छपरा: शुक्रवार को राज्य मुख्यालय के आलोक में चार दिनों से संचालित राज्य पुरस्कार परिक्षण शिविर(स्काउट) का प्रमंडल शिविर का समापन सर्व धर्म प्रार्थना से हुआ. इसके पूर्व शिविर में सारण और सिवान के 53 स्काउट ने विभिन्न विषयक यथा नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, कम्पास, प्रोजेक्ट वर्क, दिशा का ज्ञान आदि के विषयगत लिखित तथा मौखिक परीक्षा दिया गया.

इस शिविर में प्रतिभागी स्काउटों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया. इस शिविर में उत्तीर्णता के बाद इहने राष्ट्रपति पुरस्कार अवार्ड हेतु आवेदन करना होगा तथा परीक्षा शिविर में भाग लेना होगा. शिविर का सञ्चालन जिला संगठन आयुक्त, सारण, आलोक रंजन, संतोष कुमार, भानु प्रताप  व सुरेश प्रसाद सिंह ने किया.

शिविर में आयोजित ग्रेड कैंप फायर में सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरी व सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा के प्रबंधक विकास कुमार ने मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: स्थानीय नगरपालिका सभागार में जदयू कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अल्ताफ़ आलम राजू ने कहा कि वर्तमान समय मे राजनीतिक सामाजिक परिस्थिति पहले से बेहतर है.

वही बतौर पर्यवेक्षक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट निर्देश है कि बिहार में पार्टी का संगठन मजबूत और सक्रिय बनाया जाय.

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेवारी बनती है कि वह पार्टी को मजबूत बनाने और आम जनता के बीच उसकी अहमियत तथा उसके द्वारा किये गए कार्यो को बताए.

बैठक में नवल किशोर कुशवाहा, बृज किशोर सिंह, इम्तियाज आलम, गणेश सिंह, संतोष कुमार महतो, मो फ़िरोज के साथ दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता और प्रकोष्ठ अध्यक्ष उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सात निश्चय योजना को लेकर 15 जुलाई को पूरे जिले के सभी प्रखंड में एक साथ चयनित वार्ड में वार्ड सभा का आयोजन होगा.

जिलाधिकारी ने बताया सरकार के नये योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों की माध्यम से देने का यह सबसे आसान तरीका होगा. इसके माध्यम से प्रत्येक प्रखंड के वार्ड सदस्यों को उनके कार्यो की समीक्षा भी कर सकते है.

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संयुक्त रूप से 8-9 अगस्त को अपने-अपने प्रखंड में ग्राम पंचायत के मुखिया के साथ बैठक करें एवं इस बैठक में पंचायत सचिव तथा पी.आर.एस को अवश्य बुलावें, ताकि सात निश्चय योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय हो सकें. उन्होंने कहा कि वार्ड विकास की सम्पति वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को स्थानान्तरित की जाय.

जिलाधिकारी ने आर्थिक हल युवाओं के बल के समीक्षा के क्रम में प्रबंधक डीआरसीसी को निर्देश दिया कि जिस पंचायत में स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड के लिए वातावरण निर्माण हेतु तिथि निर्धारित किया जा रहा है. वहां के लिए लक्ष्य भी निर्धारित करें. 12,200 जिले के जो बच्चे इंटरमीडिएट पास किये है, उन्हें स्टूडेन्ट कार्ड देने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जाय. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को घर तक पक्की गलियां योजना के कार्य को अविलम्ब शुरू करने का निर्देश दिया.

 

0Shares

गोरखपुर/छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इन्दौर से गुवाहाटी वाया वाराणसी, गाजीपुर, छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस के संचलन का शुभारम्भ 7 जुलाई को इन्दौर से एवं 9 जुलाई को गुवाहाटी से विशेष गाड़ी के रूप में किया जायेगा.

इसके बाद नियमित गाड़ी संख्या 19305/19306 इन्दौर-गुवाहाटी-इन्दौर वाया वाराणसी, गाजीपुर सिटी, छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचलन 13 जुलाई से प्रत्येक वृहस्पतिवार को इन्दौर से एवं 16 जुलाई से प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से किया जायेगा.

विशेष गाड़ी संख्या 09307 इन्दौर-गुवाहाटी विशेष गाड़ी इन्दौर से 12.00 बजे प्रस्थान कर देवास, उज्जैन, सुजालपुर, बैरागढ़, विदिसा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 02.05 बजे, लखनऊ से 03.45 बजे, सुल्तानपुर से 05.30 बजे, जौनपुर सिटी से 07.12 बजे, वाराणसी से 09.30 बजे, औड़िहार से 10.12 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.55 बजे, बलिया से 12.35 बजे, छपरा से 13.35 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, किषनगंज, तीसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी, बीनागुड़ी, हासीमारा, अलीपुर द्वार, कोकराझार, न्यू बांेगाईगाँव तथा कामाख्या स्टेशनों पर रूकते हुए गुवाहाटी 12.25 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में विशेष गाडी संख्या 09308 गुवाहाटी-इन्दौर वाया छपरा, गाजीपुर सिटी, वाराणसी विषेष गाड़ी गुवाहाटी से 23.25 बजे प्रस्थान कर कामाख्या स्टेशन पर रूकते हुये दूसरे दिन न्यू बांगाईगाँव, कोकराझार, अलीपुर द्वार, हासीमारा, बीनागुड़ी, न्यू जलपाईगुडी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा से 21.00 बजे, बलिया से 22.30 बजे, गाजीपुर सिटी 23.20 बजे, तीसरे दिन औड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी से 02.00 बजे, जौनपुर सिटी से 03.07 बजे, सुल्तानपुर से 05.10 बजे, लखनऊ से 09.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.20 बजे छूटकर उरई, झांसी, ललितपुर, बीना, विदिषा, बैरागढ़, सुजालपुर, चैथे दिन उज्जैन तथा देवास स्टेशनों पर रूकते हुये इन्दौर 03.10 बजे पहुंचेगी.

इस गाडी की संरचना में जनरेटर यान के 02, साधारण यान के 03, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

नियमित गाड़ी संख्या 19305 इन्दौर-गुवाहाटी वाया वाराणसी, गाजीपुर सिटी, छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस इन्दौर से 14.00 बजे प्रस्थान कर देवास, उज्जैन, सुजालपुर, बैरागढ़, विदिसा, बीना, ललितपुर, झांसी, दूसरे दिन उरई स्टेशनों पर रूकते हुये कानपुर सेण्ट्रल से 04.05 बजे, लखनऊ से 05.45 बजे, सुल्तानपुर से 07.40 बजे, जौनपुर सिटी से 08.18 बजे, वाराणसी से 11.45 बजे, औड़िहार से 12.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.10 बजे, बलिया से 14.45 बजे, छपरा से 15.45 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, तीसरे दिन किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, बीनागुड़ी, हासीमारा, अलीपुर द्वार, कोकराझार, न्यू बांेगाईगाँव तथा कामाख्या स्टेशनों पर रूकते हुये गुवाहाटी 14.25 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में नियमित गाडी संख्या 19306 गुवाहाटी-इन्दौर वाया छपरा, गाजीपुर सिटी, वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस गुवाहाटी से 05.15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या, न्यू बांगाईगाँव, कोकराझार, अलीपुर द्वार, हासीमारा, बीनागुड़ी, न्यू जलपाईगुडी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगडिया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा से दूसरे दिन 00.15 बजे, बलिया से 01.45 बजे, गाजीपुर सिटी 02.35 बजे, तीसरे दिन औड़िहार से 04.12 बजे, वाराणसी से 05.10 बजे, जौनपुर सिटी से 06.17 बजे, सुल्तानपुर से 08.10, लखनऊ से 12.15, कानपुर सेण्ट्रल से 14.20 बजे छूटकर उरई, झांसी, ललितपुर, बीना, विदिषा, बैरागढ़, सुजालपुर, उज्जैन तथा देवास स्टेशनों पर रूकते हुये इन्दौर 07.10 बजे पहुंचेगी.

इस गाडी की संरचना में जनरेटर यान के 02, साधारण यान के 03, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 117वीं जयंती मनाया गया. पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर शहर के पार्वती आश्रम एवं विश्व विद्यालय कैंपस में 117 फलदार, फूलदार, छायादार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण सप्ताह का शुभारंभ किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यदि धरती को बचाना है तो पेड़ लगाना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर और पश्चिम बंगाल यदि आज भारत का हिस्सा है तो इसका श्रेय डॉक्टर मुखर्जी को जाता है. डॉक्टर मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का ही देन है कि आज भाजपा भारत एवं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.

स्थानीय विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से कहा कि कार्यकर्ता वृक्षारोपण कर जनांदोलन के रूप में प्रचार प्रसार करें. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, श्याम बिहारी अग्रवाल, अजीत राय, धर्मेंद्र सिंह चौहान, अनूप सिंह, मदन सिंह, सुमन दुबे, चौधरी बाबा, जयप्रकाश वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर की ऐसी सड़क जहां लोगों और ड्राइवर को समझना मुश्किल हो रहा है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क. बात शहर के पूर्वी छोर से शहर में प्रवेश करने वाली सड़क की हो रही है. हवाई अड्डा के समीप सड़क टूटने और बारिश का पानी भर जाने से ड्राइवर गाड़ी ले जाने से कतरा रहे है. कोई बाइक सवार इस जर्जर सड़क से गुजरने की जहमत भी उठता तो उसे आधा डूब जाना पड़ रहा है.

सड़क के बीचों बीच कई गड्ढे बनने और बारिश का पानी भर जाने से पैदल चलना तो दुर्लभ, बड़ी गाड़ियां भी उस गड्ढे में उतरने से बच रही है. पास के पेट्रोल पंप होने से कई गाड़ियां पेट्रोल पंप होकर गुजर रही है. दिनभर में अधिकारियों की गाड़ियां इस रास्ते से गुजरती है लेकिन इसको देखने वाला कोई नही.

0Shares

छपरा: आपदा प्रबंधन बाढ़ पूर्व एवं संभावित सुखाड़ की तैयारियों तथा कृषि, निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम के कार्यान्वयन की मनीष कुमार वर्मा सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय सह प्रभारी सचिव सारण की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई.  

बैठक में प्रभारी सचिव मनीष कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि छपरा शहर से जल निकासी एवं कचड़ा उठाव की समीक्षा कर इसके निदान हेतु शहरी विकास विभाग को प्रतिवेदन दें. उन्होंने कहा कि शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करायें. ड्रेनेज एवं वाटर ट्रिटमेन्ट प्लांट के संबंध में प्रस्ताव बनाकर शहरी ग्रामीण विकास विभाग को भेजे. उन्होंने कहा कि यहा कचड़ा फेकने के लिए कोई डिपो नहीं है. कचड़ा को जहां-तहां फेकने के जिम्मेवार नगर निगम के पदाधिकारियों एवं संवेदको से स्पष्टीकरण पूछें. उन्होंने कहा कि शहर से बाहर कचड़ा डिपो बनाने के लिए समुचित व्यवस्था हो.  

बाढ़ पूर्व एवं संबंधित सुखाड़ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सचिव ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निदेश दिया कि तटबंधों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में ग्लेबियन, जियोबैग (बालू भरा हुआ) एवं क्रेट की समुचित व्यवस्था रखें. उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को निर्देश दिया कि 2016 के बाढ़ में जहां बाढ़ का पानी सड़क से उपर बहा है. वैसे स्थानों को चिन्ह्ति कर सड़क की उचाई हाई फ्लड लेबल से 1.2 मीटर उच्चा बनायें ताकि बाढ़ के पानी का स्तर सड़क को पार न कर सकें. उन्होंने यह निर्देश दिया कि सड़क के डिजाईन में कमी है, इसे पथ निर्माण विभाग समीक्षा कर दूर करें.

उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया कि सतू, नमक, चुड़ा, गुड़, मोमबती, दियासलाई, किरासन तेल आदि की उपलब्धता समय से पूर्व सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि 3,000 पाॅलिथिन सीट्स उपलब्ध है. 15,000 पाॅलीथिन सीट्स तत्काल उपलब्ध कराने हेतु आदेश निर्गत करें. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से जानना चाहा कि शहर में वर्षापात की स्थिति क्या है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जून महीने में सारण जिले में वर्षापात की स्थिति -58 प्रतिशत था, जो जुलाई में पूरा हो चुका है. बिचड़ा गिर चुका है.

जिले में कृषि योग्य भूमि 1लाख 38 हजार हेक्टेयर है. जिसमें 68,000 हेक्टेयर सिंचित है और 70,000 हेक्टेयर असिंचित है. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डीजल अनुदान राशि का वितरण 15 दिनों के अंदर कर प्रतिवेदित करें. सारण जिले को डीजल अनुदान के लिए 2 करोड़ 58 लाख रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. 

सचिव ने प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया कि राहत कैम्प के बगल में ही पशु कैम्प लगाये. चिन्ह्ति शरण स्थलियों के अलावें वैसे स्थानों पर भी शरणस्थली बनाया जाय, जहां बाढ़ पीड़ित शरण लेते है. राहत शिविर के लिए बरतन, कपड़ा जो बाढ़ पीड़ितों को दिया जाना है, उसे पहले ही तैयार रखे. उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रो एवं संकट ग्रस्त व्यक्ति समुहो की पहचान एवं नजरी नक्सा तैयार करें. बाढ़ के समय लोकल संसाधन को जुटा कर रखना है. उन्होंने कहा कि जहां आपदा पीड़ित व्यक्तियों को राहत नहीं दिया जायेगा या कम दिया जायेगा, वहां पर कार्रवाई होगी. 

उन्होंने कहा कि तटबंधों की सुरक्षा हेतु 13 तटबंधों पर गश्ती के लिए प्रत्येक कि0मी0 के अनुसार 80 गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि उपलब्ध 6 इन्फ्लेटेबुल मोटरवोट में चालक मुश्तैद रहें. नावों एवं मोटरवोट में पर्याप्त मात्रा में लाईफ जैकेट की व्यवस्था रहे.  सचिव ने मुख्यमंत्री के सात निश्चिय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की तथा अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा की. 

बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ0 निर्मल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शिव कुंमार पंडित सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. 

0Shares

छपरा: मौसम की जानकारी के लिए समाहरणालय में स्थापित स्वचालित मौसम केंद्र विगत चार माह से खराब है. जिससे मौसम, वायु दाब, आद्रता, तापमान आदि का सही डाटा नही मिल रहा है.

जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी शिवशंकर राम ने बताया कि स्वचालित मौसम केंद्र तकनीकी गड़बड़ी के कारण पिछले चार माह से खराब है. इसे ठीक कराने को लेकर विभाग को पत्राचार किया गया है.

बताते चले कि राज्य सरकार के द्वारा इसे सभी जिला मुख्यालय पर स्थापित किया गया था ताकि मौसम के बारे में सही जानकारी प्राप्त की जा सके. बावजूद इसके विभाग के उदासीनता के कारण मौसम केंद्र ठप है. जिससे खास कर के किसानों को मौसम की जानकारी नही मिल रही है.

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

रेल थानाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने बताया कि ट्रेन से कटकर मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत के कारण कुछ समय के लिए ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया लेकिन तत्काल शव को रेलवे ट्रैक से हटा लिया गया. जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई. पहले दिन एक नामांकन दाखिल हुआ. अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार के समक्ष वार्ड नंबर 34 से महिला प्रत्याशी कुंती कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन स्थल के बाहर जलजमाव, कैसे पहुंचेंगे अभियर्थी

नगर निगम चुनाव के लिए आज से शुरू होगा नामांकन

नगर निगम का यह पहला चुनाव है. चुनाव में सभी वार्डों से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने की सम्भावना जताई जा रही है.

0Shares

छपरा: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से शहर में जलजमाव हो गया है. कई सरकारी कार्यालयों के प्रांगण में जलजमाव हो गया है.

बुधवार से शुरू हुए नगर निगम चुनाव के नामांकन को पहुंचे अभियर्थियों को भी जलजमाव से जूझना पड़ा. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर जल जमाव से अभियर्थियों को परेशानी हुई.

0Shares

छपरा: स्थानीय लोजपा कार्यालय छपरा में पदाधिकारियों ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य मंत्री का जन्मदिवस केक काटकर बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया एवं उनके लंबे उम्र की कामना की.

उक्त अवसर पर मांझी विधानसभा से केशव सिंह, अतुल कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष प्रशांत सिंह, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, नगर सचिव अली अहमद, सदर अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता, नगर महासचिव विकाश समर आनंद, उपाध्यक्ष सुमित, एवं छात्र अध्यक्ष के रूप में धीरज सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने की.

0Shares