सारण: पुलिस पर हमला मामले में 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Chhapra: सारण जिले में पुलिस पर हमला मामले में दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षकडॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मशरक थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी किया गया। जिसके उपरांत पुलिस पर हमला के मामले में दर्ज मशरक थाना कांड सं0-72/25, दिनांक-18.02.25 में वांछित, 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त जय किशोर राय, पिता-स्व० राजदेव राय, साकिन-बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण और छठु राय, पिता-विष्णु देव राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण हैं।