छपरा: नवरात्र के बाद देवी दुर्गा के मूर्तियों का विसर्जन गुरुवार को शुरू हुआ. शहर के सभी प्रमुख पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. प्रशासन द्वारा बताये गये रूट के अनुसार मूर्तियों का विसर्जन किया गया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे.

जिला पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिस और ITBP के जवान की तैनाती की गयी थी. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस द्वारा हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही थी. जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज थाना चौक पर बने जिला नियंत्रण कक्ष में सुबह से ही बने हुए थे. दोनों ही पदाधिकारी लगातार जिले की हर गतिविधि पर नज़र बनाये हुये थे. वहीं सभी प्रखंडों में भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

पुलिस द्वारा अवांछित तत्वों पर नज़र रखने के लिए थाना चौक के टावर के चारो ओर लगाये गये CCTV कैमरे से निगरानी की जा रही थी. इसके साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और बज्र वाहन को तैनात किया गया था.

0Shares

छपरा: शहर में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला हनुमज्जयंती समारोह का 49वाँ अधिवेशन आज से शुरू होगा. मारूति मानस मंदिर में जयंती समारोह का आयोजन 29 अक्तूबर तक चलेगा.

हनुमज्जयंती समारोह समारोह में देश के विभिन्न स्थानों से प्रवचनकर्ता पहुंचते है. प्रवचन माला का उद्घाटन 21 अक्तूबर को महामंडलेश्वर बालकदास जी महाराज के प्रवचन माला से होगा. hj

जयंती समारोह का शुभारम्भ आज से श्री रामार्चा पूजन एवं कथा के साथ होगा. शाम में संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा.

समारोह में रामानंदाचार्य जी, चित्रकूट, बालकदास जी काशी, प्रज्ञा भारती गिरी (पंछी देवी), हरदोई, भारत दास जी, वृन्दावन, हीरामणि जी, शिवकांत मिश्र, काशी, वैराग्यानंद जी परमहंस, खलीलाबाद, कृष्णानंद त्रिपाठी, काशी, योगेश पराशर, दिल्ली, विद्याभूषण ‘कवि जी’, छपरा और शिववचन जी, अम्बिका स्थान से प्रवचन के लिए पहुंचेंगे. hjs

जयंती समारोह के बाद 30 अक्तूबर को हनुमान जी की शोभयात्रा निकाली जाएगी.

हनुमज्जयंती समारोह में प्रवचन सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इस दौरान शहर का वातावरण भक्तिमय हो जाता है.

0Shares

छपरा: जुलूस और प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने आवश्यक निर्देश दिए है. उन्होंने कहा है कि धार्मिक स्थानों और पूजा अनुष्ठान में बाधा पहुँचाने वाले लोगों पर भारतीय दंड सहिंता के तहत कड़ी करवाई की जायेगी. साथ ही सभी से जुलूस निकलने वाले सड़क को जाम नही करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान कई असमाजिक तत्व महिलाओं के साथ छेड़खानी करते है. प्रशासन उनपर निगरानी रखेगा पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जायेगी. जुलूस में सादे ड्रेस में महिला और पुरुष पुलिस की तैनाती की गयी है.

इसके साथ ही सभी घाटों पर गोताखोर के साथ महाजाल की व्यवस्था की गई है. ताकि कोई अप्रिय घटना नही घटे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय की चार सदस्यीय टीम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान मे आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए भोपाल के लिए रवाना हुई.

टीम मे जगदम कालेज छपरा से मकेशर पंडित, जेपीएम कालेज छपरा से संध्या कुमारी एवं ममता कुमारी तथा वाईएन कालेज दिघवारा से विवेक कुमार शामिल है.

ज्ञात हो कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर से चयनित कैडेट 26 जनवरी को नई दिल्ली में राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड मे भाग लेंगे .

0Shares

छपरा: यौमे आशुरा के मौके पर शहर में मातमी जुलूस निकाली गयी. इस अवसर पर शिया समुदाय के लोगों ने दहियावां स्थित मस्जिद से जुलूस निकाली जो थाना चौक, सोनारपट्टी होते हुए करबला पहुंची.

 

या हुसैन, या हुसैन की सदा लगाकर चल रहे लोगों ने जंजीरी मातम कर अपने को लहूलुहान कर लिया था. ऐसा कर सभी हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद कर रहे थे. 

0Shares

छपरा: भगवान राम की कमान से तीर निकलने के साथ ही धू-धू कर रावण जलने लगा. देखते ही देखते अहंकारी रावण और मेघनाथ पल भर में जल गये. रावण के जलने के साथ ही असत्य पर सत्य की विजय हुई. मंगलवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में विजयादशमी समारोह का आयोजन किया गया. हजारों दर्शको से खाचाखच भरें राजेंद्र स्टेडियम में दर्शकों का रोमांच देखते ही बन रहा था. सभी इस समारोह की आतिशबाजियों को देखने के लिए लालायित थे.

चाक चौबंद दिखी सुरक्षा व्यवस्था
चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम के ढलने पर समारोह की शुरुआत हुई. जिला पुलिस, महिला पुलिस, स्काउट गाइड और एनसीसी के कैडेटों ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला था. स्टेडियम परिसर में सभी को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था. dushara-2

आयुक्त ने किया उद्घाटन 

समारोह विधिवत उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी दीपक आनंद, आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने संयुक्त रूप से बैलून उड़ा कर किया.

रथ पर सवार होकर पहुंचे भगवान राम

रथ पर सवार होकर भगवान राम का प्रवेश हुआ. उनके साथ हनुमान और उनकी वानर सेना मौजूद थी. उनके पहुंचते ही पूरा स्टेडियम जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा. dushara-1

जमकर हुई आतिशबाजी

रावण और वानर सेना के बीच हुए युद्ध में आसमान में सिर्फ आतिशबाजियां ही दिख रही थी. जिसे देख सभी इस आतिशबाजी का भरपूर आनंद उठा रहे थे. सभी अपने मोबाइल में इस क्षण को कैद करने में जुटे थे. dushara

आतिशबाजी के बाद मेघनाथ और रावण के पुतले पर तीर चलाया गया. जोर की आवाज हुई और इसी के साथ मेघनाथ और रावण जलने लगे. असत्य पर सत्य की विजय के साथ विजयादशमी समारोह 2016 का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजयादशमी उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर पथ संचलन निकाला गया.

संचलन की शुरुआत शहर के मारुति मानस मंदिर से हुई. संचलन बस स्टैंड, नगरपालिका चौक, मौना चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक होने हुए पुनः मानस मंदिर प्रांगन में पहुंचा जहाँ बौद्धिक का आयोजन किया गया.

संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक घोष दल के साथ शामिल थे. विजयादशमी के संचलन में इस बार पहली बार संघ के गणवेश में शामिल किये गए फुलपैंट में स्वयंसेवक दिखे.

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ स्वयंसेवक शम्भू कमलाकर मिश्र, विभाग प्रचारक राजाराम, विभाग संघचालक विजय सिंह, विभाग सह कार्यवाह रजनीश शुक्ला, सह जिला कार्यवाह सरोज सिंह, रंजन कुमार, चन्दन कुमार, सचिन्द्र उपाध्याय समेत सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल थे.            

0Shares

छपरा: माता का नव दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को संपन्न हो गया. मंगलवार को शहर के कालीबाड़ी में माता की पूजा अर्चना कर विदाई दी गयी.

बंगला विधि विधान के अनुसार मंगलवार को विजयादशमी के दिन सुबह में माता की पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसके बाद पारंपरिक विधि विधान के अनुसार महिलाओं ने माता की पूजा की और सिंदूर लगाया.

सभी महिलाओं ने भी एक दुसरे को सिंदूर लगते हुए सिंदूर खेला की रश्म अदा की. इस अवसर पर समुदाय के लोगों ने माता से सुख शांति की कामना की.

0Shares

छपरा(सुरभित दत्त): दुर्गापूजा के अवसर पर शहर में इस बार कई जगह विशेष थीम पर आधारित पंडालों का निर्माण किया गया है. पूजा समितियों द्वारा कुछ नया करने की कोशिश से लोगों को कुछ अलग देखने को मिल रहा है.

शहर के कटहरी बाग़ आर्य नगर में ब्लू स्टार पूजा समिति द्वारा इस बार आकर्षक गुफा का निर्माण किया गया है. समिति के सदस्यों के अनुसार इस गुफा की लम्बाई 150 मीटर बनायी गयी है.

गुफा को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है. गुफा की दीवालों पर आकृति बनायीं गयी है. साथ ही साथ जंगली जानवरों को भी रखा गया है. ताकि लोगों को कुछ नया देखने को मिले. गुफा में लाइट और साउंड का इफ़ेक्ट दिया गया है जो इसे आकर्षक बना रहा है. बच्चों से लेकर बड़े सभी को यह गुफा मनमोहक लग रही है. समिति के सदस्यों द्वारा देवी माँ की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है. इसके साथ ही शराब बंदी को लेकर भी झांकी प्रस्तुत की गयी है.

यहाँ देखे वीडियो

समिति के सदस्य बताते है कि प्रत्येक साल इन लोगों के द्वारा कुछ नया करने की कोशिश होती है. गुफा के निर्माण में मुख्य रूप से राहुल कुमार, गोलू कुमार, निक्की कुमार, ईलू कुमार, गोलू तिवारी और सिंकी कुमार की महत्वोपूर्ण भूमिका है. आप भी एक बार इस पंडाल को जरुर देखे.

0Shares

छपरा: दुर्गापूजा और मुहर्रम एवं रावण वध के दौरान गुडागर्दी और छेड़खानी करने वाले अवांछित तत्वों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि 11 अक्तूबर को विजयादशमी के अवसर पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. गुंडागर्दी और छेडखानी करने वाले किसी भी परिस्थिति में बच नहीं सकेंगे. उन्हें चिन्ह्ति कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी.

सीसीटीवी से होगी निगरानी
विजयादशमी के दिन रावण वध को लेकर राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में चारो तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सीसीटीवी के माध्यम से अवांछित तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी. सीसीटीवी से प्रत्येक क्षण के गतिविधियो का जिला नियंत्रण कक्ष में नजर रखी जायेगी.

पुलिस बल होंगे तैनात
रावण वध को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है. जिसे नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में महिला फोर्स की व्यवस्था और पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
SONY DSC


डबल वैरिकेडिंग की व्यवस्था
रावण वध देखने के लिए पहुँचने वाली भीड़ को लेकर स्टेडियम में वैरिकेडिंग की गयी है. स्टेडियम के दोनो वैरिकेडिंग के गैंगवे में (बीच में) पर्याप्त मात्रा में सादी वर्दी में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

फायर बिगे्रड एवं एम्बुलेंस की रहेगी व्यवस्था
सुरक्षा के मद्देनज़र स्टेडियम में फायर बिगे्रड एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी.

स्टेडियम में रौशनी को होगी व्यवस्था
स्टेडियम में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की गयी है. स्टेडियम के चारों तरफ हैलोजन लाईट की व्यवस्था रहेगी. आॅड एवं ईवेन नम्बर के लिए अलग-अलग दो सेट जनरेटर की व्यवस्था की गयी है. दो सेट जनरेटर के साथ-साथ एक जनरेटर स्टैन्ड-बाई में रहेगा, ताकि रावण वध के दौरान राजेन्द्र स्टेडियम में अंधेरा न रहें.

महिलाओं के बैठने के लिए अलग व्यवस्था
स्टेडियम में महिला और पुरूषो को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा 200 स्वयंसेवक की प्रतिनियुक्त की जाएगी, जिसको बैच एवं परिचय पत्र प्रशासन द्वारा निर्गत किया जायेगा.

प्रवेश पर डीएफएमडी से होगी जांच
सुरक्षा के मद्देनजर राजेन्द्र स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) लगा रहेगा.

0Shares

छपरा: विजयादशमी के अवसर पर पिछले तीन दशकों से आयोजित किये जाने वाले रावण दहन समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रावण दहन में बार इस लोगों को रावण, मेघनाथ के पुतलों के साथ-साथ आकर्षक आतिशबाजी देखने का मौका मिलेगा. बारिश के खलल के बावजूद पुतलों के निर्माण में कारीगर जुटे थे और उन्हें अंतिम रूप दिया जा चूका है.

SONY DSC
स्टेडियम में की गयी बेरिगेटिंग

आयोजन समिति के अनुसार इस बार रावण का 60 फिट ऊँचा पुतला का निर्माण किया गया है. जबकि मेघनाथ 55 फिट ऊँचे पुतले देखने को मिलेगा. समारोह राजेंद्र स्टेडियम में मंगलवार को शाम 5 बजे से शुरू होगा.

इस दौरान स्टेडियम की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए है. स्टेडियम में पर्याप्त रौशनी, पीने का पानी की व्यवस्था की गयी है. महिलाओं को बैठने के लिए स्टेडियम के पश्चिमी छोर पर व्यवस्था की गयी है.

आपको बता दें कि रावण दहन देखने के लिए जिले के सभी जगहों से लोगों की भारी भीड़ राजेंद्र स्टेडियम में प्रत्येक वर्ष जुटती है. रावण दहन को देखने के लिए लोग दूर दूर से यहाँ पहुंचते है. इस अवसर पर होने वाली आतिशबाजी देखने लायक होती है. आतिशबाजी के माध्यम से भगवान राम और रावण की सेना में हुए युद्ध को प्रदर्शित किया जाता है. इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए लोग पहुंचते है.

0Shares

छपरा: देवी दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्रि का समापन आज नवमी पूजन के साथ होगा. नवमी के अवसर पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. नवमी रविवार रात 10.31 से शुरू हुई है जो सोमवार को रात 10.52 बजे तक रहेगी.

नवमी के अवसर पर कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया जाता है. शहर के कोट देवी, धर्मनाथ मंदिर, बुढिया माता आदि मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की कतार देखी जा रही है. इस अवसर पर बलि प्रदान किया जाता है. हवन पूजन के साथ नवरात्रि का समापन होगा.  

रविवार को परंपरानुसार अष्टमी पूजन किया गया.

0Shares