छपरा: सरयू नदी के तट पर जब सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने 400 फिट लम्बी शराब की बोतल और उसके नीचे दबे लोग और मुख्यमंत्री के साथ निश्चय को रेत पर उकेरा तो पूरा सारण इस कलाकार के कला को देखने के लिए उमड़ पड़ा.

जिसने भी सैंड आर्ट को देखा वो तारीफ करते नही थक रहा था. इस कला को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे थे. सभी ने अशोक कुमार के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत मेहनती और जज्बा वाला कलाकार है. जो ठान लेते है वो कर के ही दम लेते है. 

यहाँ देखे वीडियो 

अशोक कुमार बताते है कि डेढ़ महीने पहले शराबबंदी पर सैंड आर्ट बनाने के लिए शराबबंदी के थीम को चुना. उन्होंने कहा कि 400 फीट लम्बे शराब की बोतल और शराब पीकर मरे लोगों की स्थिति को रेत पर उतारने की सोच से वह आगे बढे और इसे पूरा किया. इसे अशोक का जज्बा ही कहेंगे कि उन्होंने कड़ाके की ठण्ड की परवाह नहीं की. बुलंद इरादे के साथ प्रतिदिन सुबह अशोक अपने अभियान में जुट जाते थे. जिसका परिणाम था की उनके कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

कमिश्नर ने किया उद्घाटन
सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने अशोक कुमार के द्वारा बनायीं गयी इस कलाकृति का उद्घाटन फीता काटकर किया. आयुक्त ने उनकी कला की प्रशंसा की. 63b29140-df0a-45bc-9b73-6b0fff4a9790

मुख्यमंत्री के सात निश्चय को दिया बालू पर उकेरा
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को सैंड आर्ट के जरिये दिखाया. जब लोगों ने साथ निश्चय को देखा तो तांतों तले उंगली दबाते दिखे.

विधायक ने भी की सराहना

ash copy

छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता भी अशोक कुमार के द्वारा बनायीं गयी कलाकृति को देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए अशोक कुमार को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. 

इसे भी पढ़े: सात निश्चय और शराबबंदी को जन-जन तक पहुँचाने में जुटे कलाकार अशोक कुमार

0Shares

छपरा: मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर लोगों में जागरूकता के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

IMG-20170114-WA0019

शनिवार को सारण जिला कबड्डी संघ की ओर से  छपरा नगर के तेलपा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घटान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र राम ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में संघ के डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 21 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 12 जनवरी से खेल का आयोजन किया जा रहा है.

इस मौके पर मुख्य रूप से यशपाल सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम के समीप दलित बस्ती में सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा वस्त्र एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने गरीब और असहायों के बीच वस्त्र एवं कम्बल वितरण किया. ठण्ड के मौसम में कम्बल एवं वस्त्र प्राप्त कर गरीब और असहाय काफी खुश दिखे.SONY DSC

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजन किया गया. यह एक संयोग है कि आज मकर संक्रांति का दिन है और ऐसे में इस पुनीत कार्य को किया गया है.

0Shares

छपरा/डोरीगंज/रिविलगंज: मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र स्नान के लिए सुबह से ही नदी घाटों पर भीड़ देखी गयी. छपरा शहर से लेकर रिविलगंज और डोरीगंज के विभिन्न घाटों पर लोग स्नान के लिए पहुंचे.

खरमास के ख़त्म होते ही बड़ी संख्या में लोगों ने पवित्र स्नान कर मंदिरों में भगवान् के दर्शन किये. खरमास के दौरान शुभ कार्य नहीं किये जाते है जो आज से शुरू हो जायेंगे.

दूसरी ओर मकर संक्रांति पर बच्चों ने पतंगबाजी शुरू कर दी है. घरों के छतों पर अपने अपने पतंग के साथ पहुँच पतंगों से पेंच लड़ा रहे है.       

0Shares

छपरा: जनता दल यूनाइटेड की जिला इकाई के द्वारा शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी.

बैठक में बाद जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बताया कि सारण के एकमा प्रखंड के चपरीठा मोड़ से सोनपुर गंडक पुल तक मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर कार्यकर्ताओं में उमंग और जोश है. सारण जिला में प्रखंड से लेकर जिला स्तर के जदयू कार्यकर्त्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे है. उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला निर्माण में सारण के प्रभारी राज्य सभा सांसद हरिवंश और संगठन प्रभारी मंजीत सिंह उपस्थित रहेंगे.

प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री गौतम सिंह, संतोष महतो, डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, दिनेश सिंह, अब्दुल रहीम राइन, फिरोज आलम आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सड़क सुरक्षा सप्ताह (9 जनवरी से 15 जनवरी) के तहत तक लायंस क्लब छपरा के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए लगातार दूसरे दिन अभियान चलाया गया.

शुक्रवार को क्लब के सदस्यों ने हेलमेट पहनकर मोटर साइकिल से शहर का भ्रमण किया ताकि लोगों में हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता दी जा सके.  

इसे भी पढ़े: सड़क नियमों के जागरूकता के लिए साईकिल रैली का हुआ आयोजन

इस जागरूकता दल को नेत्र चिकित्सक सह लायन्स क्लब इंटरनेशनल के VDG 2 डॉ एस के पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. क्लब के सदस्यों ने थाना चौक से इसकी शुरुआत की जो नगर पालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज, दरोगा राय चौक पर समाप्त हुआ. इस अवसर पर लायंस व लियो क्लब के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सारण जिले के पत्रकारों को नए साल में प्रेस क्लब का सौगात मिलने वाला है. जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय के बगल में बन रहे प्रेस क्लब की बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है.

प्रेस क्लब के भवन का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है. भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू हुआ. निर्माण की प्राक्कलित राशि 65.83.714 है. इसके कार्य के समाप्ति के लिए 15 दिसंबर 2016  की तिथि निर्धारित थी. हालाकि समय पर कार्य पूरा नहीं हो सका. लेकिन अब बिल्डिंग के रंग रोगन का कार्य चल रहा है.  उम्मीद है जल्द ही बाकि बचे काम भी पूरे कर लिए जायेगे . 

निर्माण कार्य के पूरा हो जाने के बाद इसे सूचना जनसंपर्क विभाग को हस्तानांतरित किया जायेगा. जिसके बाद पत्रकारों को अपना प्रेस क्लब मिल जायेगा.

0Shares

छपरा: जिला परिषद् परिसर में जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने 21 जनवरी मानव श्रंृखला दिवस पर सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनभागीदारी की आवश्यकता जतायी.

जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा मानव श्रंृखला के लिए निर्धारित मेन रूट और सब रूट पर निर्धारित समय अपराह्न के 12 बजकर 15 मिनट से अपराह्न के 01 बजे के बीच एकत्रित होकर मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए तैयार रहने को कहा. DSCN0098

जिलाधिकारी ने मद्य निषेध के तहत मानव श्रंृखला के लिए मुख्य रुट 98 कि0मी0 चपरैठी मोड से सोनपुर गंडक पुल तक करीब 2,00,000 लोगो की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही साथ 250 कि.मी. सब रुट के लिए तैयार की जाने वाली श्रृंखला मे जन जन की भागीदारी हेतु चार स्लैब में कला जत्था 12 जनवरी से 17 जनवरी तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मद्य निषेध के तहत मानव श्रृंखला मे भाग लेने हेतु प्रचार प्रसार करेंगी. जिला पदाधिकारी ने मद्य निषेध से होने वाले फायदे को जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध के तहत मानव श्रृंखला बनाकर हमलोग पूरा विश्व को एक संदेश देंगे. इसमें आपलोगो की भागीदारी बहुत आवश्यक है क्योंकि आपलोग जनता के प्रतिनिधि है. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी सैटेलाईट के माध्यम से किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि मानव श्रृंखला के लिए माईक्रो प्लान पूर्व में बना लिया गया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि मानव श्रृंखला निर्माण हेतु सभी मुखियागणो, प्रधानाध्यापको की बैठक बुलाकर साईकिल रैली, पदयात्रा, खेलकुद, नुक्कड़ नाटक, दिवाल पेंटिंग इत्यादि का आयोजन करें ताकि श्रृंखला निर्माण का वातावरण बन सकें. उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि आप अपने स्तर से इस श्रंृखला के लिए आवश्यक जागरूकता अभियान चलाकर सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि मानव श्रंृखला के दो घंटे पूर्व से ही आम आदमी को इस श्रंृखला में शामिल होने के लिए रिंग बस सेवा आदि की व्यवस्था रहेगी, ताकि आम आदमी को किसी तरह का परेशानी न हो. श्रृंखला निर्माण के समय निजी वाहनो का परिचालन बंद रहेगा.

बैठक में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिले भर से आये जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी को सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के रूप में मनाया जायेगा. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस, भारत सरकार, बिहार सरकार के मिडिया यूनिटों, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, नेहरू युवा केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र जिला खेल सह स्काउटस, आशा कार्यकर्ता महिला सामख्या एवं जिविका, सिविल सोसाईटी संगठन का सहयोग लिया जायेगा.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सभी योग्य एवं इच्छुक नागरिकों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण, निर्वाचक की प्रविष्टि त्रुटिहीन करना, युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार तथा लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार, सभी निर्वाचकों को ईपीक उपलब्ध कराया जाना, निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए नियमित अद्यतीकरण, निर्वाचक सूची में लिंग अनुपात एवं निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में वृद्धि करना है. लोकतंत्र में निर्भिक होकर एवं किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में मताधिकार का प्रयोग करना है.

जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन साईकिल रैली का आयोजन प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर किया जायेगा. साईकिल रैली अपराह्न 12ः35 बजे से राजेन्द्र स्टेडियम से थाना चौक, नगरपालिका चौक, गांधी चौक, भिखाड़ी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज से थाना चौक होते हुए समाहरणालय परिसर पर सम्पन्न होगा. इसमें मुख्य रूप से इस रूट पर पड़ने वाले निजी एवं सरकारी विद्यालय के बच्चे भाग लेंगे.

0Shares

छपरा: सड़क यातायात सुरक्षा के जागरूकता के लिए लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा साईकिल पर हेलमेट पहन रैली निकाली गयी.

लायंस क्लब के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ० ओ० पी० गुप्ता की अध्यक्षता में लोगों को सड़क नियमों की जागरूकता के उद्देश्य से साईकिल रैली निकाली गयी. क्लब के सदस्यों ने साईकिल पर हेलमेट लगा नगर का भ्रमण किया.

रैली को क्लब के उप जिलापाल डॉ एस के पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जानकारी पीआरओ गणेश पाठक ने दी.

0Shares

छपरा(कबीर): स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परिसर में गुरुवार को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे शिशु मंदिर के पूर्व में पढ़े भैया बहनो ने विद्यालय में बिताये अपने स्वर्णिम पलों को याद किया. पूर्व छात्र-छात्राएं जब विद्यालय पहुंचे और अपने पुराने मित्र से मिले तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. ssvm

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने लक्ष्य पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने विवेकानंद के ‘उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत’ को विद्यार्थियों से अपने जीवन में उतारने की बात कही.

विद्यालय के प्रथम प्रधानाचार्य राजनंदन पाण्डेय ने छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को समझिए और तब तक नही रुकिए जब तक आप लक्ष्य प्राप्त नही कर लेते.

विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि विद्या मंदिर के पूर्व भैया बहन कोहिनूर है. आज के समय में जो छात्रों के लिए जरुरी है वो है दिशा निर्देश, जो सही नही मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यालय और विद्यार्थी एक दूसरे के पूरक है. विद्यालय को विद्यार्थी और विद्यार्थी को विद्यालय की जरुरत है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को समझने की जरुरत है. जब तक विद्यार्थी अपना लक्ष्य नही समझेंगे वो सफल नही होंगे.प्रधानाचार्य ने कहा कि पूर्व छात्र विद्यालय संगठन के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं. जो की मुर्दों में भी जान फूँक दें. अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने विद्यालय और पूर्व छात्रों के बीच सम्बन्ध और घनिष्ट करने और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया. ssvm 2

पूर्व छात्र व वायु सेना में कार्यरत ओम प्रकाश प्रियदर्शी ने संबोधित करते हुए कहा कि जो भी हम है विद्यालय की वजह से है. विद्यालय ने हमे बहुत कुछ दिया गया. जो ये विद्यालय देता है वो दूसरा कोई विद्यालय नही देता है. विद्यालय और प्रधानाचार्य को धन्यवाद् देते हुए कहा कि ऐसा सम्मेलन हमेशा होता रहे जिससे हमें और हमारे विद्यालय से जुड़े रहने का मौका मिले. कार्यक्रम में पूर्व छात्र अभय राज ने विद्यालय को बाइक भेंट किया. समारोह को पूर्व छात्र व लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, विनीत कुमार, अजय कुमार, अंजलि कुमारी समेत कई छात्र-छात्राओं ने संबोधित किया.  

इसके पूर्व आगत अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया.  धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह और संचालन पूर्व छात्र व छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने किया. 

0Shares

छपरा: सारण ज़िला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमे सड़क पर चलते समय वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. सड़क पर बने यातायात चिन्हों का पालन करना तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने का आह्वान किया जा रहा है. लेकिन इन सबों के बीच सारण के एक पत्रकार के सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति समर्पण को देखकर सबों को सीख लेने की ज़रूरत है.

दैनिक समाचार पत्र के जिला कार्यालय के पत्रकार अनिल कार्की पिछले कई वर्षों से हेलमेट के बिना कभी अपने वाहन को नहीं चलाते. कराटे के ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षित अनिल कार्की बताते हैं कि जीवन में बनाए गए सभी नियमों का पालन करना चाहिए चाहें वह सड़क सुरक्षा के नियम हो या फिर जीवन यापन के. karki

कहते है मनुष्य को हमेशा सीखने की कोशिश करनी चाहिए. दूसरें के अच्छे कार्यो को हमेशा सीखना चाहिए अगर हम किसी को हेलमेट लगाए देखते हो तो हमें उनसे सीख लेकर खुद भी हेलमेट लगाना चाहिए. दूसरे को देखकर मैंने भी यह सीख ली. जिसके बाद से आजतक मैंने बिना हेलमेट के कभी गाड़ी नही चलाई.

अनिल बताते है कि बाइक की चाभी लेने के साथ ही मैं हेलमेट लेना नही भूलता इस आशा के साथ की जिनको देखकर मैंने अपने जीवन के प्रति जागरूकता दिखाई शायद मुझे भी देखकर अन्य वाहन चालक हेलमेट लगाने के लिए जागरूक हो जिससे उनका भी जीवन सुरक्षित रहे और सड़क सुरक्षा नियम का पालन भी हो.

0Shares