छपरा: नवरात्र में हर जगह पंडालों का निर्माण हो रहा है. पूजा समितियां जोर शोर से पंडालों को पूरा करने में दिन रात लगी हुई है. कई पूजा समितियों द्वारा अपने पंडाल को अलग रूप दिया जा रहा है.

शहर के टक्कर मोड़ पर गुफा में बाबा बर्फानी को स्थापित करने का कार्य चल रहा है. समिति के सदस्य शशि कुमार ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पूजा समिति के द्वारा वर्फ से बने बाबा बर्फानी की स्थापना की जा रही है. साथ ही गुफा बनाया जा रहा है. गुफा बनाने के लिए चट्टी और बांस का उपयोग किया जा रहा है. जबकि गुफा के अंदर वर्फ से बने शिव लिंग को स्थापित किया जायेगा. जो देखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

वही दौलतगंज में हर बार की तरह इस बार भी सुरसा के मुहं से निकलते वीर हनुमान की झांकी देखने को मिलेगी. पूजा समिति द्वारा यहाँ भी चट्टी और बांस की सहायता से गुफा का निर्माण कराया जा रहा है. शहरवासियों को ऐसा ही कुछ नजारा दहियावां में भी देखने को मिलेगा जहाँ नारायण चौक से राम राज्य चौक जाने वाली सड़क पर गुफा का निर्माण किया जा रहा है.

मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

रतनपूरा स्थित सवलिया मंदिर में मूर्ति को अंतिम रूप देता कारीगर

पंडाल के साथ साथ मूर्तियों का निर्माण भी अब अंतिम चरण में पहुँच चूका है. कुछ पूजा पंडालों में मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा चूका है. जबकि कई पूजा पंडालों में अभी काम बाकी है. जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.  

दुर्गा पूजा में इन सभी पंडालों को देखने के लिए छपरावासियों उत्सुक है.

0Shares

छपरा: शिक्षक का मूल कर्तव्य होता है ‘शिक्षा का दान’ लेकिन वर्तमान समय में शिक्षण संस्थान शिक्षा का मंदिर बनने की बजाय एक व्यवसायिक केंद्र बनता जा रहा है. जहाँ शिक्षा का दान देने के बदले शिक्षक सिर्फ उपस्थिति पंजी का व्यवसायिक केन्द्र बनाने पर बल दे रहे हैं. बात चाहे बच्चें की हो या फिर शिक्षकों के प्रशिक्षण संस्थान की. जहाँ इन दिनों अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

सरकार ने प्रशिक्षण अवधि में वेतन देने की अनुमति क्या दी कुछ शिक्षक इसे पैसा कमाने का जरिया बनाने के फ़िराक में हैं. प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्या ने विरोध किया तो उल्टे उन्हें आरोपों के जाल में उलझा दिया गया. इसके बावजूद कई शिक्षक शिक्षा का दान देकर जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की अस्मिता बचा रहे हैं.

इस पूरे प्रकरण की सच्चाई जानने के लिए सोनपुर के जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्या से छपरा टुडे ने बातचीत की. जिसमे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये जिससें यह बात स्पष्ट हो गयी है.

डायट की प्राचार्या दीपा कुमारी के अनुसार उनके द्वारा विद्यालय में योगदान देने के दिन से ही इसके विकास को लेकर कार्य किया जा रहा है. प्रशिक्षु शिक्षकों के शिक्षण को लेकर नियमित रूप से कक्षा का आयोजन कराना तथा कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया. लेकिन संस्थान के प्राध्यापक इससे खफ़ा होने लगें.

शिक्षण संस्थान में पढ़ाने की बजाय प्राध्यापक शिक्षकों से कक्षा के संचालन में बाधा उत्पन्न करने लगे. कई प्रशिक्षु शिक्षकों को अपने साथ मिलाकर बिना कक्षा में उपस्थित हुए शिक्षकों को अनुपस्थिति विवरणी देने और पैसा उगाही की योजना बनाई जाने लगी. जिसका कई प्राध्यापकों ने विरोध भी किया. लेकिन किसी की एक न चली.

प्राचार्य दीपा कुमारी ने बताया कि शिक्षण संस्थान में 10 प्राध्यापक हैं. लेकिन मात्र 05 प्राध्यापकों द्वारा ही कक्षा का संचालन किया जाता हैं. उन्होंने बताया कि एक शिक्षक पूर्व में शिक्षक नेता थे जो सिर्फ शिक्षण संस्थान में राजनीति करते है. वही एक शिक्षक समस्तीपुर में कार्यरत है लेकिन तालमेल से उन्होंने डायट में अपना प्रतिनियोजन करा रखा है. पटना से आना और जाना इतना ही तक सीमित है. शिक्षण संस्थान में वैसे तो कई महिला शिक्षक है लेकिन दो महिलाएं शिक्षकों को पढ़ाने की बजाए अन्य शिक्षकों के साथ राजनीति करती है. शिक्षण संस्थान में प्रतिदिन शिक्षकों की संख्या बेहतर है लेकिन उन्हें पढ़ाने की बजाय प्राध्यापक उन्हें घर जाने की सलाह देते है इतना ही नहीं उन्हें पैसो की बदौलत अनुपस्थिति विवरणी देने का प्रलोभन भी दिया जाता हैं.

विदित हो कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक राज्य के अलग अलग प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं. पुरे दो वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें शिक्षण संस्थान से मिलने वाले अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर वेतन भी दिया जाना हैं. लेकिन शिक्षण संस्थानों में अनुपस्थित रहने पर उन्हें अनुपस्थिति विवरणी नहीं मिलेगी जिससे उन्हें वेतन नहीं मिल पायेगा. इसी वजह से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के कुछ शिक्षक प्रशिक्षु से तालमेल बैठाकर बिना कक्षा में शामिल हुए अनुपस्थिति विवरणी के बदले पैसा बना रहे हैं.

0Shares

छपरा: विकसित बिहार के सात निश्चय योजना के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेब कास्टिंग के जरिये किया. इस अवसर पर सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने छपरा के रतनपुरा मौज अंतर्गत बिनटोली क्षेत्र में बने परामर्श केंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की.

इस योजना के माध्यम से ‘आर्थिक हल युवाओं को  बल’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम जैसे प्रमुख कल्याणकारी कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा. वहीँ 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान आर्थिक सहायता के तौर पर 1000 रुपय प्रतिमाह के हिसाब से 2 वर्षों तक दी जाएगी.

विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक जिला मुख्यालय में परामर्श केंद्र खोलने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया था. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में काफी आसानी होगी वहीं इस महत्वकांक्षी योजना से युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

इस कार्यकम के दौरान एसपी पंकज कुमार राज, डीडीसी सुनील कुमार, डीआईसी भगवान सिंह, अपर समाहर्ता मो. उमैर, डीईओ चंद्रकिशोर यादव, एडीएम पिंकी कुमारी, डीपीआरओ अनिल चौधरी समेत जिले के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: चाँद आया है जमीं पे आज गरबे की रात में……  जैसे गीतों और डीजे की घुन पर लोगों ने खूब मस्ती की और डांडिया खेला. मौका था शारदीय नवरात्र के अवसर पर रोटरी सारण द्वारा आयोजित डांडिया नाईट का.  

dandiya-3
डांडिया खेलते बच्चे                                   Photo: Chhapra Today/Kabir  

रविवार को जन्नत पैलेस में आयोजित डांडिया नाईट कार्यक्रम में विशेष वेशभूषा में डासिंग कपल नजर आ रहे थे. भारतीय संस्कृति और परम्परा के अनुसार डांडिया खेला गया. 

dandiya-2
डांडिया खेलते रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष        Photo: Chhapra Today/Kabir

डांडिया डांस को लेकर छोटे बच्चे काफी उत्साहित थे. डीजे पर बज रहें डांडिया के गीतों पर छोटे से लेकर बड़े झूमते नजर आये. डांडिया नाईट में सभी दिल खोलकर झूमे. कुछ देर के लिए तो जन्नत पैलेस में गुजरात और महाराष्ट्र जैसा दृश्य नजर आ रहा था.  

यहाँ देखे वीडियो

रोटरी सारण द्वारा डांडिया नाईट कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जोड़ी को चयनित किया गया. निर्णायक मंडल में गायत्री अर्याणी, वीणा शरण, करूणा सिन्हा, अर्चना रस्तोगी थी.  डांडिया नाईट में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, अनूप कुमार समेत कई सदस्य शामिल थे.

डांडिया नाईट के विजेता 

बेस्ट डांडिया (पुरुष)-संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल
बेस्ट डांडिया (महिला)-अनु जायसवाल
बेस्ट डांडिया (कपल)-राकेश कुमार एवं अनिता राज
बेस्ट डांडिया (किड्स)-नेहा  
बेस्ट डांडिया (चाइल्ड)-वंशिखा

0Shares

छपरा: गाँधी जयंती के अवसर पर रोटरी सारण के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके तहत अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में राजेन्द्र सरोवर की साफ-सफाई की गई.

स्वच्छता अभियान में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि किसी भी स्थान की साफ-सफाई से ज्यादा जरूरी है अपने मन की सफाई रखना. जब हम अपने मन को तन को साफ रखेगें तो स्थान अपने आप साफ रहने लगेगा.

इस अवसर पर रोटरी सारण के सचिव राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, पंकज कुमार, देव कुमार सिंह, रतनलाल, अजय प्रसाद, पारस नाथ श्रीवास्तव, रोट्रेक्ट सारण के सचिव मोहम्मद रिजवान, अक्षय आनन्द, कृष्णन मधुरत्नम, आयुष राज, वर्षा मधुरत्नम ने साफ-सफाई में सहयोग किया.

0Shares

छपरा: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 147वीं  जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई गयी. शहर के गाँधी चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता,  जिलाधिकारी दीपक आनंद, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया. 

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शहर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. साथ ही कुछ स्कूलों के बच्चों ने स्वच्छता अभियान चला कर शहर की सफाई की. 


वही राजेद्र स्टेडियम में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमे विधायक, डीएम, एसपी समेत अन्य लोग मौजूद थे. 

0Shares

छपरा: जिला परिषद कार्यालय जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. जिला परिषद सभागार को हाईटेक बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. विभाग द्वारा जिप कार्यालय को सारण समाहरणालय सभागार के तर्ज रिमॉडलिंग किया जा रहा है. कार्यालय परिसर में नाला, पीसीसी सड़क निर्माण के साथ स्टाइलिस पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है.

हाईटेक होगा सभागार

जिला परिषद् सभागार को हाईटेक बनाया जा रहा है. चेम्बर में स्टाइलिस कुर्सियां, टेबल, तथा हर सदस्य के सीट पर कॉडलेश माईक लगाया जाएगा. अत्याधुनिक सुविधा युक्त इस सभागार में एयर कंडीशन की व्यवस्था की जा रही है साथ ही सभागार को नया लुक देने के लिये आकर्षक फॉल्स सीलिंग तथा फर्श पर डिजाइनर मार्बल लगाया गया है.

मुख्य द्वार होगा आकर्षक

जिला परिषद् कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहले एक छोटा पार्क हुआ करता था जिसे तोड़कर छोटा किया जा रहा है. इस पार्क को और भी आकर्षक बनाया जाएगा और दोनों तरफ से वाहनों के पार्किंग के लिए भी बेहतर व्यवस्था दी जाएगी. परिषद् कैम्पस में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है और कैम्पस के चारो तरफ पीसीसी सड़क एवं नाला भी बनवाया जा रहा है.

पदाधिकारियों के लिए होगा अत्याधुनिक चेंबर

मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप-विकास आयुक्त तथा जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चेंबर की भी रिमॉडलिंग की जा रही है. इनके कार्यालय को भी हाईटेक बनाने के लिए कार्य जारी है. सभी कार्यालय सभागार से इंटरकनेक्ट रहेंगे जिससे किसी भी मीटिंग में पदाधिकारियों का अपने चेंबर से सीधा प्रवेश सभागार तक हो सकेगा.

जिला परिषद के मुख्य अभियंता डीएन दत्ता ने बताया कि लगभग एक करोड़ की लागत से रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही जिला परिषद कार्यालय कैम्पस का नवीनीकरण कर लिया जाएगा.

जिला परिषद् कार्यालय को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में कार्य प्रारम्भ हो चुका है, जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा: डीडीसी सुनील कुमार

0Shares

छपरा: शहर इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में पुलिस को जाम से निपटने के लिए सड़कों पर सूचना बोर्ड लगाने पड़ते है जिससे ट्रैफिक की जानकारी दी जा सके. ऐसे ही जानकारी देने वाले ट्रैफिक बोर्ड को लियो क्लब छपरा के सदस्यों ने भगवान बाजार थानाध्यक्ष को सौपा.

लियो क्लब और लायंस क्लब की तरफ से लायन जे. अख्तर रिज़वी, लायन डॉ. ओ. पी गुप्ता, लायन मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, लायन धर्मनाथ पिंटू, लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, लियो सचिव साकेत श्रीवास्तव द्वारा सयुंक्त रूप से भगवान बाज़ार थाना प्रभारी महेश प्रसाद यादव को ट्रैफिक बोर्ड सौंपा.

0Shares

छपरा: दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर पुलिस महानिदेशक(बिहार) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधित आवश्यक दिशानिर्देश जारी किया गया है. सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी कर सभी पुलिस अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को सूचित कर दिया है.

जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 3 वर्षों से सांप्रदायिक मामलों में जो काण्ड लंबित है उसके शीघ्र निष्पादन, मामलों में संलिप्त लोगों पर निगरानी रखना, पर्व त्योहारों में भीड़-भाड़ वाले जगह जैसे रेलवे स्टेशन एवं बाजारों में विशेष निगरानी, तजिया के जुलुस हेतु लाइसेंस निर्गत करना, संवेदन शील दुर्गापूजा जुलुसों की विशेष निगरानी, एनसीसी और एनएसएस कैडेटों को जगह-जगह ड्यूटी पर लगाना, शराब पीने वालों चिन्हित कर कारवाई करने जैसे आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं.

0Shares

छपरा: अग्रसेन युवक संघ के तत्वावधान में अग्र बन्धुओं के कुल देवता महाराज अग्रसेन की जयंती अग्रसेन भवन रतनपुरा में धूमधाम से मनाई.

जयन्ती के अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन के जीवन चित्रण पर प्रकाश डालते हुए कहा महाराजा अग्रसेन ही एक ऐसे राजा हुए जिन्होनें अपने राज्य में बसने वाले व्यक्ती को एक ईंट तथा एक रूपया प्रत्येक परिवार से दिलवाते थे जिससे उसका घर भी बन जाता था और व्यापार के लिए धन भी इकठ्ठा हो जाता था. जिससे वह व्यक्ती अपना जीवन यापन कर लेता था. इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को आगे आकर समाज सेवा में योगदान देने का आह्वान किया.

इस अवसर पर राजीव रंजन अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, मुकुन्द दास अग्रवाल, अपुर्व अग्रवाल, आकाश जैन, विशाल अग्रवाल, गणेश जैन, मुकुल अग्रवाल, लेखराज अग्रवाल, छगनलाल अग्रवाल, दुमदुम अग्रवाल, आकाश अग्रवाल आदि ने महाराजा अग्रसेन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापुर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया.

इस अवसर पर सैकड़ो अग्र बन्धु उपस्थित थे.

0Shares

शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा-उपासना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र आज शुरू हो गया. नवरात्र इस बार दस दिनों का होगा. इस महापर्व पूरा शहर भक्तिमय हो जाता है.

नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र अनुष्ठान में मां दुर्गा के नौ रूपों क्रमश: शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

हालांकि तिथि घटने पर कभी-कभी यह अनुष्ठान आठ दिनों का हो जाता है. परंतु इस बार एक दिन बढ़ ही जा रहा है. एक से लेकर 10 अक्टूबर तक इसे मनाया जाएगा. इसके बाद 11वें दिन विजयादशमी मनाई जाएगी.

एक अक्टूबर शनिवार को कलश स्थापन के बाद मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा होगी.

इस बार माता का आगमन घोड़ा पर है. वहीं गमन मुर्गा पर हो रहा है. इस कारण से आना व जाना दोनों शुभ नहीं है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार घोड़ा पर आगमन का मतलब काफी भयावह होता है. युद्ध, मार काट सहित देश के किसी बड़े नेता का दुर्घटना इसका फल होता है. वहीं मुर्गा पर जाना भी हर मामले में शुभ नहीं है. गमन मुर्गा पर होने से आपसी कलह का कलह होता है.

0Shares

छपरा: सुप्रीम कोर्ट द्वारा शहाबुद्दीन के जमानत को रद्द किये जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय नगरपालिका चौक पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की.

इस अवसर पर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, अशोक सिंह, रामदयाल शर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, धर्मेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र चौहान समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.      

0Shares