छपरा: रक्षा बंधन को लेकर बाज़ार पूरी तरह सज चुका है. शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों के चौक चौराहों पर भी राखी की दुकानें सज चुकी है.

रंग बिरंगी और आकर्षक दिखने वाली राखियों से पूरा बाजार पटा है. इस बार बाजारों में बच्चों के लिए टेडी बियर और बेन 10 के अलावे छोटा भीम और मोटू पतलू की राखी भी बाजार में बच्चों को आकर्षित कर रही है.

इसके साथ साथ चाइनीज़ राखी भी बाजार में अपना स्थान बनाने में काफी कारगर साबित हो रही है.

0Shares

छपरा: जिले के सभी 20 प्रखण्डों में तैनात 40 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडलो के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले भर में 01 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत पहले दिन स्वच्छता शपथ का आयोजन सभी प्रखंडों में किया गया.

इस अवसर पर युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों ने गंदगी नहीं करने एवं गंदगी फैलाने वालों को रोकने की शपथ ली. उन्होंने यह भी शपथ ली कि अपने माध्यम से अन्य सौ लोगों तक यह संदेश पहुँचाएँगे. शपथ ग्रहण से पूर्व भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री विजय गोयल की अपील पढ़ कर सुनाई गई.

छपरा सदर प्रखण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बंशीधर कुमार, पूजा कुमारी, प्रतीक कुमार, अमृत कुमार मांझी एवं पूर्व स्वयंसेवक आकाश कुमार द्वारा राजकीय संस्कृत मध्य विद्यालय रौजा, मदर टेरेसा एकेडमी आर्य नगर, राजेन्द्र महाविद्यालय, जय प्रकाश नारायण युवा मंडल रूपगंज, जेएमएस यूथ क्लब रौजा में स्वच्छ्ता शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया. लहलादपुर प्रखंड में स्नेहा कुमारी, जलालपुर में हर्षित व शिवांगी तथा माँ यूथ क्लब, बनियापुर में शशि कुमार एवं कुमारी पिंकी, रिविलगंज में विशाल एवं संगीता देवी, सोनपुर में रवि विश्वकर्मा, नगरा में ऋतु कुमारी एवं आकाश कुमार, एकमा में रंजन एवं प्रियंका, मांझी में सर्वजीत एवं कुश पंडित आदि ने अपने-अपने प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किया.

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने मंगलवार से सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया. परिषद् का सदस्यता अभियान 1 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा.

सदस्य अभियान की राजेन्द्र महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय परिषद् की कार्यसमिति सदस्य डॉ० पूनम सिंह ने माँ सरस्वती और युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र कल का नही बल्कि आज का नागरिक है. विद्यार्थी परिषद् हमेशा छात्र हित हेतु तत्पर रहती है. छात्रों के इस संगठन से जुड़ने से देश निर्माण और छात्रहित में कार्य करने में सहायता मिलेगी. सदस्यता अभियान में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद् का सदस्यता ग्रहण किया.

उक्त मौके पर जिला संयोजक आकाश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बंशीधर कुमार, कॉलेज अध्यक्ष सुबोध कुमार, नगर सह मंत्री हर्षवर्धन सिंह, कार्यालय मंत्री अपूर्व भारद्वाज, राजा बाबू, दीपक मधेशिया, प्रतीक कुमार, जयनंदन पंडित, विशाल कुमार, पूजा कुमारी, पूर्व नगर मंत्री रवि पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: हरि किशोर राय को सारण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. राज्य सरकार ने सारण की पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रणसिंह साहू का तबादला करते हुए उन्हें महिला सेल एवं कमजोर वर्ग का एसपी बनाया है.

NDA की सरकार बनने के बाद बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल के कयास लगाये जा रहे थे.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा अलग-अलग तरीकों से जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर, बैनर, बेच, झंडा और थेर्मोकोल से बने चुनाव चिन्ह जैसे नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है.

ऐसे में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग भी किया जा रहा है. वही वॉइस कॉलिंग और SMS के जरिए प्रत्याशी मतदाता तक अपनी पैठ बनाने में जुटे हैं.

वार्डों में सुबह से शाम तक नए नए नारे जैसे ‘कोई नहीं है टक्कर में क्यों पड़े हो चक्कर में’ जैसे नारे सुनने को मिल रहे हैं. वही रिक्शा और ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से भी चुनाव प्रचार किया जा रहा है.

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम चुनाव के प्रत्याशियों की किस्मत मतदाता 6 अगस्त को ईवीएम में बंद करेंगे वहीं 8 अगस्त को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

0Shares

छपरा: सावन माह के चौथे सोमवारी को लेकर सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुँच रहे है. शहर के धर्मनाथ धनी मंदिर, शिव शक्ति मंदिर समेत सभी शिवालयों में लोग जलाभिषेक कर रहे है.

यहाँ देखिये LIVE धर्मनाथ धनी मंदिर से

यहाँ देखिये LIVE शिव शक्ति मंदिर से

मंदिरों में भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किये गए है.

0Shares

छपरा: सारण की धरती पर आगामी 12 अगस्त को आयोजित नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट (इंडिया) के प्रांतीय अधिवेशन की सफलता को लेकर आयोजन समिति ने कमर कस ली है.

अधिवेशन की तैयारियों को लेकर जिला संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्यक्रम के सफलता पर विचार विमर्श किया गया. उपस्थित सदस्यों को आयोजन के लिए बनाई गई कमिटी के सदस्यों की जानकारी दी गयी. साथ ही उन्हें आवंटित कार्यो में सक्रिय रहने का आग्रह किया गया.

बैठक में कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को कहा कि सारण की धरती पर प्रदेश स्तर के आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के जाने माने पत्रकार शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम दो चरणों मे आयोजित किया जाएगा जिसके प्रथम चरण में उद्घाटन एवं पत्रकारिता विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा वही द्वितीय सत्र में प्रदेश और जिला स्तरीय कमिटी का गठन किया जाएगा.

बैठक में श्रीराम तिवारी, धर्मेंद्र रस्तोगी, सुरभित दत्त, शशि भूषण पांडेय, मनोरंजन पांडेय, मुकेश सिन्हा, बंटी कुमार, कबीर अहमद, धनञ्जय सिंह तोमर, मनोकामना सिंह, राजेश पाठक सहित कई पत्रकार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने रविवार को डॉक्टरेट की उपाधि को लेकर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया. परीक्षा में शिक्षक से लेकर जनप्रतिनिधि तक शामिल हुए.

शहर के एकमात्र राजेन्द्र महाविद्यालय में आयोजित इस परीक्षा में 1500 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा आयोजित की गई. 16 विषयों के लिए विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित विधायक पति, मुखिया और कई जिला परिषद सदस्य परीक्षा में शामिल हुए.

महाविद्यालय प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई है. परीक्षार्थियों ने अपनी शालीनता का परिचय दिया है.

 

 

0Shares

छपरा: अपने शहर को स्वच्छ और गन्दगी मुक्त बनाने की पहल में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए रविवार को ‘स्वच्छ छपरा अभियान’ के सदस्यों द्वारा सदर अस्पताल में साफ़ सफाई की गयी.

इस दौरान अस्पताल के सभी वार्डों में तथा इसके आस-पास के क्षेत्र में झाड़ू लगा कर सफाई की गयी. अस्पताल परिसर में सफाई की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए स्वच्छता अभियान के सदस्यों ने सिविल सर्जन को बिन्दुवार ज्ञापन भी सौंपा. जिसके बाद आपातकालीन कक्ष की स्थिति सुधारने के लिए विशेष रूप से चर्चा भी की गयी.

इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल, संयोजक यशवंत सिंह, डॉ धीरज सिंह, जयंत गुप्ता, साकेत सौरभ, अभिषेक अरुण, राजीव गुप्ता, पुनीत गुप्ता, डॉ राजीव रंजन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

0Shares

छपरा: पर्यावरण संतुलन और संवर्धन जागरूकता के उद्देश्य से रविवार को सारण जिला पत्रकार संघ के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शिशु पार्क में किया गया. कार्यक्रम में वन विभाग ने भी अपना सहयोग दिया. इस अभियान के तहत आम, नीम, गुलमोहर, बटल ब्रश आदि पेड़ लगाये गए.

सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से पेड़ लगा कर लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश की गयी है. उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाने से सैकड़ों लोगों को इससे लाभ पहुंचता है. वातावरण संतुलित और स्वच्छ रखने के लिए सभी को पेड़ लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढियां स्वच्छ हवा में सांस ले सके.

वही महासचिव पंकज कुमार ने कहा कि पेड़ों के माध्यम से हम पर्यावरण को संतुलित रख सकते है. आधुनिकता और शहरीकरण के कारण पेड़ों की जिस प्रकार तेजी से कटाई हो रही है उससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. इस में हमारा और संघ का प्रयास है की वृक्षारोपण कर खुद भी इस मुहीम में शामिल हो और लोगों को भी जागरूक करें.

वृक्षारोपण कार्यक्रम में संगठन मंत्री जाकिर अली, संयुक्त सचिव, शशिभूषण पांडेय, धर्मेंद्र रस्तोगी, मनोरंजन पाठक, सुरभित दत्त, कार्यालय सचिव कबीर अहमद, बिपिन बिहारी, शकील हैदर, अमन कुमार, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, जीतेन्द्र कुमार समेत वन विभाग के संजय कुमार ठाकुर, भरत कुमार सिंह, फोरेस्टर, गोरख राय, रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर की कुछ प्रतिभावान युवतियों ने रेशम की हस्त निर्मित पारंपरिक राखियाँ बनाई है. राखियाँ स्टार्टअप प्रोजेक्ट के तहत बनायीं है. हैण्डमेड राखियों को कम समय में घर में ही तैयार किया गया है.

रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर शहर में राखी की दुकानें सज चुकी हैं. एक तरफ जहां बाज़ारों में विभिन्न प्रकार की राखियाँ बिक रही है. वहीं दूसरी तरफ स्टार्टअप प्रोजेक्ट की तहत नेहा, पिंटू और की मनसा (10) ने अपने हाथों की कलाकारी से रेशम की कई तरह की पारंपरिक राखियाँ बनाई हैं. इन राखियों को बनाने में मुख्य रूप से रिबन, धागे, रेशम और मोतियों का इस्तेमाल किया गया है.

इन राखियों की न सिर्फ बहनें अपने भाई तो बाँध सकती हैं बल्कि भाई भी अपनी बहनों और को बाँध सकते हैं. ये पारंपरिक राखियाँ देखने में खुबसूरत और आकर्षक भी लग रही हैं. इनकी कीमत सस्ती होने के कारण लोग भी इन राखियों को खूब खरीद रहे हैं.

इनकी कीमत 15 रूपए से लेकर 55 रूपए तक रखी गयी है. स्टार्ट अप फ्री बर्ड्स की टीम लीडर नेहा ने छपरा टुडे डॉट कॉम को बताया कि बाज़ारों में ज्यादातर चाईंनीज राखियाँ बेची जा रहीं है. ऐसे में भारतीय पारंपरिक राखियों को बढ़ावा देने के लिए हमने ये राखियाँ खुद अपने हाथों से तैयार की हैं. 

0Shares

पटना: नई सरकार में 26 मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने के साथ ही उनके विभागों का बटवारा कर दिया गया है.

नीतीश कुमार को गृह, सामान्य प्रशासन, निगरानी

सुशील मोदी को वित्त, वाणिज्य कर,वन, आईटी

विजेंद्र यादव को ऊर्जा, उत्पाद,मद्य निषेध

प्रेम कुमार को कृषि विभाग

राणा रणधीर को सहकारिता विभाग

खुर्शीद उर्फ फिरोज को अल्पसंख्यक कल्याण, गन्ना उद्योग

विनोद सिंह को खान एवं भूतत्व

मदन सहनी को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण

कृष्ण कुमार ऋषि को कला संस्कृति विभाग

कपिल देव कामत को पंचायती राज विभाग

दिनेश यादव को लघु सिंचाई, आपदा प्रबंधन

रमेश ऋषिदेव को अनुसूचित जनजाति, कल्याण विभाग

ललन सिंह को जल संसाधन, योजना विकास

नंद किशोर यादव को पथ निर्माण विभाग

श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य

रामनारायण मंडल को राजस्व, भूमि सुधार

जय कुमार सिंह को उद्योग, विज्ञान प्रावैधिकी

प्रमोद कुमार को पर्यटन विभाग

कृष्णनंदन वर्मा को शिक्षा विभाग

महेश्वर हजारी को भवन निर्माण विभाग

विनोद नारायण झा को PHED महकमा

शैलेश कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग

सुरेश शर्मा को नगर विकास एवं आवास

मंजू वर्मा को समाज कल्याण विभाग

विजय सिन्हा को श्रम संसाधन विभाग

संतोष निराला को परिवहन विभाग

0Shares