छपरा: छपरा-मशरख मुख्य मार्ग पर बाजार समिति मंदिर के समीप ट्रक की चपेट में आने से सायकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक मुफ़सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति निवासी गिरजा शर्मा का पुत्र भोला शर्मा बताया जाता है.

घटना के बाद से उक्त पथ पर आवागमन बाधित है आक्रोशित लोग टायर जलाकर प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए पुलिस को घटना का जिम्मेवार मान रहे है. स्थानीय लोगो ने बताया कि भोला शर्मा शहर से अपने सायकिल से घर आ रहा था इसी बीच बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है. पुलिस के लेट आने से लोग काफी आक्रोशित थे.आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान आधे दर्जन से अधिक ट्रक का शीशा भी उपद्रवियों द्वारा तोड़ दिया गया और आगजनी की गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा बालू लदे ट्रक से अवैध राशि की वसूली की जाती है जिससे बचने के लिए ट्रक चालक भाग रहा था इसी बीच उसकी चपेट में मृतक आ गया.अवैध वसूली का खेल प्रतिदिन होता है.

0Shares

छपरा: नगरपालिका चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने नगर पंचायत रिविलगंज में 9 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत सोनपुर में 52 प्रतिशत, नगर पंचायत दिघवारा में 51 प्रतिशत, नगर पंचायत मढ़ौरा में 63 प्रतिशत तथा नगर पंचायत रिविलगंज में 64 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि स्वंतत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ.

जिलाधिकारी के साथ नगर पंचायत रिविलगंज में मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता अरूण कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय सहित सम्बंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: आसमान से बरस रहे अंगारों के कारण जहां धूप असहनीय हो गई है वहीं तपती सड़कों पर चलना मुहाल हो गया है. गर्मी के कारण लोग कम ही घरों से निकल रहे हैं जिस कारण सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा छाया रह रहा है. लगातार बढ़ रही गर्मी से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. दोपहर में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया.

गर्मी का आलम यह है कि शाम को सूर्यास्त के बाद भी देर तक गर्म हवा चल रही है. इस कारण उमस का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में पंखे, कूलर भी बेकार साबित हो रहे हैं. डॉक्टर की सलाह माने तो घर से खाली पेट न निकलें और यदि देर तक घर से बाहर रहना पड़े तो नियमित अंतराल पर पानी अवश्य पीते रहें.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा बीएलपी पब्लिक स्कूल, छोटा ब्रह्मपुर के प्रांगन में मुफ्त जाँच शिविर लगाया गया. जिसमे आँख, दन्त आदि कई रोगों की जाँच कर मुफ्त में दवा भी दिया गया. जाँच शिविर में लोगों को क्लब के डॉ एस एस पांडेय, डॉ रंजन कुमार, डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा देखा जा रहा है.

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन वासुदेव, लायन अमर, लियो चेयर पर्सन विककी आनंद, लायन नागेंद्र एवं लियो के सदस्य उपस्थित है. दवा वितरण लायन पी के सिंह द्वारा किया गया. उक्त जानकारी क्लब के जन संपर्क अधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी.

0Shares

 छपरा: उत्तर पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा शनिवार को स्टेशन परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमे उत्तर पूर्व रेलवे मेंस कोंग्रेस के छपरा शाखा का भी गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता सुभाष दुबे ने की तो वही इस कार्यक्रम का संचालन जोनल अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने किया.

सभा में मुख्य रूप से आनंद मोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, दुर्गेश पाण्डेय , मंडल मंत्री गोपी नाथ उपाध्याय आदि शामिल हुए.

नवगठित कमिटी सदस्य

शाखा अध्यक्ष: बी बी सिन्हा

कार्यकारी अध्यक्ष: के एल गुप्ता

उपाध्यक्ष: हरेन्द्र कुमार यादव

शाखा मंत्री: संजय तिवारी

संयुक्त मंत्री: ब्रजेश कुमार सिंह

संगठन मंत्री: सत्येन्द्र कुमार चौधरी

कोषाध्यक्ष: प्रशांत कुमार देव

0Shares

छपरा: छापेमारी के दौरान 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस से जीआरपी ने एक क्विंटल चांदी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने बकुल्हा स्टेशन से कार्रवाई करते हुए तस्करों को एक क्विंटल चांदी के साथ गिरफ्तार किया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.  

0Shares

छपरा: नगर पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 21 मई को मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे.

शुक्रवार को सारण समाहरणालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि चार नगर पंचायतों-सोनपुर, मढ़ौरा, रिविलगंज, दिघवारा और सोनपुर में कुल 98616 मतदाता प्रत्याशियों की किश्मत का फैसला करेंगे.

जिलाधिकारी बूथ से 100 मीटर की दूरी तक किसी प्रकार का प्रचार, पोस्टर-बैनर व लोगों का जमावड़ा पर पाबंदी होगी.

 यहाँ देखे वीडियो:

बनाये जायेंगे मॉडल बूथ
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में एक बूथ को मॉडल बूथ बनाया जाएगा. इन बूथों पर विशेष सुविधाएँ होंगी.

फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी पर होगी प्रतिबंध
उन्होंने बताया कि किसी भी मतदान केंद्र पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक रहेगी.

सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगी वोटिंग
मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाता कर सकेंगे.

चार नगर पंचायत में होंगे चुनाव
नगर पंचायत रिविलगंज, मढ़ौरा, दिघवारा एवं सोनपुर में कुल वार्डों की संख्या 76 है. जबकि मतदाताओं की संख्या 98616, जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 53562 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 43054 है.

चुस्त दुरुस्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रेस्स्वर्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहू ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले में अभीतक सीआरपीसी के तहत कुल 26 वाद दायर किये गए है. जिसमे 507 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है और 45 को बाउंड डाउन किया गया है. वही आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुनपुर अनुमंडल अंतर्गत नगर पंचायत सोनपुर में 1 मामला दायर किया गया है.

इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी और जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी मौजूद थे.

 

0Shares

छपरा: मंडल कारा छपरा में शुक्रवार को बंदी दरबार का आयोजन किया गया. बंदियो को संबोधित करते जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि जो कैदी शिक्षित है, उन्हें मंडल कारा में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि कैदी युवको में सृजन की क्षमता विकसित हो सकें.

कैदियो के मांग पर जिलाधिकारी ने कैदियो से कहा कि कैदियो का मेस एवं किचेन में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. शौचालय को साफ-सुथरा एवं बेहतर बनाया जायेगा. कारा के अन्तर्गत नालियों का साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने मंडल कारा के किचेन एवं मेस के निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण संजीव कुमार हिमांशु को निर्देश दिया कि मंडल कारागार के किचेन एवं मेस की मरम्मति कर आधारभूत सुिवधाएं शीघ्र उपलब्ध कराये.

उन्होंने मंडल कारा के चिकित्सक को निर्देश दिया कि मंडल कारा में कैदियो के लिए दवा की समुचित व्यवस्था की जाय तथा किसी तरह के दवाओ की कमी न हो.

इस अवसर पर उन्होंने कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैदियो के द्वारा समस्याओं से अवगत कराया गया है. हम कैदियो को आश्वस्त करते है कि मंडल कारा के अन्तर्गत उन्हें आधारभूत सुविधाएं दी जायेगी, ताकि रोजमर्रे की समस्याओं का समाधान हो सकें. उन्होंने कहा कि मंडल कारा में सीसीटीवी के साथ-साथ टेलीविजन देखने की सुविधा कैदियो की जायेगी. मंडल कारा की क्षमता से डेढ़ गुणा अधिक कैदी है. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मेरे जिला में कोई घटना नहीं घटे जिससे लोगो को जेल में बंद होना पड़े. प्रशासन को संविधान के तहत कार्य करना है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान के बाद निर्णय का काम न्यायपालिका का होता है. अगर अनुसंधान पुलिस के द्वारा गलत किया जाता है, तो पुलिस पर भी कार्रवाई होती है. पुलिस तंत्र में सुधार हुआ है.

इस अवसर पर मंडलकारा अधीक्षक सुभाष प्रसाद सिंह, सहायक अधीक्षक सह प्रभारी मंडलकारा आनंद कुमार, मंडल कारा के चिकित्सक डाॅ0 प्रभात कुमार, डाॅ0 सुनिल कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण संजीव कुमार हिमांशु सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिले में इन दिनों स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण करने का आह्वान जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा किया जा रहा है. गाँव से लेकर शहर तक और नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा किनारे के घरों में शौचालय बनाने की बात कहते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की समीक्षा और निरीक्षण भी किया जा रहा है. लेकिन स्वच्छता अभियान का माखौल जिलाधिकारी के नाक के नीचे ही उड़ाया जा रहा है.

डीएम कार्यालय से महज़ 20 मीटर की दूरी पर और एनआईसी कक्ष के ठीक बगल में स्थित शौचालय फ़िलहाल पूरे समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और निबंधन कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए एक मात्र शौचालय है. लेकिन इसकी दुर्दशा देखकर इस शौचालय में विभागीय कर्मी और अन्य लोग जाने से भी डरते है कि कही उनको कोई बीमारी ना हो जाये.

नि:शुल्क इस शौचालय में सभी सुविधाए है लेकिन इसकी सफाई भगवान भरोसे है. शौचालय के अन्दर प्रवेश करते ही यह अपनी आपबीती खुद-ब-खुद बयाँ करने लगती है. स्थानीय कर्मी इस शौचालय का उपयोग ना के बराबर करते है, लेकिन पिकदान के लिए सबसे ज्यादा.

परिसर में आने वाले लोग शौचालय में गन्दगी होने के कारण बाहरी खुले परिसर में ही पेशाब करते है. जिससे समाहरणालय में जहाँ कही भी खाली जमीन है वह पेशाब खाने में तब्दील हो गई है.

इस समस्या पर अधिकारियों का ध्यान कब तक जाता है देखने वाली बात होगी.

0Shares

छपरा: पुलिस द्वारा छापेमारी में बरामद शराब को नष्ट करने का कार्य इस दिनों जिले में किया जा रहा है. गुरुवार को नगर थाना के दो कांडों में जब्त किये गए लगभग 43 सौ लीटर शराब को जिलाधिकारी के आदेश के बाद नष्ट किया गया. इस कार्य के लिए जेसीबी की सहायता ली गयी.

इसे भी पढ़े: शराब पीने के दोष से बचे चूहे, जेसीबी ने किया बर्बाद 

इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी और नगर थाना प्रभारी मौजूद थे. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी. जिलाधिकारी ने 16 मई से 1 जून तक जब्त शराब को नष्ट करने का आदेश दिया है. इस दौरान उत्पाद अधीक्षक, सम्बंधित थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहेंगे.  

0Shares

छपरा: स्थानीय कामता सखी मठ के प्रांगण में संत कामता सखी के 99वें वैराग्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में उनके पौत्र एवम शिष्य कृष्ण मुरारी एवम ब्रजमोहन प्रसाद वर्मा के द्वारा समाधि स्थल पर हवन, आरती की गई. इस अवसर पर सैकड़ो भक्त उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के मुहल्लों की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद ने कई बार मास्टर प्लान बनाया गया. लेकिन यह व्यस्था अब तक नही सुधरी.

नगर परिषद से अब छपरा नगर निगम बन गया है. सभी वार्डो में पर्याप्त तो नही फिर भी मुकम्मल सफाई कर्मी मौजूद है लेकिन सफाई कार्य सिर्फ वार्ड आयुक्त के घर एवं उसके आसपास ही दिखता है. शहर के दर्जनों मुहल्ले की नाली जाम है. जिससे पहली बारिश में मुहल्ला तालाब बन गया था. बारिश के पूर्व साफ सफाई को लेकर ना ही नगर निगम तत्पर है.

वार्ड आयुक्त तो आगामी चुनाव की तैयारी के लिए विकास कार्य के तहत नाला और सड़क निर्माण करवा रहे है. तालाब की स्थिति से बचने को लेकर वार्ड 33 के युवकों ने खुद ही बीड़ा उठाया और हाथ मे कुदाल लेकर सफाई में जुट गए. मुहल्ले के युवकों की सहयोग से उन्होंने न सिर्फ नाला को साफ किया बल्कि उन कचड़ों को भी फेंका.

सफाई कर रहे विपिन बिहारी ने बताया कि सफ़ाई को लेकर कभी भी कर्मी नही आते है. कभी कभार सफ़ाई होती भी है तो खाना पूर्ति होती हैं. नाले का कचड़ा बाहर निकलता है और दो तीन दिनों तक सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है जिसके कारण वह पुनः उसी नाले में चला जाता है. बारिश आने वाली है जिसको देखते हुए हमने आसपास के युवकों के सहयोग से सफाई अभियान चलाकर अपने मुहल्ले को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रहे है.

0Shares