बच्चों को भा रही है छोटा भीम और बेन टेन राखी
छपरा: रक्षा बंधन को लेकर बाज़ार पूरी तरह सज चुका है. शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों के चौक चौराहों पर भी राखी की दुकानें सज चुकी है.
रंग बिरंगी और आकर्षक दिखने वाली राखियों से पूरा बाजार पटा है. इस बार बाजारों में बच्चों के लिए टेडी बियर और बेन 10 के अलावे छोटा भीम और मोटू पतलू की राखी भी बाजार में बच्चों को आकर्षित कर रही है.
इसके साथ साथ चाइनीज़ राखी भी बाजार में अपना स्थान बनाने में काफी कारगर साबित हो रही है.