Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले में दो पक्षों के बीच मार पीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत की घटना के बाद आक्रोशित भीड़ आगजनी की. घटना सूचना मिलते ही मौके पर भगवान बाजार थाना की पुलिस पहुंची.

घटना स्थल पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह , रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. स्थिति को सामान्य किया. फिलहाल तनाव पूर्ण माहौल को देकगते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

इस मामले में पुलिस ने भगवान राय के पुत्र मनोज राय तथा जयप्रकाश राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. लेकिन सोमवार की रात करीब आठ बजे आक्रोशित भीड़ ने भगवान राय के घर से सब सामान बाहर निकाल कर आग लगा दिया. पुलिस ने आस पास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटे लाल राय तथा भगवान राय के परिजनों के बीच आपसी विवाद के कारण मारपीट की घटना में छोटे लाल राय की मौत सोमवार को हो गयी. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और पोस्टमार्टम कराकर शाम में छोटे लाल राय का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया था.

0Shares

Chhapra: शहर के ILFS(IL&FS) प्रधानमंत्री कौशल केंद्र द्वारा प्रशिक्षित 19 इलेक्ट्रीशियनों का चयन दिल्ली के इंटेक्स व मिंडा कम्पनी में नौकरी के लिए किया गया है. सभी 19 प्रशिक्षित युवाओं का दल रविवार की रात दिल्ली रवाना हुए.

इसी क्रम में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के पहल पर उनके प्रतिनीधि ई. सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा इन सभी बच्चों को कम्पनी का ऑफर लेटर दिया गया. विदित हो कि इन युवाओं ने IL&FS के इसरौली केंद्र, छपरा से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्रशिक्षण के दौरान ही इन लोगों की मांग उपरोक्त कंपनियों के लिए की गयी थी.

IL&FS के प्रतिनधि संतोष कुमार ने बताया कि प्रत्येक बच्चों को अगले छः माह तक साढ़े आठ हजार प्रतिमाह मिलेगा. इसके बाद इन्हें उनके कौशल के अनुसार वेतन में बढ़ोत्तरी  की जाएगी.

0Shares

Chhapra: 25वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2017 साइंस फॉर सोसाइटी का आयोजन 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक किया गया. जिसमे राज्य से 205 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया.

जिसमे मात्र 50 प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया, उसमे सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा के बाल वैज्ञानिक को चयनित किया गया. साथ ही विद्यालय को जिले का बेस्ट स्कूल का सम्मान मिला. स्कूल के निदेशक हरेन्द्र सिंह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर (डॉ.) आर.पी. सिन्हा ने सम्मानित किया.

प्राचार्य मुरारी सिंह ने छात्राओं द्वारा किये गए कार्यो को सराहा तथा इतने कठिन स्पर्धा के बीच संधर्ष करते हुए राष्ट्रीय बाल कांग्रेस में चयनित होने पर पूरे विद्यालय परिवार एवं उनके गाईड शिक्षकों का धन्यवाद दिया.

0Shares

Chhapra: छपरा की स्वच्छता को दृढसंकल्पित ‘स्वच्छ छपरा अभियान’ के 17वें चरण के अंतर्गत रविवार को दिन स्थानीय रामकृष्ण आश्रम छपरा के प्रांगण में स्वच्छता एवं स्वास्थ हेतु पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मानित सदस्यों व सुधिजनों ने उक्त दिवस को ससमय उपस्थित होकर अपने शहर की स्वच्छता एवं स्वास्थ को समर्पित इस पौधारोपण अभियान को सफल बनाया. संयोजक यशवंत सिंह ने आश्रम के सभी महाराज एवं सन्यासियाें काे धन्यवाद दिया. आश्रम के प्रांगण मे 100 पौधे लगाये गए.

शुशांत महाराज और उनकी टीम ने स्वच्छ छपरा अभियान के सदस्यो का सहयोग किया और आगे भी ऐसे पौधा रोपण अभियान का स्वागत किया. पौधो के साथ साथ फूल के गमले भी लगाये गए और स्वच्छता के स्लोगन के साथ सूचना पट भी लगाए गए.

इस अभियान मे मुख्य रुप से अाश्रम के सचिव, काेरडिनेटर शुशांत महाराज, संयोजक यशवंत सिंह, कशमिरा सिंह, साकेत साैरभ, पुनित गुप्ता, नितिन सिंह, मनंनजय कुँवर, राजिव गुप्ता, विजय कुमार, दीपक कुमार, प्रिया एवं टीम के सम्मानित सद्स्य माैजूद थे.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल परिसर में विधायक कोष से निर्मित भोजनालय का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, राजेश नाथ प्रसाद, वार्ड पार्षद योगेन्द्र भगत सहित कई लोग शामिल थे.

करीब 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित भोजनालय के उद्घाटन के मौके पर विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता ने कहा कि इस भोजनालय से अस्पताल में भर्ती मरीज तथा उनके परिजनों को उचित मूल्य पर भोजन एवम नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा.
सदर अस्पताल परिसर में इसकी जरूरत थी. जिसको देखते हुए इसका निर्माण करवाया गया है.भोजनालय में मरीज के परिजन खाना खा सकते है.

विधायक ने अस्पताल उपाधीक्षक से इस भोजनालय के रखरखाव ठीक ढंग से करने का आह्वान किया जिससे इसके निर्माण के उद्देश्य की पूर्ति हो.

0Shares

Chhapra: अंतराष्‍ट्रीय संस्‍था रोट्रैक्‍ट सारण द्वारा स्‍वच्‍छता की पहल का जागरूक अभियान स्‍थानीय इंदिरा गॉंधी बाल विद्यालय, सलेमपुर, दर्शन नगर छपरा में आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर में डस्‍टबीन भी क्लब द्वारा दिया गया जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा कूड़ा-कचड़ा इधर-उधर नही फेक कर उस डस्‍टबीन में डाले.

विद्यालय के प्रधानाध्‍यपक स्‍वामीनाथ प्रसाद द्वारा बताया गया कि इस तरह का आयोजन आपलोगो के द्वारा यदि प्रत्‍येक विद्यालय में किया जाय तो लोगों में स्‍वच्‍छता के प्रति बच्‍चों में अपने आप जागरूक उत्‍पन्‍न होगी. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता रोट्रैक्‍ट सारण के अध्‍यक्ष, रोo राजेश कुमार, और सचिव रोo मन मोहन कुमार ने की. कार्यक्रम के संयोजक रोट्रैक्‍ट सारण के पूर्व अध्‍यक्ष रोo मनीष कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि इस तरह का आयोजन हमलोग हमेशा करते रहेंगे, ताकि लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता उत्‍पन्‍न हो.

इस अवसर पर रोट्रैक्‍ट सारण के अध्‍यक्ष रोo राजेश कुमार, सचिव रोo मनमोहन कुमार, पूर्व अध्‍यक्ष रोo मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्‍यक्ष रोo श्रीराम कुमार, पूर्व अध्‍यक्ष रोo रविशंकर कुमार, शुभम कुमार आदी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra (कबीर): समय के साथ शहर में अब बच्चों के खेलने का जगह नही बची है. बच्चे चारदीवारी में बंद रहने को मजबूर हैं. इसका कारण है शहर में खेलने के लिए जगह की कमी. खेल का स्थान नहीं होने से बच्चे गलियों में खेलने को मजबूर हैं. इसके कारण शहर के बच्चों का बचपन मैदान के बजाए घर की चारदीवारी में बीत रहा है.

जिनके घर के आस पास किसी की जमीं खाली है उसमे आपको बच्चे शाम के समय खेलते मिल जायेंगे. जिस ग्राउंड में बच्चे खेला करते थे अब वहां बड़ी बड़ी इमारते खड़ी हो गई है. यूँ कहे को कंक्रीट का जंगल. कहीं न कहीं खेलने की जगह नही होने से बच्चे मोबाइल पर गेम खेलकर काम चलाते है. मन तो जरुर बहल जाता है लेकिन शाररिक विकास और मानसिक विकास उस तरह का नही होता है जितना वगत दशकों के बच्चों का हुआ करता था.

क्रिकेट और फुटबॉल के शौक़ीन बच्चे कहते है जगह नही होने से हमारी प्रतिभा मर रही है. यहीं कारण है कि हमे अपने पसंदीदा खेल से हटाकर दूसरा खेल खेलना पड़ता है. शहर के एक मात्र शिशु पार्क है जिसमे समय के साथ परिवर्तन तो होता है लेकिन खेलने की सुविधा नही बढती.

0Shares

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने शहर के उमानाथ मंदिर स्थित दधिची आश्रम में देव दिपावली मनाई गयी. इस अवसर पर मंदिर परिसर में मिटटी के दीये जलाए गये. शनिवार की शाम मंदिर परिसर दीयों की रौशनी से जगमग हो उठा. इस शुभ अवसर पर सैकड़ो की संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों ने अपने अपने घर से दिया लाकर मंदिर में जलाया.

ऐसी मान्यता है कि आज के दिन दिये जलाने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. समिति द्वारा प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिपावली का आयेाजन किया जाता हैं. जिसमें आसपास के लोग जाकर दिऐ जलाते हैं.

इस अवसर पर जयराम सिंह, मदनमोहन सिंह, अवधेष्वर सहाय, परषुराम राय, विभूतिनाराण षर्मा, कपिलदेव राय, राजकुमार राय, अरूण पुरोहित, आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: संस्थान द फंक्शन एम्पायर का उद्धघाटन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने फीता काट कर किया. मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल का स्वागत द फंक्शन एम्पायर के संचालक ऋषभ सिन्हा ने पुष्प गुच्छ देकर किया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि छपरा में इसकी नितान्त आवश्यकता थी जो द फंक्शन एम्पायर के खुलने से पूरी हो गई है. समुचित इवेंट मैनेजमेंट का कार्य इस प्रतिष्ठान के द्वारा सम्पादित किया जाएगा. जिसका लाभ छपरा वासी उठा सकेंगे.

इस अवसर पर अजय प्रसाद, विकास सिंह, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार, सुरभि गुप्ता, सन्नी जायसवाल, प्रिन्स जयसवाल आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra/Doriganj/Revelganj/Sonpur: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. रिविलगंज, डोरीगंज, सोनपुर और छपरा शहर के तमाम नदी घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया.

नदी घाटों पर श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के बंदोबस्त किये गए है. घाटों पर पुलिस बल के साथ साथ SDRF और गोताखोरों की तैनाती की गयी है.

सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि डोरीगंज के सभी घाटों पर विधि व्यवस्था के नियंत्रण के लिए पुलिस बल तैनात की गयी है. घाटों पर महिला पुलिस की तैनाती भी की गयी है. इस के साथ ही S.D.R.F की 2 नावे तथा 14 गोताखोर तैनात किये गए है. घाटों पर सतत पेट्रोलिंग की जा रही है.

 

File

0Shares

Chhapra/Rivelganj: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले गोदना सेमरिया मेला का धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों लोग पवित्र स्नान के लिए पहुंचते है. मान्यताओं के अनुसार यहाँ स्नान दान करने से पाप और शाप से मुक्ति मिलती है.

यही हुआ था अहिल्या का उद्धार 
सारण जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर अवस्थित पौराणिक गोदना-सेमरिया वह स्थान है जहाँ मर्यादा पुरोषतम भगवान श्रीराम ने अहिल्या का उद्धार किया था. वाल्मीकि रामायण में इस स्थान का संपूर्ण वर्णन मिलता है.

कहा जाता है कि इसी स्थान पर महर्षि गौतम के श्राप से पत्थर बनी उनकी पत्नी अहिल्या का उद्धार भगवान श्रीराम ने किया था. मर्यादा पुरोषतम भगवान श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण व कुलगुरु विश्वामित्र जी के साथ अयोध्या से धनुष यज्ञ में भाग लेने के लिए जनकपुर जा रहे थे. जाने के क्रम में ही बक्सर के जंगल में तारकासुर का वध कर सरयू नदी के रास्ते यहाँ पहुंचे थे. भगवान श्रीराम का पैर अचानक एक सिला पट्ट से जैसे ही स्पर्श हुआ एक नारी अवतरित हो गयी. वह नारी महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या थी जो श्राप से पत्थर बन गयी थी.

अहिल्या का उद्धार जिस स्थान पर हुआ था वहां आज भी प्रभु श्रीराम के पदचिन्ह उभरे है जिनकी लोग श्रद्धापूर्वक पूजा करते है.

यही है वीर हनुमान जी का ननिहाल
एक अन्य मान्यता के अनुसार महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या और पुत्र सतानन व पुत्री अंजनी थी. वीर हनुमान के अंजनी के पुत्र होने के इस नाते यह स्थान वीर हनुमान के ननिहाल के रूप में भी जाना जाता है. इसका उल्लेख कई शास्त्रों में भी किया गया है.

आप कैसे पहुंचे गोदना सेमरिया मेला

रेल: नजदीकी स्टेशन गौतम स्थान, रिविलगंज
बस: छपरा जिला मुख्यालय से वाहनों की सुविधा
हवाई मार्ग: नजदीकी एयरपोर्ट पटना लगभग 85 किलोमीटर

File photo

0Shares

Chhapra: शहर के चंद्रवती ऑडिटोरियम में पप्पू यादव की पार्टी की इकाई जन अधिकार युवा परिषद की कार्यकारणी बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में पार्टी को और मजबूती प्रदान करना था. इस बैठक में युवाओं को पार्टी से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का संकल्प लिया गया.

पार्टी के युवा कार्यकताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज़माना उधर ही जाता है जहाँ युवा चाहते हैं. सत्ता से लेकर अर्थव्यवस्था को बदलने की क्षमता युवाओं में ही है. आज के दौर में समाज को बदलने में युवाओं की ही सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है. युवाओं के प्रति उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश वही धन्य है जहाँ के युवा जागरूक हैं. उन्होंने समाज में बढ़ रही कुरीतियों से लड़ने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणी जी, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद, प्रदेश महासचिव रमेश रंजन, जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, युवा अध्यक्ष रंजीत, सत्या सिंह के साथ विभिन्न जिलों व प्रखंडो के युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares