बाल-बाल बचे छपरा विधायक, भाजपा नेताओं ने जाना हाल
छपरा: शहर के मेवालाल चौक पर छपरा विधायक सीएन गुप्ता की गाड़ी ट्रक के टक्कर से बाल- बाल-बाल बच गई. मामला गुरुवार की रात्रि का है. जब छपरा विधायक गांधी चौक से मेवालाल चौक पहुंचे ही थे कि महावीर स्थान की तरफ तेज़ रफ्तार से आ रही ट्रक मेवालाल चौक पर टकराते-टकराते बच गई.
गाड़ी से निकलकर विधायक के बॉडीगार्ड ने ट्रक ड्राइवर को फटकार भी लगाई. ऐसा मामला सुनते ही लोगों ने कॉल करके विधायक जी का हाल जाना. भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने भी कॉल कर छपरा विधायक का हाल पूछा.











