छपरा: सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय जिले में पदस्थापना के साथ ही एक्शन में दिख रहे है.

पुलिस द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली के एक मामले में पुलिस कप्तान ने भगवान बाज़ार थाना में पदस्थापित SI जीतेन्द्र कुमार सिंह और पांच SAP जवानों को निलंबित करने की कार्रवाई की है.

आपको बता दें की पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पुलिस की गाड़ी से ट्रक ड्राईवर से अवैध वसूली की तस्वीर वायरल हुई थी. एसपी ने इसपर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव के परिणाम सामने आ चुके है. सभी 45 वार्डों में कही पुराने चेहरों ने वापसी की है तो कही नए चेहरे को जनता ने मौका दिया है.

चुनाव के परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही मतगणना स्थल जिला स्कूल के बाहर जुट गए थे. प्रत्याशियों में परिणाम जानने की उत्सुकता देखी गयी. मतगणना में सबसे पहले वार्ड 1 से लेकर 7 की मतों की गिनती शुरू हुई. सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर पहला परिणाम आया. जैसे जैसे परिणाम आते गए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. अबीर गुलाल ढोल नगाड़े की थाप पर समर्थक झूमते दिखे वही हार से कु छ समर्थकों में निराशा भी देखी गयी.

दोपहर 1 बजे तक सभी वार्डों के परिणाम घोषित किये जा चुके थे. जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र दिए गए.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव के परिणाम आने के बाद मतगणना केंद्र के बाहर अबीर और गुलाल की बरसात हो रही थी. प्रत्याशी समर्थक ढोल-ताशे की धुन पर थिरकते हुए जश्न डूबे हुए थे. समर्थकों ने जैसे ही अपने प्रत्याशी को मतगणना केंद्र से बाहर आते देखा उन्हें कंधे पर बिठा उनका स्वागत किया.

समर्थकों के इस जोश को देखकर प्रत्याशी भी गद-गद दिखे. पहली बार चुन कर आये युवा पार्षद के समर्थकों में खासकर ज्यादा जोश देखा गया. अपने नेता की जीत पर सभी खुश दिखे. सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत के बाद विकास को प्राथमिकता देने की बात कही है. जैसे जैसे परिणामों की घोषणा हो रही थी वैसे-वैसे समर्थकों में उत्साह बढ़ता जा रहा था.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव के परिणाम आ चुके है. सभी वार्डों के विजयी प्रत्याशियों की सूची यहाँ देखें.

यहां देखें नए प्रत्याशियों के नाम

छपरा टुडे डॉट कॉम आप तक दिनभर पहुंचाएगा सबसे तेज, सटीक रुझान और नतीजे.

0Shares

छपरा: चोटी काटने की घटना अन्य राज्यों से होकर बिहार में भी पहुंच चुकी है. पिछले दिनों हुए कई घटना के बाद सारण के छपरा में देर शाम दो चोटी कटने की घटना मिली. पहली घटना करीम चौक में घटी वही लगभग शाम 7:00 बजे के दूसरी घटना छोटा तेलपा ‘तकिया’ कब्रिस्तान के समीप घटी.

चोटी कटने की घटना की पुष्टि छपरा टुडे नही करता. यह वस्तु स्थिति की आधार पर प्रकाशित किया गया है

चोटी काटने की घटना से आसपास में भय का माहौल है. दूर दूर से लोग कटी चोटी को देखने पहुंच रहे हैं. एक स्थानीय महिला ने बताया कि जिस बच्ची की चोटी कटी है वो कुछ भी बोलने में असमर्थ है. बच्ची घर के पास पोल के समीप खड़ी थी. तभी एक तेज़ हवा आई और जब उठाने पीछे मुड़कर देखा तो चोटी कटकर नीचे गिरी हुई थी.
छपरा टुडे की अपील अफवाहों पर ध्यान न दें और ना ही उसे प्रोत्सहित करें

ताज़ा मामला छपरा शहर के कटहरी बाग मुहल्ले का, पीड़िता महिला का कहना है कि जब वो शाम 4:30 के आसपास अपने पति को खाना दे रही थी उसी दौरान उसकी चोटी का हिस्सा अपने आप गिर गया,

इस घटना की सूचना मुहल्ले में आग की तरह फैल गई और सबके कदम पीड़िता के घर की तरफ चल पड़े,किसी की कुछ समझ नही आ रहा है कि ये कैसे और क्या हो जा रहा है. पीड़िता इस घटना के बाद दहशत में है.

 

0Shares

छपरा: रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर आरक्षी अधीक्षक सारण हर किशोर राय को भाजपा की महिला मोर्चा की सदस्यों के द्वारा राखी बांधी गयी.

भाजपा नेत्री अन्नू सिंह एवम उनके साथ महिलाओं ने एसपी को रक्षा सूत बांधा.

सारण एसपी हरिकिशोर राय ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया और कहा कि कानून का नियम सबके लिए बराबर है.

उन्होंने एक बात पर जोड़ देते हुये कहा कि स्वच्छ समाज की स्थापना में हम सबकी भागीदारी बनती है.

0Shares

छपरा: अंतराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब की महिला सदस्यो द्वारा भिखारी चौक स्थित नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों को राखी बांधकर एवं मिष्ठान खिलाकर उनके साथ भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार को अनोखे रूप से मनाया गया.
बच्चे राखी बंधवाकर और मिष्टान खाकर काफी खुश हो गए.

कार्यक्रम संयोजिका मधुमिता गुप्ता एवं अन्य महिला सदस्यों ने बताया कि लियो क्लब के तरफ से विद्यालय के बच्चो संग इस त्यौहार को मनाकर और उन्हें राखी बांधकर बहुत ही अच्छा महसूस कर रही हैं. उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाई एवं बड़ी बहन के रूप में उनके स्वर्णिम भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया.

उक्त मौके पर प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, साकेत श्रीवास्तव, मधुमिता गुप्ता, कामिनी मिश्रा, दामिनी मिश्रा, सुष्मिता श्रीवास्तव, शालिनी सिंह चौहान, पम्मी पांडेय, सुजीत सिंह राठौड़, आशुतोष सिंह, रोहित प्रधान, अभिषेक श्रीवास्तव सहित नेत्रहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित थे. उक्त जानकारी सुचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने दी.

0Shares

छपरा: भाई बहन के प्रेम का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाइयों को राखियाँ बांध रही है. रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. बहनें अपने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना करती है. वही भाई बहनों की रक्षा के संकल्प लेते है.

ज्योतिष गणित के अनुसार सुबह 11.04 बजे तक भद्रा है. इसके बाद दोपहर 1:29 बजे से चंद्रग्रहण का सूतक लग जाएगा. इस बीच 11:05 से लेकर दोपहर 1:28 तक यानि ढाई घंटे तक ही राखी बांधी जाएगी. भद्रा और सूतक के दौरान रक्षाबंधन नहीं मनाया जा सकता है. यह अशुभ होता है. हांलाकि चंद्रग्रहण रात 10.53 बजे से शुरू होगा जो मोक्षकाल देर रात 12.48 बजे तक रहेगा लेकिन इसका सूतक 9 घंटे पहले ही लग जाएगा.

0Shares

छपरा: छपरा कचहरी-छपरा जंक्शन के बीच सारण एकेडमी रेलवे क्रासिंग 46 स्पेशल के समीप एक युवक का शव रविवार शाम बरामद किया गया.

शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है. मृतक के पॉकेट से पुलिस ने एक तस्वीर और 5 हज़ार रुपये भी बरामद किए है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही पहचान के लिए प्रयास कर रही है. खबर लिखे जाने तक पहचान नही हो सका था.

0Shares

छपरा: नव गठित छपरा नगर निगम चुनाव में 54 प्रतिशत मतदान हुआ.

45 वार्डों के 146 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 59 हजार 540 मतदाताओं ने 300 प्रत्याशियों के किस्मत को EVM में बंद किया. मतदान को लेकर सुबह से लोगों में मिला जुला रुझान देखने को मिला. एक ओर जहां कुछ बूथों पर लम्बी लम्बी लाइनें देखीं गयीं वहीं दूसरी ओर कई बूथों पर वोटरों की संख्या बेहद कम दिखी. चुनाव के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. स्टैटिक और पेट्रोलिंग मैजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती सभी बूथों पर की गयी थी. कुछ बूथों पर EVM ख़राब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ, हालाँकि बाद में प्रशासन ने इसे बदल कर पुनः मतदान को सुचारू कराया.

DM-SP ने किया बूथों का निरीक्षण
वार्ड एक से लेकर 45 वार्ड तक सभी बूथों का जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और एसपी हरकिशोर राय ने निरीक्षण किया. इस दौरान कई बूथों पर अवांछित तरीके से जमे प्रत्याशियों के समर्थकों को खदेड़कर हटाया गया. जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पोलिंग एजेंट के पास से मोबाइल लेकर जमा करवाया. जिससे किसी प्रकार की अनियमितता मतदान में नहीं हो. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ.

उमस भरी धूप में भी महिलाओं में दिखा उत्साह
कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का उत्साह सर चढ़कर बोल रहा था. लम्बी कतार और उमस भरी गर्मी में भी छाता लगाकर महिला मतदाता मतदान के लिय डटी रहीं. महिलाओं का कहना था कि जो उनके वार्ड में विकास हुआ है उनसे वह संतुष्ट नही है. इस बार हम शिक्षित प्रत्याशी को मतदान करने का सोंचा है. जो हमारे वार्ड का विकास कर सके.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण जारी है. कुछ बूथों पर EVM में खराबी की सूचना मिली जिससे कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ. हालांकि प्रशासन ने इसे तुरंत ठीक कर मतदान को सुचारू कराया.

सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने सभी बूथों का निरीक्षण किया. वार्ड 21 में बने आदर्श बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने मतदान को शांतिपूर्ण बताया.

नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुँचने लगे थे.

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यपाक प्रबंध किए गए है वही जिला प्रशासन के पदाधिकारी काफी चुस्त दिख रहे है.

146 मतदान केंद्रों पर 300 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला शाम 5 बजे ईवीएम में बंद हो जाएगा.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव के 45 वार्डों के लिए मतदान आज होगा. मतदान के लिए कुल 146 बूथ और 18 चलंत बूथ भी बनाये गए है.

नगर निगम क्षेत्र की एक लाख 59 हज़ार 540 मतदाता 300 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक होगा.

मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये है. 146 बूथों को 15 सेक्टर में बांटा गया है. इन बूथों पर मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. 

0Shares