छपरा: जिले में प्रेम का एक अनोखा मामला सामने आया है.जहाँ एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने विगत रात उसके घर जा पहुंचा. वह चुपके से उसके घर में घुस रहा था तो किसी ने उसे देख लिया.

आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली इसके बाद उन्होंने चोर समझ उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. स्थानीय पुलिस भी सूचना के बाद वहां पहुंची.

मामला जब पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने छानबीन और पूछताछ शुरू की तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये.उसने जो बातें बताई उसके बाद लड़की को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया.लड़की से पूछताछ के बाद सामने आया कि दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं.

घटना को लेकर पुलिस अफसर पशुराम सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. लड़की और लड़के से पूछताछ के बाद सारा मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि लड़के के साथ मारपीट में उसे हल्की चोटें आई हैं.

उन्होंने बताया कि दोनों की फैमिली की आपसी समझ से मामला सुलझ गया है. वहीं लोगों का कहना था कि यदि इस मामले को यू हीं छोड़ दिया जाता तो आगे बड़ा विवाद या घटना हो सकती थी.

0Shares

छपरा: किसानों की समस्याओं को लेकर एन डी ए के नेताओ द्वारा धरना देते हुए राज्य में किसानों की दशा ठीक करने को कहा.
स्थानीय नगरपालिका चौक पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के किसान खुशहाल हो रहे है. लेकिन बिहार के किसान कंगाल हो रहे है.

प्रदेश महामंत्री विनय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार नटवर लाल है, केंद्र सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर नितीश कुमार लागु कर रहे है. वही स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि चार महीनो से सरकार किसानों से धान की खरीददारी नही कर रही है. राज्य में कृषि रोड मैप को ढंग से अमल नही किया जा रहा है. अमनौर विधायक चोकर बाबा ने कहा कि सभी किसानों के लिए सरकार अलग से फीडर बनाये जिससे उन्हें बिजली मिले और उनकी दशा सुधरे.

इसके अलावे सभा को एलजेपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश योगिया, धर्मेंद्र सिंह चौहान, रंजीत सिंह, रामाकांत सिंह, जयप्रकाश वर्मा, ज्ञानचंद्र मांझी, जयप्रकाश वर्मा सहित अन्य घटक दलों के नेताओ ने भी सभा को संबोधित किया.

0Shares

छपरा: आगामी 19 फरवरी को स्थानीय स्नेही भवन में पूज्य रज्जू भैया स्मृति व्याख्यानमाला के अष्टम पुष्प का आयोजन किया जायेगा. “एकात्म मानव दर्शन एवं भारतीय आर्थिक चिंतन” विषय पर आयोजित इस व्याख्यानमाला में बतौर मुख्यवक्ता उत्तर प्रदेश के महान अर्थशास्त्री एवं क्षेत्र संघचालक डॉ बजरंग लाल गुप्ता, विशिष्ठ वक्ता के रूप में बिहार झारखण्ड उत्तर प्रदेश के प्रज्ञा प्रवाह संयोजक रामाशीष जी
तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता देवेश नाथ दीक्षित उपस्थित रहेंगे.

0Shares

छपरा:  खुले में शौच करने वाले लोग अब सावधान हो जाए. कहीं ऐसा न हो कि आप लोटा या डब्बा में पानी लेकर खुले में शौच करने के नियत से जा रहें हो लेकिन उसी वक्त पर कोई आकर खुले में शौच करने से आपको मना करने लगे और आपको शर्मिंदा होना पड़े.

खुले में शौच करने वालो के साथ ऐसा ही होने वाला है. जिले के लहलादपुर प्रखंड के बसहीं पंचायत में खुले में शौच मुक्त वातावरण निर्माण को लेकर अनूठी तैयारी की गयी है. खुले में शौच करने वाले लोगों को मना करने और खुले में शौच न करने को प्रेरित करने के लिए बसही पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सरकारी कर्मीयों की डयूटी लगाइ गई है. खुले में शौच करने वाले लोगो को समझाने के लिए तैनात पहरेदार सुबह-शाम या दिन में किसी भी वक्त छापेमारी कर सकते है.

इस कार्य में लगाये गये कर्मी अपने अपने कार्य क्षेत्र में पहले उन स्थलो को चिन्हित करेंगे जहां ज्यादा संख्या में लोग खुले में शौच करते है. फिर उन जगहो पर पहरेदारी करेंगे और खुले में शौच करने वाले लोगों को खुले में शौच न करने की सलाह दी जयेगी. लगे हाथ उनलोगो को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के संबंध में जानकारी दे के लोहीया स्वच्छता अभियान के तहत जल्द से जल्द शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे.

इस कार्य के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पासवान ने पत्र निर्गत कर प्रेरक समूह के गठन करने का निर्देश दिया है. अवास सहायक, विकास मित्र के साथ,शिक्षा स्वयंसेवक को खुले में शौच करने वाले लोगों को समझाने की जिम्मेवारी दी गई है. ये सभी कर्मी सुबह चार बजे से शाम सात बजे और वही शाम पांच बजे से आठ बजे तक पहरेदारी करने के साथ लोगो को खुले में शौच नहीं करने का पाठ पढाएंगे. बीडीओ ने बसही पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने के उदेशय से गोद लिया है. लेकिन पंचायत को शौच मुक्त करने के सारे प्रयास विफल होता देख छापेमारी दल का दल गठन किया गया है.

बीडीओ राजाराम पासवान ने बताया कि बसही पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने के लिए  सोलह वार्ड के लिए सोलह कर्मीयो वार्ड प्रभारी बनाया गया है. ये सभी प्रेरक समूहो का गठन कर पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

0Shares

छपरा: आम बजट के दौरान भले ही सारण की जनता को निराशा हाथ लगी लेकिन बजट के बाद के दस्तावेजों ने सारण के लिए नायाब तोहफ़ा दे दिया है.

आम बजट में पहली बार संयुक्त रूप से पेश किये गए रेल बजट में सारण के लिए 25 करोड़ की राशि अधिकृत की गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा द्वारा किये गए ट्वीट के आधार पर छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में नए प्रवेश द्वार के साथ साथ यात्री सुविधाओं में 3 प्लेटफार्म की वृद्धि करने का कार्य किया जायेगा. इसके साथ साथ छपरा कप्तानगंज रेल लाइन के विधुतीकरण का कार्य किया जाना है.

उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार निर्माण को लेकर विगत कई वर्षों से विभिन सामाजिक संगठन और राजनितिक दलों के लोगों द्वारा रेल मंत्री से मांग की जा रही थी.

दूसरी ओर प्रवेश द्वार के निर्माण होने से 15 से अधिक प्रखंड के 200 से अधिक पंचायतों को फायदा मिलेगा. शहर में जाम की समस्या के कारण ट्रेन के छूट जाने से निजात मिलेगी.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण के तत्वावधान में साधपुर पंचायत भवन गरखा में नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्धघाटन डाॅक्टर वासुदेव प्रसाद, डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता, डाॅक्टर अर्चना सिंह, डॉक्टर विजया कुमारी पाठक, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, रोटरी सारण के सचिव राजेश जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि दान्त की जांच नियमित रूप से आवश्यक है क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से मुँह का केन्सर होना लाजमी है. यदि आपका मुँह कम खुल रहा है या मुँह में छाले पड़े हुए बीस दिन से ज्यादा हो गया हो या मुँह में जलन की शिकायत हो या मुँह के अन्दर में सफेद या लाल परत बन जाता है तो तुरन्त दाँत के डाॅक्टर से सलाह लेना चाहिए इस तरह की बीमारी बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट, गुटका, कसैली आदि के सेवन से शीघ्रता से फैलती है.WhatsApp Image 2017-02-05 at 7.14.44 PM

 इस तरह के नसीले पदार्थो का बहिष्कार करके ही स्वस्थ रहा जा सकता है. डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता ने जाँचोपरान्त बताया गर्भवती महिलाओं को जिन्जाभाडिस, पायोजिनिक, ग्रेनुलोमा और गस्टेस्नल डायबिटिस का खतरा ज्यादा होता है. जिसका समय-समय पर जाँच कराते रहना चाहिए. दाँत की जड़ो के ऊपरी भाग में होने वाला संक्रमण एक सामान्य बात है, जिसको अनदेखा करने पर ह्रदय रोग का खतरा बढ़ जाता है.
 भारत में 90-95 प्रतिशत कैंसर SQUAMOUS CELL CARCINOMA होता है. जो तेजी से फैलता है. भारत में 2012 में एक मिलियन ओरल केन्सर के रोगी थे जो 2025 तक दो मिलियन रोगी होने की सम्भावना है.

डॉक्टर वासुदेव प्रसाद ने जाँन्चोपरान्त बताया मधुमेह और मुख का रोग एक-दुसरे से जुड़े हुए है. उच्च रक्तचाप, दमा रोग, ह्रदय रोग और गठिया के मरीज पाये गए. गठिया के रोग में ठंड से बचाव तथा नियमित व्यायाम, सही खान-पान की अतिआवश्यकता है. ह्रदय रोग में नियमित चेकअप कराते रहना है नशीले पदार्थों का सेवन वर्जित है, जंग फूड से परहेज करना अतिआवश्यक है. कमजोरी में सलाद प्रचुर मात्रा में लेना है तथा पैर में चप्पल तथा जूतों का पहनना अनिवार्य है.

डाॅक्टर अर्चना सिंह ने जाँचोपरान्त बताया ज्यादातर मरीजों में दृष्टिदोष तथा मोतियाबिन्द के मरीज पाये गए. आँखों को ससमय जाँच कराना अतिआवश्यक है. हरी साग सब्जी हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए, चश्मा लगातार पहनने पर चश्मा उतर भी जाता है. आँखो की नियमित सफाई भी अतिआवश्यक है. होमियोपैथिक डाॅक्टर विजया कुमारी पाठक ने बताया गठिया तथा पुराने दर्द के रोगी संक्रमण रोग ज्यादा पाए गए. इनको नंगे पाँव चलना वर्जित है, साफ-सफाई के साथ रहने की सलाह दी गई.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस शिविर में 156 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. दवा डाॅक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से उनके प्रतिनिधी विश्वजीत कुमार ने उपलब्ध कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवम स्वागत रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने किया और कहा समय-समय पर रोटरी सारण द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होता रहेगा.

 संचालन रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष राकेश कुमार ने किया तथा धन्यवादज्ञापन रोटरी सारण के सचिव राजेश जायसवाल ने किया. इस अवसर पर रोटरी सारण के चन्द्र कान्त द्विवेदी, प्रदीप कुमार, रतनलाल, देव कुमार सिंह, अशोक कुमार रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद रोट्रेक्ट सारण से सचिव मोहम्मद रिजवान, संजीत मिश्रा ने शिविर में अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares

छपरा: शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा सारण की बैठक दुर्गा मंदिर सोनारपट्टी में संस्था के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. संस्था के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों के लिए संस्था द्वारा 28 फरवरी से पंजीकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा. अमरनाथ यात्रियों द्वारा  25 जुन 2017 रविवार को नगर भ्रमण मोटर साईकिल जुलूस निकाला जाएगा.

अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था 30 जुन  2017 शुक्रवार को अमरनाथ एक्सप्रेस से जाएगा. अमरनाथ यात्रियों का दुसरा जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए 16 जुलाई 2017 रविवार को मौर्यध्वज एक्सप्रेस से जाएगा. अमरनाथ यात्रा के लिए  01 जुन तक संस्था द्वारा पंजीकरण कराया जाएगा. उधमपुर और पत्नीटाॅप के बीच में छपरा शाखा द्वारा भंडारा का आयोजन किया जाएगा. बैठक में राजेश कुमार द्वारा पिछले वर्ष का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया. जिसे उपस्थित सदस्यों ने सराहना किया.

बैठक के पश्चात अमरनाथ यात्रियों के लिए महाप्रसाद का आयोजन संस्था द्वारा किया गया. जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का स्वाद चखा. बैठक में अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव पप्पू चौहान, राजेश कुमार, सुधीर सिंह, लाल बाबू राय, दिलीप कुमार गुप्ता, मन्टु बाबा, विकास कुमार, अजय राय, टिल्लु दादा,ओमप्रकाश गुप्ता, बालकिशन खेतान, रणजीत कुमार, मोहन जी, गुड्डू जी, सिपु कुमार आदि उपस्थित हुए.

0Shares

छपरा: जाम की समस्या छपरा में आम बात हो गई है. शहर की कोई भी सड़क जाम से अछूती नहीं है. शहर के बीचों बीच गुज़रना वाला नेशनल हाईवे हो या गली मोहल्ले की सड़कें, सभी में जाम की वजह से गाड़ियां रेंगती हुई नजर आती हैं. हाईवे पर जाम लगे होने की वजह से वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग तलाशते हैं. जिस वजह से शहर की दूसरी सड़कों पर भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है.

गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग भी बड़ी वजह  
जाम का एक बड़ा कारण अव्यवस्थित पार्किंग है. जिसकी वजह से शहर को जाम से जूझना पड़ रहा है. छपरा जंक्शन, नगर थाना चौक, नगरपालिका चौक, साहेबगंज चौक के पास सड़क पर खड़े ऑटो जाम को और बढ़ा देते हैं.

पार्किंग की उचित व्यवस्था नही होने के कारण नगरपालिका चौक के पास सड़क पर ही लोग मोटरसाइकिल लगाने को मज़बूर हैं.

ट्रैफिक नियम का पालन न करना भी जाम की बड़ी वजह

शहर में चलने वाले अधिकतर वाहनों के चालकों के द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना भी जाम की एक बड़ी वजह है. लेफ्ट राईट या यू टर्न लेने वाले वाहन अपनी सही लेन में नहीं चलते जिससे उनके टर्न के समय अन्य वाहनों को जाम आदि से जूझना पड़ता है.

वाहनों की बढ़ रही संख्या भी वजह

जाम की समस्या की एक और वजह प्रतिदिन शहर की सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की संख्या का बढ़ना भी है. लोग अपने जरुरत के हिसाब से वाहन तो खरीद ले रहे है पर शहर की सड़कों की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से इनपर दबाब बढ़ रहा है और जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो जा रही है.

नगरवासियों को चाहिए कि अपने वाहनों की पार्किंग सही जगह पर कड़े ताकि सड़क जाम नहीं हो. साथ ही प्रशासन को इस समस्या से निपटने के प्रयास करने चाहिए. अन्यथाइ वाले दिनों में इस समस्या से निपटना और भी मुश्किल हो जायेगा.  

0Shares

छपरा/मशरक: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने शनिवार को छपरा-मशरक-थावे रेल खण्ड के अमान परिवर्तन का निरीक्षण किया.

निरीक्षण स्पेशल से वे पहले छपरा कचहरी पहुंचे स्टेशन निरीक्षण के पश्चात मशरक स्टेशन पहुंचे और गहन निरीक्षण किया और उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं का संज्ञान लिया. उन्होंने आरक्षित टिकट एवं अनारक्षित टिकट के वितरण में समस्याओं को दूर करने हेतु सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया.

महाप्रबंधक ने बताया कि छपरा से मशरक का अमानपरिवर्तन पूर्ण कर इसपर यातायात चालू कर दिया गया है. मशरक से थावे का कार्य अब अंतिम चरण में है. इस खण्ड के निरीक्षण के उपरांत मार्च के पहले हफ्ते में मुख्य संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होगा और संभवतः 31 मार्च से थावे-मशरक पर गाड़ियों का संचलन प्रारम्भ किया जा सकेगा.

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने दिघवा दिघौली, सिधौलिया, गोपालगंज एवं थावे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और स्टेशन पर नवनिर्मित यात्रियों हेतु सुख सुविधाओं यथा स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, स्टेशन मास्टर कक्ष्, आरक्षण केंद्र, विश्रामालय एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पर पूछताछ काउंटर खोलने, विद्युत प्रकाश का उत्तम प्रबंध करने, प्लेटफार्म का सरफेस सुधार करने, लो कास्ट यात्री शेड लगाने तथा इस रेल खण्ड पर ट्रैक पर पड़ने वाले पेड़ों को कटवाने का निर्देश दिया.
थावे स्टेशन पर यात्री छाजन, आरक्षण केंद्र पर छाजन लगाने का निर्देश दिया.
छपरा-मशरक-थावे रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण यान द्वारा संरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेल पथ के ब्लैंकेटिंग आपूर्ति, फार्मेशन के कार्य, बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई इत्यादि कार्यों तथा पूलों आदि का निरीक्षण करते हुए सीवान पहुँचे.

इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी एस के कश्यप, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर पी डी शर्मा, CAO निर्माण एल एम एन झा, मुख्य संरक्षा अधिकारी एन के अम्बिकेश, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक एम के सिंह, मुख्य सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर आदित्य कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अलोक सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पी सी जायसवाल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर बी पी सिंह, वरिष्ठ सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशुतोष पाण्डेय, मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष , वाराणसी मंडल के पदाधिकारी, पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: पूर्वोतर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र शनिवार को छपरा कचहरी-मशरक रेल खण्ड के आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करेंगे.

उनके आने की सूचना के बाद रेल प्रशासन ने स्टेशनों को सजाने सवारने के कार्य किये है. इसके साथ ही सांढा ढाला पर रेलवे लाइन के किनारे लगने वाली दुकानों को भी हटा दिया गया है.

आमतौर पर इस जगह दूकानदार अपने दुकाने लगाये बैठे दीखते है पर रेल प्रशासन को केवल किसी बड़े अधिकारी के आगमन पर ही दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई करती दिखती है.

0Shares

छपरा: राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत कालेजों में जल्द ही फ्री वाईफाई सेवा मिलने वाली है. इसे लेकर कई कालेजों में काम पूरा कर लिया गया है, जबकि कई जगह काम अभी जारी है.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज में शुमार राजेंद्र कॉलेज में भी इसके लिए कार्य किये जा रहे है. प्राचार्य डॉ रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि योजना के तहत सरकार के द्वारा अधिकृत एजेंसी के द्वारा वाई फाई लगाने का कार्य किया जा रहा है. महाविद्यालय का कैंपस बड़ा है इसे देखते हुए यहाँ 20 पॉइंट्स लगाये जा रहे है.

फ्री वाईफाई की सुविधा जगदम कॉलेज, जय प्रकाश महिला कॉलेज समेत कई कालेजों में शुरू की जा रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय के अंतर्गत कॉलेजों में फ्री वाईफाई योजना की शुरूआत 20 फरवरी से करेंगे. इसके तहत 308 में से करीब 150 कॉलेजों में वाईफाई नेटवर्क बिछाने का काम पूरा हो चुका है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय की गिरती शैक्षणिक व्यवस्था के सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गयी है तथा जल्द ही लंबित परीक्षाओं की तिथि की घोषणा की जाएगी. उक्त बातें विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.

कुलपति ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि पूर्व के कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल में क्या किया. उन्होंने कहा कि विगत दिनों विश्वविद्यालय के फाइलों के अवलोकन से पता चला की विश्वविद्यालय ने विधि संगत नियमों का पालन नहीं किया. कुलपति ने छात्रों, अभिभावकों की मनोदशा को गंभीरता से लेते हुए कहा कि छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा. परीक्षा मंडल का गठन किया जा चूका है तथा जल्द ही स्नातक सत्र 2014-17, 2015-18 और 2016-19 की परीक्षा को चुनौती के तौर पर लेते हुए तिथि की घोषणा की जाएगी.

कुलपति ने कहा कि महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षक की प्रतिनियुक्ति पर विचार किया जायेगा. उन्होंने विश्वविद्यालय को मंदिर बताते हुए उसकी पवित्रता को बनाये रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें साथ ही छात्र भी महाविद्यालय आकर शिक्षा ले. उन्होंने कहा कि गरीब असहाय छात्रों की पूरी मदद की जाएगी.

0Shares