इन्दौर से गुवाहाटी वाया छपरा चलेगी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन

इन्दौर से गुवाहाटी वाया छपरा चलेगी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन

गोरखपुर/छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इन्दौर से गुवाहाटी वाया वाराणसी, गाजीपुर, छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस के संचलन का शुभारम्भ 7 जुलाई को इन्दौर से एवं 9 जुलाई को गुवाहाटी से विशेष गाड़ी के रूप में किया जायेगा.

इसके बाद नियमित गाड़ी संख्या 19305/19306 इन्दौर-गुवाहाटी-इन्दौर वाया वाराणसी, गाजीपुर सिटी, छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचलन 13 जुलाई से प्रत्येक वृहस्पतिवार को इन्दौर से एवं 16 जुलाई से प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से किया जायेगा.

विशेष गाड़ी संख्या 09307 इन्दौर-गुवाहाटी विशेष गाड़ी इन्दौर से 12.00 बजे प्रस्थान कर देवास, उज्जैन, सुजालपुर, बैरागढ़, विदिसा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 02.05 बजे, लखनऊ से 03.45 बजे, सुल्तानपुर से 05.30 बजे, जौनपुर सिटी से 07.12 बजे, वाराणसी से 09.30 बजे, औड़िहार से 10.12 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.55 बजे, बलिया से 12.35 बजे, छपरा से 13.35 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, किषनगंज, तीसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी, बीनागुड़ी, हासीमारा, अलीपुर द्वार, कोकराझार, न्यू बांेगाईगाँव तथा कामाख्या स्टेशनों पर रूकते हुए गुवाहाटी 12.25 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में विशेष गाडी संख्या 09308 गुवाहाटी-इन्दौर वाया छपरा, गाजीपुर सिटी, वाराणसी विषेष गाड़ी गुवाहाटी से 23.25 बजे प्रस्थान कर कामाख्या स्टेशन पर रूकते हुये दूसरे दिन न्यू बांगाईगाँव, कोकराझार, अलीपुर द्वार, हासीमारा, बीनागुड़ी, न्यू जलपाईगुडी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा से 21.00 बजे, बलिया से 22.30 बजे, गाजीपुर सिटी 23.20 बजे, तीसरे दिन औड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी से 02.00 बजे, जौनपुर सिटी से 03.07 बजे, सुल्तानपुर से 05.10 बजे, लखनऊ से 09.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.20 बजे छूटकर उरई, झांसी, ललितपुर, बीना, विदिषा, बैरागढ़, सुजालपुर, चैथे दिन उज्जैन तथा देवास स्टेशनों पर रूकते हुये इन्दौर 03.10 बजे पहुंचेगी.

इस गाडी की संरचना में जनरेटर यान के 02, साधारण यान के 03, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

नियमित गाड़ी संख्या 19305 इन्दौर-गुवाहाटी वाया वाराणसी, गाजीपुर सिटी, छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस इन्दौर से 14.00 बजे प्रस्थान कर देवास, उज्जैन, सुजालपुर, बैरागढ़, विदिसा, बीना, ललितपुर, झांसी, दूसरे दिन उरई स्टेशनों पर रूकते हुये कानपुर सेण्ट्रल से 04.05 बजे, लखनऊ से 05.45 बजे, सुल्तानपुर से 07.40 बजे, जौनपुर सिटी से 08.18 बजे, वाराणसी से 11.45 बजे, औड़िहार से 12.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.10 बजे, बलिया से 14.45 बजे, छपरा से 15.45 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, तीसरे दिन किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, बीनागुड़ी, हासीमारा, अलीपुर द्वार, कोकराझार, न्यू बांेगाईगाँव तथा कामाख्या स्टेशनों पर रूकते हुये गुवाहाटी 14.25 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में नियमित गाडी संख्या 19306 गुवाहाटी-इन्दौर वाया छपरा, गाजीपुर सिटी, वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस गुवाहाटी से 05.15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या, न्यू बांगाईगाँव, कोकराझार, अलीपुर द्वार, हासीमारा, बीनागुड़ी, न्यू जलपाईगुडी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगडिया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा से दूसरे दिन 00.15 बजे, बलिया से 01.45 बजे, गाजीपुर सिटी 02.35 बजे, तीसरे दिन औड़िहार से 04.12 बजे, वाराणसी से 05.10 बजे, जौनपुर सिटी से 06.17 बजे, सुल्तानपुर से 08.10, लखनऊ से 12.15, कानपुर सेण्ट्रल से 14.20 बजे छूटकर उरई, झांसी, ललितपुर, बीना, विदिषा, बैरागढ़, सुजालपुर, उज्जैन तथा देवास स्टेशनों पर रूकते हुये इन्दौर 07.10 बजे पहुंचेगी.

इस गाडी की संरचना में जनरेटर यान के 02, साधारण यान के 03, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें