छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में रविवार को हुए फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमे गांगुली एकादश की टीम ने सचिन एकादश को 22 रनों से हराया. 

गांगुली एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन बनाया. सबसे ज्यादा 25 रन हर्ष राज ने और विशाल ने 15 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पवन ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिन एकादश की टीम निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन ही बना सकी. सचिन एकादश की टीम की ओर से सबसे ज्यादा राजा ने 32 रन और पवन ने 22 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में सत्यप्रकाश ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए वहीँ विशाल ने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पवन कुमार को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.
इससे पहले फैंसी क्रिकेट मैच का उद्घाटन सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार विद्याभूषण श्रीवास्तव और अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

0Shares

छपरा: इनई के मनोकामना महाबीर मंदिर में सम्मान समारोह सह कम्बल वितरण का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में लोक अभियोजक सुरेंद्र सिंह बेजोड़, चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉ विजया रानी सिंह उपस्थित थे.

इस अवसर पर अपने संबोधन में न्यायाधीश श्री तिवारी ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढकर कोई सेवा नही होती. उन्होंने कहा कि सभी को गरीब और असहाय की मदद हरसंभव करना चाहिए.  इस अवसर पर 350 गरीब और असहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया.

मौके पर धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजीव रंजन चौहान, रामकृपाल सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.

0Shares

छपरा: 16 वीं सबजूनियर राज्यस्तरीय बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम का चयन कर लिया गया है. टीम के सदस्यों के चयन को लेकर विगत दिनों से प्रशिक्षण सह चयन शिविर का आयोजन किया था.

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, यशपाल सिंह, पंकज कश्यप, पंकज चौहान द्वारा टीम का चयन किया गया.

टीम इस प्रकार है

बालक वर्ग  टीम– राज कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार, जितेश कुमार, नंदन, राज, राजेश, दीपक, कुणाल, प्रिंस, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार.

बालिका वर्ग टीम– नेहा, अंजलि, काजल, मधु, निशा, अनु, मनीषा, रितु, अंजली, प्रगति, अंजलि कुमारी शामिल है.

प्रतियोगिता 11 से 13 जनवरी तक पटना में आयोजित की जायेगी. इस मौके पर सीमा सिंह, हरेन्द्र सिंह, गुड्डा सिंह, विकास सिंह, पवन पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

टीम प्रभारी की जिम्मेवारी रोहित कुमार सिंह को और कोच की जिम्मेवारी मोहित कुमार सिंह को दी गयी है.  

0Shares

(सुरभित दत्त)

छपरा: पतंगबाज़ी का क्रेज इन दिनों युवाओं और बच्चों में देखा जा रहा है. हर साल सर्दियों के शुरुआत से ही बच्चों में पतंबाज़ी का खुमार चढ़ जाता है. शहर के लगभग हर घर के छतों पर युवा पतंगबाज़ी करते दिखते हैं.

वाह क्या काटा है!, जैसे बोल बच्चों से सुनाई पड़ने लगते है. आसमान में पेंच लड़ती है और सफलता मिलने पर इस वाक्य को लड़के जोर से चिल्लाते है. आपने भी जरुर सुना होगा.

पतंगबाज़ी का यह सिलसिला सूर्य के उत्तरायण यानि मकर संक्रांति (खिचड़ी) तक चलता है. पतंग उड़ाने के लिए ज़रूरी मांझा, पतंग और लटाई की इन दिनों बाज़ारों में मांग है. बैन के बाद चाईंनीज़ धागे की जगह भारतीय धागों ने  ले ली है. वहीं धागे, लटाई और पतंग की खरीदारी के लिए युवा दुकानों पर पहुँच रहे हैं.

वर्षों से पतंगों का काम करते आ रहे मुन्ना बाताते हैं कि आधुनिक होती दुनिया के साथ- साथ जब मनोरंजन के कई साधन आ गए हैं. पतंगबाज़ी से जुड़े पारंपरिक व्यवसाय इसके प्रभाव में आ गये हैं. पहले की तुलना में व्यवसाय में काफी गिरवाट आ गई है. जिस से पतंग बनाने वाले के रोज़ी रोजगार पर असर पड़ा है.

वही भगवान बाजार में पतंग, लटाई और धागे की दूकान चला रहे आकाश कुमार ने बताया कि पतंगों की खरीदारी के लिए युवा उनकी दुकान पर पहुँच रहे है. हालाकि पहले की तुलना में कम लोग पतंगबाजी कर रहे है. आकाश ने बताया कि अब केवल मकर संक्रांति के दिन जमकर पतंगबाजी होती है. आम दिनों में एक्का दुक्का लोग ही पतंग खरीदने पहुंचते है.

2 रुपये से लेकर 15 रुपये तक के पतंग

पतंगबाजी के शौक के लिए पतंगों की खरीदारी करने पहुँच रहे युवाओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. इस साल पतंगों के दामों में इजाफा हुआ है. पतंग 2 रुपये से लेकर 15 रुपये तक की बिक रही है. कुछ खास बड़े साइज़ के पतंगों के दाम उनके साइज़ के अनुसार ज्यादा भी है.

चाइनीज धागों की जगह भारतीय धागों की बिक्री

kite-copy

पतंगबाजी का नाम आते ही पिछले कुछ दिनों से चाइनीज धागों का जिक्र होने लगता है. भारत में इन धागों पर लगे प्रतिबंध के बाद अब बाजारों में चाइनीज टाइप भारतीय धागे दिख रहे है. ये धागे दिखने में चाइनीज धागों के जैसे ही है पर इनका निर्माण भारत में हुआ है.

लकड़ी की जगह प्लास्टिक की लटाई

kite-3-copy

पतंगबाजी के लिए लटाई भी जरुरी घटक है. ऐसे में बाज़ार में पहले बिकने वाली लकड़ी की लटाई की जगह अब प्लास्टिक की लटाई ने ले ली है. हालाकि लकड़ी के लटाई आज भी पतंगबाजों की पहली पसंद है. पर नए उत्साही बच्चे प्लास्टिक की लटाई से पतंगबाजी का मज़ा ले रहे है. प्लास्टिक की लटाई लकड़ी की लटाई की तुलना में सस्ती बिक रही है.

छपरा शहर में लोग पहले खूब पतंबाज़ी करते थे. आलम यह रहता था कि आकाश में केवल पतंग ही पतंग दिखाई पड़ते थे पर अब समय बदला है और उसके साथ साथ लोगों के मनोरंजन के साधन भी बदल गए हैं.

0Shares

छपरा: स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तीन सदस्यी टीम शनिवार को छपरा पहुंची. टीम ने नगर परिषद् जे कार्यपालक अभियंता अंजय कुमार राय के साथ बैठक की. तीन सदस्यी यह टीम छपरा में तीन दिन रहेगी और वस्तु-स्थिति का जायजा लेकर मूल्यांकन करेगी.

छपरा नगर परिषद् के संवर्धन विशेषज्ञ संदीप खड़े ने बताया कि तीन सदस्यी टीम में गौरव दत्ता, राजकुमार और शंकर कुमार है. शनिवार को दिन भर एक सदस्य ने कागजात की जाँच की. उन्होंने बताया कि दो सदस्य शहर की वस्तु-स्थिति का जायजा ले रहे है. जिसमें शहर के सड़क, हॉस्पिटल, सार्वजनिक स्थल आदि शामिल है.

0Shares

छपरा: 7 वें  वेतन आयोग की कमिटी के द्वारा जारी बयान के बाद जिले के नियोजित शिक्षक आक्रोशित है. शनिवार को 7वें वेतन का लाभ नही मिलने की खबर के बाद बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की सारण इकाई द्वारा मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार विरोधी नारे भी लगाये गए. जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है जिसका नुकसान उन्हें भुगतान पड़ सकता है.

उन्होंने कहा कि जब सरकार को काम पड़ता है तो नियोजित शिक्षक सरकार के कर्मी कहे जाते है लेकिन लाभ देने के समय उन्हें कोई नही पहचान रहा है. श्री सिंह ने कहा कि सूबे के 4 लाख शिक्षक अपने हक़ के सड़क पर उतरेंगे. मुख्यमंत्री सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना कर रहे है. जिसमे यह स्पष्ट रूप से समान कार्य के लिए समान वेतन देने का आदेश दिया गया है.

लेकिन सत्ता के नशे में चूर नेता अपनी मनमानी कर उलूल जुलूल बयानबाजी कर रहे है जिसका नुकसान उन्हें भुगतान होगा. उन्होंने कहा कि 7 वा वेतन का लाभ नियोजित शिक्षकों को देना होगा वार्ना पुरे प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में ताला लटकने में देर नही होगा.

पुतला दहन के समय मुख्य रूप से विकाश कुमार, रविंद्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सड़क सुरक्षा एवं परिवहन यातायात जागरूकता के लिए आगामी 9 से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निदेश के आलोक में बिहार सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा इस दौरान जिला मुख्यालय एवं प्रखण्डों में सड़क सुरक्षा एवं परिवहन यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

सप्ताह के दौरान महाविद्यालयों और विद्यालयों में प्रभात फेरी, यातायात नियमों पर आधारित रैली और वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज, सामान्य ज्ञान और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

0Shares

छपरा: ठण्ड की आड़ में शहर में चोरी की घटनाएँ बढ़ गई है. आय दिन हो रही चोरी से लोगों में भय व्याप्त है. चोरों ने अब घरों के बाद शहर की दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है. जिअससे दुकानदार रात्रि में अपने दुकानों की चिंता सता रही है.
ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के गाँधी चौक स्थित मोबाइल के दुकान का है. जहाँ चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मोबाइल दुकानदार कुलदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जब वो अपनी दुकान पर आये तभी उनकी नज़र ताला लगाने वाले हुंडी पर पड़ी. वो टूटी हुई थी. जब वो अन्दर आये तो वहां की भी हुंडी टूटी हुई थी. रैक में रखे ब्रांडेड मोबाइल गायब थे. उन्होंने बताया कि मोबाइल, नगद और एक लैपटॉप सहित चोरो ने लगभग 7 लाख मूल्य के सामानों की चोरी की है.
इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
0Shares

छपरा: नोट बंदी के मामले पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चौक पर धरना दिया. जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में आयोजित एक दिवसीय धरना में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार के नोटबंदी और अन्य मुद्दों पर लिए गए निर्णय की निंदा की.

धरना में मांझी से कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे, कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल थे.

समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था. 

0Shares

छपरा: नोटबंदी को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा चौराहें पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी की छपरा इकाई द्वारा नगरपालिका चौक पर धरना देते हुए चौक पर चर्चा की.

पार्टी के जिला संरक्षक उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी ने देश में नोट बंदी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबन्दी से आम जनता त्रस्त है और प्रधानमंत्री कैश लेश, स्मार्टसिटी का गुण गया रहे है.

50 दिन बीत जाने के बाद भी आम जनता सड़क पर है और अमीर लोग मौज कर रहे है. इसके साथ साथ नगरपालिका चौक पर ही पार्टी के लोगों ने गुरु गोविंद सिंह की 350 जयंती भी मनाई.

0Shares

छपरा(कबीर): पिछले कई माह से आसमान छू रही दाल की कीमतों में कमी आयी है. यूँ कहें कि चना दाल को छोड़ और सभी दालों के अच्छे दिन आ गये है.

आम आदमी के थाली की रौनक बढ़ाने वाला दाल गायब होता जा रहा था. लेकिन अब दाम में कमी आने से रौनक लौटती दिख रही है. मध्यम वर्गीय परिवार ने राहत की सांस ली है.

किराना दुकानदार ने बताया कि चना दाल को छोड़ अन्य दालों के कीमतों में भारी गिरावट आई है. 110 रूपये प्रति किलो बिकने वाला अरहर दाल अब 75 रूपये प्रति किलो बिक रहा है. कुछ माह पहले 120 रूपये बिकने मसूर दाल 65 रूपये प्रति किलो बिक रहा है.वहीँ मूंग दाल 110 रूपये प्रति किलो बिक रहा है.

 

0Shares

छपरा: बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए बुधवार को सारण समाहरणालय में आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने पदाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की.

बैठक को संबोधित करते हुए श्री लाल ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा स्वच्छ और कदाचार मुक्त होगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा से 38 तरह के पद भरे जाने है. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा हेतु जिला पदाधिकारियों को जोनल को-ऑडिनेटर बनाया गया है. सभी जिला पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिले के लिए अपर समाहर्त्ता को नोडल पदाधिकारी तथा दो सहायक नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता एवं आई टी मैनेजर को बनाया गया है.

आयुक्त ने बताया कि परीक्षा चार चरणों में 29 जनवरी, 5 फरवरी, 19 फरवरी औए 26 फरवरी को होगी. परीक्षा केंद्र पर विडियोग्राफी भी होगी.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि सारण जिला अंतर्गत 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. 20 हज़ार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

बैठक में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र रजक सहित पदाधिकारी और केंद्राधीक्षक उपस्थित थे. जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी. 

0Shares