफ०सी०आई० के गोदाम से सटे एक कमरा में शराब की पार्टी शुरू करने वाले है, जिसे छापामारी कर पकड़ा जा सकता है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार समिति के अंदर एफ०सी०आई० के गोदाम नं० 1 के पास से सटे एक कमरा को टीम के सहयोग से घेराबंदी कर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में देखा गया कि पांच लोग इधर-उधर भागने का प्रयास कर रहे है तथा कमरे के अंदर चौकी पर शराब की बोतलें, शीशा का ग्लास एवं कुछ प्लास्टिक का डिस्पोजल ग्लास रखा हुआ है।

टीम के सहयोग से पांचो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया एवं उक्त शराब के संबंध में पुछताछ की गयी। पुछताछ में किसी के द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात बरामद 02 पीस शीशा का ग्लास, एक पॉलिथिन के अंदर 30 पीस खाली प्लास्टिक का डिस्पोजल ग्लास, कुल 1.750 लीटर अंग्रेजी शराब एवं तीन खाली अंग्रेजी शराब की बोतल को जप्त कर पकड़ाये सभी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जाँच करने पर 01 व्यक्ति विवेक प्रसाद के द्वारा शराब सेवन करने की पुष्टि हुई।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड सं0-455/25, दिनांक-10.08.25, धारा-30 (ए)/37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में राहुल कुमार, पिता-हरि किशोर सिंह, सा०-सोनधानी, थाना-भगवानपुर, जिला-सिवान, विवेक प्रसाद, पिता-ब्रजकिशोर प्रसाद, सा०-फिरोधा मठ, थाना-घोषी, जिला-जहानाबाद, रविकान्त गौतम, पिता-गणेश प्रसाद सिंह, सा०-सुल्तानगंज, थाना-सुल्तानगंज, जिला-भागलपुर, विश्वजीत सिंह, पिता-छोटे प्रसाद सिंह, सा०-कराम, थाना-मशरख जिला-सारण और अभिनन्दन कुमार सिंह, पिता स्व० भरत सिंह, सा०-बंगरा, थाना-दाउदपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

0Shares

Chhapra: छपरा में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए भू अर्जन कार्यालय के क्लर्क को 30 हजार रुपए घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

30 हजार रुपए घुस लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि भू अर्जन कार्यालय में कार्यरत क्लर्क आकाश मुकुंद को 30 हजार रुपए घुस लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि क्लर्क आकाश मुकुंद के द्वारा परिवादी हर्षवर्धन कुमार सिंह से भू अर्जन की राशि के भुगतान के एवज में 32 हजार रुपए की मांग की गई थी। 30 हजार की राशि पर तय हुआ। जिसको लेते हुए आरोपी को समाहरणालय के गेट से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को परिवादी के द्वारा ब्यूरो में शिकायत की गई थी जिसके बाद धावा दल का गठन कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

0Shares

Chhapra/Ekma:  सारण पुलिस और अपराधियों के बीच एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुख्यात मुन्ना मियां व रंजीत सिंह गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने PHC एकमा में भर्ती काराया था जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जहां ईलाज जारी है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार में अपराधी छिपे हैं। सूचना पर SDPO और थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें अपराधियों ने फायरिंग कर दी।

जबाबी कार्रवाई में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। वहीं 3 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है। 

उन्होंने बताया कि मुन्ना मियां डेढ़ दर्जन से अधिक मामले में वांछित है। वहीं रंजीत सिंह पर भी मामले दर्ज हैं। गोली लगने से घायल अपराधियों का इलाज कराया जा रहा है। आगे की कारवाई की जा रही है।  

 

 

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत डकैती की योजना को पुलिस ने विफल किया है।  इस कांड को अंजाम देने की योजना बना रहे संलिप्त 3 अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सी.एस.पी. लूट कांड का महज 36 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन लूटी गयी नगद राशि एवं अन्य सामान बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि  दिनांक-05.08.25 को संध्या गस्ती के क्रम में थानाध्यक्ष अमनौर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम सुल्तानगंज नहर स्थित पुलिया के पास पाँच-छः अपराधकर्मी कट्टा गोली एवं मोटरसाईकिल के साथ एकत्रित होकर रात्रि पहर में अमनौर बाजार में किसी सोने-चांदी की बड़े दुकान में डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहें है।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 03 अपराधकर्मियों को एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस तथा विगत तिथि-03.08.25 को घटित अमनौर थाना कांड सं0-238/25 के सी.एस.पी. लूटकांड में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल एवं लूट कांड से अर्जित नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0 239/25, दिनांक 06.08. 25 धारा-310(4)/310(5)/310(6)/111 बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

अमनौर थाना कांड सं0-238/25 के सी.एस.पी. लूट कांड का मुख्य षडयंत्रकर्ता गिरफ्तार अभियुक्त मनीष कुमार एवं रोहित कुमार के द्वारा षडयंत्र के तहत बाहर से हथियार बंद अपराधकर्मियों को बुलाकर साथ मिलकर उक्त सी.एस.पी. में हथियार के बल पर लूट की घटना कारित की गयी थी। उक्त अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर अभियुक्तों के घर से सी.एस.पी. लूट कांड सं0-238/25 के वादी का एक आधार कार्ड, फोटो एवं लूट कांड में हिस्से में मिले राशि को बरामद किया गया है। अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के जनता बाजार थानान्तर्गत घटित हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस हत्याकांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि  5 अगस्त को जनता बाजार थानांतर्गत ग्राम सेंदुवार नहर पर एक व्यक्ति शेख नेहाल उर्फ कल्लू, पिता-शेख अशरफ, साकिन-बनपुर लतीफ, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण का चाकू मारकर हत्या कर दिया गया था। जिस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना कांड सं0-186/25 दर्ज किया गया था।

उसी रात वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र उद्भेदन के निर्देश गये थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर कांड में संलिप्त दो अभियुक्त को घटना कारित करने में प्रयुक्त किये गये चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

पूछताछ के क्रम में उक्त अभियुक्तों द्वारा कबुल किया गया है कि उन्होनें यह हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण की थी। उन्होंने बताया कि संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

पुलिस ने इस हत्याकांड में समीर कुमार, पिता-सरोज साह, ग्राम-लहलादपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण, भुअर राम उर्फ सुरेश राम, पिता-नरसिंग राम, सा०-सेन्दुआर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त समीर कुमार ओर जनता बाजार में पूर्व से एक कांड दर्ज है वहीं भुअर राम उर्फ सुरेश राम पर भी एक कांड पूर्व से दर्ज है। 

0Shares

Patna, 07 अगस्त (हि.स.)। बिहार में जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत हरखार पंचायत के मुखिया मुन्ना साव के घर बीती देर रात पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित और निर्मित हथियारों के अलावा हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस ने 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया

मामले में पुलिस ने एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान मो खुर्शीद आलम, मो जहीर (दोनों मुंगेर), बिस्मिल्लाह अली, मोहम्मद गाजी अली (दोनों कोलकाता) और जमुई के रोपाबेल निवासी धर्मवीर साव (मुखिया का भतीजा) के रूप में की गई है।

लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के धंधे में लिप्त था

जमुई के डीएसपी सतीश सुमन ने छापेमारी अभियान का नेतृत्व किया। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के धंधे में लिप्त था। गिरोह का नेटवर्क पश्चिम बंगाल तक फैला था। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि यहां से तैयार हथियारों की सप्लाई बंगाल तक की जाती थी।

बड़ी मात्रा में हथियार, उपकरण और अवैध सामग्री जब्त की गई

मुखिया मुन्ना साव का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है, और अब उसके घर से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जमुई मुख्यालय के कल्याणपुर स्थित गुड्डू सिंह के घर पर भी छापा मारा, जहां से भी बड़ी मात्रा में हथियार, उपकरण और अवैध सामग्री जब्त की गई। इसके अलावा रोपाबेल गांव में छापेमारी के बाद गरही बाजार स्थित एक निजी मकान में भी रेड की गई। वहां से भी कई प्रकार के हथियार बरामद किए गए। तीनों स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और सघन तलाशी अभियान अभी जारी है।

उल्लेखनीय है कि साल 2023 में पहली बार जमुई टाउन थाना क्षेत्र के अडसार गांव में गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ था और अब एक बार फिर बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है।

0Shares

Chhapra: सारण के जनता बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। ग्राम सेंदुवार नहर पर एक अज्ञात व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जनता बाजार थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में शव की शिनाख्त शेख नेहाल उर्फ कल्लू, पिता-शेख अशरफ, साकिन-बनपुर लतीफ, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण 

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। संबंधित पदाधिकारी को निष्पक्षता एवं तत्परता से जाँच करते हुए दोषियों की पहचान कर विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की पुलिस जाँच कर रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही दोषियों की पहचान कर विधि-सम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस एवं STF की संयुक्त कार्रवाई में हुए मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधकर्मी रणधीर यादव उर्फ भुअर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि रणधीर यादव उर्फ भुअर, पिता-गोपाल राय, साकिन-रामदासपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण, किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से सगुनी बांध रोड पर पहुँचा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तरैया थाना पुलिस टीम, एस.टी.एफ. टीम एवं जिला आसूचना इकाई, सारण की संयुक्त टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई। छापामारी के क्रम में पुलिस टीम को देखकर अपराधकर्मी रणधीर यादव उर्फ भुअर ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

पुलिस टीम द्वारा तत्परता से उसका पीछा किया गया। पीछा करने के क्रम में ग्राम भगवानपुर में तरैया थानाध्यक्ष द्वारा उसे रुकने का निर्देश दिया गया, जिस पर उसने पुलिस टीम पर पुनः जानलेवा फायरिंग की। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा एक फायरिंग की गई, जिससे वह गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया और मौके पर ही पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि उक्त घायल अपराधी को तत्क्षण प्राथमिक उपचार हेतु पी.एच.सी. तरैया में भर्ती करवाया गया, जहाँ इलाजोपरान्त उसकी स्थिति सामान्य है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2 द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त अपराधकर्मी को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवायी जायेगी।

विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
गिरफ्तार अपराधकर्मी रणधीर यादव उर्फ भुअर के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. तरैया थाना कांड सं0-99/24, दिनांक-09.03.24, धारा-399/402/414भा.द.वि. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
2. तरैया थाना कांड सं0-213/22. दिनांक-28.06.22, धारा-341/34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
3. पानापुर थाना कांड सं0-38/23, दिनांक-27.02.23, धारा-392 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
4. पानापुर थाना कांड सं0-43/23, दिनांक-01.03.23, धारा-399/402/413/414 भा.द.वि. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
5. पानापुर थाना कांड सं0-193/21, दिनांक-30.09.21, धारा-392 भा.द.वि. (परिवर्तित घारा-395/412 भा.द.वि.)।
6. पानापुर थाना कांड सं0-80/25, दिनांक-15.03.25, धारा-126(2)/115/109/352/318(1)/351(2)/303(2)/3(5) बी. एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट।

बरामद सामान

1. देशी कट्टा-1, 2. जिन्दा कारतूस-2, 3. खोखा-2

 

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस के ऑपरेशन “नया सवेरा” के तहत सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। साथ ही 3 अभियुक्तों  को गिरफ्तार किया है। एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विभिन्न थानों के टीम द्वारा शनिवार अहले सुबह छापामारी कर 9 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।

बिहार पुलिस के द्वारा अनैतिक देह व्यापार एवं मानव तस्करी के प्रभावी रोकथाम लिए 31 जुलाई से 14 अगस्त तक ऑपरेशन “नया सवेरा” चलाया जा रहा है। प्रियंक कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महिला थाना द्वारा टीम गठित कर सहाजितपुर एवं बनियापुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया।

इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 9 नाबालिग लड़कियों (जिनमें पश्चिम बंगाल-4, उत्तर प्रदेश-1, बिहार-2 एवं नेपाल-2) को मुक्त कराते हुए 2 महिला आर्केस्ट्रा संचालिका एवं उनके 1 सहयोगी कुल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में महिला थाना कांड सं0-68/25, दिनांक-02.08.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

मई 2024 से अबतक 203 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से कराया गया मुक्त, 25 कांड दर्ज, 72 अभियुक्त गिरफ्तार

मई 2024 से अबतक सारण जिलान्तर्गत कुल-203 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 25 कांड दर्ज करते हुए 72 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

0Shares

पटना के जानीपुर दोहरे हत्याकांड का खुलाशा, एकतरफा प्यार में आशिक ने भाई-बहन की हत्या कर जलाया

पटना:  पटना जिला अन्तर्गत जानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगवां में 31 जुलाई को दो बच्चों की हत्या कर उन्हें जलाने के मामले को पटना पुलिस ने उद्धभेदन कर लिया है। सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया था।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार शाम पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगवां में 31 जुलाई को मिले दो बच्चों के शव मामले का 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया गया है। एसआईटी टीम ने तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर इस हत्याकांड का उद्भेदन किया है। प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई इस जघन्य हत्याकाण्ड में संलिप्त दो (02) अभियुक्तों शुभम कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कहा कि फॉरेंसिक जांच और शवों के पोस्टमार्टम के साथ ही गहन पूछताछ के बाद अभियुक्तों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। घटनास्थल से किरासन तेल की खाली बोतल और 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जलन व प्रतिशोध की भावना से आरोपित प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर इस नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दिया।

एसएसपी ने बताया कि शुभम ने एक दुकान से बोतल में केरोसिन तेल खरीदा और सीधे मृतक के घर की ओर गया। जब वह वहां पहुंचा, उस वक्त लड़की का भाई सो रहा था, जबकि लड़की जाग रही थी। शुभम ने पहले भाई को ईंट से कुचलकर मार डाला और फिर लड़की की भी निर्ममता से हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी और घर का दरवाजा बंद कर दोनो आरोपित वहां से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार शुभम और मृतका के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार वालों की असहमति के कारण दोनों अलग हो गए थे। हाल ही में शुभम को यह पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में है, जिससे वह बुरी तरह आहत हुआ। इसी आक्रोश में शुभम ने रौशन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। शुभम की सोच थी कि अगर वह मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी। जिस दुकान से किरासन तेल खरीदा गया था, उस दुकानदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी का घर घटनास्थल से करीब 3-4 किलोमीटर की दूरी पर है और वह पिछले एक हफ्ते से हत्या की योजना बना रहा था। पुलिस अब चार्जशीट की तैयारी में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि घटना 31 जुलाई की है। भाई-बहन की हत्या के बाद शव को बेड पर रखकर जला दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। मृतकों की पहचान 14 वर्षीया अंजलि और 12 वर्षीय अंशु के रूप में हुई है। दोनों भाई बहन स्कूल से आने के बाद घर में थे।

मृतक बच्चों के पिता ललन गुप्ता ने बताया था कि दोपहर 12 से डेढ़ बजे के बीच की यह घटना है। किसी ने दोनों को जलाकर मार डाला है। बच्चों की मां एम्स में सिक्योरिटी गार्ड है और पिता चुनाव आयोग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं। इस घटना से गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी की थी और जमकर हंगामा मचाया था। इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। घटना चौबीस घंटे बाद पटना पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन किया है।

—————

0Shares

Chhapra: सारण में ITI परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 31 जुलाई को भगवान बाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थानान्तर्गत स्थित आँचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संचालित आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा में एक सॉल्वर गैंग द्वारा परीक्षार्थीयों को परीक्षा उत्तीर्ण कराने के प्रलोभन देकर उनसे धन की अवैध उगाही की जा रही है।

उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त गिरोह के 4 सदस्य को पकड़ा गया। जिनकी विधिवत तलाशी ली गयी एवं पूछ -ताछ किया गया। तलाशी के क्रम में पकड़ाये सभी व्यक्तियों के पास से 4 मोबाइल, 4 पेज, 12000/- नगद राशि, 3 ए.टी.एम. कार्ड, 1 टाटा न्यू कार्ड, 1 आधार कार्ड एवं 1 पैन कार्ड बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि बरामद सभी मोबाइल के व्हाट्सअप चैट का अवलोकन करने पर पाया गया कि सभी के मोबाइल में आईटीआई परीक्षा में अंक बढ़ाने से संबंधित चैट किया गया है। उक्त चैट के माध्यम से ज्ञात हुआ कि पकड़ाये सभी व्यक्तियों द्वारा तथा उनके 3 अन्य साथियों द्वारा परीक्षार्थीयों को विभिन्न माध्यम से नकल करवाया जाता है तथा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार से ठगी किया जाता था। उसके बदले में पैसे का लेन-देन किया जाता है।

तत्पश्चात पकड़ाये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भगवानबाजार थाना कांड सं०-441/25, दिनांक-31.07.25, धारा-318 (4)/316(2)/338/336(3)/340(2) /61 (2) बी.एन.एस. दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. रोहित कुशवाहा, पिता-हीरा लाल महतो, साकिन-सकड्डी, थाना जलालपुर, जिला-सारण।
2. संतोष कुमार, पिता-उमानाथ गुप्ता, साकिन-इनई, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।
3. धीरज कुमार सिंह, पिता-राजेंद्र प्रसाद सिंह, साकिन-छोटा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण।
4. रणधीर कुमार विद्यार्थी, पिता ब्रजेंद्र कुमार राय, साकिन-पोझी बुजुर्ग, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

जब्त सामानों की विवरणी
1. मोबाइल-04, 2. पेज-04, 3. नगद राशि-12000/- रू0, 4. ए.टी.एम. कार्ड-03, 5. टाटा न्यू कार्ड-1,
6. आधार कार्ड-01. 7. पेन कार्ड-01 

 

0Shares

Chhapra: सारण जिलें में हत्या, लूट, डकैती एवं अन्य दर्जनों कांडों में अरोपित संसीमित अपराधकर्मी, जो मण्डल कारा में थे, इनकी अपराधिक गतिविधि एवं जिले में शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा राज्य के अन्य केंद्रीय कारा में स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गयी। जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हे राज्य अन्य केन्द्रीय कारा में स्थानांतरित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: नशा मुक्त सारण अभियान के तहत सारण पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार

ये सभी अपराधकर्मी विभिन्न थाना एवं अनुमंडल में दर्जनों अपराधिक घटनाए कारित कर चुके है। इनके विरूद्ध लगातार कठोरत्तम कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विधि-व्यवस्था संधारण एवं इनके कुकृत्यों को देखते हुए अन्यत्र कारा में स्थानांतरित किया जा रहा है।

इन बंदियों को किया जा रहा है स्थानांतरित

  1. विजय यादव, पे० मथुरा यादव, थाना-मांझी, जिला सारण
  2. रविश कुमार, पे० अनुप कुमार, सा०-बंगरा नदी पर, थाना जलालपुर, जिला-सारण
  3. प्रितम कुमार, पे० उपेन्द्र राय, सा०-अमनौर, थाना-अमनौर, जिला-सारण
  4. सुभाष कुमार, पे० गोधी राय, सा० गाँधी आश्रम, थाना-वैशाली, जिला-वैशाली,
  5. आनंद कुमार सिंह, पे० दिनेश कुमार सिंह, सा० आजाद नगर, थाना-मुफ्‌फसिल, जिला-सारण
  6. ओमप्रकाश साह, पे० कन्हैया साह, सा० रामपुर, थाना-गौरा, जिला-सारण
  7. डब्लू सिंह उर्फ सुधांशु, पे० दिलीप सिंह, सा०-बनियापुर, थाना-बनियापुर, जिला सारण
  8. विवेक कुमार उर्फ चुन्नु बाबा, पे० राजकिशोर सिंह, सा० खुर्द वैश्यी टोला, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण
  9. मंटू गोप, पे०-कोसन राय, सा० सोनपुर, थाना-सोनपुर, जिला-सारण
  10. सौरभ कुमार सिंह, पे० अखिलेश सिंह, सा० भेल्दी, थाना-भेल्दी, जिला-सारण

इसे भी पढ़ें: नशा मुक्त सारण अभियान के तहत सारण पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार

0Shares