छपरा: शहर के मेवालाल चौक पर छपरा विधायक सीएन गुप्ता की गाड़ी ट्रक के टक्कर से बाल- बाल-बाल बच गई. मामला गुरुवार की रात्रि का है. जब छपरा विधायक गांधी चौक से मेवालाल चौक पहुंचे ही थे कि महावीर स्थान की तरफ तेज़ रफ्तार से आ रही ट्रक मेवालाल चौक पर टकराते-टकराते बच गई.

गाड़ी से निकलकर विधायक के बॉडीगार्ड ने ट्रक ड्राइवर को फटकार भी लगाई. ऐसा मामला सुनते ही लोगों ने कॉल करके विधायक जी का हाल जाना. भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने भी कॉल कर छपरा विधायक का हाल पूछा.

0Shares

छपरा: आठ माह से लंबित वेतन के भुगतान को लेकर आख़िरकार कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों ने महाविद्यालय प्राचार्य के कक्ष के सामने ही धरने पर बैठ गए.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जय प्रकाश महिला महाविद्यालय के संविदा कर्मचारियों को आठ महीने से वेतन नही मिला है.

वेतन नही मिलने से नाराज कर्मी महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना पर बैठ गये.

उनका कहना है कि प्रचार्य को आवेदन देकर अपनी मांग को रखा गया था लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नही की गई. उनका कहना है कि इस बाबत कुलपति को भी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जबतक वेतन नही मिलेगा तबतक यह धरना जारी रहेगा.

0Shares

छपरा: लोक जनशक्ति पार्टी सारण के व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के रूप में आदित्य अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण किया.
उक्त मौके पर उन्होंने व्यवसाइयों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है उसे वे बखूबी निर्वहन करेंगे. साथ ही साथ संगठन और व्यापारियों को मज़बूत करने का काम करेंगे. वही उपाध्यक्ष विक्की गुप्ता और सचिव के रूप में अली अहमद को पदभार सौंपा गया.

इस अवसर पर अतुल कुमार सिंह, धीरज सिंह, प्रशांत सिंह, अमरनाथ गुप्ता, सुमित उपाध्यय सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

0Shares

छपरा: भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के द्वारा गुरूवार 25 मई को जनसंस्कृति दिवस के अवसर पर स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय में शाम के 6 बजे से समय संवाद का अयोजन किया जायेगा.

आयोजन की जानकारी देते हुए सचिव अमित रंजन ने बताया कि इस आयोजन में सूबे के प्रसिद्ध कवि शायरों द्वारा समय के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जकगरूक भी किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल, भा0प्र0से0 और विशिष्ठ अतिथि डीएम सारण हरिहर प्रसाद, भा0प्र0से0 होंगे तो वहीं अध्यक्षता इप्टा अध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रो0 वीरेन्द्र नारायण यादव करेंगे.

उन्होंने बताया कि समय संवाद में पटना से युवा शायर समीर परिमल, रामनाथ शोधार्थी सिवान से कवयित्री डॉ0 नीलम श्रीवास्तव, गोपालगंज से डॉ0 जौहर सफियाबादी, छपरा के दक्ष निरंजन शंभू, रिपुंजय निशांत, खुर्शीद साहिल, शकील अनवर, अमरेन्द्र सिंह, सुहैल अहमद हाशमी आदि कविउपस्थित होंगे.

0Shares

छपरा: ओवर टेकिंग को लेकर कुछ लोगों ने एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी और ट्रैक्टर की चाभी भी लेकर फरार हो गये. इतना ही नहीं स्टार्ट ट्रैक्टर इस दौरान अनियंत्रित होकर मकान और बिजली के पोल के बीच जा फंसा.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के दौलतगंज मुहल्ले से एक ट्रैक्टर गुजर रहा था. ट्रैक्टर के पीछे चल रहे बाइक सवार लड़को को जब टैक्टर चालक ने तुरंत साइड नहीं दिया तो वे आग बबूला हो गए और चालक को रोक कर उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक चल पड़ा और एक घर और बिजली के पोल के बीच जा फंसा. शोर होने पर आसपास के लोग जुटने लगे तब बाइक सवार लड़के ट्रैक्टर का चाभी लेकर फरार हो गए.

बाद में आसपास के लोगों की सहायता से ट्रैक्टर को किसी तरह निकाला गया.

0Shares

छपरा: नीरा उत्पाद से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिला उद्योग केन्द्र, जीविका एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों एवं जिले के हर क्षेत्र से आये हुये नीरा उत्पादको को संबोधित किया.

जिलाधिकारी ने कहा कि नीरा रोजगार का महत्वपूर्ण साधन बनने जा रहा है. यह स्वास्थ्य के लिए भी उतम है. ताड़ी की जगह नीरा आ जाने से रोजगार की दिशा बदल गयी है, परंतु इससे जुड़े समुदाय को किसी प्रकार की आर्थिक क्षति नहीं हुयी है बल्कि ताड़ एवं इसके विभिन्न उत्पाद के प्रयोग से उनके आर्थिक स्तर को और भी ऊँचा किया जा रहा है. इसलिए आवश्यक है कि यह समुदाय नीरा की बिक्री जिविका के माध्यम से ही करें.

उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिदिन 10 हजार लीटर नीरा उत्पादन की संभावनाएं है, जबकि बहुत कम नीरा का उत्पादन हो रहा है. सरकार द्वारा नीरा का मूल्य प्रति लीटर 25 रूपया निर्धारित किया गया है, जबकि जिविका द्वारा सारण जिले में प्रति लीटर 30 रूपया नीरा का मूल्य उपलब्ध कराया जा रहा है. नीरा से बने गुड़ का मूल्य 150 रूपया प्रति किलो है.

जिलाधिकारी ने सभी नीरा उत्पादको को चेतावनी दी कि ताड़ी का उत्पादन, बिक्रय एवं सेवन तीनो अवैध है, साथ ही इससे सामाजिक समस्या के साथ-साथ कानूनी समस्या भी उत्पन्न होती है. इसलिए जरूरी है कि इस समुदाय से जुड़े लोग अपने हित के साथ-साथ ऐसा कोई काम न करें, जिससे प्रशासन को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़े. जिला प्रशासन द्वारा अवैध ताड़ी बिक्री के विरूद्ध अभियान जारी है तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को लगातार छापेमारी करने का आदेश दिया गया है.

बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, कम्फेड के पदाधिकारी एम०के० चौरसिया सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श शिविर का रोटरी सारण द्वारा आयोजन किया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया शिविर में 23 रोगीयों को नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श डॉ विजय किशोर प्रसाद ने दिया.

जाँचोपरान्त डॉ विजय किशोर प्रसाद ने बताया इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है लू से बचने के लिए पानी और ग्लुकोज तथा नींबू पानी का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए एवं कच्चे आम का पानी प्रतिदिन पीना चाहिए. उच्च रक्तचाप वाले मरीज को नमक का सेवन वर्जित हैं. सभी बीमारियों में सुबह की सैर राम बाण दवा है. दिल के मरीज को तेल एवं घी तथा मक्खन छोड़ देना चाहिए तथा मदिरा का त्याग कर ही स्वस्थ रहा जा सकता है. किडनी के मरीज को धनिया और पुदीने का रस समय-समय पर लेते रहना चाहिए. ये किडनी की सफाई का काम करते है. डाॅक्टर के परामर्श के अनुसार दवा समय पर लेना जरूरी है.

शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, सदस्य सोहन कुमार गुप्ता, रतनलाल, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार आदि ने सहयोग किया.

0Shares

छपरा: केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के  रैंकिंग में छपरा शहर के काफी निचले पायदान पर रहने को लेकर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने दुःख जताया है. उन्होंने  कहा कि शहर को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल लाने के लिए योजनाओं की शुरुआत अक्टूबर से की जाएगी.

उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2018 में केंद्र से टीम बुलाकर एक बार फिर सर्वे कराया जाएगा. जिसमे अव्वल रैंकिंग आए इसके लियर सभी मिलकर कार्य करेंगे.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 324 शहरों में कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में छपरा शहर 321वें रैंकिंग पर आया था.

0Shares

छपरा: जिले की आरक्षी अधीक्षक और उनके अधीन के पुलिस पदाधिकारी आम जनता के हेलमेट नही लगाने और ट्रिपल लोड बाइक चलाने पर ट्रैफिक नियमों के अनुसार चालान काटते है.

शहर के लगभग सभी चौक चौराहों के अलावे सभी थानों को इस बाबत आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. लेकिन यह बातें शायद आम जनता पर ही लागू होती है क्योंकि पुलिस तो पुलिस होती है उनका काम इस चित्र को देखकर लगता है कि शायद चालान उनके लिए नही बना है और ना ही वह फाइन भरने के लिए हैं.

सोमवार की दोपहर आरक्षी अधीक्षक के आवास के ठीक सामने कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोड सवार होकर पुलिस कर्मी वारंटी के साथ मज़े से जा रहे थे. इन्हें ना कोई रोकने वाला था और ना ही ट्रिपल लोड या बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का इनके अंदर डर दिख रहा था.

यह तो निश्चित था कि यह पुलिस कर्मी ग्रमीण क्षेत्र के थे और इन्हें दूर जाना था.लेकिन इनका मनोबल काफी ऊंचा था यही कारण है एक तो बिना हेलमेट और दूजे ट्रिपल लोड आराम से चलते जा रहे थे. हालांकि पिछले कई दिनों में जिस प्रकार शहर में हेलमेट लगाने वाले  वाहन चालकों की संख्या बढ़ी है उनमें शहरी क्षेत्र के पुलिस बलों का भी सहयोग रहा है.

0Shares

छपरा: छपरा-मशरख मुख्य मार्ग पर बाजार समिति मंदिर के समीप ट्रक की चपेट में आने से सायकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक मुफ़सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति निवासी गिरजा शर्मा का पुत्र भोला शर्मा बताया जाता है.

घटना के बाद से उक्त पथ पर आवागमन बाधित है आक्रोशित लोग टायर जलाकर प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए पुलिस को घटना का जिम्मेवार मान रहे है. स्थानीय लोगो ने बताया कि भोला शर्मा शहर से अपने सायकिल से घर आ रहा था इसी बीच बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है. पुलिस के लेट आने से लोग काफी आक्रोशित थे.आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान आधे दर्जन से अधिक ट्रक का शीशा भी उपद्रवियों द्वारा तोड़ दिया गया और आगजनी की गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा बालू लदे ट्रक से अवैध राशि की वसूली की जाती है जिससे बचने के लिए ट्रक चालक भाग रहा था इसी बीच उसकी चपेट में मृतक आ गया.अवैध वसूली का खेल प्रतिदिन होता है.

0Shares

छपरा: नगरपालिका चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने नगर पंचायत रिविलगंज में 9 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत सोनपुर में 52 प्रतिशत, नगर पंचायत दिघवारा में 51 प्रतिशत, नगर पंचायत मढ़ौरा में 63 प्रतिशत तथा नगर पंचायत रिविलगंज में 64 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि स्वंतत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ.

जिलाधिकारी के साथ नगर पंचायत रिविलगंज में मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता अरूण कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय सहित सम्बंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: आसमान से बरस रहे अंगारों के कारण जहां धूप असहनीय हो गई है वहीं तपती सड़कों पर चलना मुहाल हो गया है. गर्मी के कारण लोग कम ही घरों से निकल रहे हैं जिस कारण सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा छाया रह रहा है. लगातार बढ़ रही गर्मी से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. दोपहर में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया.

गर्मी का आलम यह है कि शाम को सूर्यास्त के बाद भी देर तक गर्म हवा चल रही है. इस कारण उमस का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में पंखे, कूलर भी बेकार साबित हो रहे हैं. डॉक्टर की सलाह माने तो घर से खाली पेट न निकलें और यदि देर तक घर से बाहर रहना पड़े तो नियमित अंतराल पर पानी अवश्य पीते रहें.

0Shares