NSS स्वयंसेवको ने किया विश्वविद्यालय परिसर की सफाई

NSS स्वयंसेवको ने किया विश्वविद्यालय परिसर की सफाई

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर हरिश्चंद्र यादव एवं कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के दसवे दिन विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयंसेवक द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारा पार्वती आश्रम के आसपास और मुख्य द्वार के अंदर की तरफ सड़कों के किनारे उगी घास फूस एवं झाइयों की सफाई की गई.

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को कर्मयोगी बनाता है. स्वंयसेवक अपने निजी कार्यों के साथ साथ सार्वजनिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. विश्व विद्यालय समन्वयक डॉक्टर हरीश चंद्र यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आने वाले स्वयंसेवको की कर्तव्यनिष्ठा एवं सर्वोच्च नैतिकता की सराहना की एंव कहा कि वास्तविक अर्थों में स्वच्छता पखवारा का कार्यवान्यन आज हुआ है. इसके लिए स्वयंसेवकों को धन्यवाद देता हूं.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों में मंटू कुमार यादव, प्रिंस कुमार, रंजीत कुमार, सन्नी सुमन, मकेशर, शमशाद, रुपेश, अभिमन्यु, कुमारी अनीषा, ममता, नीतू, आरती, रोशनी, वसंत, अमृत, साक्षी, सालनी, नेहा, निशा, अनु, आलोक, रोहित, अमित, महावीर, सुजीत, और मुस्कान आदि में सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें