छपरा: छपरा नगर निगम में 45 वार्ड है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूचि 300 है. बुधवार को आयोजित संवादाता सम्मेलन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रत्येक वार्ड में कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में है यह बताया गया.

यहाँ देखें…
वार्ड 1 से 10
वार्ड 2 से 05
वार्ड 3 से 14
वार्ड 4 से 17
वार्ड 5 से 08
वार्ड 6 से 08
वार्ड 7 से 04
वार्ड 8 से 11
वार्ड 9 से 06
वार्ड 10 से 03
वार्ड 11 से 09
वार्ड 12 से 04
वार्ड 13 से 05
वार्ड 14 से 05
वार्ड 15 से 09
वार्ड 16 से 04
वार्ड 17 से 09
वार्ड 18 से 06
वार्ड 19 से 04
वार्ड 20 से 04
वार्ड 21 से 10
वार्ड 22 से 03
वार्ड 23 से 03
वार्ड 24 से 07
वार्ड 25 से 04
वार्ड 26 से 09
वार्ड 27 से 04
वार्ड 28 से 10
वार्ड 29 से 04
वार्ड 30 से 05
वार्ड 31 से 06
वार्ड 32 से 04
वार्ड 33 से 11
वार्ड 34 से 03
वार्ड 35 से 09
वार्ड 36 से 10
वार्ड 37 से 07
वार्ड 38 से 06
वार्ड 39 से 03
वार्ड 40 से 05
वार्ड 41 से 06

0Shares

छपरा: छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड के मांझी स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संसद में उठाई. सांसद ने स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं के विकास की मांग करते हुए इसे मॉडल स्टेशन बनाने की मांग की.

उन्होंने दाउदपुर स्टेशन मौर्य एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस एवम एकमा स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस, ग्वालियर मेल, लखनऊ पाटलिपुत्र मेल का ठहराव कराने की मांग उठाई.

उन्होंने मांझी स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाने और मॉडल स्टेशन बनाने की मांग की.

0Shares

छपरा: छपरा से पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पिछले हफ्ते से बालू व्यापारियों के ट्रकों  से लगे जाम और उससे आम लोगों को हो रही परेशानी को लेकर भाजपा के शिष्टमंडल ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की. समस्या से जल्द निजात नही मिलने की स्थिति में आंदोलन करने की बात कही.

शिष्टमंडल में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, रमाकांत सोलंकी और धर्मेंद्र चौहान शामिल थे.

0Shares

छपरा: स्वच्छ छपरा अभियान के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सदर अनुमण्डल पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी को रामलीला मठिया में लगे जल जमाव की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधि मंडल ने वहाँ महामारी फैलने की आशंका व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द सफाई कराने की मांग की. अनुमण्डल पदाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वास्त करते हुए नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी को अतिशीघ्र रामलीला मठिया सड़क पर जलजमाव को साफ़ करने के निर्देश दिए.

प्रतिनिधिमंडल में श्याम बिहारी अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार सिंह, साकेत सौरभ, डा० धीरज सिंह वीरू, राजीव कुमार गुप्ता, सागर जायसवाल, दीपक कुमार मन्नजय कुंवर, दुर्गेन्द्र कुमार शामिल थे.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव में नामांकन के बाद अब प्रचार भी शुरू हो चूका है. वही कुछ वार्डों में मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायतें भी आई है. ऐसे ही एक शिकायत पर कार्रवाई ना होने से नाराज पूर्व वार्ड पार्षद ने आत्मदाह का प्रयास मंगलवार को किया.

शहर के वार्ड नंबर 11 के साहेब हुसैन ने आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद सदर सीओ विजय कुमार सिंह, अग्निशमन कर्मियों और पुलिस बल ने उसे ऐसा करने से रोका.

साहेब हुसैन ने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी की सूचना कई बार निर्वाचन पदाधिकारी को दी गई. बावजूद इसके कोई सुधार नही किया गया. जिसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी के समक्ष आत्मदाह करने पहुंचा था.

जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और आत्मदाह करने से रोकने में सफल रहे.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव में प्रचार का दौर शुरू हो चूका है. प्रत्याशी अपने अपने तरीके से प्रचार में जुटे है. कुछ प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसे प्रचार का माध्यम बनाया है.

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को जैसे ही चुनाव चिन्ह जारी हुए पोस्टर बैनर छपवाने का दौर शुरू हुआ. अब प्रत्याशी इन बैनरों को सोशल साईट फेसबुक के माध्यम से अपने मतदाताओं तक पहुँचाने में जुटे है.

प्रत्याशी जमीनी प्रचार के साथ साथ अपने सोशल प्रोफाइल से वोट देने की अपील कर रहे है. सोशल मीडिया पर जारी इस प्रचार से प्रत्याशी आम जनता तक कितना पहुँच पाते है यह तो चुनाव का परिणाम बताएगा.

 

0Shares

छपरा: सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर के सभी शिवालय हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा. शहर के प्रसिद्ध धर्मनाथ मंदिर, पंकज सिनेमा, सांढ़ा ढाला, गुदरी साहेबगंज सहित दर्जनों शिवालयों में सावन की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी.

सभी मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ की सुविधा और सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए थे. वही इस अवसर पर कई स्थानों पर मेला भी लगा था.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर निगम) सह जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सख्ती से होगा. उन्होंने नगर निगम चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया कि सरकारी (गैर सरकारी) भवनों को विकृत न करें, सम्पति का विरूपण न हो. बिना अनुमति के सभा एवं जूलूस का आयोजन न हो और न ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग हो.

उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी सदर नगर निगम क्षेत्र से अभ्यर्थियों सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित होने वाले सभा एवं जूलूस तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र की पूर्व अनुमति प्राप्त कर लें. उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय या जाति के लोगो की भावना को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो. मत प्राप्त करने के लिए धार्मिक, साम्प्रादायिक, जातीय या भाषायी भावनाओं का सहारा नहीं लेना चाहिए. उपासना के किसी स्थल यथा मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरूद्वारा आदि का उपयोग निर्वाचन प्रचार में नहीं किया जाना चाहिए. ऐसा कोई पोस्टर, इस्तेहार, पम्पलेट या परिपत्र न निकाले, जिससे मुद्रक या प्रकाशक का नाम और पता न हो. किसी उम्मीदवार के निर्वाचन की संभावना पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से व्यक्तिगत आचरण और चरित्र या उम्मीदवारी के संबंध में ऐसे कथन या समाचार का प्रकाशन न हो, जो मिथ्या हो. किसी चुनाव सभा में गड़बड़ी न करें और न ही विघ्न डालें. मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार-प्रसार न करें और न ही मत मांगे. सभी उम्मीदवार को चाहिए कि जूलूस के आयोजन के पूर्व स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को कार्यक्रम की लिखित सूचना पूर्व में दे दें, ताकि पुलिस द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जा सकें.

जिलाधिकारी ने कहा कि निरोधात्मक कार्रवाई के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैध आचरण वाले व्यक्ति एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर धारा 107, 116 (3) 113 द0प्र0सं0 की कार्रवाई की जायेगी. अवैध अग्नेयशास्त्रों की जब्ती शराब जप्ती, वारंटो तथा कुर्की अधिपत्रो का तामिला अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व के मतदान में शामिल अपराधिक व्यक्तियों जिनकी सूचना दर्ज है, उनकी गिरफ्तारी/लंबित वारंट का तामिला/हिस्ट्रीशीटर/दागी/ फरारी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार 30,000 रूपये तक निर्वाचन में खर्च कर सकते है तथा 4 चक्का का एक वाहन एवं 2 मोटरसाईकिल का प्रयोग कर सकते है.

पर्यवेक्षक आर0के0 झा ने कहा कि अगर किसी भी अभ्यर्थी एवं उम्मीदवार या उनके एजेन्टों को निर्वाचन संचालन संबंधी कोई विशिष्ट शिकायत या समस्या हो, तो मेरे मोबाईल नं0 9471006328 पर सूचना दे सकते है.

बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूसूईया रण सिंह साहू, अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी अरूण कुमार, अनुमंडलाधिकारी सदर चेतनारायण राय सहित सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रेडियो मयूर ने अपने एक साल पूरे होने पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता और सीपीएस के निर्देशक हरेन्द्र सिंह के साथ रेडियो मयूर टीम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वल्लित कर कर किया. जिसके बाद कला पंक्ति के कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया.

कार्यक्रम में पिछले एक वर्ष से जुड़े टीम के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी कार्यशैली के आधार पर कई तरह के अवार्ड्स से सम्मानित किया गया. सबसे पहले स्वाति को “टिम्बक टू” शो के लिए “बच्चो की चहेती” अवार्ड से श्याम बिहारी अग्रवाल ने नवाजा. वहीं विक्रम को RJ  ऑफ़ द  इयर का सम्मान मिला. बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर के लिए सुप्रीत को चुना गया. तो दूसरी तरफ वॉइस ऑफ़ द इयर का अवार्ड प्रसन्न और पूजा के झोली में गया. श्रेय और रौशनी के खाते में “माटी के लाल” अवार्ड आया.

इस कार्यक्रम को और खास बनाने आजमगढ़ से आए सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी गायन से दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया. जिसके बाद रजनीकांत की टीम ने अपनी डांस परफॉरमेंस से इस महफ़िल में चार चाँद लगा दिया.

रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण मंच का सञ्चालन कर रहे थे. वही रंजन श्रीवास्तव ने अपने अंदाज़ में दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. सत्रुघन महतो को रेडियो मयूर का बेस्ट लिस्नर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया जो कार्यक्रम की सबसे खास बात रही.

इस कार्यक्रम  के अंत में रेडियो मयूर ने चयनित नए चेहरों को मंच पर बुलाकर दर्शकों से रूबरू कराया गया.

कार्यक्रम में मयूर कला केंद्र के अध्यक्ष प्रो डॉ लाल बाबु यादव, महासचिव पशुपति नाथ अरुण, डॉ अनिल कुमार सिंह, सुधाकर भरद्वाज, अभिजीत मिश्रा, श्याम बिहार अग्रवाल, विक्की आनंद के साथ सैकड़ो दर्शक भी उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का प्रदेश अधिवेशन 12 अगस्त को छपरा में आयोजित किया जाएगा. आयोजन को लेकर रविवार को जिलाध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हकि जिसमे अधिवेशन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया.

आयोजन की सफलता के लिए सर्वसम्मति से विभिन्न उप समितियां बनाई गयी. संरक्षक मंडल में वरीय पत्रकार डॉ एचके वर्मा, राकेश कुमार सिंह, डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव व राजेश पांडेय. जबकि आयोजन संयोजक राकेश कुमार सिंह (बनियापुर) व सह संयोजक ज़ाकिर अली, कमलाकर उपाध्याय, मनोरंजन पाठक व मुकेश कुमार सोनू को बनाया गया है.

यूनियन के जिला महासचिव धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी करेंगे.

अधिवेशन में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव और प्रदेश व जिले के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे. वही बिहार के सभी जिलों के पत्रकार डेलीगेट के रूप में सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे.

0Shares

छपरा/मशरक: गंडामन में हुए मिड डे मील हादसे की चौथी बरखी पर रविवार को मृतक 23 बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रन सिंह साहू, एडीएम अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर मृत बच्चों के आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया गया. बच्चों ने प्रार्थना की प्रस्तुति दी. वही जिलाधिकारी ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

आपको बता दें कि वर्ष 2013 में मशरक के गंडामन नवसृजित विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 23 मासूम बच्चों की मौत हो गयी थी. इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया था.

0Shares

छपरा: नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने क्षोभ व्यक्त किया है. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में निकलने वाले कूड़ा कचरा को तत्काल में ब्रहम्पुर इनई रोड में जिला परिषद् की बाउन्ड्री वाल की गयी खाली भूमि में डम्प करने का निदेश दिया है.

उन्होंने दारोगा राय चैक से थाना चैक, नगर पालिका चैक होते हुए गांधी चैक तथा डुडा एवं एनएच द्वारा निर्मित आर0सी0सी0 नाला के होल की सफाई कराकर होल से निकला हुआ प्लास्टिक, कूड़ा को तुरन्त हटवाने का आदेश दिया है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कुड़ा विहीन शहर हेतु अतिरिक्त मजदूर के आवश्यकता है, तो अतिरिक्त मजदूर रखकर सफाई कार्य को किया जाय.

जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालक के आलोक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् छपरा में मोहन प्रसाद यादव, प्रभारी सफाई निरीक्षक राजनाथ राय, प्रभारी सफाई निरीक्षक, परमेश्वर प्रसाद यादव प्रभारी सफाई निरीक्षक एवं असगर अली प्रभारी सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया कि यदि आज की तिथि से शहरी क्षेत्र में निकलने वाले कूड़ा कचड़ा को इनई रोड में जिला परिषद् की वान्डरी वाल की खाली की गयी भूमि में डम्प करें.

यदि अन्यत्र डंप किया जाता है, तो प्रभारी क्षेत्र के सफाई निरीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी. सभी प्रभारी सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के दो-दो अदद पम्पसेट को चिन्ह्ति कर सुरक्षित कर लें ताकि अतिवृष्टि होने पर जल जमाव की स्थिति में जमे हुए पानी की निकासी की जा सकें. वे अपने-अपने क्षेत्र में सफाई कर्मियों की आवश्यकतानुसार मजदूर रखने की कार्रवाई स्वीकृत प्राप्त कर करें. सफाई कार्य में शिथिलता बरतने वाले प्रभारी क्षेत्र के सफाई निरीक्षक जिम्मवार होंगे एवं उनपर कार्रवाई हेतु अनुशंसा की जायेगी.

 

0Shares